Friday 31 July 2020

विद्या के मंदिर तक जाने के लिए गॉव में नही बनी है सड़क

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

जसवंत सिंह रिपोर्टर

स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है

वहीं स्कूल तक पहुँचने के लिए अध्यापक व बच्चों को गन्दगी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है


जी हां आपको बता दे मोहम्मदी के पश्चिमी गांव मगरेना में बने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचने के लिए रास्त इतना खराब है ऊपर से लोग उसी रास्ते पर इतनी गन्दगी करते है जिससे वहां आने जाने में बच्चों व अध्यापकों को करना पड़ता है बड़ी मुशीबतों का सामना

वन माफियाओं के हौंसले बुलंद, सरकारी पेड़ों पर चला दिया आरा

वन माफियाओं के हौंसले बुलंद, सरकारी पेड़ों पर चला दिया आरा


महेवागंज(खीरी) इलाके में लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी तक तो लकड़कट्टे गांव के बाहरी इलाकों में चोरी छिपे लकड़ी काटते थे। लेकिन वही वनमाफिया अब गांव में बेखौफ होकर सरकारी जगहों पर लगे पेड़ो को भी काटने में नहीं चूक रहे हैं। इसका जीता जागता मामला महेवागंज कस्बे के ओदरहना ग्राम सभा के मजरा महेवा का है। यहाँ के निवासी हरी नाम के व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा है। आरोप है कि उसी जमीन पर लगे सेमल के कई पेड़ों को उसने लकड़कट्टों के हांथ औने पौने दामों पर बेच दिया। उधर लकड़कट्टों ने बगैर जानकारी किये बिना ही सरकारी पेड़ों को काट डाला। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर लकड़ी को रोक दिया था। पैमाइश के बाद ही लकड़कट्टों और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की कार्यवाई की जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इधर गुरुवार सुबह महेवा गांव पहुंचे लेखपाल ने जमीन की पैमाइश की जिसमें काटे गए चार सेमल के पेड़ ग्राम समाज की जमीन के निकले।


इधर इस संबंध में लेखपाल सुधीर कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पैमाइश में तीन पेड़ ग्राम समाज की जमीन के हैं। मामले की रिपोर्ट बनाकर भेज रहे हैं। कार्यवाई के बारे में उच्च अधिकारी संज्ञान लेंगे। 


उधर तहसीलदार सदर का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। संभवतः मामले जानकारी कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

नही रुक रहा कोरोना का कहर




    नही रुक रहा कोरोना का कहर


लखीमपुर खीरी 31 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 376 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें दो पॉजिटिव एवं 374 नेगेटिव है। इसी के साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट और प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार आज कुल 16 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं।



तहसील निघासन : 06

तिकुनिया-03
सुथना बरसोला-02
बैलहा-01

तहसील सदर: 02

आवास विकास-01
फॉरेस्ट कॉलोनी-01

तहसील पलिया : 02

महीगिरान-01
सुभाष नगर-01

तहसील गोला गोकर्णनाथ : 01

बांकेगंज-01

तहसील मितौली : 01

बड़ागांव तिराहा-01

तहसील मोहम्मदी : 02

पूर्वी लखपेड़ा-02

मोहम्मदी खीरी नगर का मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा बना कोरोना के लिए डेंजर जोन 10 से ज्यादा मरीज अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव लेकिन लोग अब भी नहीं दे रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान



इसके अतिरिक्त तो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जनपद खीरी की प्राप्त हुई है।


वही 19 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 431 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 249 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 179 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

चीनी मिल में युवक के करेंट लग कर हुई मौत


सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज

चीनी मिल में युवक के करेंट लग कर हुई मौत


जवाहरपुर चीनी मिल में एक बार फिर बड़ा हादसा

काम कर रहे युवक की मौके पर जलकर मौत

बिना सेफ्टी के काम कर रहे युवक को लगा करंट

मिल प्रशासन की लापरवाही से हो रहे हादसे

मिल में कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति जला था

अधिकारियों ने शव बाहर निकाल झाड़ा पल्ला

मृतक युवक के शव को पीएम हाउस भेजा गया

रामकोट के जवाहरपुर चीनी मिल का मामला

Thursday 30 July 2020

34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

बिग बेक्रिग न्यूज

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

खास बातें 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव 10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद, मानव संसाधन मंत्रालय अब होगा शिक्षा मंत्रालय

