Tuesday, 28 May 2024

[28/05, 4:34 pm] Manu: *दिल्ली-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत सात दिन बढ़ाये जाने वाली याचिका तुरंत सुने जाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार*[28/05, 4:34 pm] Manu: मुरादाबाद - CL गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी.➡जाने-माने पीतल कारोबारी हैं सीएल गुप्ता ग्रुप➡ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल, अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री में रेड➡दर्जनों गाड़ियों के साथ आई है सैकड़ों अधिकारियों की टीम➡इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर आये हैं अधिकारी➡टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद➡किसी को नहीं जाने दिया जा रहा अंदर.

*लखीमपुर खीरी**जिले के वरिष्ठ पत्रकार नंदकुमार मिश्रा के छोटे भाई अतुल कुमार मिश्रा जी का हार्डअटेक से हुआ निधन*

https://firstchhattisgarhnews.com/?p=6098

Update... उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड. कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें. 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला. बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान. आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस. अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री. बरेली, मेरठ, वाराणसी ,लखीमपुर, हरदोई का भी तापमान 43 डिग्री पार. गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी. औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी...

शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6300 करोड़ से ज्यादाइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का समापन हो गया है और इस बार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। KKR की इस जीत के साथ ही शाहरुख खान का जलवा 10 साल बाद एक बार फिर से आईपीएल में दिखा है। शाहरुख खान की नेटवर्थ की बात करें, तो ये सबसे अमीर अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं और इनकी कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।एक फिल्म के लिए वे 150 से 250 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनकी आय के मुख्य स्रोतों में फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल टीम KKR में किया गया निवेश शामिल है।

वायरल वीडियो: राजस्थान में एक वीडियो में दावा किया जा रहा है की इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि बिना चूल्हे के कढ़ाई पर पापड़ सेके जा रहे हैं।

पेशाब पिलाई…मुंह पर कालिख पोती…मुंडन किया फिर घाघरा और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घूमाया, VIDEO वायरलhttps://s.lalluram.com/Lnk/SRWR20240528140004699262801

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...