Sunday 5 September 2021

*उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की हुई बैठक**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की हुई बैठक*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी* उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वधान में एक बैठक डिवीजन मोहम्मदी में आयोजन  की गई। जिसमें 7 सितंबर 2021  को इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर विचार किया गया । जिसमे  मोहम्मदी डिवीजन अध्यक्ष शफीक अहमद उर्फ मीनू मंत्री संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी  निम्न मांगे सरकार से जिसमें कार्यकारिणी के संरक्षक सांसद कौशल किशोर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा आज सरकार को साढ़े 4 वर्ष हो गए हैं सरकार ने अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की है  और उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हमारे संविदा कर्मचारियों ने पूरी उत्तर प्रदेश में अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया और किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या नहीं आने दी रात और दिन कार्य करते रहें जिससे किसी को भी बिजली की समस्या ना उत्पन्न हो  पावर कारपोरेशन  निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं खंडीय  कार्यकारिणी द्वारा 7 सितंबर2021 को इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा  जिस में पूरे प्रदेश से संविदा साथी समय से पहुंचेगे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया जिसकी मुख्य मांगे निम्न प्रकार
 1 ठेकेदारी प्रथा बंद हो 2 आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को विभागीय नीति के अनुरूप समायोजित कर समान कार्य समान वेतन दिया जाए 3 आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम मजदूरी रुपए 18000 निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले समस्त हित लाभों को दिया जाए 4 संविदा कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर नियमित किया जाए 5 संविदा कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन मान देते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरह समस्त हितलाभ दिया जाए 6 ईपीएफ ईएसआई बोनस में हुए घोटाले की जांच कराई जाए 7 उत्तर प्रदेश में विभागों के निजी करण पर तत्काल रोक लगाई जाए बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मदी डिवीजन के उपाध्यक्ष सैयद सोहेल अली संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह मोहम्मद साजिद अचल श्रीवास्तव शिवमंगल सिंह आशीष कुमार कुलदीप सोनू अमित कुमार श्रवण कुमार आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे

Saturday 4 September 2021

*समाधान दिवस पर पहुंचे**कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी*

*समाधान दिवस पर पहुंचे*
*कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*कमिश्नर ने लेखपाल को दिया निलंबित करने का आदेश*

निघासन -  सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 73 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई । वहीं , समाधान दिवस समाप्त होने के 15 मिनट पहले पहुंचे कमिश्नर और डीएम ने एसडीएम समेत कई लेखपालों से कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की  इस दौरान डीएम ने एक लेखपाल को निलंबित करने का आदेश भी दिया  तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 16 , विकास की 15 , पुलिस की 18 , आपूर्ति , लोक निर्माण व जिला पंचायत राज अधिकारी की चार , विद्युत , नगर पंचायत सिंगाही की तीन , नगर पंचायत निघासन , चकबंदी ,  कृषि विभाग , उद्योग विभाग की एक - एक  शिकायत दर्ज हुई  कमिश्नर और डीएम के आने की खबर सुन कुछ फरियादी उनके  इंतजार में रुके रहे  दोपहर 1:45 पर  कमिश्नर और डीएम के पहुंचने पर इन  लोगों ने अपनी बात रखी  इस पर कमिश्नर  रंजन कुमार ने एक श्मशान घाट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर संबंधित लेखपाल  और एसडीएम से नाराजगी जाहिर की तो तारानगर वरासत के एक मामले में कोताही बरतने पर लेखपाल ज्योति प्रकाश वर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया ।
इसके अलावा दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को मामला निस्तारित करने का आदेश दिया और भजन पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट वा  अवैध कब्जे की कोशिश को लेकर एसडीएम और निघासन कोतवाल डीके सिंह, को मामला सुलझाने के लिए कहा और सीडीपीओ मंजू वर्मा ने उन्हें फल की टोकरी भेंट की कमिश्नर ने दो बच्चियों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी कराया, समाधान दिवस के बाद कमिश्नर रंजन कुमार, डीएम अरविंद चौरसिया, सीएमओ शैलेंद्र भटनागर ने सीएचसी का जायजा लिया साफ सफाई पर ध्यान रखने के निर्देश दिए उसके उपरांत अस्पताल परिसर में बढ़ रहे ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना भी किया इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, एसडीएम ओपी गुप्ता, तहसीलदार विपिन द्विवेदी, नायाब तहसीलदार अरुण सोनकर, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार,  ईओ जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे,

