Sunday 23 January 2022

संचालन समिति की बैठक के बाद भाजपाइयों ने किया डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ।MINERVA NEWS LIVE

संचालन समिति की बैठक के बाद भाजपाइयों ने किया डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ।

MINERVA NEWS LIVE
मोहम्मदी खीरी भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक राजापुर वैनी में संपन्न हुई संचालन समिति की बैठक के बाद डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया संचालन समिति की बैठक में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी मौजूद रहे
संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवाल ने कहा कि आज से चुनाव में ठीक  एक महीना बचा है संचालन समिति का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर का दरवाजा चुनाव तक दो से तीन बार खटखटाना है उन्होंने कहा कि संचालन समिति के लोग हर समय एक दूसरे से संपर्क में रहें और विधानसभा विजय के लिए बनाई गई रणनीति के अनुसार सभी कार्यों को निष्पादित करें विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोग अपना यह एक माह का समय हमें दे दें अगले 5 वर्ष पिछली बार की तरह मेरा हर क्षण आपके लिए होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 वर्ष पिछली सारी सरकारों द्वारा किए गए कार्यों पर भारी है इसलिए आप लोग सरकार के कार्य लेकर लोगों के बीच जाएं और भारी बहुमत से एक बार पुनः विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का कार्य करें बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता  बरबर मण्डल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे सहित संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे बैठक के बाद राजापुर बेनी में डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रत्येक घर पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई

Sunday 16 January 2022

*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है**उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*

*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है*

*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*
पेशे से एक पत्रकार मोहम्मदी सहित तहसील के गावों तक एक अलग पहचान रखने बाले समाजसेवी शिवम राठौर सिर्फ पत्रकार ही नहीं एक बेहतरीन और नेकदिल समाजसेवी भी है जो किसी पहचान और शोहरत के मोहताज नहीं है जो साल सभी दिन चौबीस घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं ऐसे ही आज एक वाक्या सामने आया एक महिला मंदबुद्धि जो दो अपने मासूम नौनिहालों के कडाके की ठंड मे जमीन पर लिए बैठी थी वो मासूम नौनिहाल कपड़े नहीं पहने थे कडाके की ठंड से काप रहे थे लेकिन आने वाले आ रहे थे और जाने बाले जा रहे थे किसी ने उस मंदबुद्धि औरत का हाल भी नहीं पुछा कि यहाँ कैसे बैठी है इस मासूमो को लिए कडाके की ठंड में तभी किसी एक रहमदिल रहगीर  मुसाफिर की नजर उस मंदबुद्धि और पर पड गई उस मुसाफिर ने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर को दूरभाष से जानकारी दी लेकिन शिवम राठौर ने देर ना लगाते हूए वो बेचारी उस मंदबुद्धि औरत और मासूम नौनिहाल बच्चों के पास पहुचे पहुचने के बाद शिवम राठौर अपने को रोक ना सके तत्काल में शिवम राठौर उस महिला और दोनों बच्चों को मां जानकी रसोई लेकर आये उन सभी को पर पेट भोजन करया मासूम की ठंड में हालत देख शिवम राठौर ने बच्चों के लिए तत्काल प्रभाव से गर्म कपड़े टोपा मोजा जुते अपने पैसों से दिये और साथ ही पुलिस को सुचित कर अपने नीजी वाहन से उस महिला और बच्चों को मोहम्मदी से 21 किमी की दूरी पर उस महिला और बच्चों को घर छोड़कर आये जिससे इस नेक काम को देखकर काफी लोग समाजसेवी शिवम राठौर की सराहना कर रहे है और इतना ही नहीं किसी भी प्रकार का कोई एक्सीडेंट या अन्य कोई घटना हो तो सबसे पहले माँ जानकी एम्बुलेंस लिए अपने काम को अंजाम देते समाजसेवी शिवम राठौर ही मौका स्थल पर मिलेगे

*ग्राम प्रधान की मनमानी से मैंगलगंज के ग्रामीण परेशान**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*

