Saturday, 8 June 2024

लखनऊ : राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे ,राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा देंगे- सूत्रवायनाड से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट मिल सकता हैराहुल गांधी 3.90 लाख के अंतर से रायबरेली जीते हैं

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान !"ये कांग्रेस के इतिहास का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है फिर भी कांग्रेस खुश है।""BJP सरकार बना रही है, सीटें भी कांग्रेस से ज्यादा है फिर भी पार्टी के नेता आत्ममंथन कर रहे हैं।""अगर आपका बेटा हमेशा फेल होता है और इसबार 60% ले आया तो आप खुश होंगे, लेकिन वो 90% लाता है और इसबार 70% लाया है तो आपको दुःख ही होगा।": प्रशान्त किशोर

खीरी और सीतापुर की सीमा पर तटबन्ध के पास आमानगर जिला सीतापुर के 2 लड़के डूबे हैं। शव अभी बरामद नहीं हुए हैं,तलाश जारी है।शारदा की रेती में तरबूज,खरबूजा और सब्जियों की खेती की जाती है। खेतिहर लगभग काम खत्म करके जा चुके हैं।बची फसल बटोरने आमानगर के लड़के गए थे। पैदल नदी पार करते समय हादसा हुआ है।

बैठकों का दौर-लखनऊ-CM योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक जारी ******दिल्ली- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी ****लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा संसदीय दल की बैठक जारी

ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता ✍️✍️उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़ - जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारी मौलाना फारुख साहब की सनसनीखेज हत्याएसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके परप्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️मुरादाबाद में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने की आत्महत्या,आवास पर खुद को मारी गोलीकुछ समय पहले ही उन्हें उनके पद से हटाया गया थाडीपी यादव ने मझोला थाना क्षेत्र में अपने बुद्धि विहार स्थित आवास पर सुसाइड किया हे

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...