*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने स्वागत कर खिलाई मिठाई*
*गीता देवी मिनर्वा न्यूज*
*बरवर खीरी* हाल ही में समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने बाले संघर्ष शील तेजतर्रार युवा नेता महताब आलम सोनू को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला सचिव मनोनीत होने पर छात्र सभा का युवा तेजतर्रार जुझारू संघर्ष शील नेता आसिफ खां व छात्र नेता अजमल खां ने महताब आलम सोनू के घर पर जाकर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की महताब सोनू ने युवा नेता आसिफ खां का आभार प्रकट किया।