Tuesday, 7 September 2021

*समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सचिव बनने यतीन्द्र कुमार वर्मा**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सचिव बनने यतीन्द्र कुमार वर्मा*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल कश्यप एमएलसी और जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी रामपाल यादव व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा की संस्तुति से यतीन्द्र कुमार वर्मा निवासी मकसूदपुर खीरी को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया जिससे मकसूदपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
यतीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो हमें जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा लगन और इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा  समाजवादी पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा जिससे कि पार्टी को और अधिक गति प्रदान हो सके हमारे शानदार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके ,और कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा इसी के साथ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला सचिव की जिम्मेदारी सोपने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
 इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व विधायक रामसरन, प्रभाकर वर्मा, अजीत मौर्य, जितेंद्र कुमार सहित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल कश्यप एमएलसी और जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी रामपाल यादव व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा की संस्तुति से यतीन्द्र कुमार वर्मा निवासी मकसूदपुर खीरी को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया जिससे मकसूदपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
यतीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो हमें जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा लगन और इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा  समाजवादी पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा जिससे कि पार्टी को और अधिक गति प्रदान हो सके हमारे शानदार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके ,और कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा इसी के साथ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला सचिव की जिम्मेदारी सोपने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
 इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व विधायक रामसरन, प्रभाकर वर्मा, अजीत मौर्य, जितेंद्र कुमार सहित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले मोदी सरकार के सात सालों में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हुआ**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले मोदी सरकार के सात सालों में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हुआ*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी खीरी* गेहूँ धान खरीद से लेकर गन्ना भुगतान तक में फेल रही यूपी सरकार,
डीजल पेट्रोल,बिजली,गैस सिलेंडर के बढ़े दामों ने किसानों की कमर तोड़ी,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव गुरमीत सिंह भुल्लर ने कहा,कर्ज में डूबता जा रहा किसान,
बीमारी,बच्चों की फीस देने के भी नहीं हैं किसान के पास पैसे,
नौ सितम्बर को काँग्रेस प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू आएँगे गोला। होगा बड़ा किसान सम्मेलन। गन्ना भुगतान पर घेरेंगे बजाज गोला चीनी मिल। जिला प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल ने कहा। जनता के मुद्दों पर काँग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन। प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कोरोना काल मे भी काँग्रेस जनता के साथ रही। हम नौजवान बेरोजगारी पर बनेंगे युवाओं की आवाज। सड़क से सदन तक उठाई जाएगी माँग। सरकार किसानों के साथ नहीं कारपोरेट के साथ खड़ी,
बोले जनता के साथ मिलकर ही काँग्रेस लड़ेगी बड़ी लड़ाई।

*महावीर कोल वॉशरी के भयंकर प्रदूषण के चलते पलायन को मजबूर हुये नौढ़िया के रहवासी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़

*महावीर कोल वॉशरी के भयंकर प्रदूषण के चलते पलायन को मजबूर हुये नौढ़िया के रहवासी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*


सिंगरौली। गोरबी के नौढ़िया में स्थापित महावीर कोल वॉशरी द्वारा पर्यावरण को इस कदर प्रदूषित किया जा रहा है कि यहां के रहवासी पलायन को मजबूर हो गये हैं। प्लांट के लिए कोल परिवहन कर रहे वाहनों की आवाजाही से कोल डस्ट पूरे क्षेत्र को प्रदूषित करा है। स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि नौढ़िया से लेकर आसपास क्षेत्रों में प्रदूषण का ग्राफ मानक को क्रास कर गया है। यहां के निवासियों का कहना है कि महदेइया कोलयार्ड से लेकर वॉशरी तक कोल डस्ट के गुबार से आमलोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  यही नहीं महावीर कोल वॉशरी द्वारा यहां के जलश्रोतों को भी पूरी तरह से नष्ट किया जा रहा है। नियम कानूनो को दरकिनार कर महावीर कोल वॉशरी द्वारा आसपास के रहवासियों की जमीनों में कोल का मलबा जमा किया जा रहा है। जिससे खेती भी पूरी तरह चौपट हो गयी है। 
महावीर कोल वॉशरी प्रबंधन द्वारा प्लांट के खतरनाक रसायन के साथ कोल डस्ट और गंदा पानी बिजुल नदी में छोड़ा जा रहा है। आस-पास के जलाशय पूरी तरह प्रदूषित हो गये हैं। प्रदूषित पानी का सेवन करने से आमलोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। नियमों का खुला उल्लंघन करने के बावजूद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हाथ पर हाथ धरे बैठा है जिससे महावीर कोल वॉशरी के अधिकारियों के हौसले और बढ़ रहे हैं। विगत दिनों शिकायत के बाद जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा मामले की जांच के लिए टीम को गठित किया गया था जिसमें कहा गया था कि यदि प्रदूषण बोर्ड की भूमिका उक्त मामले में संदिग्ध पायी जाती है तो उनके ऊपर भी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर द्वारा महावीर कोल वॉशरी के अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी गयी थी कि इस तरह से फैलाये जा रहे प्रदूषण पर लगाम लगाये लेकिन प्रबंधन की मानमानी का आलम यह है कि अब तक प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं अपनाये गये हैं।

