Saturday 25 September 2021

*नरेंद्र गिरि के खिलाफ रची जा रही थी साजिश? किसने बनाया था उनका फर्जी ट्विटर हैंडल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नरेंद्र गिरि के खिलाफ रची जा रही थी साजिश? किसने बनाया था उनका फर्जी ट्विटर हैंडल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। महंत नरेंद्र गिरि के नाम का फर्जी ट्विटर हैंडल भी बनाया गया था। दैनिक जागरण में छह सितंबर को इस संबंध में खबर भी प्रकाशित थी। इसी दिन नरेंद्र गिरि ने एफआइआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि किसने ऐसा किया था।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पास स्मार्ट फोन था, लेकिन वह वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर का प्रयोग नहीं करते थे। इसके बावजूद महंत नरेंद्र गिरि नाम से ट्विटर हैंडल चल रहा था। उसमें 291 फालोवर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फालो किया जा रहा था। कई ट्वीट भी किए गए थे।

पांच सितंबर को इसी टि्वटर हैंडल से महाराष्ट्र के पालघर में दो साल पहले जूना अखाड़ा के दो महात्माओं की पीट-पीट कर मारने और राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना की जांच से जुड़ा ट्वीट कर दोनों प्रदेशों की सरकारों से जानकारी मांगी गई। चेतावनी दी गई कि संतों को न्याय नहीं मिला तो बड़ी संख्या में राजस्थान व महाराष्ट्र कूच करेंगे। जब दैनिक जागरण ने महंत नरेंद्र गिरि को यह बताया तब उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर नहीं चलाते, न ही उन्होंने किसी को टवीट करने के लिए अधिकृत किया है।
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में मोबाइल नंबर खास हो गए हैैं। महंत नरेंद्र गिरि के दो मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपित आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के मोबाइल को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। इससे इतर यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों के पास पर्सनल मोबाइल नंबर कितने थे, जिससे वह चुनिंदा लोगों से बातचीत करते थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंद गिरि के दो, आद्या और संदीप तिवारी के पास के एक-एक मोबाइल नंबर मिले हैं। हालांकि इनके कुछ पर्सनल मोबाइल नंबर भी हैं, जिनके बारे में एसआइटी गोपनीय तरीके से पता लगा रही है। यह ऐसे नंबर हैं, जिनसे चुनिंदा लोगों से ही बातचीत की जाती थी। यह नंबर बेहद कम लोगों को ही पता था। ये नंबर कौन हैं और सिम किस मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल किया जाता था, इसका पता लगाया जा रहा है। एसआइटी को उम्मीद है कि जांच में मोबाइल नंबरों से उनको काफी मदद मिलेगी।

*मांझी पर भड़की BJP, बोली- अपने नाम में ‘राम’ को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते ?**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मांझी पर भड़की BJP, बोली- अपने नाम में ‘राम’ को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते ?*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भगवान राम के बारे में विवादास्पद बयान देने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के रडार पर आ गए। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मांझी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जीतन राम मांझी अपने नाम में ‘राम’ शब्द को बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते, क्योंकि वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम में विश्वास नहीं करते हैं।

ठाकुर ने कहा, “मांझी ने राम के अस्तित्व पर सवालिया निशान लगाया। मैं मांझी से पूछना चाहता हूं कि उनके माता-पिता ने उनका नाम जीतन राम मांझी क्यों रखा। वह अपना मध्य नाम बदलकर ‘राक्षस’ क्यों नहीं कर लेते। वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे हैं। मधुबनी जिले के विसफी से भाजपा विधायक ने कहा कि राम केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पूजे जाते हैं।

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम में रामायण को शामिल किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने यह कहकर विवाद भी खड़ा कर दिया कि रामायण की कहानी सच्चाई पर आधारित नहीं है।
मांझी ने कहा, “रामायण में कई अच्छी चीजें हैं, जिनका उपयोग हमारे बच्चों और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए किया जा सकता है। हमारे बड़ों और महिलाओं का सम्मान करना इस पुस्तक की विशेषताएं हैं। मुझे रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह एक काल्पनिक पुस्तक है और मुझे नहीं लगता कि राम एक महान व्यक्ति थे और उनका वास्तविक जीवन था।

