Thursday 21 July 2022

लगातार दूसरी बार वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी

लगातार दूसरी बार  वर्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुची भारत की बेटी अनु रानी
ज्योति गुप्ता एंकर
World Championship 2022: जैवलिन थ्रो में भारतीय महिला खिलाड़ी अनु रानी ने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

Javelin Throw in World Championship 2022: भारतीय खिलाड़ी अनु रानी (Annu Rani) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की. अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया. दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया.

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं. ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है. जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है. कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है.

63.82 मीटर है अनु का बेस्ट परफार्मेंस
29 वर्षीय अनु रानी का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है. यह उनका ओवरऑल बेस्ट परफार्मेंस भी रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपने इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रहीं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुईं.

Sunday 17 July 2022

2022 सावन के पहले सोमवार कि क्या है पूजा विधि आइए जानते हैं मिनेरवा न्यूज़ पर


एंकर ज्योति गुप्ता
हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिनों में सोमवार का दिन कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव की साधना के लिए समर्पित है. इस दिन का महत्व तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब यह श्रावण मास में पड़ता है.मान्यता है कि श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के दिन जप-तप और व्रत करने से साधक की सभी कामनाएं शीघ्र ही पूरी होती है क्योंकि श्रावण को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है. सोमवार का व्रत अक्सर महिलाएं अपने सौभाग्य, संतान और सुख-संपत्ति की प्राप्ति की कामना लिए करती हैं, लेकिन सावन में पड़ने वाले व्रत को महिला, पुरुष, बुजुर्ग-बच्चे सभी औढरदानी भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए करते हैं. आइए आज सावन के पहले सोमवार के दिन इस व्रत की विधि, धार्मिक महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.


कैसे रखें सावन सोमवार का व्रत
सावन सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रात:काल उठने के बाद स्नान-ध्यान करें. यदि संभव हो तो स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद धुले हुए वस्त्र पहन कर भगवान शिव का ध्यान करें. ध्यान रहे कि भगवान शिव की पूजा कभी काले वस्त्र पहनकर न करें. ​भगवान शिव का ध्यान करने के बाद सावन के सोमवार व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव को दूध और गंगाजल से स्नान कराएं और उसके बाद भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय चीजें जैसे सफेद चंद्रन, भस्म रुद्राक्ष, बेलपत्र, शमीपत्र, भांग, धतूरा, बेल का फल, अक्षत आदि चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव के मंत्र ॐ नम: शिवाय मंत्र का कम से कम एक माला जप अवश्य करें. महादेव की पूजा के बाद जो भी प्रसाद चढ़ाएं उसे अधिक से अधिक लोगों को बांटें.


सावन सोमवार पर शिव पूजा का महाउपाय
आज श्रावण मास के सोमवार के दिन भगवान शिव को आक का पुष्प चढ़ाने पर वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा वर प्रदान करते हैं. मान्यता है कि श्रावण सोमवार के दिन आक के वृक्ष की जड़ को शिव के मंत्रों से अभिमंत्रित करके किसी व्यक्ति को पहना दिया जाए तो वह हमेशा बुरी नजर से बचा रहता है.


भगवान शिव को भूलकर न चढ़ाएं ये चीजें
आज सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ उन्हें कुटज, नागकेसर, बंधूक, मालती, चंपा, चमेली, कुंद, जूही, केतकी, केवड़ा आदि का फूल बिल्कुल न चढ़ाएं और न ही उनकी पूजा में शंख या करताल का प्रयोग करें. भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी आधी परिक्रमा करें और उनकी जलहरी को भूलकर भी न डाकें. भगवान शिव को शमीपत्र और बेलपत्र उलटा चढ़ाएं और उसके पीछे का मोटी डंठल को तोड़ दें.


सावन सोमवार व्रत का फल
सनातन परंपरा में सावन के सोमवार का व्रत भगवान शिव के आशीर्वाद और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रख जाता है. भगवान शिव के इस पावन व्रत के दिन उनकी पूजा, रुद्राभिषेक, जप-तप आदि करने से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान शिव के इस व्रत से साधक की आयु बढ़ती है और उसे जीवन में किस भी प्रकार के शत्रु का भय नहीं रहता है. उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. श्रावण मास में रखे जाने वाले सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति को संतान सुख ​और मनचाहा वर प्राप्त होता है.


श्रावण के महीने में कब-कब पड़ेगा सोमवार का व्रत
पहला श्रावण सोमवार व्रत 18 जुलाई 2022

दूसरा श्रावण सोमवार व्रत 25 जुलाई 2022

तीसरा श्रावण सोमवार व्रत 01 अगस्त 2022

चौथा श्रावण सोमवार व्रत 08 अगस्त 2022

पांचवां श्रावण सोमवार व्रत 12 अगस्त 2022

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Saturday 16 July 2022

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को करीब 24 हफ्ते की गर्भवती अविवाहित महिला को अबॉर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, देश में गोद लेने के लिए लोगों की लंबी कतार है.
महिला बच्चे को जन्म देकर ऐसे दंपती को गोद दे दे, जिन्हें बच्चे की जरूरत है. इसके बाद कोर्ट ने महिला को दोपहर 2 बजे तक अपनी मांग पर विचार करने का वक्त दिया.