*भाकियू अवध की नुक्कड़ सभाओ की सिलसिला जारी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भाकियू अवध की नुक्कड़ सभाओ की सिलसिला जारी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*पिसावां सीतापुर।।*
भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा गांव गांव नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला जारी आज विकासखंड पिसावां के चौखड़िया, भकुरहा आदि तमाम गांव में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के द्वारा की गयीं नुक्कड़ सभाएं।

कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने नुक्कड़ सभा को समबोंधित किया और आने वाली दिनांक 15 सितंबर को जर्जर सड़क आवारा गौ वंश किसानों की तमाम समस्या को लेकर भकुरहा पुल पर होने वाली किसान महापंचायत को लेकर अपील की कहा अपने हक की लड़ाई के घर से बाहर निकलो और कार्यक्रम को सफल बनाये।
 जिसमें तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर ब्लाक अध्यक्ष पिसावां रामसागर अर्कबंशी उपाध्यक्ष गिरेंद्रपाल सक्सेना मोहन तिवारी प्रवीण सिंह शोभित शुक्ला विमल विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी व सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

*आज की सभी बड़ी ख़बरें*

*आज की सभी बड़ी ख़बरें*

🖌️🖌️🖌️🖌️

लखनऊ - यूपी में नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की और ढील दी गई, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू,गृह विभाग की तरफ़ से जारी किए निर्देश।

दिल्ली- SC से यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को राहत, यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को अंतरिम जमानत, 20 साल से ज्यादा की सजा काट चुके कैदी होंगे रिहा, 65 कैदी आगरा जेल, 30 कैदी वाराणसी सेंट्रल जेल के है, एक-एक कैदी मथुरा जेल, नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं, सभी 97 कैदी हत्या के मामले में उम्रकैद काट रहे हैं, SC ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

दिल्ली- UNHCR दफ्तर से अफगान शरणार्थियों को हटाने का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले का निपटारा किया, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट  को बताया,  दफ्तर के बाहर कोई अफगान प्रदर्शनकारी नहीं है- पुलिस, वसंत विहार वेलफर एसोसिएशन ने याचिका दाखिल की थी। 

दिल्ली: कंवर सिंह तंवर पर 65 करोड़ के गबन का आरोप, यूपी के अमरोहा से पूर्व सांसद हैं कंवर सिंह तंवर, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर पर EOW में केस दर्ज , टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण कराने का मामला.

दिल्ली- हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग, SC ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, SC से याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ली, वकील विशाल तिवारी ने दायर की थी याचिका।

देहरादून: जाखन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग बहा, 27 अगस्त को पुल टूटने के बाद हुआ था निर्माण, लोक निर्माण विभाग ने बनाया था वैकल्पिक मार्ग, 300 मीटर हिस्सा नदी के ऊपर बनाया गया था, पहाड़ों में भारी बारिश से अचानक जलस्तर बढ़ा, ऋषिकेश-दून के बीच रानीपोखरी में बहा मार्ग.