भाजपा के ओबीसी विंग के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, “जीतन राम मांझी बिहार के एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें ऐसी किसी भी चीज पर बयान देने से बचना चाहिए, जिससे लोगों के ध्रुवीकरण की संभावना हो। उनका बयान इस धरती से आने वाले हर महान व्यक्ति के खिलाफ है। उन्होंने भगवान राम के खिलाफ जो कुछ भी कहा, वह देश के लोगों की एक बड़ी संख्या को आहत कर सकता है। यह जीतन राम मांझी की सस्ती राजनीति है।

बता दें कि रामायण को मध्य प्रदेश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और बिहार में इसे राज्य के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की चर्चा चल रही है।

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*ब्लाकों पर आयोजित भव्य मेलो में गरीबों का हुआ कल्याण*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लाकों पर गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ, बताई सरकार की उपलब्धियां*

*गरीब कल्याण मेले में आएं लोगो की मुश्किलें हुई आसान*

*जरूरतमंदों को योजनाओं की मिली सौगात, अफसरों ने बताए योजनाओं के फायदे*

*लखीमपुर खीरी 25 सितंबर 2021*: शनिवार को शासन के निर्देश पर खीरी ज़िले के सभी 15 ब्लाकों में गरीब कल्याण दिवस को मनाया गया। इन मेलों में जरूरतमंदों को जहां एक और योजनाओं की सौगात मिली, वही अफसरों ने मौजूद लोगों को योजनाओं के फायदे बताए।

सीडीओ अनिल सिंह ने स्वयं ब्लॉक मोहम्मदी व पसगवा पहुंचकर गरीब कल्याण मेले में शिरकत की। उन्होंने दोनों ब्लॉकों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने मेले में आए ग्रामीणों से योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन को संवारने की बात कही। उन्होंने गरीब कल्याण मेले में योजनाओं का लाभ लेने आए ग्रामीणों की जानकारी अनुरक्षित किए जाने वाली पंजिका भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने हेतु अपना आवेदन किया या अपना नाम लिखाया, संबंधित अधिकारी उनकी पात्रता का परीक्षण करते हुए यथाशीघ्र उन्हें लाभान्वित कराए। जिसकी डीएम व वह स्वयं मिलकर ब्लॉकवार समीक्षा करेंगे।

*इन जनप्रतिनिधियों ने किया ब्लॉको मेले का शुभारंभ*
सदर व नकहा ब्लॉक में विधायक सदर योगेश वर्मा, धौराहरा व ईसानगर ब्लॉक में विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, रमियाबेहड़ व निघासन में विधायक शशांक वर्मा, मितौली में विधायक सौरभ सिंह सोनू, कुम्भी में विधायक अरविंद गिरी, फूलबेहड़ में विधायक श्रीमती मंजू त्यागी,पसगवा ब्लॉक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा अरुण वर्मा व पलिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री/खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर शुभारंभ किया। वही  ब्लॉक बांकेगंज में प्रमुख प्रतिनिधि रामनरेश, मोहम्मदी में ब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, बेहजम में ब्लॉक प्रमुख वीना राज, बिजुआ में ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा व विधिवत शुभारंभ किया

*जिले भर में इन योजनाओं का मिला लाभ :*
डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिलेभर में गरीब कल्याण दिवस पर उज्जवला योजना 2.0  के तहत 3664 नए निशुल्क गैस कनेक्शन स्वीकृत हुए। जिसमे इंडियन गैस के 1913, भारत गैस 1718, एचपी गैस 37 कनेक्शन शामिल है। वही 208 नए राशन कार्ड निर्गत कर वितरित किए गए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी ने मिलकर ब्लॉक पलिया में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा राज्य वित्त एवं 14वें वित्त में 1.21 करोड़ की धनराशि से कराए गए 21 कार्यों का लोकार्पण हुआ। आयोजित मेलो में कुल 12861 जनमानस एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पीएम आवास योजना के 400 लाभार्थी, समाज कल्याण 436 खाद्य एवं रसद विभाग 729, महिला कल्याण विभाग 685 पंचायती राज 461 कृषि विभाग 1496 शिक्षा विभाग 274 आयुर्वेदिक 406 दिव्यांगजन सशक्तिकरण 94 पिछड़ा वर्ग 93 अल्पसंख्यक 28 बाल विकास एवं पुष्टाहार 683 पशुपालन 328 उद्यान 137 श्रम 249 होम्योपैथिक 425 रेशम 148 स्वास्थ्य 2809 एनआरएलएम 786 खादी ग्रामोद्योग 46 मनरेगा 41 गन्ना 200 एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

