Sunday, 5 September 2021

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा के अंतर्गत कैम्प का हुआ आयोजन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा के अंतर्गत कैम्प का हुआ आयोजन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन खीरी* - निघासन क्षेत्र के अंतर्गत दरेरी गाँव मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा निघासन के फील्ड ऑफिसर राजवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में   कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प के माध्यम से खाता धारकों तथा ग्रामीणों को केसीसी खाता धारकों के लिए 11 सितंबर 2021 को लगने वाली लोक अदालत में महा छूट के संबंध में बताया गया  तथा  सीसी नवीनीकरण में आने वाली छूट के बारे में बताया गया इस मौके पे फील्ड ऑफिसर राजवीर सिंह यादव सहित खाता धारक व ग्रामीण मौजूद रहे।

*महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य शुरू**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य शुरू*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*सिधौली* क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में महीनों से टूटी पड़ी नाली का निर्माण कार्य आखिर शुरू हुई हो गया हम आपको बताएं यह महीनों से टूटी पड़ी थी जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही थी इसके टूटने की वजह से कोई भी वाहन अंदर गांव में नहीं जा पाता था गांव के बाहर से जाना पड़ता था जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत हो रही थी यह गांव का मेन रास्ता था पर आज गांव वालों की दिक्कत का समाधान हो गया।

*ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल को मनोनयन पत्र मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में खुशी का माहोल* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल को  मनोनयन पत्र मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में खुशी का माहोल* 

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा  ग्राम मकसूदपुर निवासी प्रवीण पटेल को  ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की समाजवादी पार्टी में प्रवीण पटेल क्षेत्र के मजबूत नेता माने जाते है हर वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ है और बूथ लेवल की राजनीत में महारत हासिल है वह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे हैं ।जब उनसे बात की गईं तो उन्होने बताया कि मुझ पे पार्टी ने भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने काम करूंगा सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलूंगा।और कहा समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का सम्मान है और माo अखिलेश यादव जी ने सभी वर्गों के लिऐ काम किया है ।और आने वाले 22के चुनाव में अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री बनेंगे।

*नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद का मनोनयन पत्र मिलने से कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर मनाई खुशी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद का मनोनयन पत्र मिलने से कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर मनाई खुशी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा नगर बरवर का अब्दुल मुईद खां को नगर अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनयन किया गया है जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की समाजवादी पार्टी बर बर नगर के युवा नगर अध्यक्ष है काफी मेहनत एवं संघर्षशील अब्दुल मुईद नेता माने जाते हैं हमेशा पार्टी हित में काम के लिए तात्पर्य रहते हैं अभी वार्ता करने पर बताया की हमें पार्टी ने हम पर पुनः विश्वास कर जो दायित्व सौंपा है उसका मैं 100% निर्वाहन करने का काम करूंगा जो हम पर भरोसा किया गया है उस भरोसे पर पूर्णतया खरा उतरने का काम करूंगा हमेशा पार्टी के लिए समर्पित थे पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे कार्यकर्ता सर्वोपरि है साथ ही युवजन सभा के नगर अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सरनाम सिंह यादव को भी माला पहनाकर स्वागत किया

*पिपरिया धनी में कल लगेगा मेला**विपिन मिनर्वा न्यूज़*

*पिपरिया धनी में कल लगेगा मेला*

*विपिन मिनर्वा न्यूज़*
पिपरिया धनी। पिपरिया धनी में जन्माष्टमी के से लगातार भगवत कथा महादेव पंडित के द्वारा लोगों को सुनाई जा रही है। इस सात दिवसीय भागवत कथा का समापन 6 तारीख दिन सोमवार को है। कथा का आयोजन पिपरिया धनी कमेटी के द्वारा किया गया। सोमवार के दिन गांव की सुख समृद्धि के लिए हवन कथा के पश्चात किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि हवन के पश्चात कढ़ी चावल का भंडारा भी किया जाएगा। वही पिपरिया धनी में भागवत कथा के स्थान पर एक दिवसीय मेला का आयोजन भी किया गया है। इस मेले में सभी छोटे बड़े दुकानदार अपनी दुकानें लगाएंगे। इस मौके पर कमेटी के सदस्य वीरपाल सिंह ठाकुर, दीपक सक्सेना, मुनेश सिंह ठाकुर, महादेव, गौरव कुमार, सुमित यादव रामू गुप्ता वह गांव के बीके सिंह, विकास सिंह, रजत यादव साहिल सिंह व आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

*गलियों में भरा पानी, जिम्मेदार बेखबर**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*गलियों में भरा पानी, जिम्मेदार बेखबर*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*गुरुदेवखेड़ा - मैगलगंज* पसगवां विकास खण्ड के गुरुदेवखेडा गांव में विकास कोसो दूर है। यह हर तरफ अव्यवस्थाओका बोलबाला है। ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है उसके बावजूद यहाँ विकास के नाम पर कुछ भी नही है। यहा हल्की सी बारिश में ही गलिया तालाब बन जाती है। जिससे कि राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है। ग्रामवासी व राहगीर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। इतनी समस्याओं के बावजूद जनप्रतिनिधि तथा ग्राम सचिव कोई भी काम नही कराते है। अभी कुछ दिन पहले गांव में जहाँ कई अपात्रो को आवास देने का मामला सामने आया था तो अब ये जलभराव।
आज हर तरफ वायरल बुखार तथा डेंगू का कहर है। ऐसे में यह जलभराव आने वाली कई बीमारियों का संकेत है।

*शिक्षक सम्मान समारोह एवं अमृत महोत्सव मनाया गया जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में**कुलदीप मिनर्वा न्यूज़*

*शिक्षक सम्मान समारोह एवं अमृत महोत्सव मनाया गया जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में*

*कुलदीप मिनर्वा न्यूज़*
 *मोहम्मदी खीरी* - डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के रूप में शिक्षक दिवस मनाया गया इसी के साथ आजादी के 75 वर्ष पर्व  अमृत महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ इस अवसर पर जेम्स ऑफ मोहम्मदी, रूरल बिजनेस हब इंडिया, ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन, के सदस्यों ने अंग वस्त्र  और नीम का एक वृक्ष देकर स्कूल के सभी शिक्षकों का सम्मान किया इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे हैं कार्यकारिणी सदस्य रामफूल गुप्ता जी  संचालन कर रहे रमेश प्रताप सिंह सेवा निर्वत्त शशि शेखर मिश्रा रमाकांत मिश्रा कैलाश नाथ वाजपेई आर ड़ी राठौर पीएल विशारद प्रधानाचार्य मनोज कुमार खरे प्रधानाचार्य डॉ हरिनाथ उपाध्याय रसायन विज्ञान प्रवक्ता आशीष मिश्रा भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सुशील कुमार मिश्रा रमन कश्यप विजेंद्र सिंह सहित कालेज के पूर्व छात्र उत्तर प्रदेश रत्न गौरव गुप्ता मानव गुप्ता श्याम जी गुप्ता शिवम परिजातम सुमित श्रीवास्तव गोपाल तिवारी शुभम शुक्ला विशाल मिश्रा मयंक मिश्रा उपस्थित रहे जेम्स ऑफ मोहम्मदी रूरल बिजनेस ऑफ इंडिया, ग्लोबल नीम ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कॉलेज के पर निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण एवं कालेज में पुस्तकालय की व्यवस्था  करवाने के लिए प्रयासरत हूं छात्र गोपाल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा  गुरुजनों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई हमेशा लडूंगा

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...