*अयोध्या की रामलीला दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*अयोध्या की रामलीला दुनिया भर के कई देशों में दिखाई जाएगी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अयोध्या की रामलीला का बजेगा दुनिया में डंका
रवि किशन, मनोज तिवारी, बिंदु, असरानी, रजा मुराद, शक्ति कपूर, शहबाज, कैप्टन राज, राकेश बेदी हांगे मंच पर
शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी व दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना शबरी व कौशल्या

लखनऊ, 4 सितम्बर। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आज यहां अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बोला कि हम माननीय कानून मंत्री बृजेश पाठक जी के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं, जो अपना कीमती समय निकालकर अयोध्या की रामलीला के प्रेस कांफ्रेंस में आये। इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक और भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर जी ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और अयोध्या की रामलीला स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। अयोध्या की रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने माननिय कानून मंत्री बृजेश पाठक जी का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके मौके पर स्पेशल गेस्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन डा.सुनील कुमार सिंह का अयोध्या की रामलीला की कमेटी अध्यक्ष ने अयोध्या की रामलीला का स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया। डा.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि  अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है। इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है। अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने कहा- मैं  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि इनके सहयोग से पिछले वर्ष की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी। दूरदर्शन की टीम का भी इसमें सबसे बड़ा सहयोग रहा है। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का इस वर्ष भी दूरदर्शन लाइव प्रसारण करेगा। श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे शाम 7 से रात 10 बजे तक और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लीला चलेगी। अयोध्या की रामलीला की सारी ड्रेस मुंबई के जाने-माने डिजाइनर विष्णु पाटिल जी डिजाइन कर रहे है। पिछले वर्ष भी विशनु पाटिल जी ने अयोध्या की रामलीला की ड्रेस तैयार की थी।
इस मौके पर कानून मंत्री बृजेश पाठक जी ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को 16 करोड़ से भी ज्यादा श्रीराम के भक्तों ने देखा। इस बार हमें उम्मीद है कि अयोध्या की रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। अयोध्या की रामलीला सेटालाइट चैनल द्वारा दुनिया भर के कई देशों मै दिखाई जाएगी। द्वारा  जैसे अमेरिका, स्विट्जरलैंड, नेपाल, चीन, जापान, बांग्लादेश, फ्रांस, इंग्लैंड आदि। हमारी यही कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा भगवान् श्रीराम के भक्त इसका दूरदर्शन से लाइव प्रसारण अपने घरो में बैठकर देख पाए। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक जी ने बोला कि अयोध्या की रामलीला का इस बार भव्य तरीके से सेट तैयार हो रहा है और इसके इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। 
इस मौके पर जाने-माने सुपरस्टार शहबाज खान ने बताया कि मैंने पिछले वर्ष रावण की भूमिका निभाई थी। इस वर्ष भी मैं अयोध्या की रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहा हूं और इस बात के लिए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी जी का धन्यवाद करता हूं और मेरी ड्रेस इस बार आप को अलग रूप में देखने को मिलेगी। ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल जी इसको तैयार कर रहे हैं और मेरा मुकुट श्रीलंका से मंगाया जा रहा है। अन्य कपड़े व आभूषण भी श्रीलंका से  मंगाए जा रहे हैं। इस मौके पर राकेश बेदी ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष विभिन्न भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भी मैं विभिन्न भूमिकाओं में नजर आऊंगा, जैसे केवट और राजा जनक की भूमिका में। इस मौके पर कैप्टन राज माथुर ने कहा कि मैं इस बार आपको भरत की भूमिका में नजर आऊंगा और मैं कानून मंत्री बृजेश पाठक जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि वह अपना कीमती समय निकालकर आए। अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे। रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। श्रीदेवी के साथ माँ फिल्म करने वाले जाने माने फिल्म स्टार राहुल बूछर भगवन श्री राम के किरदार में नज़र आएंगे।   प्रीत विहार दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना जी शबरी व कौशल्या की भूमिका में नज़र आएंगी। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी। राकेश बेदी बाली के किरदार में भी नजर आएंगे। अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे। इस मौके पर आशीष अग्रवाल, अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा, अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल, संदीप गोयल, अजय बजाड़, अजीत कटारिया, दिनेश डागर व अक्षय गोयल इत्यादि भी मौजूद थे।

*रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण* 

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*अयोध्या* समिति के सभापति राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में 21 सदस्य टीम ने किया निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण। रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यों का किया गया निरीक्षण। किए जा रहे कार्य और आगामी होने वाले कार्यों को लेकर हुई बैठक। अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का 70 फ़ीसदी काम हुआ पूरा। 31 दिसंबर तक स्टेशन बन कर हो जाएगा तैयार। 10 प्लेटफार्म का बनेगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन। सभी प्रकार की यात्री सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन। रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा होगा मंदिर मॉडल का। रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी में मौजूद 16 सांसदों और डीआरएम नार्दन रेलवे एस के शापरा निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद।

अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय की बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलबी,एलएलएम व एमएड की प्रवेश परीक्षा 5 सितंबर को। दो पालियों में होगी परीक्षा। 3361 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल। प्रवेश समिति ने प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी की।

अयोध्या।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए शिक्षक।5 शिक्षकों को मिला मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान। समाजवादी शिक्षक सभा ने किया सम्मानित। पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे व समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया सम्मानित। डॉ शशिकांत यादव नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज, डॉ शिखा वर्मा साकेत महाविद्यालय, उदय नारायण तिवारी राजकरण इंटर कॉलेज, डॉ उजेर अहमद सिद्दीकी अरबी महाविद्यालय राठ हवेली, शालिनी रावत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अरथर सोहावल हुई सम्मानित।

अयोध्या।
प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना का मामला। इलाज के दौरान दो और युवकों की मौत। मौत की संख्या बढ़कर हुई 3.नाई की मौत पर ग्रामीणों ने प्रयागराज हाईवे किया जाम। शव रखकर हाईवे किया जाम। सफारी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग। कल थाना पुराकलंदर के डाभासेमर के पास सफारी गाड़ी नाई की गुमटी से टकराकर पेड़ से टकराई थी।

अयोध्या।
इकबाल अंसारी के बयान पर बोले ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली। कहा इकबाल अंसारी अशिक्षित। नहीं जानते राजनीति। राजनीति करनी हो तो मैदान में आए।सपा की बोलेरो पर घूमते हैं इकबाल अंसारी।हम राजनीतिक पार्टी। चुनाव आयोग में है रजिस्टर्ड। विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या के रुदौली के दौरे पर हैं। इकबाल अंसारी ने कहा था ओवैसी हिंदू मुस्लिम की राजनीति ना करे।न आये अयोध्या।मुसलमानों को भी ओवैसी से किया था आगाह।प्रदेश अध्यक्ष रुदौली पहुंचकर ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा।

*कोरोना के साथ डेंगू बुखार से भी करें बचाव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*कोरोना के साथ डेंगू बुखार से भी करें बचाव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

इन दिनों कोरोना के साथ साथ,डेंगू भी अपने पांव पसार चुका है।शुरुआत में सामान्य-सा लगनेवाला यह बुखार देरी से या ठीक इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकता है। वक्त पर सही इलाज हो तो हालात कंट्रोल में रहते हैं।
        डेंगू के बारे में सही जानकारी न होने पर लोगो में इसका बहुत ज्यादा खौफ है।खौफ के साथ साथ डेंगू से जुड़ी तरह तरह की भ्रांतियाँ भी हैं ।

आपके लिए डेंगू से जुड़ी कई अहम जानकारी साझा करता हूँ ,ताकि आप कोरोना के साथ साथ डेंगू को भी मात दे सकें ।

◆कैसे और कब होता है डेंगू ?

