Saturday 9 April 2022

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है… जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है…   

जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE


आगरा, 09 अप्रैल। आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता के बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भाजपा नेता के बेटे ने सुसाइड नोट लिख तीन लड़कों पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

आगरा के थाना न्यू आगरा नगला पदी क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अनूप तिवारी के बेटे धनंजय तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक धनंजय तिवारी आगरा के ही कॉलेज में बीटेक फोर्थ ईयर का छात्र था। आज शनिवार सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर जब घर वालों ने जांच पड़ताल की तो धनंजय का शव कमरे में पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कमरे की जांच पड़ताल पर पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में धनंजय ने तीन लड़कों मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और एक मयंक के भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और अपनी आत्महत्या को सुसाइड नहीं, काइंड ऑफ मर्डर बताते हुए तीनों लड़कों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मृतक धनंजय तिवारी के परिजनों के अनुसार छह दिन पूर्व ही मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और मयंक के भाई ने धनंजय के साथ मारपीट की थी जिसे उन्होंने बच्चों का मामला समझ टाल दिया था। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम देने की बात की जा रही है।

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक


औरंगाबाद/बिहार :- बिहार के औरंगाबाद में प्यार में नाकाम एक किशोरी और उसकी 5 सहेलियों ने जहर निगल लिया। तीन की मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार वाले डर गए। रात में ही तीनों किशोरियों का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना शुक्रवार रात जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है। किशोरी अपने भाई के साले से प्यार करती थी, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया था,मरने वाली दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं। तीन किशोरियों के मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बघौरा पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने बताया कि गांव की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गुरारू गई थी। उसके साथ बहन और 4 किशोरियां भी गई थीं। प्रेमी और इन लोगों के बीच कुछ बात हुई। गांव लौटने के बाद सभी ने जहर खा लिया। सभी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छह में से एक किशोरी का प्रेम-प्रसंग भाई के साले से चल रहा था, वह गुरुआ का रहने वाला है। उसका नाम बिट्‌टू है। किशोरी ने प्रेमी से शादी के लिए बात की, लेकिन प्रेमी ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सभी सहेलियां घर से निकली और जहर खा लिया, जिससे तीन की मौत हो गई।

इधर, तीनों किशोरियों की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। मृत दो किशोरियों के पिता का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं पता है। वे लोग काम पर निकल गए थे। सिर्फ इतना पता है कि बेटी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Monday 4 April 2022

अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

*अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा*   

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

    समाज ने इंसानों के लिए अपने हिसाब से हर चीज के लिए उम्र तय कर दी है. 21 तक पढ़ाई, फिर नौकरी और 27 तक शादी. अलग-अलग समाज में ये उम्र ऊपर-नीचे हो सकती है मगर अमूमन इसी के भरोसे लोग समाज में रहते हैं. जब कोई तय किये गए पड़ावों के हिसाब से नहीं रहता है तो लोग उनकी आलोचना करने लगते हैं जैसे आजकल अमेरिका की एक दादी मां  की आलोचना हो रही है. वो इसलिए क्योंकि महिला ने अपने 7वें बच्चे को जन्म दिया है.

अमेरिका के मिसूरी (Missouri, America) की रहने वाली किंबर्ली चैस्टीन (Kimberly Chasteen) ने साल 1987 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. तब वो महज 16 साल की थीं. अब तक उनके 6 बच्चे (51 year old mother of 6 children give birth to 7th child) हो चुके थे. उनकी सबसे बड़ी बेटी जेसिका 33 साल की है, दूसरे नंबर पर कायला 33 साल की है, तीसरे पर बेटा रिचर्ड है जो 31 साल का है, फिर 20 साल का ब्लेक है, पांचवें पर 19 साल की ब्रायर है और आखिर में 17 साल का बेटा बैलिन है.

23 लाख रुपये खर्च कर सातवें बच्चे को दिया जन्म

यही नहीं, किंबर्ली के 5 नाती-पोते भी हैं मगर उन्हें इस उम्र में भी सातवें बच्चे की चाहत थी. तीन साल पहले जब वो अपने नए पार्टनर से मिलीं तो उन्होंने उनके साथ बच्चा प्लान किया हालांकि इस बच्चे को पैदा करने के लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक को अपनाया. उन्होंने करीब 23 लाख रुपये खर्च कर इसी साल अपने सातवें बच्चे टायरीक को जन्म दिया है.

लोगों ने महिला की आलोचना की

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार किंबर्ली ने प्रेग्नेंट होने के लिए डोनर एग का इस्तेमाल किया था. किंबर्ली के दो बार पहले ही फैलोपियन ट्यूब्स को बंद किया जा चुका है. डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि ट्यूब बंद होने के बाद उनके टिशू डैमेज हो चुके थे जबकि एग की क्वालिटी भी काफी वीक हो चुकी थी. मगर उन्होंने ठान लिया था कि वो बच्चे को जन्म देंगी. एक ओर जहां वो और उनका परिवार इस बच्चे से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक शख्स ने हैरानी जताई कि महिला को ये कदम उठाने के लिए आखिर डॉक्टरों ने कैसे इजाजत दे दी. जबकि एक शख्स ने कहा कि बच्चा जब तक 25 का होगा, तब तक शायद महिला इस दुनिया में ही ना रहे. तीसरे शख्स ने महिला के लिए कहा कि ये बेहद गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है.

