Tuesday 28 February 2023

दिन भी की बड़ी खबरें उत्कर्ष शुक्ला के साथ

दिन भी की बड़ी खबरें उत्कर्ष शुक्ला के साथ

✅UP: इटावा में सुबह-सुबह भीषण हादसा, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 को सैफई रेफर किया

✅ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 16 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

 

✅घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी, दिल्ली में 1103 रु. हुई कीमत

 

✅बेंगलुरु: पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव आज सुबह 9.30 बजे BJP की सदस्यता लेंगे

 

✅ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने भारतीय शख्स को मारी गोली, चाकूबाजी करने और अफसरों को धमकाने का था आरोप

 

✅कर्नाटक: सरकारी कर्मचारी आज से हड़ताल पर, OPS लागू करने की मांग

 

✅बेंगलुरु के पूर्व आयुक्त और AAP नेता भास्कर राव आज BJP में शामिल होंगे

 

✅कर्नाटक: BJP की आज से विजय संकल्प यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

 

✅छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से हो जाएगा शुरू

 

✅कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन दौरे पर, आज कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में होगा संबोधन

 

✅भुवनेश्वर: BJYM कार्यकर्ता को हिरासत में लेने पर विरोध, तेजस्वी सूर्या समेत समर्थक धरने पर बैठे

 

✅अफगानिस्तान में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता

 

✅रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव G20 मीटिंग के लिए दिल्ली आए

 

✅आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया से आज भी पूछताछ करेगी सीबीआई

 

✅अंबानी और उनके परिवार को विदेश यात्रा पर भी दी जाएगी Z+ सिक्योरिटी

 

✅दिल्ली सरकार में नए वित्त मंत्री होंगे कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद संभालेंगे शिक्षा विभाग

Monday 27 February 2023

प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल,स्वच्छ मन के तहत गोमती नदी की हुई सफाई।

*प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल,स्वच्छ मन के तहत गोमती नदी की हुई सफाई*

गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी* 
मैगलगंज खीरी भारतवर्ष के लगभग 1000 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से आयोजित की जायेंगी इस परियोजना में निरंकारी मिशन के करीब 1.5 लाख स्वयंसेवक अपने सहयोग द्वारा जल संरक्षण और जल निकायों जैसे समुद्र तट नदिया झीलें तालाब कुए पोखर जोहड़ विभिन्न झरनों, पानी की टंकियों, नालियों और जल धाराओं इत्यादि को स्वच्छ एवं निर्मल बनायेंगे। मिशन की लगभग सभी शाखाएं इस अभियान में सम्मिलित होंगी। निरंकारी मिशन की मैगलगंज शाखा में प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक ब्रान्च का उद्घाटन मैगलगंज 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक राय द्वारा किया गया ! लगभग 102 भाई बहन सेवादार व साध संगत मढिया घाट पर नदी के तट पर पाये जाने वाले प्लास्टिक कचरा, अपशिष्ट पदार्थ, झाडियां, अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को हटाकर सफाई का कार्य मिशन के सभी स्वयं सेवादारों द्वारा की जायेगी।

यह गतिविधि सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है फिर चाहे वह प्राकृतिक जल निकाय हो अथवा मानव निर्मित इस अभियान में लोगों को जागरू करने हेतु मुख्यतः जल संरक्षण और अच्छी जल प्रथाओं के बारे में संदेश प्रदर्शित करने वाले नारों, चैनरों, होर्डिंग्स का प्रदर्शन, सफाई गतिविधियों के माध्यम से जल के महत्व और इसके संरक्षण पर जागरूकता उत्पन्न कराना।

Saturday 10 December 2022

जीएसटी की बड़ी छापेमारी से करोड़ों को की गई वसूली देखते हैं क्या होगा आगे।

जीएसटी की बड़ी छापेमारी से करोड़ों को की गई वसूली देखते हैं क्या होगा आगे

ज्योती गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर UP

मोहम्मदी -खीरी। UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा।
*इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है।*

Thursday 8 December 2022

प्राइवेट स्कूलों के नाबालिग बच्चे बिना हेलमेट बिना डीएल के बाइक से भरते हैं फर्राटे।


