Friday 3 September 2021

*नाला निर्माण ना होने से जल निकास की समस्या से जूझ रहे कस्बावासी* *एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*नाला निर्माण ना होने से जल निकास की समस्या से जूझ रहे  कस्बावासी* 

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* भले ही प्रदेश से लेकर देश तक में गुलाब जामुन के शहर के  नाम से मैगलगंज ने अपनी पहचान बनाई हो लेकिन आज उसकी बदहाल हालत को देखने वाला ना ही कोई  जनप्रतिनिधि है और ना कोई अधिकारीl मैगलगंज कस्बा लगभग 20000 की आबादी को समेटे हुए हैंlदेश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे भी मैगलगंज से होकर गुजरता है जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों  जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां गुजरती हैl लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर शहर की  बदहाल हालत पर नहीं पड़तीl नेशनल हाईवे से होकर मैगलगंज से होकर जाने वाले हर किसी व्यक्ति के मन में मैगलगंज के गुलाब जामुन का स्वच्छ करने की इच्छा होती है किंतु यहां कस्बा सिर्फ गुलाब जामुन की कहानी बनकर रह गयाl  विकास यहां से लाखों दूर हैl कस्वा वासियों की समस्याओं की बात करें तो यहां समस्याओं का अंबार हैl सबसे बडी समस्या कस्वा  वासियों के लिए जिला मुख्यालय को जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ जल निकास की पर्याप्त व्यवस्था ना होना हैl जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर बने मकानों में बरसात का पानी भर जाता है l कोरोना काल में आम जनमानस का जीवन वैसे ही अस्त-व्यस्त हो चुका है और यदि इस जल  भराव के कारण उत्पन्न हुए मच्छरों से नई बीमारियां जन्म लेती है तो फिर लोगों को अपना जीवन संभाल पाना मुश्किल होगाl देश  देश में तेजी से  फैल रहे बुखार, मलेरिया और डेंगू की खबरें सुनकर लोग काफी  भयभीत है और उन्हें चिंता है कि कहीं इस जल भराव के वजह से उत्पन्न मच्छर यहां भी वैसी स्थिति उत्पन्न ना कर देl सभी प्रशासन की ओर से कोई राहत भरी खबर के इंतजार में हैl
दूसरी बड़ी समस्या है यहां पर कई वर्षों पूर्व में लगी ट्यूबलाइटें जिनकी रोशनी अभी तक कस्वा वासियों को  नसीब नहीं हुईl कई वर्षों पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने महोली, मैगलगंज और जेवीगंज का सौंदर्यकरण कराते हुए यहां पर ट्यूबलाइट लगवाई थी l मैगलगंज में लगी ट्यूबलाइट केवल शो पीस बनी हुई हैl

*अमरोहा में छह अकटूबर से शुरू होगा श्री राम लीला मंचन जानिए क्या है तैयारी* *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़*

*अमरोहा में छह अकटूबर से शुरू होगा श्री राम लीला मंचन जानिए क्या  है तैयारी* 

 *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़* 
*अमरोहा* श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने डीएम बीके त्रिपाठी से मुलाकात की। नगर के ऐतिहासिक रामलीला मंचन की बाबत जानकारी दी। आगामी छह अक्तूबर से श्रीरामलीला मंचन शुरू करने का निर्णय कमेटी स्तर पर लिए जाने की बात कही।जिला प्रशासन से जरूरी अनुमति देने की मांग की।
कमेटी अध्यक्ष विशाल गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचा। रामलीला मंचन की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। छह से 15 अक्तूबर तक गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आदर्श रामलीला महोत्सव का आयोजन नगर के जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज मैदान पर रात आठ से 10 बजे तक करने की जानकारी दी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने की बात कही। डीएम ने इस बाबत शासन स्तर से जारी होने वाली गाइडलाइन के अनुसार कोई भी निर्णय लिए जाने की बात कही।

