Monday 6 September 2021

*नवयुक्त समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष बने आसिब मंसूरी**दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*नवयुक्त समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष बने आसिब मंसूरी*

*दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी* समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के मोहम्मदी नगर अध्यक्ष आसिब मंसूरी के बनने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे पे खुशी की लहर दौड़ पड़ी आपको बताते चले समाजवादी पार्टी के आसिब मंसूरी कई सालो से समाजवादी पार्टी में मेहनत करते चले आ रहे है आसिब मंसूरी हमेशा से ही सच्चे समाजवादी विचारधारा के प्रशंसक रहे है समाजवादी पार्टी के संघर्षों के समय एक सिपाही की तरह हमेशा पार्टी के हित में काम किया है आसिब मंसूरी समाजवादी पार्टी के सक्रिय राजनीति में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जनपद स्तर की राजनीति तक का सफर तय किया आज समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल के द्वारा मोहम्मदी नगर अध्यक्ष बनाया गया जिस पर आसीब मंसूरी ने कहा की जिला अध्यक्ष ने जिस उम्मीद से यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करूंगा जिला अध्यक्ष के निर्णय को सही साबित करके समाजवादी पार्टी के लिए जी जान से काम करूंगा वा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में जी जान से मेहनत करूंगा।

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजुउल्ला खान ने दीया मोहम्मदी विधानसभा एवं कस्ता विधानसभा मनोनीत पत्र**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाजुउल्ला खान ने दीया मोहम्मदी विधानसभा एवं कस्ता विधानसभा मनोनीत पत्र*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए रफीक खान मोहम्मदी बरवर जिला सचिव लोहिया वाहिनी का मनोनयन पत्र दिया,
जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रियाजुउल्ला खान ने कहा श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी,और प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकरण निर्मल जीने मुझे लखीमपुर जिला अध्यक्ष का जो जिम्मेदारी दी मैं अपनी पूरी निष्ठा ईमानदारी और समाजवादी नीतियों के आधार पर संगठन को मजबूत और युवाओं को बूथ तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आठों विधानसभा में हर यूथ को बूथ की जिम्मेदारी देंगे और अपनी अपनी बूथों की निगरानी करकर बूथों को जिताए और सपा की सरकार बनाएं, रफीक खान ने धन्यवाद देते हुए कहा श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,जिला अध्यक्ष श्री रामपाल यादव समाजवादी पार्टी और जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रियाजुउल्ला खान के नेतृत्व में जिला लखीमपुर की आठों विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश में सपा का झंडा लहराएगा और 2022 में उत्तर प्रदेश सपा के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल कर सर्व समाज का सम्मान देंगे और मुझे जो जिम्मेदारी मिली है पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ सभी शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद लेकर समाजवादी पार्टी में जो कार्य देंगे हम उस कार्य पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।

*जाम में फस कर मरीज तोड़ रहे दम, प्रशासन बे-खबर**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*जाम में फस कर मरीज तोड़ रहे दम, प्रशासन बे-खबर*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी व सदर विधायक के सामने उठा सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक फैले अतिक्रमण का मामला, लखीमपुर शहर के सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक फैले अतिक्रमण पर गंभीर दिखे लखनऊ जोन के कमिश्नर रंजन कुमार, 
सदर चौराहे से लेकर संकटा देवी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने के लिए कमिश्नर रंजन कुमार ने डीएम को दिए निर्देश बोले तत्काल नगर पालिका से फाईल मंगाकर करें अतिक्रमणकारियों पर करे कठोर कार्रवाई और बनवाएं चौड़ी सड़क ।

अस्पताल रोड होने के चलते अक्सर जाम में फंसकर एंबुलेंस में हो चुकी है मरीजों की मौत ।