*ग्राम प्रधान की मनमानी से मैंगलगंज के ग्रामीण परेशान*

*गुफरान खान  मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*
विकास खण्ड़ पसगवां के ग्राम पंचायत मैगलगंज में स्वच्छता मिशन अभियान को लगाया जा रहा पलीता। बताते चले कि ग्राम पंचायत मैगलगंज में उचित जलनिकास व नालियों की साफ सफाई न होने की वजह से गलियों में जगह जगह पानी भरा हुआ है। जिससे की राहगीरों को निकलना मुश्किल होता है। साथ ही इस वक़्त एक तरफ जहां कोरोना महामारी अपने पैर दोबारा पसार रही है तो वही दूसरी तरफ जलभराव से संक्रामक रोगों का भी खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गलियों के सुधार व उचित जलनिकास हेतु कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया, लेकिन अभी तक उनके कान पर जूं तक नही रेंगी है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने की वजह से गंदा पानी घर मे भारता है और जर्जर मकान पानी भरने से कभी भी धराशाई हो सकता है। जिससे जनहानि भी हो सकती हैं। ये सब देखते हुए खुद ही नालियों को साफ करना पड़ता है।

Saturday 15 January 2022

पत्नी की दरियादिली आई सामने तीन-तीन नौकरी के बाद थक जाती थी पत्नी तो, प्रेमी को रोमांस के लिए गिफ्ट में दी सौतन।प्रीति तिवारी एंकर & प्रदेश कोडिनेटर

पत्नी की दरियादिली आई सामने तीन-तीन नौकरी के बाद थक जाती थी पत्नी तो, प्रेमी को रोमांस के लिए गिफ्ट में दी सौतन।

प्रीति तिवारी एंकर & प्रदेश कोडिनेटर

शिकागो. प्यार को एक ऐसी फीलिंग के तौर पर जाना जाता है जिसमें दो लोग आपस में जुड़ जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के सुख और दु:ख के साथी बन जाते हैं. कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिसमें तीसरे की एंन्ट्री हो जाती है. इसके बाद ज्यादातर रिश्ते टूट जाते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुलासा किया कि अपने और अपने प्रेमी के बीच तीसरी माहिला को लाने की वजह से उनका रिश्ता टूटने से बच गया.
प्यार की ये शॉकिंग स्टोरी लोगों को हैरान कर रही है. अमेरिका में रहने वाली चॅनेल बी ने अपनी लाइफ की ये स्टोरी शेयर की. उसने बताया कि कैसे अपने और अपने प्रेमी के बीच दूसरी महिला को लाने की वजह से उनका रिश्ता टूटने से बच गया. दरअसल, महिला 24 घंटे में तीन-तीन जॉब करती है. इस कारण घर लौटने के आबाद उसके पास प्रेमी के साथ रोमांस करने का समय और इच्छा दोनों खत्म हो जाते थे. ऐसे में उसने अपने प्रेमी के लिए खुद दूसरी लड़की ढूंढ कर ला दी.
महिला ने खुलासा किया कि काम में बिजी होने की वजह से वो अपने प्रेमी को समय नहीं दे पाती थी. इस कारण दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगी थी. चॅनेल ने कई थेरेपी का सहारा लिया लेकिन इसके बाद भी ऐसा लगा कि अब उनका रिश्ता खत्म हो जाएगा. आखिरकार अपने रिश्ते को बचाने के लिए चॅनेल ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सबको हैरान कर दिया. 28 साल की चॅनेल अपने प्रेमी के लिए दूसरी लड़की लेकर आ गई. अब ये लड़की चॅनेल की जगह उसके प्रेमी के साथ रोमांस करती है.

कई लोग कपल का मजाक उड़ाते हैं

अपनी स्टोरी शेयर करते हुए चॅनेल ने कहा कि इस कदम के बाद उसका और सके प्रेमी का रिश्ता बच गया है. पैसे कमाने के करने पड़ते हैं. लेकिन वो इतनी तक जाती है कि इसके बाद अगर घर लौटने पर उसका प्रेमी इसे टच भी करता है तो उसे चिढ़ होने लगती है. इस वजह से उसने अपने प्रेमी के लिए दूसरी लड़की ढूंढ ली. अब इस फैसले के बाद उसका प्रेमी भी उससे खुश रहता है और उनका रिश्ता टूटने से बच गया.

