Friday 29 July 2022

*डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन*

*डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन*....
ज्योति गुप्ता एंकर 
लखीमपुर खीरी 28 जुलाई : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उद्यमियों की उठाई समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन हुआ। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना एवं जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यमियों अपनी समस्या के संबंध में प्रशासन को जानकारी देकर निदान करा सकते हैं।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है। बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने गत बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, एमवाईएसवाई, ओडीओपी वित्तपोषण सहित रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। एसपी संजीव सुमन ने उद्यमियों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी उद्यमी को सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई भी सूचना या सहायता की आवश्यकता महसूस हो वह निसंकोच उनके मोबाइल पर बात कर उपलब्ध करा कर निदान पा सकता है। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह गत बैठक में लिए गए निर्णय की अद्यतन प्रगति बताइ।.....
*इनकी रही मौजूदगी :*.....
सीडीओ अनिल सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, एक्सईएन विद्युत, डीपीआरओ सौम्यशील, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, एएलसी डॉ महेश कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में उद्यमी व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सुनीत राठौर(पत्रकार)
हिंदी दैनिक-राट्रीय स्वरूप
मोहम्मदी-खीरी

*हरदोई उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे बैठक आयोजित की गयी

*हरदोई उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे बैठक आयोजित की गयी*
अवनीश कुमार जिला ब्यूरो हरदोई।
#हरदोई। आज उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन की अध्यक्षता मे तहसील सदर मे एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपजिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये आयुष्मान कार्ड की प्रगति, अमृत सरोवरों के कार्यो की प्रगति, गौशाला निर्माण की प्रगति, छुट्टा गौवंशों की समीक्षा के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
उपजिलाधिकारी ने तहसील सदर के सभी कोटेदारों के साथ बैठक की। जिसमे आयुष्मान कार्ड की प्रगति मे उनके सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये कार्य मे और अधिक तेजी लाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, एम0ओ0आइसी, सप्लाई इंस्पेक्टर, कानूनगो, नायब तहसीलदार सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Monday 25 July 2022

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में 8 यात्रियों की मौत।ज्योति गुप्ता एंकर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में 8 यात्रियों की मौत।

ज्योति गुप्ता एंकर
सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बिहार के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में जिनकी मौत हुई है वो सभी बिहार के रहने वाले थे.जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया था. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुःख जताते हुए मुआवजे का एलान किया है.

उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश जारी किया है. इस हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की.वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

बता दें कि, सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बिहार के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों में सीतामढ़ी के भी निवासी शामिल है. सोमवार की सुबह ये बड़ा हादसा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बिहार से दिल्ली जा रहे 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में दो महिलाएं एक बच्ची भी शामिल हैं.

हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ये बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी सुपौल से दिल्ली जा रही थी. तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पहले से खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी.

Thursday 21 July 2022

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।


सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। 
ज्योति गुप्ता एंकर
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश दिया।अधिसूचना के अनुसार, 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि हालांकि जिन कॉलेजों या स्कूलों में पहले से परीक्षाएं चल रही हैं या परीक्षा कार्यक्रम तैयार है, वे कॉलेज पूर्व निर्धारित समय पर ही परीक्षा आयोजित कराएं।

लगातार दूसरी बार वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी

लगातार दूसरी बार  वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी
ज्योति गुप्ता एंकर
World Championship 2022: जैवलिन थ्रो में भारतीय महिला खिलाड़ी अनु रानी ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

Javelin Throw in World Championship 2022: भारतीय खिलाड़ी अनु रानी (Annu Rani) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की. अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया. दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया.

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं. ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है. जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है. कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है.

63.82 मीटर है अनु का बेस्ट परफार्मेंस
29 वर्षीय अनु रानी का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है. यह उनका ओवरऑल बेस्ट परफार्मेंस भी रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुईं.

Sunday 17 July 2022

2022 सावन के पहले सोमवार कि क्या है पूजा विधि आइए जानते हैं मिनेरवा न्यूज़ पर


एंकर ज्योति गुप्ता
हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिनों में सोमवार का दिन कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव की साधना के लिए समर्पित है. इस दिन का महत्व तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब यह श्रावण मास में पड़ता है.मान्यता है कि श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के दिन जप-तप और व्रत करने से साधक की सभी कामनाएं शीघ्र ही पूरी होती है क्योंकि श्रावण को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है. सोमवार का व्रत अक्सर महिलाएं अपने सौभाग्य, संतान और सुख-संपत्ति की प्राप्ति की कामना लिए करती हैं, लेकिन सावन में पड़ने वाले व्रत को महिला, पुरुष, बुजुर्ग-बच्चे सभी औढरदानी भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए करते हैं. आइए आज सावन के पहले सोमवार के दिन इस व्रत की विधि, धार्मिक महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.


कैसे रखें सावन सोमवार का व्रत
सावन सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रात:काल उठने के बाद स्नान-ध्यान करें. यदि संभव हो तो स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद धुले हुए वस्त्र पहन कर भगवान शिव का ध्यान करें. ध्यान रहे कि भगवान शिव की पूजा कभी काले वस्त्र पहनकर न करें. ​भगवान शिव का ध्यान करने के बाद सावन के सोमवार व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव को दूध और गंगाजल से स्नान कराएं और उसके बाद भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय चीजें जैसे सफेद चंद्रन, भस्म रुद्राक्ष, बेलपत्र, शमीपत्र, भांग, धतूरा, बेल का फल, अक्षत आदि चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव के मंत्र ॐ नम: शिवाय मंत्र का कम से कम एक माला जप अवश्य करें. महादेव की पूजा के बाद जो भी प्रसाद चढ़ाएं उसे अधिक से अधिक लोगों को बांटें.


