Wednesday 4 May 2022

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर, बच्चो में दिखा उत्साह**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली मिनर्वा न्यूज़*

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर, बच्चो में दिखा उत्साह*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज (खीरी) उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। ईद के इस मौके पर बच्चों में खास उत्साह दिखा तथा वह रंग बिरंगे कपड़ो में नजर आए। स्थानीय पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। मो. अजीम उर्फ बबलू व मेराज कुरैशी ने लोगो से बात करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य लोगो मे भी खुशी का पैगाम लेकर आता है।

ईद का इतिहास दरअसल जब सल्लल्लाहो अलैहिस्सलम हज़रत मुहम्मद मक्का से हिजरत करके मदीना गये तो वहां के कबिलाई लोग साल में दो दिनों कि जश्न मनाते थे और इस दिन वह अपने कबीले के राजा और बुतों की तारीफ किया करते थे।

तब अल्लाह के हुक्म से हमारे नबी ने इसकी जगह दो‌ बार ईद उल फित्र और ईद उल अजहा अल्लाह की इबादत और तारीफ़ के साथ मनाने का ऐलान किया। 

हमारे नबी ने कबीलाई लोगों को एकेश्वरवाद के बारे में समझाया और लोगों को इस बात के लिए राज़ी किया कि सारी तारीफें सिर्फ "अल्लाह" के लिए हैं। ईद उल फित्र और ईद उल अजहा में नमाज़ पढ़ने जाते पढ़ी जाने वाली दुआ इसी तारीफ़ के लिए है। "अल्लाहू अकबर अल्लाहू अकबर लाईलाह इल्लल्लाहू वल्लाहू अकबर अल्लाहू अकबर वा लिल्लाहिल हम्द" अर्थात "अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह सबसे बड़ा है।  अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं है और अल्लाह सबसे बड़ा है।  अल्लाह सबसे बड़ा है और सभी प्रशंसाएं अल्लाह के लिए हैं'।

*आपसी सौहार्द की मिसाल बनी भगवान परशुराम के जन्मदिवस पर निकाली गई शोभायात्रा*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

*आपसी सौहार्द की मिसाल बनी भगवान परशुराम के जन्मदिवस पर निकाली गई शोभायात्रा*

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

*इसी को कहते हैं ले तू मेरी गीता पढ़ मैं पढू तेरी कुरान।*
*एक ही थाली में खाना खाएं हमारा हिंदुस्तान।*
*मोहम्मदी खीरी* आपसी सौहार्द की मिसाल बनी भगवान परशुराम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा जहां हिंदू समाज ने ईद के चलते शोभा यात्रा का आयोजन 1 दिन बाद किया वही मुस्लिम समाज ने शोभा यात्रा के दौरान शुक्लापुर चौराहे पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शीतल जल और फलों की व्यवस्था कर उनका स्वागत किया दोनों समुदायों द्वारा एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे की जो मिसाल मोहम्मदी में कायम की गई है वह अनुकरणीय है

Sunday 1 May 2022

बच्चन परिवार से आ रही बड़ी खबर ऐश्वर्या राय बच्चन से अलग हो सकते है अभिषेक बच्चन उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

बच्चन परिवार से आ रही बड़ी खबर ऐश्वर्या राय बच्चन से अलग हो सकते है अभिषेक बच्चन

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक 
 मुम्बई : अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती हैं| आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो अभिषेक बच्चन को न जानता हो।अभिषेक का बॉलीवुड का करियर काफी बेहतरीन रहा। अभिषेक को लोग बहुत पसंद करते हैं। इन्होंने काफी सारी सुपरहिट फ़िल्में की है। अभिषेक ने साल 2007 में शादी करी थी। और उनकी पत्नी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन है।
अभिषेक की चर्चा हर जगह हो रही हैं ,क्योंकि अभिषेक बच्चन इतनी खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या के पति हैं | 10 साल की बच्ची अराध्या के पिता भी है।अब ऐश्वर्या राय से अलग होने वाले है| हर जगह सिर्फ इनहि के बारे में ही बातें हो रही है।
अभिषेक बच्चन होने वाले हैं ऐश्वर्या से अलग, खबर हुई तेजी से वायरल
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं| ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत हैं और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं ।ऐसा इसलिए क्योंकि ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन है। वर्तमान समय में ऐश्वर्य अभिषेक की वजह से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।ऐसा इसलिए है क्योंकि हालही में इस बात की बारे में सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं की अभिषेक बच्चन अब ऐश्वर्या को छोड़ना चाहते हैं या फिर हम कह सकते हैं की अभिषेक ऐश्वर्या से अलग होना चाहते हैं। जिसके वजह से दोनो मीडिया में बहुत सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Saturday 30 April 2022

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज औरंगाबाद ग्रामीण इलाकों से होकर दिल्ली और पंजाब तक जाने वाले डग्गामार वाहनों की भरमार है। प्राइवेट बसों की बेखौफ डग्गेमारी परिवहन सेवाओं पर भारी पड़ रही है। सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ये वाहन गांव से लेकर देश के अलग-अलग प्रांतो तक फर्राटा भर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। इन वाहनों का बेड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिम्मेदार आला अधिकारी भी मूकदर्शक बनें हुए हैं।