Thursday 13 January 2022

मैं हूँ उत्तर प्रदेश नाम तो मेरा सुना ही होगा।आइए जानते है उत्तर प्रदेश के बारे में हमारे साथ।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

मैं हूँ उत्तर प्रदेश नाम तो मेरा सुना ही होगा।
आइए जानते है उत्तर प्रदेश के बारे में हमारे साथ।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
 देश की उत्तर दिशा में बसता हूँ मैं l मेरे पूर्व में बिहार व झारखण्ड, पश्चिम में हरियाणा और दिल्ली, उत्तर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तथा दक्षिण में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य हैं l देश की सबसे अधिक जनसँख्या (लगभग २५ करोड़) वाला राज्य मैं ही हूँ l यही वजह है कि यहाँ होने वाले घटनाक्रमों का सीधा असर दिल्ली तक होता है
यह मेरा सौभाग्य है कि प्रकृति ने मुझे भरपूर प्रेम और ममता प्रदान की l उत्तराखंड से निकलने वाली गंगा, यमुना, रामगंगा  मेरी धरा को अपने अमृत से सींचते हुए, मैदानों को उपजाऊ बनाती हैं l घाघरा, चम्बल, बेतवा, सोन, गंडक, सरयू नदियों से सिंचित  क्षेत्रों में भरपूर अन्न का उत्पादन होता है l चावल, मक्का, गेंहूं, मटर, सरसों के साथ गन्ना सबसे अधिक पैदा होने वाली फसल है l 
मेरे अंदर ७५ जिले बसते हैं, जिसमें लखीमपुर सबसे बड़ा जिला है l मेरी पुरानी पहचान “अवध” को अब तक संभाले हुए है मेरा दिल यानी लखनऊ, जो मेरी राजधानी भी है l गंगा- जमुनी संस्कृति की धरोहर को समेटे यह शहर कला और शिल्प का नायाब उदाहरण है l भूलभुलैया, रूमी दरवाजा, घंटाघर, इमामबाड़ा मुग़ल स्थापत्य कला के आकर्षक नमूने हैं तो ,आगरा का ताजमहल इस कला का सिरमौर , जिसने विश्व भर को सम्मोहित कर रखा है l गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन का साक्षी है प्रयागराज, जहाँ स्नान करने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और संगम में डुबकी लगा कर तृप्त हो जाते हैं l 
यदि मैं वाराणसी का जिक्र न करूं तो बात अधूरी रह जाएगी l सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर और प्रसिद्ध गंगा घाट लोगों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं l और अब तो मेरे अस्तित्व को प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है l यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, अपितु पूरे देश के लिए सम्मानित कदम है l ऐसे ही मथुरा, वृन्दावन,, दुधवा टाइगर रिज़र्व …….अनगिनत स्थान हैं जिन्होंने मेरी साख बढ़ाई है l 

मेरे यहाँ बनने वाले पकवानों का स्वाद तो विश्व भर में लोगो की जुबान पर है l चाहे वह लखनऊ के टुंडे के कबाब हो, मलीहाबाद के दशहरी आम, प्रयागराज की गरमागरम जलेबी- रबड़ी, बलिया का लिट्टी चोखा, मथुरा के पेड़े, आगरा का पेठा, बटोही के रसगुल्लों के साथ मेरी गुझिया, रसमलाई, कुल्फी, खीर और बनारसी पान तो लाजवाब है l मेरे व्यंजनों ने तो सबको चटखारे लेने पर मजबूर कर दिया है l 