डेंगू मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में काटते हैं। डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं।

◆कैसे फैलता है

डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के खून में डेंगू वायरस बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। जब कोई एडीज मच्छर डेंगू के किसी मरीज को काटता है तो वह उस मरीज का खून चूसता है। खून के साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में चला जाता है। जब डेंगू वायरस वाला वह मच्छर किसी और इंसान को काटता है तो उससे वह वायरस उस इंसान के शरीर में पहुंच जाता है, जिससे वह डेंगू वायरस से पीड़ित हो जाता है।

◆कब दिखती है बीमारी

काटे जाने के करीब 3-5 दिनों के बाद मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखने लगते हैं। शरीर में बीमारी पनपने की मियाद 3 से 10 दिनों की भी हो सकती है।

◆कितने तरह का होता है डेंगू

यह तीन तरह का होता है-
1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
 2. डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)
           
            इन तीनों में से दूसरे और तीसरे तरह का डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। साधारण डेंगू बुखार अपने आप ठीक हो जाता है और इससे जान जाने का खतरा नहीं होता लेकिन अगर किसी को DHF या DSS है और उसका फौरन इलाज शुरू नहीं किया जाता तो जान जा सकती है। इसलिए यह पहचानना सबसे जरूरी है कि बुखार साधारण डेंगू है, DHF है या DSS है।

◆लक्षण क्या-क्या

साधारण डेंगू बुखार-

●ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना ।
●सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना ।
●आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है ।
●बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना।
●गले में हल्का-सा दर्द होना
●शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के  रैशेज होना।
●क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार करीब 5 से 7 दिन तक रहता है      और मरीज ठीक हो जाता है। ज्यादातर मामलों में इसी किस्म का  डेंगू बुखार होता है।

  डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)-

●नाक और मसूढ़ों से खून आना
●शौच या उलटी में खून आना
●स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चिकत्ते पड़ जाना
           
अगर क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार के लक्षणों के साथ-साथ ये लक्षण भी दिखाई दें तो हमे ज्यादा सचेत हो जाना चाहिए।ब्लड टेस्ट से इसका पता लग सकता है।

डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)-

इस बुखार में DHF के लक्षणों के साथ-साथ SHOCK की अवस्था के भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे :
●मरीज बहुत बेचैन हो जाता है और तेज बुखार के बावजूद उसकी स्किन ठंडी महसूस होती है।
●मरीज धीरे-धीरे होश खोने लगता है।
●मरीज की नाड़ी कभी तेज और कभी धीरे चलने लगती है। 
● ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाता है।

◆कौन-से टेस्ट

अगर तेज बुखार हो, जॉइंट्स में तेज दर्द हो या शरीर पर रैशेज हों तो पहले दिन ही डेंगू का टेस्ट करा लेना चाहिए। अगर लक्षण नहीं हैं, पर तेज बुखार बना रहता है तो भी एक-दो दिन के इंतजार के बाद फिजिशियन के पास जरूर जाएं। शक होने पर डॉक्टर डेंगू की जांच कराए। डेंगू की जांच के लिए शुरुआत में एंटीजन ब्लड टेस्ट (NS 1) किया जाता है। इस टेस्ट में डेंगू शुरू में ज्यादा पॉजिटिव आता है, जबकि बाद में धीरे-धीरे पॉजिविटी कम होने लगती है। अगर तीन-चार दिन के बाद टेस्ट कराते हैं तो एंटीबॉडी टेस्ट (Dengue Serology) कराना बेहतर है। डेंगू की जांच कराते हुए CBC यानी RBC काउंट के साथ वाइट ब्लड सेल्स का टोटल काउंट (TLC)और अलग-अलग काउंट (DLC)करा लेना चाहिए। इस टेस्ट में प्लेटलेट्स की संख्या पता चल जाती है।ये टेस्ट खाली या भरे पेट, कैसे भी कराए जा सकते हैं।