*इन विभागों ने लगाए स्टाल* : चिकित्सा, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि रक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल।

*इन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन के लगे काउंटर :*
एडिप व वयोश्री योजना में वीएलई ने आवेदन काउंटर लगाए गए। वही पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए।

*इन अफसरों ने आवंटित ब्लॉकों में परखी मेले की व्यवस्थाएं, अपनी देखरेख व पर्वेक्षण में कराया मेला*
डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के निर्देश पर डीडीओ अरविंद कुमार ने अपने आवंटन ब्लॉक धौराहरा, ईशानगर, रमियाबेहड़, निघासन, पीडी केके पांडेय ने मोहम्मदी, पसगवा, कुम्मी, बांकेगंज, उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने ब्लाक लखीमपुर, नकहा, बेहजम, मितौली व डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र कुमार श्रीवास ने ब्लाक फूलबेहड़, बेहजम, पलिया में भ्रमणसील रहकर मेले की व्यवस्थाएं परखने के साथ ही सकुशल मेला संपन्न कराया। बताते चलें कि आज गरीबों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभ भी दिया गया। सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से भी रूबरू कराया जाएगा।

*एलईडी वेन ने किया योजनाओं का बखान, बनी आकर्षण का केंद्र*
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र लखनऊ की एलईडी वैन ने सरकार की योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ। एलईडी वेन के जरिए सरकारी योजनाओं का बखान किया। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

आज दिनांक 25.09.2021 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस चिकित्सालय, रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड-19 से बचाव हेतु "निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन" शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के 81 परिवारीजनों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिसमें 25 व्यक्तियों को कोविड-19 की 2nd डोज व अन्य व्यक्तियों को 1st डोज लगाई गई एवं कोविड से बचाव हेतु आवश्यक गाइडलाइन्स का पालन करने एवं स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार लेने हेतु जागरूक भी किया गया।

*दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को आर्थिक मदद देकर की सहायता**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को  आर्थिक मदद देकर की सहायता*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
पसगवां ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेले में क्षेत्रीय धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा द्वारा दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद की गई, जानकारी अनुसार बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व पसगवां ब्लाक के अलियापुर गांव मे तैनात  सफाई कर्मी दिनेश कुमार की मौत हो गई थी,जिसके चलते ब्लाक सफाई कर्मचारी संगठन के अथक  सहयोग से दिवंगत कर्मी की पत्नी श्री देवी को खंड विकास अधिकारी पसगवां  एवं एडिओ पंचायत  एवं संगठन के सहयोग से माननीय सांसद महोदया रेखा अरुण वर्मा द्वारा दिवंगत कर्मी की धर्मपत्नी श्रीदेवी को(46,600)छियालिस हजार छ:सौ रुपए की नगद धनराशि देकर सहयोग किया गया,इस मौके पर संगठन के मुख्य रुप से ब्लाक अध्यक्ष राधेश कुमार राठौर, ब्लाक मंत्री सरताज अली, कोषाध्यक्ष रामपाल सहित ब्लाक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*नवागत एडीएम ने ग्रहण किया कार्यभार, संभाला कामकाज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नवागत एडीएम ने ग्रहण किया कार्यभार, संभाला कामकाज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना शीर्ष प्राथमिकता : एडीएम*

लखीमपुर खीरी 25 सितंबर 2021 : शनिवार की पूर्वाहन नवागत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार ने जनपद खीरी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। एडीएम संजय कुमार जनपद जौनपुर के मूल निवासी हैं। वह 2010 बैच के पीसीएस अफसर है। इससे पूर्व वह जनपद हरदोई में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर कार्यरत थे। वह अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, एसडीएम बांदा बिजनौर व जालौन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना। उन्होंने बताया कि वह अंतिम व्यक्ति के आंसू पोछने का काम करेंगे। नवागत एडीएम के खीरी पहुंचने पर एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

*असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा से उठे सवाल, ऐसी ‘तालिबानी’ मानसिकता को कौन दे रहा बढ़ावा?**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा से उठे सवाल, ऐसी ‘तालिबानी’ मानसिकता को कौन दे रहा बढ़ावा?*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
असम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैवानियत का ताजा सबूत है और साथ ही जो ये सवाल भी उठाता है कि समाज को आखिर किस बर्बर युग की तरफ ले जाया जा रहा है. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को पहले गोली मार देना और फिर उसकी लाश पर कूदने को क्या किसी सभ्य समाज की पहचान कहेंगे? ये अफगानिस्तान की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है.

ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति के साथ अगर सख्ती से नहीं निपटा गया तो इसे और बढ़ावा मिलेगा और अंततः समाज वहशीपन के उस रास्ते पर आगे बढ़ने लगेगा जहां सिवा तबाही के और कुछ नहीं हासिल होने वाला है. चूंकि असम एक संवेदनशील राज्य है और ये पूरा मामला एक अल्पसंख्यक शख्स की मौत और उसके शव के साथ की गई बदसलूकी से जुड़ा है, लिहाजा राज्य की बीजेपी सरकार और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने भी वाजिब हैं. लेकिन अब राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वो दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करते हुए इस चिंगारी को और भड़कने से पहले ही शांत करे, ताकि अल्पसंख्यकों में भी सुरक्षा का भरोसा पैदा हो सके.

दरअसल, पूरा मामला असम के दरांग जिले में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प से जुड़ा है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस गांव में रहने वाले आठ सौ परिवारों को वहां से हटाने पहुंची थी, इस दलील के साथ कि उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. इस घटना का बेहद विचलित करने वाला जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक फोटोग्राफर शव के साथ बर्बरता करता दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि ऐसी हैवानियत करने से न तो किसी पुलिस वाले ने उसे रोका और न ही तत्काल अपनी हिरासत में लिया, बल्कि छुट्टा छोड़ दिया गया.

वायरल हुए वीडियो के मुताबिक एक ग्रामीण पुलिस की ओर लाठी लेकर भागता दिख रहा है. इसके बाद पुलिस की कई बंदूकें और लाठी उसकी ओर तन जाती हैं. एक गोली लगते ही ग्रामीण नीचे गिर जाता है और फिर कई पुलिसवाले उस शख्स पर लाठियां बरसाकर उसे अधमरा कर देते हैं. इसके बाद भी कई पुलिसवाले घायल शख्स पर लाठियां बरसाते रहते हैं. कानून के इन पहरेदारों के बीच वहां मौजूद एक कैमरामैन आगे बढ़ता है और जमीन पर बेसुध हो चुके शख्स के सीने पर कूद जाता है, उसकी गर्दन को घुटने से दबाता है और उसको मुक्के मारता है.

इतना सब होने के बावजूद कानून की हिफाजत करने वाली पुलिस उसे बस वहां से चले जाने को कहती है. असम पुलिस की ये करतूत वायरल वीडियो के जरिए बाहर आई तो आला अफसरों समेत सरकार को भी जवाब देना मुश्किल हो गया. बाद में हमला करने वाले कैमरामैन बिजॉय बोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए गए हैं. लेकिन घटना के गवाह रहे लोगों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये हैं. लोगों का कहना है कि जिस शख्स को गोली मारी गई और बाद में जिसके शव के साथ बर्बरता की गई, उस शख्स के हाथ में सिर्फ एक डंडा था जबकि वहां भारी संख्या में हथियारबंद पुलिस मौजूद थी. ऐसे में, पुलिस अगर चाहती, तो आसानी से उस शख्स पर काबू पा सकती थी. लेकिन पुलिस ने उस पर गोली चलाई, लिहाजा ये पहले से ही तय था कि वहां हर हाल में गोली चलानी है.

शायद इसीलिए मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले में जिले के एसपी पद पर तैनात मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के छोटे भाई को लेकर सरकार को घेरा है. कांग्रेस का दावा है कि दरांग के एसपी सीएम के छोटे भाई हैं और उनके आदेश पर ही गोली चलाई गई थी. लिहाजा उन्हें बर्खास्त किए बगैर ये मामला यों ही शांत नहीं होने वाला है. इस घटना के विरोध में ऑल असम माइनोरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन, जमीयत और दूसरे संगठनों ने शुक्रवार को दरांग जिले में 12 घंटे का बंद रखकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...