Saturday, 1 June 2024

👉🏻सड़क पर एक सामान्य व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय कानून में विभिन्न प्रावधान मौजूद हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी सामान्य व्यक्ति को परेशान करता है, तो उस व्यक्ति के पास निम्नलिखित कानूनी अधिकार और उपाय उपलब्ध हैं:संवैधानिक अधिकार:अनुच्छेद 21: जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार। पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की अनुचित या अवैध हिरासत इस अधिकार का उल्लंघन है।अनुच्छेद 22: गिरफ्तारी और हिरासत के मामलों में सुरक्षा का अधिकार। इस अनुच्छेद के तहत, गिरफ्तार व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी के कारण की जानकारी देना और वकील से मिलने का अधिकार है।जानकारी प्राप्त करने का अधिकार:किसी भी पुलिस अधिकारी को आपकी पहचान पूछने का अधिकार है, लेकिन आपको गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी देना भी अनिवार्य है। यदि पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है, तो उन्हें बिना देरी के गिरफ्तारी का कारण बताना चाहिए।वकील से मिलने का अधिकार:किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से मिलने और उसकी सलाह लेने का अधिकार है।👉🏻एफआईआर दर्ज कराना:यदि पुलिसकर्मी द्वारा किसी प्रकार की अवैध हरकत होती है, तो आप संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। यदि पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने से मना किया जाता है, तो आप पुलिस अधीक्षक या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।👉🏻मानवाधिकार आयोग:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) या राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं यदि पुलिस द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है।👉🏻न्यायालय में याचिका:अवैध गिरफ्तारी या हिरासत के मामले में, आप उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में हाबेस कॉर्पस याचिका दायर कर सकते हैं।आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ:पुलिस विभाग के आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 50, 50A, 54, 56, 57:धारा 50: गिरफ्तारी के समय, पुलिस को गिरफ्तारी का कारण बताना आवश्यक है।धारा 50A: गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक निकट संबंधी को सूचना देना आवश्यक है।धारा 54: गिरफ्तार व्यक्ति को चिकित्सा परीक्षा का अधिकार है।धारा 56 और 57: गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना आवश्यक है।जनता के गवाह:यदि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो वह आसपास के लोगों को गवाह के रूप में बुला सकता है।यदि आप सड़क पर पुलिस द्वारा परेशान किए जा रहे हैं, तो इन अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं और अपने कानूनी अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।

*चांदनी खांन सवाददाता ब्रेकिंग/* न्यूज़*अपडेट*लखीमपुर खीरी उत्तर *👉महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।**👉 दिनांक 1 जून 2024 को खीरी जिले के विकासखंड लखीमपुर में ग्राम पंचायत BHANSARIYA में एक कार्य पर 37 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई**👉 कार्य का नाम : पेना तालाब की खुदाई व सफाई कार्य पर 37 मजदूरों कार्य कर रहे है और एप पर जो फोटो अपलोड की गई है तस्वीरों में आप देख सकते हैं उसमें एक भी मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं।*

*बड़ी खबर : रुद्रपुर में भाजपा नेता ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी परिवार के साथ फरार* https://mediagrouplive.com/?p=18737*MEDIA GROUP*🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢मीडिया ग्रुप के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://chat.whatsapp.com/I4217XvmlDg9YE0CXK0UEG

कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर देने के बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट पुलिस का रहे तहरीर बदल कर लाइए तो लिखी जाएगी रिपोर्ट https://www.deshhit.in/post/VvjRelZE0Q