लखनऊ- लखनऊ में बीएसपी का प्रबुद्ध सम्मेलन, बीएसपी सुप्रीमो मायावती का संबोधन, BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का आभार, ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का आभार, प्रबुद्ध वर्ग का दिल से धन्यवाद-मायावती, 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार, BSP पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी-मायावती, BSP का प्रबुद्ध सम्मेलन कामयाब रहा-मायावती, BSP से जुड़े लोग गुमराह नहीं होंगे-मायावती, BSP के लोग किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे, BSP की सरकार में ब्राह्मणों को सम्मान मिला, BSP सरकार ने रोजी-रोटी का भी ध्यान रखा, BSP सरकार में ब्राह्मण समाज के लोग मंत्री बने, BJP सरकार में ब्राह्मण समाज का शोषण हुआ, सपा,बीजेपी की सोच पूंजीवादी रही है-मायावती, प्रबुद्ध सम्मेलन को विफल करने की साजिश हुई, दूसरी सरकारों की सोच जातिवादी है-मायावती, सरकार बनाने पर गलत कार्रवाई की जांच होगी, लोग BSP के सुशासन को याद करते हैं-मायावती, BSP ने ब्राह्मणों के उत्थान के लिए काम किया, ब्राह्मण समाज को निराश नहीं होने देंगे-मायावती, ब्राह्मण समाज को युद्धस्तर पर जोड़ना है-मायावती, गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे, प्रबुद्ध वर्ग किसी के बहकावे में ना आए- मायावती, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी-मायावती, प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बीएसपी सरकार बनाएगी, BSP जो बोलती है वही करती है-मायावती, रिजर्व सीटों पर युद्धस्तर पर काम करेंगे।

लखनऊ- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान- यूपी चुनाव में 100 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, AIMIM यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी-ओवैसी,  मोहन भागवत कई तरह की बात करते हैं-ओवैसी, संघी लोग इतिहास में कमजोर हैं- ओवैसी, उन्हें नहीं पता इस्लाम कहां से आया- ओवैसी, सपा सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना चाहती है, अतीक अहमद का परिवार हमारी पार्टी में आया, बीजेपी के विधायकों,सांसदों पर कई केस हैं-ओवैसी, CM योगी ने खुद अपना केस वापस लिया-ओवैसी,  अतीक अहमद को भी शामिल करवाया गया-ओवैसी, अतीक की पत्नी ने सदस्यता की पर्ची ली-ओवैसी, अतीक की पत्नी परवीन ने भी सदस्यता ली-ओवैसी।

लखनऊ- मुख्य सचिव के साथ शिक्षक अभ्यर्थियों की मीटिंग, अगले 15 दिनों में गठित कमेटी लेगी निर्णय-सीएस,  आरक्षण मामले में निर्णय लेगी गठित कमेटी-सीएस, बैठक के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया एलान, मांगें पूरी ना होने पर करेंगे विधानसभा घेराव-अभ्यर्थी, 27 सितंबर को होगा विधानसभा का घेराव-अभ्यर्थी।  

लखनऊ- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया लोकार्पण, विधायक निधि से कराए कार्यों का लोकार्पण, लोगों की मांग पर शुलभ शौचालय बनावाया-पाठक, विक्रमादित्य वार्ड में सड़कों का निर्माण कार्य-पाठक, 10 माल एवेन्यू में नाले का निर्माण-बृजेश पाठक, मछली पार्क का निर्माण करवाया गया-बृजेश पाठक,  पेपरमिल कालोनी में सीसी मार्ग का निर्माण-पाठक, पानी टंकी समेत दर्जनों कार्य कराए गए- पाठक।

लखनऊ- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉन्फ्रेंस, बोर्ड की इस्लाहे मॉआशरा कमेटी की अहम कॉन्फ्रेंस, मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बैठक, बोर्ड के सभी सदस्य मीटिंग में शामिल हुए, शादी के नाम पर दहेज को खत्म करने पर चर्चा

नोएडा- कमिश्नर दफ्तर का घेराव करने पहुंचे वकील, अधिवक्ता से अभद्रता के विरोध में घेराव किया, पहुंचने से पहले ही पुलिस ने अधिवक्ताओं को रोका, पुलिस और वकीलों के बीच हुई धक्का-मुक्की, वकीलों के उत्पीड़न,अभद्रता पर विरोध प्रदर्शन, फेज-2 पुलिस कोतवाल और सिपाहियों पर आरोप, पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग कर रहे वकील,  सेक्टर 108 कमिश्नर दफ्तर के बाहर हंगामा।

मैनपुरी- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे मैनपुरी, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव के बेटे का हुआ था निधन, बीजेपी झूठी पार्टी है – अखिलेश यादव, हिंदुत्व का अर्थ तक नहीं जानती बीजेपी-अखिलेश, मैनपुरी सपा का हमेशा गढ़ रहा है-अखिलेश, यहां की जनता ने नेता जी का सम्मान किया है, मैनपुरी में सैनिक स्कूल सपा की देन है-अखिलेश, यह डबल इंजन की सरकार है-अखिलेश, इनके ड्राइवर भाग गए हैं- अखिलेश, यह विकास करना नहीं जानते हैं-अखिलेश, करहल कस्बे में मंडी भी नहीं बनने दी। 

