Thursday 30 May 2024

*सड़क पर रील बनाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 19500 रुपये का चालान* *मिनर्वा न्यूज लाइव/up हेड* *गोपाल मिश्रा* ✍️✍️ लखीमपुर। जनपद लखीमपुर खीरी के गोला शहर में एक युवक को सड़क पर स्कूटी के साथ स्टंट दिखाते हुए रील बनाना उसे वक्त महंगा पड़ गया जब वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस संज्ञान में आई पुलिस ने सबक सिखाने के लिए स्कूटी का 19500 रुपये का चालान काट दिया।बताते चले कि दो दिन पूर्व गोला में बीच सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुई थी वायरल। वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक इंचार्ज योगेंद्र के द्वारा तत्काल संज्ञान लिया और स्कूटी का चालान काटा गया।

*मोहम्मदी खीरी पक्षियों के प्रति मानवता सामने आई भीषण गर्मी से जीव जंतुओं तक परेशान आज तहसील में एक बाज गर्मी के कारण नीचे आकर गिरा जिसको अतुल वाजपेई एडवोकेट व शाहरोज जाफरी एडवोकेट पानी पिलाकर व देखरेख की।**आप सभी से अपील है कि अपने अपने घर की छतो पर किसी बर्तन में पानी रखे जिससे पशु - पक्षी पानी पी सके*

जम्मू–पुंछ हाईवे पर हुए हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई। ये सभी हाथरस (UP) के रहने वाले थे। ये जम्मू से शिव खोड़ी दर्शन करने जा रहे थे। तभी बस खाई में पलट गई। करीब 40 श्रद्धालु घायल हैं। कई की हालत गंभीर है। #jammu

यूपी में लोग भयंकर गर्मी में बिजली कटौती से बेहाल हैंये वीडियो बरेली का है, जहां लोगों ने पावर हाउस में तोड़फोड़ कीतमाम शहरों से बिजली उपकेंद्रों पर बवाल और हंगामे की खबरें आ रही है, राजधानी लखनऊ तक मे हाल बेहाल हैहोनहार ऊर्जा मंत्री ने समय से पहले तैयारी की होती तो लोग इस कदर परेशान नहीं होते

https://youtu.be/QLxPffIvi8k?si=7sngKamZp-I3y-wp

*ब्रेकिंग गौरीफंटा खीरी*भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते गौरीफंटा थाना क्षेत्र के बनगवां मंडी मोड़ के समीप बाइक में लगी अचानक भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर हुई राख,बाइक किसी कुणाल गुप्ता नामक युवक की बताई जा रही है

नोएडा की सोसाइटी में भीषण गर्मी से AC फटा,फ्लैट में लगी आग ◆ घटना नोएडा सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...