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधान सभा क्षेत्र मोहम्मदी, ज़िला के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र किए गए वितरित**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधान सभा क्षेत्र मोहम्मदी, ज़िला के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र किए गए वितरित*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* समाजवादी लोहिया वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां ने आज लोहिया भवन लखीमपुर में मोहम्मदी व कस्ता विधान सभा व जिला कार्यकारिणी में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए। जिसमें शिवेन्द्र प्रताप सिंह यादव मोनू को जिला महासचिव बरवर निवासी, तौफीक खां,रफीक खा,महताब आलम सोनू, मोहम्मदी निवासी सभासद सिराज अली, फैज़ खां, गर्वापुर निवासी फिरोज़ मंसूरी, मुबारकपुर निवासी बिजनीस यादव, को ज़िला सचिव, बेहटी निवासी आरिफ खान को विधान सभा अध्यक्ष,दिनेश चंद्र यादव निवासी अजेहरा को विधानसभा महासचिव, अनुज कुमार उर्फ सोनू आर्या को ब्लाक अध्यक्ष पसगवां, इमरान खान को मोहम्मदी का नगर अध्यक्ष, मोहम्मद अफ्फान मंसूरी,को नगर बरवर का महामंत्री पद पर मनोनयन पत्र जारी किए गए है।

*नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से बचा लो सिंगरौली को कोई*

*नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से बचा लो सिंगरौली को कोई*

*कमिश्नर व अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे कोसों दूर*
*सिर्फ कमीशन एवं काली कमाई के लिए कर रहे नौकरी - जनता*


सिंगरौली।। नगर निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का कमीशन फिक्स ना हो चाहे कोई इंजीनियर हो या अधिकारी हर कार्य में उसका कमीशन फिक्स रहता है वर्षों से नगर निगम में अधिकारी कर्मचारी जमे हुए हैं जिन्हें भ्रष्टाचार फैलाने के हर दांवपेच पता है लेकिन जब से नगर निगम में कमिश्नर आरपी सिंह आए हैं तब से सिंगरौली को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है क्योंकि स्वच्छता से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक में तालाब से लेकर रोड तक में अधिकारी कर्मचारी सहित कमिश्नर के परसेंटेज फिक्स हैं यह हम नहीं बल्कि ठेकेदारों ने दबी जुबान बताया एक ठेकेदार ने नाम न छापने के शर्त में बताया कि इंजीनियर बिना पैसे लिए बिल नहीं बनाते और ना ही बिना पैसे लिए अधिकारी बिल को पास करते हैं वही किसी भी भ्रष्टाचार एवं घटिया का निर्माण पर कमिश्नर से अगर कुछ सवाल पूछे जाए तो जवाब देने से मुकर जाते हैं और जवाब नगर निगम के उन अधिकारियों से लेने को बोलते हैं जो नगर निगम में कमीशन के चलते अपने ईमान को बेच देते हैं।।

सिंगरौली जिले में कई वर्षों से काम कर रही सीवरेज कंपनी शहर के चारों तरफ रोड को खोदकर गड्ढे में तब्दील कर दी लेकिन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने में कमिश्नर एवं नगर निगम का पसीना छूट रहा है कमिश्नर से जवाब मांगने पर चुप्पी साध लेते हैं लेकिन अपने चहेतों को दर्जनों प्रभार एवं भारी कमीशन वसूलने के लिए नगर निगम में दर्जनों प्रभार दे दिए कमिश्नर अपने उन जिम्मेदारी के पीछे भाग रहे हैं जिन कार्यों में जनता का हित होना है जनता के पैसे को इस तरह से कमीशन एवं भ्रष्टाचार के गर्त में डाल रहे हैं जिसमें सिंगरौली का कहीं कोई हित ही नहीं है चाहे नवानगर का तालाब रहा हो चाहे वह नगर निगम के बगल में बन रहा जुड़वा तालाब हो नगर निगम में अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखकर टेंडर करा दिए जाते हैं और कमिश्नर जवाब देने से मुकर जाते हैं।।