कोर्ट की सुनवाई जब फिर शुरू हुई तो वकील से पूछा गया कि महिला ने क्या विचार किया. इस पर वकील ने बताया कि वह जन्म देने के लिए तैयार नहीं है. वह अबॉर्शन ही कराना चाहती है. बेंच ने कहा- उनकी राय सुनकर हमें दुख हुआ. अब हम कानून के तहत सुनवाई करते हैं.


सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि कानून महिला को अबॉर्शन की अनुमति नहीं देता है इसलिए अदालत से विशेष अनुमति की मांग की गई है.

गर्भपात के लिए डॉक्टरों की सलाह जरूरी

सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि अगर गर्भावस्था की अवधि 20 हफ्ते से ज्यादा हो गई हो लेकिन 24 हफ्ते से ज्यादा न हो तो ऐसी स्थिति में दो डॉक्टरों की सलाह जरूरी होती है. वकील ने महिला पंजीकृत केंद्र पर चिकित्सा परीक्षण के लिए तैयार है. बेंच ने कहा कि कोर्ट महिला को जांच के लिए एम्स भेजेगा. जवाब में वकील ने कहा कि महिला के पास कम समय है इसलिए उसे एम्स न भेजा जाए. बेंच ने कहा कि अगर समय कम था तो कोर्ट में आखिरी वक्त पर क्यों आए हैं? वकील ने कहा कि परिवार अंतिम समय तक चीजें सुलझने का इंतजार कर रहा था.

24 हफ्ते तक बच्चे को रखा तो आगे क्यों नहीं

कोर्ट में वकील ने बताया कि महिला गरीब परिवार से है. उसके माता-पिता किसान हैं. बेंच ने कहा कि अगर महिला 24 हफ्ते तक बच्चे को पाल सकते है तो अगले 17 हफ्ते तक ऐसा क्यों नहीं कर सकती?

वहीं वकील ने अपनी दलील में बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें 18 साल की ग‌र्भवती को 26 हफ्ते की अवधि में गर्भपात की अनुमति दी गई थी. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि वह महिला की याचिका को खारिज कर रहे हैं.

केवल इस स्थिति में 24 हफ्ते तक गर्भपात की छूट

सरकार के नए नियमों के मुताबिक देश में कुछ खास मामलों में महिलाओं के लिए गर्भपात की सीमा 20 से बढ़ाकर 24 हफ्ते कर दी गई है.

मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (संशोधन) नियम, 2021 के तहत यौन उत्पीड़न या दुष्कर्म की शिकार महिलाओं, ऐसी नाबालिगों और महिलाओं जिनकी गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति (विधवा या तलाक) बदल गई हो या दिव्यांग महिलाओं के मामले में ये नियम लागू होंगे. इसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाओं और भ्रूण विकृति के मामलों को भी शामिल किया गया है.

Thursday 14 July 2022

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

फ़्री फायर ओर Pubg जैसे गेम्स ने फिर ली 2 बच्चों की जान।

ज्योति गुप्ता एंकर & टीम लीडर
संसू, लुधियाना : इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम्स पबजी और फ्री फायर खेलने वाले लुधियाना के दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों युवक लगातार इंटरनेट मीडिया पर यह गेम्स खेलने के कारण मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे।दोनों युवक जिले के दरेसी क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के समय दोनों युवकों के परिवार के सदस्य घर से बाहर थे और पीछे से उन्होंने यह कदम उठा लिया।

न्यू शिवपुरी में रहने वाले 24 वर्षीय सुमित कुमार ने बुधवार सुबह घर पर अपने कमरे में पंखे की कुंडी के साथ कपड़ा बांधकर फंदा लगा लिया। दोपहर बाद जब उसका छोटा भाई केशव घर आया तो उसने समित को फंदे में लटका हुआ देखा। उसने बताया कि सुमित एक धागा फैक्ट्री में ठेकेदारी करता था। वह अक्सर मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था। उसने घर में वाईफाई लगवाया हुआ था। आनलाइन गेम खेलने के कारण वह पिछले कुछ दिन से तनाव में था। इसी परेशानी में उसने परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में फंदा लगा लिया।

जतिंदर के स्वजन करतारपुर में एक शादी में गए थे

दूसरे मामले में दरेसी क्षेत्र के कृपाल नगर में 28 वर्षीय युवक ज¨तदर सिंह ने भी मानसिक परेशानी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। जतिंदर के स्वजन जालंधर जिले के करतारपुर में एक शादी में गए थे। उसके स्वजनों ने पुलिस को बताया कि जतिंदर इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन गेम फ्री फायर खेलता था। इस कारण वह परेशान रहने लगा था। बीते करीब डेढ़ माह से मनोविज्ञानी से उसकी दवाई चल रही थी।

मोहाली में किशोर ने पबजी के लिए दो लाख खर्च कर दिए थे

साल के किशोर ने 2020 में मोहाली में पबजी गेम खेलने के लिए अपने दादा के अकाउंट से दो लाख रुपये खर्च कर दिए। इससे पहले भी पंजाब के एक बच्चे ने पिता के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये पबजी में उड़ा दिए थे।