*_पिता जी के हाथ के निशान_* 🙏🙏😭*पिता जी बूढ़े हो गए थे और चलते समय दीवार का सहारा लेते थे। नतीजतन, दीवारें जहाँ भी छूती थीं, वहाँ रंग उड़ जाता था और दीवारों पर उनके उंगलियों के निशान पड़ जाते थे।**मेरी पत्नी ने यह देखा और अक्सर गंदी दिखने वाली दीवारों के बारे में शिकायत करती थी।**एक दिन, उन्हें सिरदर्द हो रहा था, इसलिए उन्होंने अपने सिर पर थोड़ा तेल मालिश किया। इसलिए चलते समय दीवारों पर तेल के दाग बन गए।**मेरी पत्नी यह देखकर मुझ पर चिल्लाई। और मैं भी अपने पिता पर चिल्लाया और उनसे बदतमीजी से बात की, उन्हें सलाह दी कि वे चलते समय दीवारों को न छुएँ।**वे दुखी लग रहे थे। मुझे भी अपने व्यवहार पर शर्म आ रही थी, लेकिन मैंने उनसे कुछ नहीं कहा। पिता जी ने चलते समय दीवार को पकड़ना बंद कर दिया। और एक दिन गिर पड़े। वे बिस्तर पर पड़ गए और कुछ ही समय में हमें छोड़कर चले गए।**मुझे अपने दिल में अपराधबोध महसूस हुआ और मैं उनके भावों को कभी नहीं भूल पाया और कुछ ही समय बाद उनके निधन के लिए खुद को माफ़ नहीं कर पाया।**कुछ समय बाद, हम अपने घर की पेंटिंग करवाना चाहते थे। जब पेंटर आए, तो मेरे बेटे ने, जो अपने दादा को बहुत प्यार करता था, पेंटर को पिता के फिंगरप्रिंट साफ करने और उन जगहों पर पेंट करने की अनुमति नहीं दी।**पेंटर बहुत अच्छे और नए थे। उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वे मेरे पिता के फिंगरप्रिंट/हाथ के निशान नहीं मिटाएंगे, बल्कि इन निशानों के चारों ओर एक सुंदर घेरा बनाकर एक अनूठी डिजाइन बनाएंगे।**इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और वे निशान हमारे घर का हिस्सा बन गए। हमारे घर आने वाला हर व्यक्ति हमारे अनोखे डिजाइन की प्रशंसा करता था।**समय के साथ, मैं भी बूढ़ा हो गया। अब मुझे चलने के लिए दीवार के सहारे की जरूरत थी। एक दिन चलते समय, मुझे अपने पिता से कहे गए शब्द याद आ गए और मैंने बिना सहारे के चलने की कोशिश की।**मेरे बेटे ने यह देखा और तुरंत मेरे पास आया और मुझे दीवार का सहारा लेने के लिए कहा, चिंता व्यक्त करते हुए कि मैं बिना सहारे के गिर जाऊंगा, मैंने महसूस किया कि मेरा बेटा मुझे पकड़ रहा था।**मेरी पोती तुरंत आगे आई और प्यार से, मुझे सहारा देने के लिए अपना हाथ उसके कंधे पर रखने के लिए कहा। मैं लगभग चुपचाप रोने लगा। अगर मैंने अपने पिता के लिए भी ऐसा ही किया होता, तो वे लंबे समय तक जीवित रहते।* *मेरी पोती मुझे साथ ले गई और सोफे पर बैठा दिया। फिर उसने मुझे दिखाने के लिए अपनी ड्राइंग बुक निकाली।**उसकी शिक्षिका ने उसकी ड्राइंग की प्रशंसा की और उसे बेहतरीन टिप्पणियाँ दीं! स्केच दीवारों पर मेरे पिता के हाथ के निशान का था।**स्केच के नीचे शीर्षक लिखा था.. “काश हर बच्चा बड़ों से इसी तरह प्यार करता”।**मैं अपने कमरे में वापस आ गया और अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगा, जो अब इस दुनिया में नहीं थे।**हम भी समय के साथ बूढ़े हो जाते हैं /हो जाएंगे।आइए अपने बड़ों का ख्याल रखें और अपने बच्चों को भी यही सिखाएँ। केवल वाट्सएप पर कहानी बन कर न रह जाए यह पोस्ट। मैंने अपने सभी जानने वालों को पढ़ने के लिए प्रेषित कर दी है, आप भी चाहें तो ऐसा कर सकते है,🪷🙏🏼🙏🏼🙏🏼🪷***साभार,***

देश में कोरोना से भी खतरनाक संक्रमण को लेकर चार राज्यों में अलर्ट जारी#COVID19 #avianfluH5N1: कोरोना से भी खतरनाक वायरस को लेकर देश के चार राज्यों में अलर्ट, गायों से इंसानों में संक्रमण का खतरा

मुम्बई- सलमान खान को मारने की कोशिश के एक और प्लान को पुलिस ने विफल कर दिया है. इस मामले में नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस का दावा है कि ये लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे और उन्होंने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान किया था. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार मंगाने की योजना थी. नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है.

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...