 अपने यहाँ की कलाओं के बारे में मैं क्या कहूं, हर कोई इनका मुरीद है l 
मेरे यहाँ विकसित हुई चिकनकारी ने तो पूरी दुनिया में मेरी शान बढ़ाई है l मलमल के कपड़ों पर रंगीन धागों के महीन जाल में सभी बंध कर रह गए हैं l 
किसी भी नवयौवना के विवाह की तैयारी बनारस की बनारसी साड़ियों के बगैर पूरी नहीं होती है तो फिरोजाबाद की रंग बिरंगी कांच की चूड़ियां अनगिनत कलाईयों पर सजती हैं l मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, खुर्जा के मिटटी के बर्तन लोगों की पहली पसंद हैं तो भदोही और मिर्ज़ापुर के खूबसूरत कालीन की जादुई दुनिया से भला कौन बच सका है l 

  मेरे रग रग में बसी है कला l कत्थक, रसिया, चारकुला और ब्रज रासलीला ने जगह जगह मेरी संस्कृति का रंग बिखराया है l उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, बिरजू महाराज, चंदू महाराज, तीजनबाई ….न जाने कितने ही कलाकारों ने विदेशों तक मेरे नाम की धूम मचाई है l मुंशी प्रेमचंद, कबीरदास , तुलसी दास, सूरदास, जय शंकर प्रसाद,महादेवी वर्मा , मैथिली शरण गुप्त, हरिवंश राय बच्चन, भारतेंदु हरिश्चंद जैसे प्रकांड साहित्यकारों ने राज्य भाषा हिंदी को अपनी लेखनी से उन्नति के चरम शिखर तक पहुँचाया है l इंदिरा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आज़ाद, अमिताभ बच्चन सहित बहुत सारी हस्तियों ने अपनी कुशल प्रतिभा से मेरी गरिमा में चार चाँद लगाया है lयहाँ पर पंडित मोतीलाल नेहरु, पंडित जवाहर लाल नेहरु, पुरषोत्तम दास टंडन, लाल बहादुर शास्त्री, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, राजीव गाँधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित राजनेताओं ने देश की राजनीति में महतवपूर्ण भूमिका निभायी l यही वजह है की दिल्ली तक पहुँचने का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है l यही मेरा परिचय है l 
 मुझे और भी बेहतर तरीके से जानने के लिए प्रतिदिन मेरे साथ जुड़े रहें, मेरे इस पेज को लाइक और फॉलो करते रहें l

Monday 10 January 2022

*मोरवा क्षेत्र में कल विद्युत व्यवस्था रहेगी बंद**करूणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*

*मोरवा क्षेत्र में कल विद्युत व्यवस्था रहेगी बंद*

*करूणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा  न्यूज़*
जानकारी अनुसार 11 जनवरी दिन मंगलवार को मोरवा के नगर निगम क्षेत्र समेत गोरबी कस्बा क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था कल सुबह करीब 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखी जाएगी। वही बुधवार दिनांक 12 जनवरी को जयंत, मटवाई, बलियारी, नवजीवन विहार, विंध्यानगर रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस बाबत  सहायक कनिष्ठ अभियंता प्रभाकर सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि उप केंद्रों के 132/33 केवी फीडर के रखरखाव एवं पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि (5 एम वी ए से बढ़ाकर 8 एम वी ए) के लिए किए जाने वाले कार्य को लेकर संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा**करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा*

*करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नौडिहवा  चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी देसी महुआ शराब को जप्त किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को चौकी क्षेत्र के ग्राम खैड़ार में अवैध महुआ शराब का कारोबार होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी गढ़वा मनोज सोनी के मार्गदर्शन पर चौकीप्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जहां पुलिस टीम की रेड कार्रवाई मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी कुंजलाल जायसवाल पिता छोटी जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम खैड़ार चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र)  के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन मे 30लीटर हाथ भठ्ठी शराब अनुमानित मूल्य 5000₹ बरामद होने पर पुलिस चौकी में आबकारी एक्ट की धारा 34(1 )के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नौडिहवा उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक  प्रमोद वैश्य आरक्षक सुनील मुजाल्दे आरक्षक राजेश मिश्रा,अनुप यादव अभिषेक कुशवाहा संजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...