Wednesday, 29 May 2024
लखीमपुर खीरी विकासखंड नकहा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में मदरसा इस्लामिया समसुल उलूम में भीषण गर्मी में बच्चे आते हैं बिहार में गर्मी से अनेकों बच्चे बेहोश हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक के लिए बद किया गया लेकिन मदरसों में भीषण गर्मी में बच्चे परेशान किसी का नहीं जा रहा ध्यान शायद कोई हादसे के इंतजार में हैं जिला प्रशासन
लखीमपुर खीरी विकासखंड नकहा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में मदरसा इस्लामिया समसुल उलूम में भीषण गर्मी में बच्चे आते हैं बिहार में गर्मी से अनेकों बच्चे बेहोश हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक के लिए बद किया गया लेकिन मदरसों में भीषण गर्मी में बच्चे परेशान किसी का नहीं जा रहा ध्यान शायद कोई हादसे के इंतजार में हैं जिला प्रशासन
तहसील मोहम्मदी के प्राइवेट स्कूलों में मची लूट खासोट
तहसील मोहम्मदी के प्राइवेट स्कूलों में मची लूट खासोट
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / गोपाल मिश्रा UP हेड
मोहम्मदी खीरी प्राइवेट विद्यालयों में हो रही लूट खसोट को लेकर एक इंटर की छात्रा ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मार्कशीट दिलाने की मांग की है। ग्राम वेला परछिया निवासी आर्या मिश्रा सुपुत्री अवधेश चन्द्र मिश्रा ने उपजिलाधिकारी डॉ० अवनीश कुमार को
दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थनी ने मुलायमसिंह इंटर कालेज से प्राइवेट में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की / और मार्कशीट प्राप्त करने हेतु बहुत गरीब होने के बाबजूद 12000 रुपये दे चुकी है किन्तु मुलायम सिंह इंटर कालेज के प्रबन्धक उनसे 18000 रुपये और मांग रहे एवं प्रार्थनी की मार्कशीट नही दे रहे है जिससे पीड़ित छत्रा की शिक्षा बाधित हो रही है इस उपजिलासहिकारी डॉ० अवनीश कुमार ने शीघ्र मार्कशीट दिलाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया कॉलेज के प्रधानाचार्य से फोन पर जब जानकारी करने के लिए फोन किया गया तो प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया आर्य मिश्रा के भाई बहन तीन लोग मेरे विद्यालय में पढ़ते है तीन हमारे विद्यालय में पढ़ते जिसमें कुछ लोगों की शेष फीस बाकी है शेष बाकी फीस देने के बाद तुरंत मार्कशीट दे दी जाएगी।
Subscribe to:
Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...