सावन सोमवार पर शिव पूजा का महाउपाय
आज श्रावण मास के सोमवार के दिन भगवान शिव को आक का पुष्प चढ़ाने पर वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा वर प्रदान करते हैं. मान्यता है कि श्रावण सोमवार के दिन आक के वृक्ष की जड़ को शिव के मंत्रों से अभिमंत्रित करके किसी व्यक्ति को पहना दिया जाए तो वह हमेशा बुरी नजर से बचा रहता है.


भगवान शिव को भूलकर न चढ़ाएं ये चीजें
आज सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ उन्हें कुटज, नागकेसर, बंधूक, मालती, चंपा, चमेली, कुंद, जूही, केतकी, केवड़ा आदि का फूल बिल्कुल न चढ़ाएं और न ही उनकी पूजा में शंख या करताल का प्रयोग करें. भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी आधी परिक्रमा करें और उनकी जलहरी को भूलकर भी न डाकें. भगवान शिव को शमीपत्र और बेलपत्र उलटा चढ़ाएं और उसके पीछे का मोटी डंठल को तोड़ दें.


सावन सोमवार व्रत का फल
सनातन परंपरा में सावन के सोमवार का व्रत भगवान शिव के आशीर्वाद और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रख जाता है. भगवान शिव के इस पावन व्रत के दिन उनकी पूजा, रुद्राभिषेक, जप-तप आदि करने से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान शिव के इस व्रत से साधक की आयु बढ़ती है और उसे जीवन में किस भी प्रकार के शत्रु का भय नहीं रहता है. उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. श्रावण मास में रखे जाने वाले सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति को संतान सुख ​और मनचाहा वर प्राप्त होता है.


श्रावण के महीने में कब-कब पड़ेगा सोमवार का व्रत
पहला श्रावण सोमवार व्रत 18 जुलाई 2022

दूसरा श्रावण सोमवार व्रत 25 जुलाई 2022

तीसरा श्रावण सोमवार व्रत 01 अगस्त 2022

चौथा श्रावण सोमवार व्रत 08 अगस्त 2022

पांचवां श्रावण सोमवार व्रत 12 अगस्त 2022

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Saturday 16 July 2022

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को करीब 24 हफ्ते की गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, देश में गोद लेने के लिए लोगों की लंबी कतार है.
महिला बच्चे को जन्म देकर ऐसे दंपती को गोद दे दे, जिन्हें बच्चे की जरूरत है. इसके बाद कोर्ट ने महिला को दोपहर 2 बजे तक अपनी मांग पर विचार करने का वक्त दिया.

कोर्ट की सुनवाई जब फिर शुरू हुई तो वकील से पूछा गया कि महिला ने क्या विचार किया. इस पर वकील ने बताया कि वह जन्म देने के लिए तैयार नहीं है. वह अबॉर्शन ही कराना चाहती है. बेंच ने कहा- उनकी राय सुनकर हमें दुख हुआ. अब हम कानून के तहत सुनवाई करते हैं.


सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि कानून महिला को अबॉर्शन की अनुमति नहीं देता है इसलिए अदालत से विशेष अनुमति की मांग की गई है.

गर्भपात के लिए डॉक्टरों की सलाह जरूरी

सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि अगर गर्भावस्था की अवधि 20 हफ्ते से ज्यादा हो गई हो लेकिन 24 हफ्ते से ज्यादा न हो तो ऐसी स्थिति में दो डॉक्टरों की सलाह जरूरी होती है. वकील ने महिला पंजीकृत केंद्र पर चिकित्सा परीक्षण के लिए तैयार है. बेंच ने कहा कि कोर्ट महिला को जांच के लिए एम्स भेजेगा. जवाब में वकील ने कहा कि महिला के पास कम समय है इसलिए उसे एम्स न भेजा जाए. बेंच ने कहा कि अगर समय कम था तो कोर्ट में आखिरी वक्त पर क्यों आए हैं? वकील ने कहा कि परिवार अंतिम समय तक चीजें सुलझने का इंतजार कर रहा था.

24 हफ्ते तक बच्चे को रखा तो आगे क्यों नहीं

कोर्ट में वकील ने बताया कि महिला गरीब परिवार से है. उसके माता-पिता किसान हैं. बेंच ने कहा कि अगर महिला 24 हफ्ते तक बच्चे को पाल सकते है तो अगले 17 हफ्ते तक ऐसा क्यों नहीं कर सकती?

वहीं वकील ने अपनी दलील में बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें 18 साल की ग‌र्भवती को 26 हफ्ते की अवधि में गर्भपात की अनुमति दी गई थी. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि वह महिला की याचिका को खारिज कर रहे हैं.

केवल इस स्थिति में 24 हफ्ते तक गर्भपात की छूट

सरकार के नए नियमों के मुताबिक देश में कुछ खास मामलों में महिलाओं के लिए गर्भपात की सीमा 20 से बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दी गई है.

मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (संशोधन) नियम, 2021 के तहत यौन उत्पीड़न या दुष्कर्म की शिकार महिलाओं, ऐसी नाबालिगों और महिलाओं जिनकी गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति (विधवा या तलाक) बदल गई हो या दिव्यांग महिलाओं के मामले में ये नियम लागू होंगे. इसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाओं और भ्रूण विकृति के मामलों को भी शामिल किया गया है.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...