Friday 31 May 2024

**बड़ी खबर : रुद्रपुर में भाजपा नेता ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार संवाददाता उषा राठौर

बड़ी खबरे

लाइव लखनऊ - चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर दिये सख्त निर्देश शाम 6.30 बजे से पहले दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा -"प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई"आज शाम 6.30 बजे तक एग्ज़िट पोल दिखाने पर रहेगा प्रतिबंध

बड़ी खबरे सबसे पहले

👉🏻👉🏻पुलिस के पास कुछ परिस्थितियों में किसी के घर में प्रवेश करने का कानूनी अधिकार होता है, लेकिन यह अधिकार कई नियमों और प्रक्रियाओं के तहत संचालित होता है। यहां कुछ प्रमुख स्थितियों का विवरण दिया गया है। जिनमें पुलिस कानूनी रूप से किसी के घर में प्रवेश कर सकती है:


👉🏻वारंट के साथ प्रवेश (Search Warrant):यदि पुलिस के पास न्यायालय द्वारा जारी किया गया तलाशी वारंट है, तो वह उस घर में प्रवेश कर सकती है और तलाशी ले सकती है। वारंट में स्पष्ट रूप से स्थान और तलाशी का कारण बताया जाना चाहिए।


👉🏻गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant):यदि पुलिस के पास किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय का आदेश (गिरफ्तारी वारंट) है, तो वह उस व्यक्ति के घर में प्रवेश कर सकती है।


👉🏻बिना वारंट के प्रवेश:संशयास्पद परिस्थितियाँ: अगर पुलिस को यह संदेह है कि किसी घर में कोई अपराध हो रहा है या अपराधी छुपा हुआ है, तो वे बिना वारंट के भी घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻तत्काल खतरे के मामले: यदि किसी व्यक्ति की जान खतरे में है या किसी गंभीर अपराध को रोकना आवश्यक है, तो पुलिस बिना वारंट के भी प्रवेश कर सकती है।


👉🏻आवश्यकता और आपातकाल: किसी आपातकालीन स्थिति, जैसे आग या किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए पुलिस को घर में प्रवेश करने का अधिकार है।


👉🏻संपत्ति की रक्षा:अगर पुलिस को सूचना मिलती है कि किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है या किसी की संपत्ति की रक्षा के लिए पुलिस की तत्काल आवश्यकता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻दंड प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code) की धारा 47:यदि पुलिस किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो किसी संज्ञेय अपराध (Cognizable Offence) में वांछित है और उसके पास प्रवेश करने का कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻अनुमति के साथ प्रवेश:अगर घर का मालिक या निवासी पुलिस को प्रवेश की अनुमति देता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻हालांकि, इन अधिकारों के बावजूद, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है:


👉🏻पहचान दिखाना: पुलिस को अपने पहचान पत्र दिखाने चाहिए और अपने उद्देश्य के बारे में सूचित करना चाहिए।


👉🏻संविधानिक अधिकारों का सम्मान: घर के निवासियों के संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अनुचित तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए।


👉🏻तलाशी की रिपोर्ट: तलाशी के बाद, पुलिस को एक रिपोर्ट बनानी चाहिए जिसमें तलाशी के दौरान मिली सभी वस्तुओं का विवरण हो।



👉🏻यदि पुलिस इन नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करती है, तो व्यक्ति न्यायालय में इसकी शिकायत कर सकता है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

    उषा राठौर संवाददाता


👉🏻वारंट के साथ प्रवेश (Search Warrant):यदि पुलिस के पास न्यायालय द्वारा जारी किया गया तलाशी वारंट है, तो वह उस घर में प्रवेश कर सकती है और तलाशी ले सकती है। वारंट में स्पष्ट रूप से स्थान और तलाशी का कारण बताया जाना चाहिए।


👉🏻गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant):यदि पुलिस के पास किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय का आदेश (गिरफ्तारी वारंट) है, तो वह उस व्यक्ति के घर में प्रवेश कर सकती है।


👉🏻बिना वारंट के प्रवेश:संशयास्पद परिस्थितियाँ: अगर पुलिस को यह संदेह है कि किसी घर में कोई अपराध हो रहा है या अपराधी छुपा हुआ है, तो वे बिना वारंट के भी घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻तत्काल खतरे के मामले: यदि किसी व्यक्ति की जान खतरे में है या किसी गंभीर अपराध को रोकना आवश्यक है, तो पुलिस बिना वारंट के भी प्रवेश कर सकती है।