यात्रियों की सुविधा और परिवहन सेवा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण लोहिया बस सेवा का तोहफा दिया। अधिकांश मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हुआ। सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने के साथ राजस्व वृद्धि के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर अपने मातहतों को सचेत कर डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश जारी करता है। डग्गेमारी पर अंकुश को सरकार का फरमान महसी क्षेत्र में फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा। बावजूद इसके इन सड़कों पर डग्गेमार वाहनों का बेड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों तहसील मितौली क्षेत्र के  कस्ता से होकर मितौली, फत्तेपुर, औरंगाबाद, मैगलगंज, बरवर, होते हुए दिल्ली तक जाने वाली प्राइवेट बसों की भरमार है। एक दो नहीं करीब एक दर्जन बसें इस मार्ग पर फर्राटा भरती देखी जा सकती हैं। इन सड़कों पर वाहन स्वामियों ने पहले दिल्ली के लिए प्राइवेट बसों का संचालन शुरू किया। कुछ दिन बाद पंजाब पानीपत के लिए भी डग्गेमारी शुरू हो गई। डग्गेमारी कर रही यह प्राइवेट बसें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सवारियों को बैठाकर दिल्ली व पंजाब हरियाणा तक फर्राटा भरती हैं। बसों के संचालन से प्रतिदिन परिवहन विभाग को हजारों का चूना लग रहा है। मार्गों पर बेखौफ फर्राटा भर रहे यह वाहन सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हैं। इन बसों पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। जिम्मेदारों आला अधिकारियों को इन डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए जिससे सरकारी बसों से आने वाले राजस्व में वृद्धि होगी। फिलहाल डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश कब लगेगा कहना मुश्किल है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला अब अधिकारियों को गांव में बतानी पड़ेगी रातें उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक /संपादक

योगी सरकार का बड़ा फैसला अब अधिकारियों को गांव में बतानी पड़ेगी रातें

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक /संपादक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आगरा मण्डल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि अब तहसील स्तर के अधिकारी रात में तहसील क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे। 
मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला स्तर के अधिकारी अब तहसील और ब्लाक में जाकर निरीक्षण और जांच कर जरूरी कदम उठायेंगे। नगर निगम क्षेत्र एवं गांवों में पीने के पानी की समस्या का निराकरण पाइपलाइन से जलापूर्ति कर कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया जबकि बुंदेलखण्ड में पानी की समस्या के बारे मे पूरे देश में चर्चा होती थी। अब बुंदेलखण्ड, विंध्य क्षेत्र पानी की समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया गया है तथा मथुरा वृन्दावन के निवासियों को तो गंगाजल पीने को मिल रहा है। अब प्रधानमंत्री की हर नल से जल के संकल्प को कार्य में परिणित किया जा रहा है।

कानून व्यवस्था के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योगी के शासनकाल में कानून व्यवस्था में न केवल सुधार हुआ है, बल्कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई इस प्रकार करें कि जनता अपने आपको सुरक्षित समझे और बदमाश थर- थर कांपें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से किसान हितकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है वह इस बात का सबूत है कि डबल इंजन की सरकार किसानों की समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही नही बरत रही है। उन्होंने बताया कि आज अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक में उन्होंने न केवल यहां की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली बल्कि अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश भी दिए और यह भी कहा कि एक पखवारे के बाद वह देखेंगे कि उन पर अमल किस प्रकार किया गया है।

Friday 29 April 2022

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*
प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE
स्थानीय संस्था कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में आज टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण मैं क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा जी व क्षेत्रीय विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह जी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव जी व तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कृष्णा महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर कमलेश कुमार दीक्षित जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कृष्णा महाविद्यालय के 212 स्मार्टफोन व डीएस महिला महाविद्यालय रायपुर खुर्द के 74 स्मार्टफोन और गन्ना किसान महाविद्यालय के 23 टेबलेट व 124 स्मार्टफोन का वितरण सांसद महोदय व विधायक जी के द्वारा किया गया। आदरणीय विधायक जी स्मार्टफोन और टेबलेट की उपयोगिता के बारे में और शासन की नीतियों के विषय में बच्चों को बताया सांसद मैडम ने छात्राओं की अधिक संख्या देखते हुए प्रसन्नता स्वरूप छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वह अपने उद्बोधन मैं यह भी कहा कि हम घरेलू महिला होकर इतनी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं तो आप सभी छात्राएं भी बहुत ऊंचाई तक पहुंचेंगे और अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे अंत में एसडीएम महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और इसी के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सद्दाम सर के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार त्रिवेदी जी, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी, आलोक वर्मा जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी जी, जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह जी, गन्ना किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा जी  डीएस  महिला महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री अवधेश कुमार यादव जी सांसद पुत्र अनिमेष पटेल जी और कृष्णा महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण और अभिभावक बंधु मौजूद रहे

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे  स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज क्षेत्र के गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज में एसडीएम मितौली ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित किये। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने में जुट गई है। ऐसे में 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अप्रैल 2022 से सूबे के करीब दो करोड़ युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुन: शुरू की गई है। छात्र -छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे हैं डी.जी .शक्ति मिशन के तहत डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम मितौली ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर "पग्गु"  उपस्थित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत व तकनीकी विकास होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और 
अभिभावक बंधु मौजूद रहे। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...