जालंधर में युवक ने खुद को गोली मार कर ली थी आत्महत्या

जुलाई में जालंधर के बस्ती शेख में केमिस्ट के बेटे ने पिता के पबजी खेलने से रोकने पर खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

Sunday 10 July 2022

फावड़े से गला काटकर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट।


रंजना यादव MEMBER MINERVA NEWS LIVE
फतेहपुर, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी भाभी के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बलराम निषाद (55) शनिवार रात साढ़े आठ बजे अपनी भाभी रानी देवी (56) के सातों जोगा गांव के मजरा केवटरा स्थित घर पहुंचा, जहां खेत में काम करने को लेकर दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ।
सूत्रों के अनुसार, झगड़े के दौरान बलराम ने कथित तौर पर रानी के सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि परिजन महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, बलराम को रविवार सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*मोहित कुमार एनेलिसिस हेड

*यूपी में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में लहराएगा तिरंगा*
मोहित कुमार एनेलिसिस हेड 
लखनऊ,। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें तीन करोड़ से अधिक घरों में तिरंगा लहराएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वतंत्रता सप्ताह की तैयारी की समीक्षा में कहा कि हमारा प्रयास रहे कि प्रदेश के तीन करोड़ से अधिक घरों सहित सभी स्कूलों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहरे।

गांव से लेकर शहर तक सभी प्रदेशवासियों में एक उत्साह, उमंग से भरा देशभक्ति का माहौल हो। इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चलाकर इसे जनआंदोलन का रूप दिया जाए, ताकि देश की युवा पीढ़ी आजादी के महापर्व से जुड़ सके। मुख्य सचिव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया, न्यू मीडिया, रेडियो के माध्यम से इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झंडा फहराकर सेल्फी अपलोड करें। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कृत किया जाए। इस तरह हमारी कोशिश हो कि पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे। हर एक व्यक्ति आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सप्ताह पर्व से जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि जनजागरण, झंडे की उपलब्धता, झंडा वितरण और झंडारोहण की सुचारु व्यवस्था के साथ आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं, धार्मिक, सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।

स्वतंत्रता सप्ताह मनाने के लिए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है। इसके लिए तैयारी भी लगभग शुरू कर दी गई है। हर जिले में डीएम की अगुआई में कमिटी बनेगी, जो लक्ष्य की मॉनिटरिंग तय करेगी। अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को झंडा लगवाने का लक्ष्य भी दिया जाएगा। 

Saturday 9 July 2022

इंडिया & इंग्लैंड के दूसरे T-20 मैच में इंडिया टीम A के ड्रेसिंग रूम में फिर से दिखाई दिए पूर्व कप्तान MS DHONI और क्या कहा देखिये।


बबली देवी मेम्बर MINERVA NEWS LIVE
एमएस धोनी इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं, जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने में मशगूल है. ऐसे में धोनी फिर से पहुंचे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम, वहीं जहां कभी उनकी बनाई रणनीतियों के दम पर भारत मैच जीत लेता था और हारी बाजी को पलटते दिखता था.
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम विजयी रही और इसी के साथ उसने T20 सीरीज पर भी 2-0 की अजेय बढ़त के साथ कब्जा जमाया. इस शानदार उपलब्धि के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जहां उन्होंने काफी देर बातें की और जो कहा उसे सबने बड़े गौर से सुना.
एजबेस्टन में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एमएस धोनी की तस्वीरों को खुद BCCI ने शेयर किया है. सामने आई तस्वीरों में धोनी अपने चिर-परचित अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि भले ही वो अब रिटायर हो चुके हैं पर उनकी अहमियत अभी खत्म नहीं हुई है.
धोनी ने ड्रेसिंग रूम में जो कहा, सबने सुना
एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर जो कुछ भी कह रहे थे, उसे वहां खड़े बाकी सब बड़े ध्यान से सुन रहे थे. धोनी के इन श्रोताओं में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी शामिल थे. BCCI ने अपने किए ट्वीट का कैप्शन भी यही दिया है कि 'हमेशा सब सुनते हैं जब एमएस धोनी बात करते हैं.' ऋषभ पंत ने धोनी से मुलाकात की तस्वीर की शेयर
धोनी के भारतीय ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरों को अगर BCCI ने शेयर किया है तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस पल खुद के लिए दोहरी जीत के तौर पर देखा है. मतलब एक वो जो मैदान पर मिली और दूसरी वो जो धोनी से मिलने के तौर पर नसीब हुई. बता दें कि इशान हों या ऋषभ पंत हर किसी के लिए एमएस धोनी उनके आदर्श हैं.खिलाड़ियों से मुलाकात से पहले धोनी ने देखा मैच!
एमएस धोनी की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो भारत के एजबेस्टन में टी20 सीरीज जीत का भी गवाह बने हैं. मतलब वो अचानक से ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पहुंचे बल्कि उससे पहले स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम का मैच भी देखा हो.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...