Wednesday 10 November 2021

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक होटल के बाहर दो लड़क‍ियां आपस में मारपीट करने लगीं. दोनों लड़क‍ियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाल‍ियां दे रही थीं. ये सारी मारपीट अपने प्रेमी को पाने के ल‍िए हो रही थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मारपीट का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों में जमकर लात-घूंसे चले.
 
एक प्रेमी को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच हाई वोल्टेज मारपीट सड़क पर हुई जिसका वीडियो मंगलवार देर शाम वायरल हुआ. 

कार में सवार होकर आई थी पूर्व प्रेम‍िका 

सोमवार रात की ये घटना है जब होटल के बाहर कार सवार एक युवती रुकी. इस बीच रॉबिन नाम का एक लड़का आया जो कि इनका प्रेमी भी था. उसके साथ दो लड़कियां थीं.

एक-दूसरे को देखते ही होने लगी मारपीट 

कार से उतरते ही वर्तमान प्रेम‍िका ने पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाल‍ियां देने लगी. वर्तमान प्रेम‍िका और उसके साथ की लड़की ने पूर्व प्रेम‍िका के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस वजह से पूर्व प्रेम‍िका सदमे में भी आ गई और सड़क पर ग‍िर पड़ी. बाद में पूर्व प्रेम‍िका की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई.

पुल‍िस ने इस मामले केस दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाली वर्तमान प्रेम‍िका को गिरफ्तार कर ल‍िया. अब मारपीट के ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह  विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
*विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा के हाथों भेजे 10000 दस हजार रुपए तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार,भगवान ऐसी गरीबी किसी को न दें,*
विधायक रोमी साहनी ने ग्राम छत्तीपुर ग्रामसभा ग्रंट न018 में मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान की कल मौत हो गई जिसकी लाश दिन भर घर मे ही पड़ी रही, नही थे अंतिम संस्कार के लिए  रुपये, जब कल रात में मृतक सकटे लाल चौहान के परिवार वालों ने  विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि ग्राम छत्तीपुर में सकटे लाल की मौत हो गई है और  लाश घर पर ही पड़ी है मृतक के  परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार तक के लिए रुपये नही है, तो विधायक रोमी साहनी ने तत्काल अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा को आज सुबह 7 बजे मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान के घर भेजकर मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने के लिए मृतक सकटे लाल चौहान की पत्नी मायावती चौहान को  विधायक रोमी साहनी ने  भेजी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, तब जाकर  हुआ अंतिम संस्कार,

Tuesday 9 November 2021

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत कप्तान पिपरिया रोड के सुंदरपुर वाली रोड पर जाने वाले पर रोड के किनारे ही धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ आम के पेड़ ठेकेदार नूर अहमद कटान किया जा रहा है और वन विभाग की घोर लापरवाही के कारण वही मौके पर जेसीबी बुलवाकर आम के जड़ों को खुदा भी जा रहा है।

संदिग्ध अवस्था में छत के कुंडे से लटकता मिला मेडिकल साइंस की छात्रा का शव

संदिग्ध अवस्था में छत के कुंडे से लटकता मिला मेडिकल साइंस की छात्रा का शव
लखीमपुर खीरी -मेडिकल साइंसेज की छात्रा की संदिग्ध हालत में मिला छत के कुंडे से लटका शव,, छात्र प्रतिमा वन बीट मेडिकल साइंसेज भीरा में मेडिकल की कर रही थी पढ़ाई ,, छात्रा के शव मिलने कुछ घंटे पूर्व बाजार से खरीदारी करके लाई थी,, परिजनों के अनुसार कई दिनों से मानसिक तनाव में थी प्रतिमा ,,,चारपाई पर दोनों पैर टिके होने के चलते मौत को संदिग्ध माना जा रही है,, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Saturday 6 November 2021

*खूंखार जानवर के हमले से मासूम बछड़े की गई जान* *ब्यूरो चीफ लखीमपुर प्रदीप शुक्ला*

*खूंखार जानवर के हमले से मासूम बछड़े की गई जान*

  *ब्यूरो चीफ लखीमपुर प्रदीप शुक्ला*
खूंखार  जानवर के हमले से एक मासूम  बछड़े की गयी जान मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग के मजरा चतुरापुर गांव में खूंखार जंगली जानवर ने किया हमला घर के बाहर बंधे मासूम बछड़े पर किसी अज्ञात जंगली जानवर ने किया हमला वन विभाग की घोर लापरवाही के चलते मैगलगंज क्षेत्र मे हो रहे हादसे लेकिन वन विभाग अब भी सोया हुआ गहरी नींद मे वन विभाग की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र मे बना दहशत का माहौल अभी कुछ दिन पूर्व मे इसी ग्राम पंचायत के मजरा गांव नदौआ में किसी अज्ञात जंगली जानवर ने एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से किया था घायल लेकिन उसके पश्चात भी वन विभाग नहीं जागा अगर वन विभाग के लोग एसे ही सोते रहे तो वो दिन दूर नहीं की कब कोई हो सकता है बड़ा हादसा

*प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान प्रेमिका के घर लटकता मिला युवक का शव*अजय कुमार राठौर MINERVA NEWS LIVE

*प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान प्रेमिका के घर लटकता मिला युवक का शव*
अजय कुमार राठौर MINERVA NEWS LIVE

बरवर खीरी बरवर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव पैकिपुर में मिला लटकता हुआ प्रेमी का शव प्रेमिका के घर गांव में फैली सनसनी चौकी क्षेत्र के गांव पैकीपुर में प्रेम प्रसंग का मामला आया प्रकाश में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रेमी अमित कुमार 20 वर्ष अपनी प्रेमिका के घर सब संदिग्ध हालत में गांव के उत्तर रामू के घर कमरे के कुंडे में लटकता पाया गया इस घटना की सूचना प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घरवालों को जा कर दी उसके बाद मृतक के परिवार वालों ने चौकी पुलिस बरवर को सूचना दी मौके पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार स्पेक्टर अम्बर सिंह बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने शव को उतरवाया बहीं मृतक की बहन शिल्पी ने बताया कि मेरा भाई अमित दोपहर में खाना खाकर घर से निकला था जिसके कुछ ही देर बाद गांव के ही रामू पुत्र मिश्री लाल अर्कवंशी की लड़की ने बताया कि तुम्हारे भाई मेरे घर लटका है मृतक के परिवार वालों ने  हत्या की आशंका जताई मृतक के भाई राजकुमार का कहना है मार कर लटकाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।

Friday 5 November 2021

*अवर अभियंता रामकुमार वर्मा द्वारा संविदा कर्मियों को दीपावली का तोहफा*

*अवर अभियंता रामकुमार वर्मा द्वारा संविदा कर्मियों को दीपावली का तोहफा*
33 / 11 विद्युत उपकेंद्र बरबर ग्रामीण मोहम्मदी खीरी के अवर अभियंता रामकुमार वर्मा के द्वारा सभी संविदा कर्मियों को दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान एवं बर्तन देकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मानित किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी जिसमें मोहम्मदी डिवीजन के संविदा निविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री संजय मिश्रा ,अतुल मिश्रा ,जुनैद खान ,अशफाक खां, रमेश ,अनु बाबू ,रेहान खान,सुधीर,गुड्डू आदि कर्मचारी मौजूद रहे

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...