कानपुर- 230 अवैध निर्माणों की जांच से माननीय परेशान, KDA अफसरों के पास पहुंचने लगे पैरवी में फोन, सीएम तक पहुंची लिस्ट तो आने लगी सिराफिश,  केडीए के 5 अवर अभियन्ता रडार पर आए,  प्रवर्तन में जमे 'डीलिंग गैंग' पर कार्रवाई के संकेत।

बाराबंकी- डेंगू,वायरल फीवर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आज से बुखार के लक्षणों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिले में स्वास्थ्य विभाग की 1168 टीमें लगाई गईं, रैपिड रिस्पांस के लिए 150 टीमें कर रही निगरानी, जिला अस्पताल में 14 बेडों के डेंगू वार्ड बनाए गए, सभी सीएचसी में 2-2 बेडों के वार्ड बनाए गए हैं

मथुरा: नगर निगम के हवाले होंगी प्राधिकरण की कॉलोनियां, 2018 कॉलोनियों को नगर निगम के हवाले किया जाएगा, नगर निगम,विकास पार्टी,बिल्डरों के साथ आज होगी बैठक, प्राधिकरण,नगर निगम समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद, कॉलोनी में विकास पूरा करने पर किया जाएगा विचार.

चित्रकूट: निर्माणाधीन घर में मिला देवर-भाभी का शव, घर में शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, फांसी के फंदे से लटकता मिला देवर का शव, भाभी का शव चारपाई में पड़ा मिला, परिजन जता रहे दोनों की हत्या की आशंका, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी, कर्वी शहर कोतवाली के कसहाई का मामला.

सोनभद्र: विद्यालय में बच्चों से शौचालय साफ कराने का आरोप, विद्यालय परिसर में बच्चों के परिजनों ने किया हंगामा, मिड डे मील न मिलने,शौचालय सफाई की शिकायत की थी, बीएसए के शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं- परिजन, ग्राम प्रधान ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया, शक्तिनगर के मिसरा प्राथमिक स्कूल का मामला.

उन्नाव- लापता मासूम का कुएं में उतराता मिला शव, घर के बाहर खेलते समय गायब हुआ था मासूम, परिजन पिछले 4 दिनों से कर रहे थे तलाश, परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने की जताई आशंका, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, औरास थाना क्षेत्र के घरघटा गांव की घटना।

हमीरपुर- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, सिपाही ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, सिपाही पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज,  एसपी ने सिपाही को किया निलंबित, सिपाही के भाई पर धमकाने की FIR दर्ज, सिसोलर थाने पर तैनात था आरोपी श्याम सुंदर।

संभल- इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 माह से इनामी बदमाश चल रहा था फरार, महिला की हत्या में नामजद था बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल, पुलिस पहले ही 4 आरोपी को कर चुकी अरेस्ट, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

कन्नौज: कार मैकेनिक पर दबंगों ने किया हमला, मामूली कहासुनी में दबंगों ने हमला किया, दबंगों ने मैकेनिक को लात-घूसों से पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने 5 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली के कोलियान का मामला.

जौनपुर: पिता ने बेटी के अपहरण का लगाया आरोप, गांव के युवक पर अपहरण,दुष्कर्म का आरोप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी, बदलापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

फिरोजाबाद: डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त, जगह-जगह किया जाएगा फॉगिंग,छिड़काव, फॉगिंग गाड़ियों को दिखाई गई हरी झंडी, डीएम,नगर आयुक्त,महापौर ने दिखाई हरी झंडी, पिछले 20 दिनों से मरीजों की संख्या में कमी नहीं.

बलिया- समाजवादी पार्टी की अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा,  सपा महिला जिला महासचिव ने दिखाई हरी झंडी, सैकड़ों कार्यकर्ता संदेश साइकिल यात्रा में शामिल, BJP की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ साइकिल यात्रा, 2022 में सरकार बनने के बाद रुकेगी साइकिल यात्रा, सिकंदरपुर कॉलेज से निकली विशाल साइकिल यात्रा।

बुलंदशहर- दिल्ली में राबिया सैफी हत्याकांड का मामला, न्याय के लिए यूपी में भी हो रहे हैं प्रदर्शन, सपा MLC जितेंद्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च, सपा कार्यकर्ताओं,आमजन ने निकाला कैंडल मार्च,  राबिया की दुष्कर्म के बाद हुई थी निर्मम हत्या।