*लंदनपुर ग्रंट गांव का मॉडल बना चर्चा का विषय**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*लंदनपुर ग्रंट गांव का मॉडल बना चर्चा का विषय*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* जनपद के लंदनपुर ग्रंट गांव में विकसित की गई बाबा गोकर्णनाथ आवासीय टाउनशिप उत्तर प्रदेश भर के लिए उदाहरण बन गई है। प्रस्तुतिकरण देखने के बाद 'लंदनपुर माडल' के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी और वर्तमान में कानपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माडल को प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही इस ग्रामीण टाउनशिप में बायोगैस प्लांट और पार्क में जिम बनाने का सुझाव भी दिया है।

*प्रधान की दबंगई के आगे सब बेबस**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*प्रधान की दबंगई के आगे सब बेबस*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* विकासखंड मितौली की ग्रामपंचायत ढाखा मे एक पूर्व प्रधान की दबंगई  आई सामने पंचायत सचिव मितौली की भी नहीं मानी बात।
ये मामला है ग्रामसभा ढाखा क़े मजरा बंगला का जहाँ पर एक जर्ज़र ईमारत पे बिना किसी आदेश क़े पूर्व प्रधान ने चलाया काम मौजूदा प्रधान ने वीडियो मितौली को दिया लिखित प्रार्थना पत्र वीडियो साहब ने दिया कार्यवाही करने का अस्वासन देखते है  क्या इन लोगों पे कार्यवाही होती है या नहीं।

*बाढ़ पीडितों के बीच पहुंचे संजीव कुमार मुन्ना**भाजपा ने समाज को बांटनें का काम किया : संजीव**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*बाढ़ पीडितों के बीच पहुंचे संजीव कुमार मुन्ना*
*भाजपा ने समाज को बांटनें का काम किया : संजीव*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

 *लखीमपुर खीरी* पलिया ब्लाक के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों के सुख दुख में  संजीव कुमार मुन्ना शामिल हुए। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। आपको बता दे कि
बीती 6 सितंबर 2020 लॉक डाउन के दिन पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की हत्या कर दी गई थी । परंतु लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी पूर्व विधायक को न्याय नहीं मिला है । इसके चलते संजीव कुमार मुन्ना लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर न्याय के महायुद्ध के लिए समर्थन जुटा रहे हैं  

कुछ दिन पूर्व इब्राहिमपुर के प्रधान स्वर्गीय मोतीलाल निषाद के पिता स्वर्गीय केदारनाथ जी का 106 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था  । क्षेत्र भ्रमण के दौरान संजीव कुमार मुन्ना अपने तमाम साथी के साथ स्वर्गीय केदारनाथ जी की तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित हुए तथा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी  
क्षेत्र भ्रमण के दौरान संजीव कुमार मुन्ना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया साथ ही पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया । 
इस दौरान संजीव कुमार मुन्ना ने अपने साथियों के साथ डीएम कॉलोनी, गोविंद नगर,  कमलापुरी, कृष्णानगर, मिर्चिया तथा मुरारखेड़ा आदि गांव का पैदल भ्रमण कर अपने पुराने साथियों से मिल न्याय के महायुद्ध के लिए समर्थन जुटाया ।

*अमरोहा मे वायरल बुखार का प्रकोप जारी, सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*अमरोहा मे वायरल बुखार का प्रकोप जारी, सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* शहर से लेकर गांवों तक वायरल बुखार का कहर बना है। सरकारी अस्पतालों में सप्ताहभर में ही दवाओं की खपत तीन गुना तक ज्यादा बढ़ गई है।दिन में उमसभरी गर्मी और बरसात के बाद तापमान में कमी के कारण मौसम में आई तब्दीली के साथ वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।बुखार के कहर से घरों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं चारपाई पर पड़े हैं। गांवों में हालात और ज्यादा बुरे हैं। झोलाछापों के पास लोग लाइन में लगकर इलाज करा रहे हैं। शहरी इलाकों में सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर क्लीनिक में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार की आक्रामकता के कारण लोग सहमे हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में सप्ताहभर में ही दवाओं की खपत तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है।

*वन- वे किया किया रोड़**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*वन- वे किया किया रोड़*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लखीमपुर के मेन रोड को वन वे किया।
अब सदर चौराहा से हमदर्द तिराहा जाने के लिए लोगों को थरबरन गंज मार्ग से जाना होगा।
लगातार ट्रैफिक के बढ़ते लोड की वजह से पूरे बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे निपटने के लिए प्रशासन का यह फैसला काबिले तारीफ है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...