*नई दिल्‍ली:* कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि ये नीति एक महत्वपूर्ण रास्ता प्रशस्‍त करेगी.  ये नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस नीति पर देश के कोने कोने से राय ली गई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की राय को शामिल किया गया है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बडे़ स्तर पर सबकी राय ली गई है

अहम बदलाव 

- नई शिक्षा नीति के तहत अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा.

- बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा

- अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.



- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा



-वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी. 



- 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे. 


- अब स्‍टूडेंट्स को  MPhil नहीं करना होगा. बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.



10वीं में नहीं होगा बोर्ड एग्‍जाम, पढ़ें नई शिक्षा नीति की 10 बड़ी बातें



इतने बड़े पैमाने पर जुटाई गई थी राय



इस शिक्षा नीति के लिए कितने बड़े स्तर पर रायशुमारी की गई थी, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से सहज ही लगाया जा सकता है. इसके लिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6,600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई थी. 



स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स 


हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 



हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.



*मोदी सरकार ने घोषित की 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति, MHRD का बदला नाम*



सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम 


हायर एजुकेशन सेक्रटरी अमित खरे ने बताया, ' नए सुधारों में टेक्नॉलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी के लिए नियम समान होंगे।

बढ़ रहा लखीमपुर खीरी में कोरोना का कहर




    बढ़ रहा लखीमपुर खीरी में कोरोना का कहर 

लखीमपुर खीरी 30 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 27 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 20 आरटी पीसीआर, पांच एंटीजन एवं दो अन्य लैब से प्राप्त हुई है।


*तहसील सदर : 15*

मोहल्ला शिव कॉलोनी-01
मोहल्ला नौरंगाबाद-01
मोहल्ला बहादुर नगर-02
मोहल्ला मिश्राना-01
उदयपुर महेवा-01
जिला कारागार-01
फायर स्टेशन-01
गोविंद नगर कॉलोनी सलेमपुर-01
फरधान थाना आवासीय परिसर-01( पुलिसकर्मी)
मोहल्ला कीरत नगर-02
मोहल्ला नई बस्ती-01
ग्राम तेंदुआ-01
मोहल्ला पटेल नगर-01

*तहसील मोहम्मदी : 06*
मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा-04
ग्राम बिचपुरी-01
ग्राम सहदेवा-01


*तहसील गोला गोकरण नाथ : 04*

मोहल्ला सर्वोदय नगर-01
मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी-01
मथुरा नगर खुटार रोड-01
ग्राम भवानीपुर-01

*तहसील धौरहरा : 01*

ग्राम बसंतापुर-01

वही एक अन्य लैब से पॉजिटिव केस प्राप्त हुआ है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 415 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 230 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 185 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

मोहम्मदी में प्रशसनिक गाइडलाइंस का नही हो रहा पालन

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मोहम्मदी

बड़ी खबर एवं दुखद खबर मोहम्मदी के लिए

मोहम्मदी नगर में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या आज तक कुल पहुची 50 जिसमें मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा बार्ड 4 में 7 लोग हुए पाजिटिव।

    मोहम्मदी में बढ़ती कोरोना पोजटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए भी नही मान रही मोहम्मदी की जनता।


  वही प्रशसनिक गाइडलाइंस का भी नही हो रहा पालन जिस प्रकार से मोहम्मदी में कन्टेन्टमेंट जॉन के अंदर एक साइड की दुकान बंद करवा कर दूसरी साइड की दुकान खुल रही है। 


  प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है

MINERVA NEWS

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...