◆प्लेटलेट्स की भूमिका-

आमतौर पर तंदुरुस्त आदमी के शरीर में 1.5 से 3.5 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। प्लेटलेट्स बॉडी की ब्लीडिंग रोकने का काम करती हैं। अगर प्लेटलेट्स एक लाख से कम हो जाएं तो उसकी वजह डेंगू हो सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि जिसे डेंगू हो, उसकी प्लेटलेट्स नीचे ही जाएं। प्लेटलेट्स अगर एक लाख से कम हैं तो मरीज को फौरन हॉस्पिटल में  जाना चाहिए। अगर प्लेटलेट्स गिरकर 20 हजार तक या उससे नीचे पहुंच जाएं तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर 40-50 हजार प्लेटलेट्स तक ब्लीडिंग नहीं होती। डेंगू का वायरस आमतौर पर प्लेटलेट्स कम कर देता है, जिससे बॉडी में ब्लीडिंग शुरू हो जाती है। अगर प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं, मसलन सुबह एक लाख थे और दोपहर तक 50-60 हजार हो गए तो शाम तक गिरकर 20 हजार पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर प्लेटलेट्स का इंतजाम करने लगते हैं ताकि जरूरत पड़ते ही मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाए जा सकें। 

◆बच्चों में खतरा ज्यादा-

बच्चों का इम्युन सिस्टम ज्यादा विकसित नही होता है और वे खुले में ज्यादा रहते हैं इसलिए उनके प्रति सचेत होने की ज्यादा जरूरत है।
ऐसे में बचाव ही इलाज से बेहतर है। पैरंट्स ध्यान दें कि बच्चे घर से बाहर पूरे कपड़े पहनकर जाएं। जहां खेलते हों, वहां आसपास गंदा पानी न जमा हो। स्कूल प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि स्कूलों में मच्छर न पनप पाएं। 
नोट-  बहुत छोटे बच्चे खुलकर बीमारी के बारे में बता भी नहीं पाते इसलिए अगर बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा हो, लगातार सोए जा रहा हो, बेचैन हो, उसे तेज बुखार हो, शरीर पर रैशेज हों, उलटी हो या इनमें से कोई भी लक्षण हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। बच्चों को डेंगू हो तो उन्हें अस्पताल में रखकर ही इलाज कराना चाहिए क्योंकि बच्चों में प्लेटलेट्स जल्दी गिरते हैं और उनमें डीहाइड्रेशन (पानी की कमी) भी जल्दी होता है।

◆इलाज-

-अगर मरीज को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका इलाज व देखभाल घर पर की जा सकती है।
--डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल ले सकते हैं।
-एस्प्रिन (डिस्प्रिन आदि) बिल्कुल न लें। इनसे प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं।
-अगर बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो मरीज के शरीर पर पानी की पट्टियां रखें।
--सामान्य रूप से खाना देना जारी रखें। बुखार की हालत में शरीर को और ज्यादा खाने की जरूरत होती है।
-मरीज को आराम करने दें।
-मरीज में DSS या DHF का एक भी लक्षण दिखाई दे तो उसे जल्दी-से-जल्दी डॉक्टर के पास ले जाएं। DSS और DHF बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं, जिससे शरीर के जरूरी हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। डेंगू बुखार के हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती, सिर्फ डेंगू हैमरेजिक और डेंगू शॉक सिंड्रोम बुखार में ही जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं। अगर सही समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो DSS और DHF का पूरा इलाज मुमकिन है।

◆अपने आप न आजमाएं-

अपनी मर्जी से कोई भी एंटी-बायोटिक या कोई और दवा न लें। अगर बुखार ज्यादा है तो डॉक्टर के पास जाएं और उसकी सलाह से ही दवाई ले।

बुखार में सिर्फ पैरासिटामोल ले सकते हैं। एस्प्रिन बिल्कुल न लें क्योंकि अगर डेंगू है तो एस्प्रिन या ब्रूफिन आदि लेने से प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं।मामूली खांसी आदि होने पर भी अपने आप कोई दवाई न लें।

झोलाछाप डॉक्टरों के पास न जाएं। अक्सर ऐसे डॉक्टर बिना सोचे-समझे कोई भी दवाई दे देते हैं। Dexamethasone(जेनरिक नाम) का इंजेक्शन और टैब्लेट तो बिल्कुल न लें। अक्सर झोलाछाप मरीजों को इसका इंजेक्शन और टैब्लेट दे देते हैं, जिससे मौत भी हो सकती है।