सिंगरौली के कई वार्डों में घूमने के बाद यह पता चला कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सिर्फ दिखावे के लिए नौकरी कर रहे हैं इनका नौकरी करने का मकसद सिर्फ काली कमाई करना है अगर सिंगरौली की जनता के हित में अगर कार्य करते अधिकारी कर्मचारी तो सिंगरौली का यह हालत  नहीं होता ना तो सिंगरौली की रोड गड्ढों में तब्दील होती ना ही जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जाता ऐसा कोई कार्य नहीं सिंगरौली जिले के नगर निगम में जहां नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कमीशन फिक्स ना हो सारे मामले को कमिश्नर भी जानते हैं कमिश्नर के ही इशारे पर यह सारे कारोबार चल भी रहे हैं कहा जाता है कि सत्ताधारी नेताओं के करीबी कमिश्नर होने के नाते उन पर कोई सवाल  नहीं करता परंतु जनता की आंख में धूल झोंकने का काम जो नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं यह छुपने वाला नहीं है सिंगरौली के नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं जिनके पास पार्किंग नहीं है उन्हें भी होटल हॉस्पिटल बड़े दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई कारनामा पैसे के पीछे हुआ है कमिश्नर के कृतियों के वजह से जनता सिंगरौली की परेशान है कई बार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की वजह से कई संगठन एवं सामाजिक संगठनों ने पत्राचार एवं प्रदर्शन भी किया। लेकिन कमिश्नर को कोई असर नहीं पड़ रहा है अब सिंगरौली की जनता यह मांग कर रही है कि सिंगरौली में पहले भी कमिश्नर रह  चुके हैं इनके आने के बाद पुनः एक बार भ्रष्टाचार फैलने लगा है सिंगरौली से उन्हें हटाने की चर्चा होने लगी है।


शेष अगले अंक में

*पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की पहली पुण्यतिथि पर संजीव कुमार मुन्ना ने निकाली विशाल साइकिल यात्रा**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की पहली पुण्यतिथि पर संजीव कुमार मुन्ना ने निकाली विशाल साइकिल यात्रा*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*पलिया* त्रिकोलिया से दर्जनों गांव होते हुए पलिया सोसाइटी जानी थी यात्रा , प्रशासन ने रोका। त्रिकोलिया बस अड्डे पर भारी पुलिस बल लगा पलिया जाने से रोकी गई यात्रा। पूर्व विधायक पुत्र के आवास पर सुबह से लग गया था प्रशासन का पहरा , नजर बंद करने का किया गया था प्रयास। संजीव कुमार मुन्ना की साइकिल यात्रा में शामिल हुए 5 हजार साथी। प्रशासन की गुंडागर्दी के चलते संजीव कुमार मुन्ना नहीं कर पाए बड़ी घोषणा। प्रशासन एवं शासन डरते हैं हमारी यात्रा से : संजीव कुमार मुन्ना।

*पासबुक प्रिंट न होने से खाताधारक परेशान**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*पासबुक प्रिंट न होने से खाताधारक परेशान*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरबर खीरी* जनपद खीरी के नगर पंचायत बरबर में बैंक खाताधारकों की पासबुक प्रिंट न होने से काफी परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से खाताधारकों में बैंक प्रबंधन के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। खाताधारकों के अनुसार पिछले कई दिनों से बराबर पासबुक प्रिंट कराने  के लिए बैंक आ रही है लेकिन हर बार बैंक कर्मी तकनीकी खामी बता कर प्रिंट नही कर रहे है।
ये पूरा मामला नगर पंचायत बरबर में स्थित इंडियन बैंक का है।
इस बारे में शाखा प्रबन्धक से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से प्रिंटर खराब है, जिस कारण हम खाताधारकों की पासबुक पर इंट्री करने में असमर्थ है। जल्द ही प्रिंटर की सेवा सुचारू रूप से आरंभ कर दी जाएगी और उम्मीद रहेगी कि भविष्य में इन सब चीजों से बचा जाए।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...