👉🏻आवश्यकता और आपातकाल: किसी आपातकालीन स्थिति, जैसे आग या किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए पुलिस को घर में प्रवेश करने का अधिकार है।


👉🏻संपत्ति की रक्षा:अगर पुलिस को सूचना मिलती है कि किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है या किसी की संपत्ति की रक्षा के लिए पुलिस की तत्काल आवश्यकता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻दंड प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code) की धारा 47:यदि पुलिस किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो किसी संज्ञेय अपराध (Cognizable Offence) में वांछित है और उसके पास प्रवेश करने का कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।


👉🏻अनुमति के साथ प्रवेश:अगर घर का मालिक या निवासी पुलिस को प्रवेश की अनुमति देता है, तो वे घर में प्रवेश कर सकते हैं।

👉🏻हालांकि, इन अधिकारों के बावजूद, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करना होता है:


👉🏻पहचान दिखाना: पुलिस को अपने पहचान पत्र दिखाने चाहिए और अपने उद्देश्य के बारे में सूचित करना चाहिए।


👉🏻संविधानिक अधिकारों का सम्मान: घर के निवासियों के संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अनुचित तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए।


👉🏻तलाशी की रिपोर्ट: तलाशी के बाद, पुलिस को एक रिपोर्ट बनानी चाहिए जिसमें तलाशी के दौरान मिली सभी वस्तुओं का विवरण हो।



👉🏻यदि पुलिस इन नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करती है, तो व्यक्ति न्यायालय में इसकी शिकायत कर सकता है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

     
_* उषा राठौर संवाददाता

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण

मिनर्वा लाइव न्यूज़ उषा राठौर/संवाददाता
लखीमपुर खीरी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी खीरी ने किया होटल हॉस्पिटल व औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.05.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार वर्मा फायर स्टेशन लखीमपुर खीरी द्वारा स्कीम नंबर 3, 5 तथा 6 के तहत जनपद में संचालित होटल, हॉस्पिटल , औद्योगिक संस्थानों को चेक किया गया l कतिपय में अग्निशमन व्यवस्था अकार्यशील पाई गई l स्वामी/ प्रबंधक को अकार्यशील अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को कार्यशील कराने तथा उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्था को कार्यशील कराने हेतु निर्देशित किया गया l

न्यूज अपडेट

चांदनी खान विर्नवा न्यूज़ लाइव चुनाव अपडेट
रायबरेली में स्ट्रांग रूम में ड्यूटी कर रहे दरोगा हरिशंकर की मौत हो गई हैदरोगा हरिशंकर जी को भीषम गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया था,जिसके बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दियाशहर के गोरा बाजार स्थित आईटीआई में स्ट्रांग रूम बनाया गया हैभीषण गर्मी में चुनाव होने के चलते अब तक 25 से ज्यादा मतदानकर्मियों की मौत हो चुकी है पूरे चुनाव मेंचुनाव आयोग को भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि क्या एसी कमरों में बैठकर 45 से 50 डिग्री तापमान वाले इन महीनों में चुनाव करना चाहिए थाइन मौतों का जिम्मेदार कौन है, कौन इनके बाल बच्चों का पालन पोषण करेगापर अपना काम बनताभाड़ में जाये जनताजो ड्यूटी पर नही गयाउसके लिए अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी हो जायेगीकाम 35 पैंतीस अपना

न्यूज अपडेट

चांदनी खान संवादाता विर्नवा न्यूज़ लाइव
 Update⬆️✍️✍️मिर्जापुर में हीट स्ट्रोक से अबतक 12 की मौत7 होमगार्ड,3 सफाई कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत1 चकबंदी अधिकारी,1 CMO ऑफिस कर्मचारी की मौतचुनाव ड्यूटी में लगे अब तक 12 कर्मचारियों की मौत

पीलीभीत अपडेट

♦पीलीभीत में अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत
♦नवादा महेश गांव से मंदिर जा रहा था शर्बत पीने
♦साथियों के साथ जा रहा था मंदिर
♦घायल अवस्था में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
♦डॉक्टरों ने 5 वर्षीय बालक मोहित को मृत घोषित किया
♦सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
♦बरड़ा थाना क्षेत्र के मंदिर नवादा महेश का पूरा मामला
♦️देखते रहिए मिनर्बा न्यूज लाइव *ललित मिश्रा* के साथ

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...