ज्योति गुप्ता प्रदेश टीम कोडिनेटर UP
मोहम्मदी खीरी:- मोहम्मदी मे चल रहे प्राइवेट स्कूलों के बच्चे जैसे मोहम्मदी का माना हुआ स्कूल यू.डी.चिल्ड्रेन स्कूल, कृष्णा इंटर कालेज,राधा क्रष्ण स्कूल,टी.पी.आर.एस स्कूल  जोकी बाइकों पे बिना हेलमेट और बिना डीएल के ही सड़कों पे टिपल सबारी बैठाके फर्राटे भरते नजर आते हैं सुबह स्कूल टाइम या दोपहेर मे छुट्टी के टाइम तीन सवारिया को बैठाकर बहुत तेजी से सड़कों पर चलते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का डर है यह सब स्कूल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन देख कर भी अनदेखा करता है जब की कई बार छोटी छोटी खटनीयें हो चुकी हैं यह देख्ते हुए भी सायद स्कूल प्रशासन एवं जिम्मेदार लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार है

Tuesday 8 November 2022

अपने 14 वे विश्व रिकार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिले का सम्मान बढ़ाएंगे गोविन्द गुप्ता,

अपने 14 वे  विश्व रिकार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिले का सम्मान बढ़ाएंगे गोविन्द गुप्ता,
मोहम्मदी कस्वे में जन्मे एक मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया श्री सुरेश गुप्ता व माता स्व,प्रमोदनी देवी गुप्ता के बड़े पुत्र गोविन्द गुप्त जिन्होंने आज मोहम्मदी कस्वे का नाम विश्व भर के साहित्यकारों की जुबान पर ला दिया है ,अपनी कविताओं व सौम्यता, के कारण सभी के दिल मे जगह बना ली और देखते ही देखते 13  विश्व रिकार्ड कार्यकर्मो में अपनी सहभागिता कर मोहम्मदी ही नही जनपद लखीमपुर व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया आगामी 20 नवंबर को वह अपने 14 वें विश्व रिकार्ड ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सर्वाधिक बार ऑनलाइन साहित्यिक विश्व रिकार्ड में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति बन जाएंगे,वर्चुअल आयोजन 3 वर्ष पूर्व लॉक डाउन से आरम्भ हुये  और इन्ही तीन वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर कस्वे का नाम विश्व फलक पर पहुंचा दिया,इस बार वह अंतर्राष्ट्रीय संहित्य सृजन मंच के बैनर तले ,अशोक चक्र धारी महानुभावों पर रचने बाली रचनाओ का बनने वाले विश्व रिकार्ड का हिस्सा है ,
20 नवंबर को यह वर्चुअल कार्यक्रम सम्पन्न होगा ,श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह सभी सम्मान अपनी माता को समर्पित किये है,
गायत्री परिवार से जुड़कर कस्वे में सामूहिक विवाह कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक जीवन प्रारम्भ करने बाले गुप्त समाजसेवा में जाने माने चेहरे बनकर उभरे लॉक डाउन में असहाय लोगो को सहयोगियों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रियता रहती है,
गोविन्द गुप्ता की इस बड़ी उपलब्धि पर सभी जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकार,विशिष्ट नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है,

Saturday 22 October 2022

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* संवाददाता एस.के खान

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* 
संवाददाता एस.के खान
लखीमपुर खीरी। कस्बा खीरी टाउन मे कैसर पहलवान मेमोरियल इंटर कालेज में प्रबंधक कालेज और ए आई एम आई एम जिला अध्यक्ष हाजी सईद अहमद गौरी की अध्यक्षता व संयोजन में एक रोजा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल डाक्टर शफीकुर्रहमान के साथ उनका पूरा स्टाफ शामिल हुआ। मरीजों को देखने और फ्री दवा देने के साथ मरीजों की जांच भी हुई। लगभग चार सौ मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया और एक सौ पचास मरीजों की अलग अलग रोगों से संबंधित निःशुल्क जांच भी हुई।इस अवसर पर मजलिस के सदस्य पदाधिकरी, उस्मान सिद्दीक़ी, हनीफ खान, अकील महातिया के अलावा कस्बे के दर्जनो लोगों के साथ कालेज के टीचर भी शामिल रहे।

Thursday 20 October 2022

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* - एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ सफाई और कमजोर छात्राओं की पढाई पर जोर दिया।

एसडीएम विनीत उपाध्याय अचानक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गए।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य दाल, चावल, आटे आदि सामग्री का जायजा भी लिया। वार्डेन माया सिंह से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं को अग्रेंजी व गणित भी पढाई। कक्षा 6 की छात्राओं से सवालों के उत्तर सुन उन्होंने सराहना भी की। छात्राओं ने एसडीएम से सवाल पूंछ कर खुद की जिज्ञासा शांत की। साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मी को निर्देश दिए कि स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान भी वह बखूबी अपना कार्य जारी रखें। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...