संभल- इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 माह से इनामी बदमाश चल रहा था फरार, महिला की हत्या में नामजद था बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल, पुलिस पहले ही 4 आरोपी को कर चुकी अरेस्ट, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

एटा- 2 महीने पहले हुई व्यक्ति की हत्या का मामला, पुलिस ने पत्नी,प्रेमी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने हत्या की थी, मारहरा थाने के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तारी।

नोएडा- नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट का मामला, जांच के लिए SIT की टीम प्राधिकरण पहुंची, आज भी प्राधिकरण अफसरों से होगी पूछताछ, 17 साल पहले के रिकॉर्ड को खंगाल रही SIT, SIT की जांच में तत्कालीन अफसर रडार पर।

आगरा- मेट्रो ट्रैक के पास मकान बनाने के लिए NOC जरूरी, दोनों ओर 50 मीटर की दूरी पर निर्माण के लिए NOC,  NOC लेने के बाद ही एडीए पास करेगा नक्शा, शहर में 30 किमी लम्बा बन रहा है मेट्रो ट्रैक।

सिद्धार्थनगर- रेलवे रिया गांव में डायरिया का प्रकोप, डायरिया से 10 दिनों में 5 लोगों की मौत, गांव के दर्जनों लोग बीमारी से हैं प्रभावित, स्वास्थ्य टीम एक हफ्ते से लगाए है कैंप, बढ़नी ब्लॉक के रेलवे रिया का मामला।

हरदोई- महिला की आत्महत्या का मामला, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष माधवगंज को निलंबित किया, महिला ने सीएम से लगाई थी गुहार, माधवगंज थाना क्षेत्र का था मामला।

बलिया- बलिया में वायरल फीवर का कहर, रोजाना 70 से 80 मरीज हो रहे भर्ती, अभी तक डेंगू के 3 केस रजिस्टर्ड, जिला अस्पताल में बनाए गए 20 बेड, जिला अस्पताल में रोजाना आ रहे मरीज।

कानपुर- सपा विधायक इरफान सोलंकी की मांग, विधानसभा में प्रेयर रूम की मांग की, विधानसभा अध्यक्ष से रखी मांग, विधानसभा में प्रार्थना के लिए बने जगह, मुस्लिम नेताओं को सत्र छोड़कर जाना पड़ता है। 

आगरा- श्री पारस हॉस्पिटल में 23.35 लाख की स्टांप चोरी, प्रशासन ने ब्याज समेत वसूले 58 लाख रुपये, डॉ अरिंजय जैन ने खरीदी थी 408.81वर्ग मीटर जमीन, 2014 में हुई थी स्टांप चोरी की शिकायत।

लखीमपुर: बिना काम के वेतन ले रहे अफसर, 5 कमर्शियल टैक्स अफसर बिना काम के ले रहे वेतन, पद मिलने के बाद भी विभाग ने जिम्मेदारी नहीं दी, स्टाफ कम होने के बाद भी काम नहीं लिया जा रहा.

क्लीनिक, अस्पताल व पैथालॉजी की भरमार**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*क्लीनिक, अस्पताल व पैथालॉजी की भरमार*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*उचौलिया* में क्लीनिक व अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटर की भरमार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी थोड़ा इधर भी देख लो ध्यान। जहाँ हर रोज गरीब जनता की जेबों पर डांका डाला जा रहा  व गरीब जनता की जिंदगियों से किया जा रहा खिलवाड़। बताते चलें कस्बा उचौलिया कस्बे में पैथोलॉजी सेंटर तो चल रहे जिनका कोई मानक नहीं सिर्फ पैसा पैदा। करने का जरिया बना रखा। पैथोलॉजी सेंटर में ना ही कोई लैब और ना ही उसके नियम अपनाए जा रहे। और कुछ अस्पताल उचौलिया में ऐसे भी हैं जिनमे डिग्री किसी दूसरे डॉक्टर की लगी और चला कोई दूसरा रहा। दूसरे के नाम का सहारा लेकर चलाए जा रहे क्लीनिक। 
खबर सूत्रों से

*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सदस्यता अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सदस्यता अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
जन राजनीति का अंग बने
 एसडीपीआई के संग चलें 

जिला मुजफ्फरनगर विधानसभा मीरापुर , ग्राम कमहेड़ा मे आज मोहम्मद साकिब जिला सचिव एवं सह प्रभारी मीरापुर ने पार्टी के सिद्धांतों व विचारधारा से अवगत करा कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई !

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...