Sunday, 5 September 2021

*साली के प्यार में पागल जीजा ने की अपने साडू की हत्या**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*साली के प्यार में पागल जीजा ने की अपने साडू की हत्या*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*करहल मैनपुरी* शादी के बाद से ही हो गए थे साली से अवैध सम्बन्ध

साली से मिलने को रोकने पर व शक करने से क्षुब्ध था मृतक

मृतक के काम न करने पर परिवार में हुई कलह को देखते हुए आरोपी ने दोनों के परिवार को कराया था अलग, दिलाया था मैनपुरी में कमरा

साली के जीजा ने साडू को डंडा मारकर व आरी से गला रेत कर कर दी थी हत्या

करहल थाना क्षेत्र के ग्राम रातिभानपुर गोपाल ढाबा के पीछे धान के खेत मे दिया था बारदात को अंजाम

मजदूरी के काम करने ले गए साडू के साथ दिया घटना को अंजाम

अंकित शाक्य पुत्र ज्ञान सिंह शाक्य निवासी धारऊ थाना कोतवाली मैनपुरी के रूप में मृतक की पहचान करके शुरू की थीं अपनी कार्यवाही

थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर घटना का किया था सफल अनावरण

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने दी विधिवत रूप से जानकारी

थानाध्यक्ष शिव कुमार चौहान, एसएसआई संजीव कुमार, एसआई विकास भारती, कांस्टेबल विश्वेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, सुखबीर सिंह के चक्रव्यूह में फसा था हत्या का अभियुक्त रनवीर सिंह निवासी ग्राम मरौली थाना दन्नाहार 
करहल थाना पुलिस ने किया है सफल अनावरण

*गाय बचाने के चक्कर मे कार डिवाइडर से भिड़ी**आरजे सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गाय बचाने के चक्कर मे कार डिवाइडर से भिड़ी*

*आरजे सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*प्रमुख भाजपा नेता के भतीजे सहित दो की मौत*
*लखीमपुर खीरी*। आज रात  करीब नौ बजे एक्सयूवी 300 कार गाय बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से जा भिड़ी। लखीमपुर से 6 किमी दूर सीतापुर मार्ग पर थाना खीरी क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी। कुल 4 लोग सवार  थे। प्रमुख बीजेपी नेता  अनूप शुक्ला अध्यक्ष जिला सहकारी फेडरेशन के छोटे भाई बृजेश शुक्ला के छोटे बेटे उत्कर्ष शुक्ला 22 वर्ष, रोहित पाल उम्र 23 साल निवासी पटेल नगर की मौके पर हुई मौत हो गयी। उमंग महिंद्रा और राणा ठाकुर निवासी पंजाबी कॉलोनी गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया।

*देखिये देश और दुनिया की बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर*👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿https://youtu.be/6ukfb577wcc

*देखिये देश और दुनिया की बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर*

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
https://youtu.be/6ukfb577wcc

*डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए गंदगी न फैलाये और जल भराव न होने दें:- सी0एम0ओ0**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए गंदगी न फैलाये और जल भराव न होने दें:- सी0एम0ओ0*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बुखार होने पर खून जांच कराकर उचित ईलाज करायें:- डा0 त्रिपाठी*
*हरदोई* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा है कि बरसात के मौसम ज्वर रोग डेंगू आदि की सम्भावना प्रबल हो जाती है और इससे ज्वर रोग (बुखार) होने पर तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों एवं आखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना तथा गम्भीर मामलों में नाक, मुंह व मसूढ़ों से खून आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और कुछ भी खाने-पीने से गले में सूजन कारण दर्द होने लगता है उन्होने जनपद वासियों से कहा कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए अपने घर एवं आस-पास गंदगी न फैलाये और किसी प्रकार का जल भराव न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबाइल का छिड़काव करें और घरों के कूलर का पानी हर सप्ताह बदलें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि डेंगू मच्चर दिन में काटता है इस लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी में सोये और बुखार की शिकायत होने पर तत्काल अपने निकटम के स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में खून जांच कराकर उचित ईलाज करायें।

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा के अंतर्गत कैम्प का हुआ आयोजन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा के अंतर्गत कैम्प का हुआ आयोजन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन खीरी* - निघासन क्षेत्र के अंतर्गत दरेरी गाँव मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा निघासन के फील्ड ऑफिसर राजवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में   कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प के माध्यम से खाता धारकों तथा ग्रामीणों को केसीसी खाता धारकों के लिए 11 सितंबर 2021 को लगने वाली लोक अदालत में महा छूट के संबंध में बताया गया  तथा  सीसी नवीनीकरण में आने वाली छूट के बारे में बताया गया इस मौके पे फील्ड ऑफिसर राजवीर सिंह यादव सहित खाता धारक व ग्रामीण मौजूद रहे।

*महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य शुरू**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य शुरू*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*सिधौली* क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य आखिर शुरू हुई हो गया हम आपको बताएं यह महीनों से टूटी पड़ी थी जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही थी इसके टूटने की वजह से कोई भी वाहन अंदर गांव में नहीं जा पाता था गांव के बाहर से जाना पड़ता था जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत हो रही थी यह गांव का मेन रास्ता था पर आज गांव वालों की दिक्कत का समाधान हो गया।

*ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल को मनोनयन पत्र मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में खुशी का माहोल* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल को  मनोनयन पत्र मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में खुशी का माहोल* 

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा  ग्राम मकसूदपुर निवासी प्रवीण पटेल को  ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की समाजवादी पार्टी में प्रवीण पटेल क्षेत्र के मजबूत नेता माने जाते है हर वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ है और बूथ लेवल की राजनीत में महारत हासिल है वह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे हैं ।जब उनसे बात की गईं तो उन्होने बताया कि मुझ पे पार्टी ने भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने काम करूंगा सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलूंगा।और कहा समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का सम्मान है और माo अखिलेश यादव जी ने सभी वर्गों के लिऐ काम किया है ।और आने वाले 22के चुनाव में अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री बनेंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...