Friday 25 March 2022

घूस मांगने पर BEO निलंबित, कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग का आरोप।ललिता मिश्रा एंकर UP

घूस मांगने पर BEO निलंबित, कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग का आरोप।

ललिता मिश्रा एंकर UP 
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में खेलकूद सामग्री की केन्द्रीयकृत खरीदारी व कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये घूस मांगने के मामले में गाजीपुर जिले के करंडा विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। 
      अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलबंन अवधि के दौरान रमेश कुमार श्रीवास्तव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर से संबद्ध रहेंगे। प्रकरण की जांच मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक वाराणसी को दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न।

 योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री 0.2
1. केशव प्रसाद मौर्य -- उप मुख्यमंत्री
2. ब्रजेश पाठक -- उप मुख्यमंत्री
3. सूर्य प्रताप शाही -- मंत्री
4. सुरेश कुमार खन्ना -- मंत्री
5. स्वतंत्र देव सिंह -- मंत्री
6. बेबी रानी मौर्य -- मंत्री
7. लक्ष्मी नारायण चौधरी -- मंत्री
8. जयवीर सिंह -- मंत्री
9. धर्मपाल सिंह -- मंत्री
10. नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' -- मंत्री
11. भूपेंद्र सिंह चौधरी -- मंत्री
12. अनिल राजभर -- मंत्री
13. जितिन प्रसाद -- मंत्री
14. राकेश सचान -- मंत्री
15. अरविंद कुमार शर्मा -- मंत्री
16. योगेंद्र उपाध्याय -- मंत्री
17. आशीष पटेल -- मंत्री
18. संजय निषाद -- मंत्री
19. नितिन अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
20. कपिल देव अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
21. रवींद्र जायसवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
22. संदीप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
23. गुलाब देवी -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
24. गिरीश चंद्र यादव -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
25. धर्मवीर प्रजापति -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
26. असीम अरुण -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
27. जेपीएस राठौर -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
28. दयाशंकर सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
29. नरेंद्र कश्यप -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
30. दिनेश प्रताप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
31. अरुण कुमार सक्सेना -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
32. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. मयंकेश्वर सिंह -- राज्यमंत्री
34. दिनेश खटीक -- राज्यमंत्री
35. संजीव गोंड -- राज्यमंत्री
36. बलदेव सिंह ओलख -- राज्यमंत्री
37. अजीत पाल -- राज्यमंत्री
38. जसवंत सैनी -- राज्यमंत्री
39. रामकेश निषाद -- राज्यमंत्री
40. मनोहर लाल मन्नू कोरी -- राज्यमंत्री
41. संजय गंगवार -- राज्यमंत्री
42. बृजेश सिंह -- राज्यमंत्री
43. के पी मलिक -- राज्यमंत्री
44. सुरेश राही -- राज्यमंत्री
45. सोमेंद्र तोमर -- राज्यमंत्री
46. अनूप प्रधान 'वाल्मीकि' -- राज्यमंत्री
47. प्रतिभा शुक्ला -- राज्यमंत्री
48. राकेश राठौर गुरू -- राज्यमंत्री
49. रजनी तिवारी -- राज्यमंत्री
50. सतीश शर्मा -- राज्यमंत्री
51. दानिश आजाद अंसारी -- राज्यमंत्री
52. विजय लक्ष्मी गौतम -- राज्यमंत्री

पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील की नगर पंचायत कलीनगर की एक दुकान में लगी बेकाबू आग।मोहिनी गुप्ता तहसील रिपोर्टर कलीनगर

पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील की नगर पंचायत कलीनगर की एक दुकान में लगी बेकाबू आग।

मोहिनी गुप्ता तहसील रिपोर्टर कलीनगर

जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर की मेन मार्केट का मामला। घटना आज दिन शुक्रवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे की है। कली नगर निवासी जनरल किराना व्यापारी ओमप्रकाश शर्मा की दुकान में लगी आग। लाखों का सामान जलकर हुआ राख। आनन-फानन में मौके पर पहुंची नगर पंचायत कलीनगर की स्प्रे मशीन जिससे आग पर काबू पाया गया तथा ग्रामीणों ने बमुश्किल जान जोखिम में डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन जब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गई थी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी। कलीनगर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Sunday 13 March 2022

*BJP की बहुमत से सरकार बनने के बाद मुनव्वर राणा ने छोड़ा उत्तर प्रदेश जानिए अब वो कहां रह रहे हैं* प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर UP

*BJP की बहुमत से सरकार बनने के बाद मुनव्वर राणा ने छोड़ा उत्तर प्रदेश जानिए अब वो कहां रह रहे हैं* 

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर UP

   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की शानदार जीत के बाद राज्य छोड़ने की बात करने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना दिल्ली चले गए हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि मुनव्वर राना के साथ उनका परिवार भी दिल्ली आ गया है। हालांकि, मुनव्वर राना किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए दिल्ली आए हैं। शायर मुनव्वर राना को मूत्र नली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही मुनव्वर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं। महज कुछ दिनों पहले ही मुनव्वर राना को एम्स से छुट्टी मिली थी। शायर मुनव्वर राना 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। इससे पहले क़रीब 20 दिन लखनऊ के PGI और 10 दिन लखनऊ मेदांता में भर्ती थे। ठीक न हो पाने पर एम्स आए थे। हालांकि कुछ दिनों के इलाज के बाद राना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। बता दें कि यूपी चुनाव का बिगुल बजते ही शायर मुनव्वर राना ने कहा था, 'योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो यूपी छोड़ दूंगा। दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा।'

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...