◆डेंगू से कैसे बचें

डेंगू से बचने के दो ही उपाय हैं।
1. एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकना। 
2. एडीज मच्छरों के काटने से बचाव करना।

1.मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय
- घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें।
- - अगर पानी जमा होेने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।
- रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें।
- - डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।
- अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।
- - मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि इस्तेमाल करें। गुग्गुल के धुएं से मच्छर भगाना अच्छा देसी उपाय है।
- घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें। यह दवाई फोटो-फ्रेम्स, पर्दों, कैलेंडरों आदि के पीछे और घर के स्टोर-रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़कें। दवाई छिड़कते वक्त अपने मुंह और नाक पर कोई कपड़ा जरूर बांधें। साथ ही, खाने-पीने की सभी चीजों को ढककर रखें।

2.मच्छरों के काटने से बचाव-
-ऐसे कपड़े पहने, जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढका रहे। खासकर बच्चों के लिए यह सावधानी बहुत जरूरी है। बच्चों को मलेरिया सीजन में निक्कर व टी-शर्ट न पहनाएं।
--बच्चों को मच्छर भगाने की क्रीम लगाएं।
अगर किसी को डेंगू हो गया है तो उसे मच्छरदानी के अंदर रखें, ताकि मच्छर उसे काटकर दूसरों में बीमारी न फैलाएं।

नोट-ऊपर दी गयी जानकारी सिर्फ डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दी गई है,जिसका उद्देश्य लोगो के भय को कम करना है।

पुलिस ने बन्द करायीं मांस की दुकानें*****************************अर्जुन राठौर मोहम्मदी

पुलिस ने बन्द करायीं मांस की दुकानें
*****************************
अर्जुन राठौर मोहम्मदी
नगर मोहम्मदी में कस्बा इंचार्ज ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को बंद कराया
नगर मोहम्मदी -कस्बा चौकी इंचार्ज हर्षित सिंह जिन्होंने अभी हाल में ही कस्बा का चार्ज सम्भाला है, ने कस्बा मोहम्मदी में चल रही लगभग सभी  मांस की दुकान जो कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रही थी को अभियान चलाकर बंद कर दिया!!

*नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद का मनोनयन पत्र मिलने से कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर मनाई खुशी**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद का मनोनयन पत्र मिलने से कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर मनाई खुशी*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा नगर बरवर का अब्दुल मुईद खां को नगर अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनयन किया गया है जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की समाजवादी पार्टी बर बर नगर के युवा नगर अध्यक्ष है काफी मेहनत एवं संघर्षशील अब्दुल मुईद नेता माने जाते हैं हमेशा पार्टी हित में काम के लिए तात्पर्य रहते हैं अभी वार्ता करने पर बताया की हमें पार्टी ने हम पर पुनः विश्वास कर जो दायित्व सौंपा है उसका मैं 100% निर्वाहन करने का काम करूंगा जो हम पर भरोसा किया गया है उस भरोसे पर पूर्णतया खरा उतरने का काम करूंगा हमेशा पार्टी के लिए समर्पित थे पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे कार्यकर्ता सर्वोपरि है।
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा नगर बरवर का अब्दुल मुईद खां को नगर अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनयन किया गया है जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की समाजवादी पार्टी बर बर नगर के युवा नगर अध्यक्ष है काफी मेहनत एवं संघर्षशील अब्दुल मुईद नेता माने जाते हैं हमेशा पार्टी हित में काम के लिए तात्पर्य रहते हैं अभी वार्ता करने पर बताया की हमें पार्टी ने हम पर पुनः विश्वास कर जो दायित्व सौंपा है उसका मैं 100% निर्वाहन करने का काम करूंगा जो हम पर भरोसा किया गया है उस भरोसे पर पूर्णतया खरा उतरने का काम करूंगा हमेशा पार्टी के लिए समर्पित थे पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे कार्यकर्ता सर्वोपरि है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...