Thursday 26 August 2021

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आज निघासन संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में राम जन्मभूमि के नायक निवर्तमान राज्यपाल हिंदू हृदय सम्राट  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी के शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने आशीष मिश्रा मोनू भैया ने चरणों में पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। और उन्होंने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी महती भूमिका के लिए उन्हें यह देश हमेशा याद रखेगा और कहां बाबू जी का निधन भारतीय राजनीति एवं भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें। इस दौरान सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष रतिराम लोधी, नागेंद्र सिंह सेंगर, वीरेंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, हरीश पांडे, महेश गुप्ता, अशोक तिवारी, हर शंकर, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप लोधी, संजय गिरी, के के तिवारी , योगेंद्र चतुर्वेदी, जुगेश विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, गुड्डू ,अनमोल, आयुष पांडे, श्याम मोहन दीक्षित, बबलू गुप्ता, राहुल निषाद आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday 25 August 2021

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।

लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों  की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश
                प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत                   
 दिनांक 25/26-08-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर अर्दली रूम किया गया जिसमें अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोरोना वायरस के कारण बनी व्यवस्था को भी ध्यान में रखा एवं सभी विवेचकों को एक-एक कर बुलाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये विवेचनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्किल नगर के थाना गजरौला, थाना सुनगढ़ी, महिला थाना व थाना कोतवाली के सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को कहा साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने को कह

Tuesday 24 August 2021

रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*लखीमपुर खीरी।* सीएम योगी के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन लखीमपुर और गोला डिपो की बसों से करीब नौ हजार बहनों ने मुफ्त में यात्रा की। वहीं सोमवार को रोडवेज बसअड्डे का नजारा भी बदला-बदला सा रहा। रविवार को जहां बस एवं उसमें सीट पाने को लेकर मारामारी मची थी वहीं सोमवार को बस अड्डे पर बसों की लाइन लगी थी और यात्री नदारद थे।
सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी। इस पर रक्षाबंधन वाले दिन रविवार को बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह हो गया कि महिलाओं की भीड़ के सामने रोडवेज बस अड्डों पर बसों की संख्या कम पड़ गई। बसों में सीट पाने के लिए महिला एवं पुरुष यात्रियों में दिन भर दिन मारा मारी होती रही। रविवार को गोला डिपो की बसों से 5085 और लखीमपुर डिपो की बसों से 3800 महिला यात्रियों ने सफर किया। जबकि सोमवार को दोनो बस अड्डों पर बसों की भरमार रही, लेकिन यात्री नदारद रहे।
लखीमपुर खीरी डिपो के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को करीब 10 हजार यात्रियों ने लखीमपुर डिपो की बसों से सफर किया। इसमें महिलाओं की संख्या 3800 थी।

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* 
प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत
--------------------------------
आज दिनांक 23-08-21 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय को पीलीभीत-पूरनपुर सड़क पर जाते समय टैंपो व वैन के एक्सीडेंट में 02 व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। जिसको देखकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपनी गाड़ी को रुकवा लिया और एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्तियों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी को घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिवार वालों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
UP Police Chief Minister Office Uttar Pradesh Home Department UP

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*


नाम तो खूब जानते ही होगे लोकेन्द्र प्रताप सिंह लेकिन जरा इनका राजनीति का सफर भी जान लिए क्षेत्र के काफी चहेते विधायक है लोकेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा जनता के बीच में रह कर जनता की समस्याओं का हमेशा निस्तारण किया मोहम्मदी विधायक का यह सौभाग्य है की इस पहली बार मोहम्मदी विधानसभा को ऐसा विधायक मिला जिसने जो अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहा है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह की शिक्षा एम ए और एल एल बी है शिक्षा पूरी होने के बाद मोहम्मदी तहसील में बकालत की उसके साथ साथ पत्रकारिता भी की मंच संचालन का भी काफी काम किया सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढकर हिस्सा लिया एक बेहद संवेदनशील योग्यतम वक्ता ईमानदार इंसान व्यक्ति थे जनसंघ से परिवार जुड़ा होने के कारण पार्टी में शामिल हो गये पार्टी में शामिल होने के बाद 1985 में बूथ अध्यक्ष / संच प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी मिली अपने पद पर सफल निर्वाहन के बाद 1987 में मण्डल महामंत्री का दायित्व सौंपा गया लेकिन पार्टी के लिए हमेशा तन मन से समर्पित लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा हमेशा उचाई पर पहुचते रहे 1991 में मण्डल अध्यक्ष मोहम्मदी देहात का कार्यभार सौपा गया सफल निर्वाहन कर के 1994 में भाजपा की जिला कमेटी में इंट्री कर दी कई सालों तक जिला कार्यसमिति के सदस्य रहे उसके बाद 2001 में जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर खीरी बनाया गया लेकिन कदम हमेशा आगे की और बढते ही रहे 2006 से 2008 तक दो बार जिला महामंत्री के दायित्व पर सफल निर्वाहन किया जब तक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने एक जमीनी नेता होने के नाते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में अपनी मेहनत की बल पर अलग पहचान बना ली थी लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संघर्ष व मेहनत को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने लोकेन्द्र प्रताप सिंह को 2008 में भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के सबसे बडे जनपद लखीमपुर खीरी की कमान सौंपी 2008 से 2012 तक लगातार जिला अध्यक्ष रहे 2012 में मोहम्मदी विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लडा लेकिन पहले चुनाव में 30000 वोट हासिल कर हार का सामना करना पढा चुनाव हारने के ततकाल बाद अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया उसके साथ साथ जनपद सीतापुर हरदोई बहराइच रायबरेली का प्रभारी बनाया गया लोकेन्द्र प्रताप सिंह के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व कई जनपदों का प्रभारी होने के नाते अवध क्षेत्र में काफी मेहनत की उसके साथ ही चुनाव अधिकारी संगठन भाजपा बहराइच जनपद का बनाया गया सदस्य प्रदेश कार्यसमिति व सदस्य राष्ट्रीय परिषद भी उसी बीच रहे लेकिन लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने जो उस टाइम अवध क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को एक्टिव कर सीधे कार्यकर्ता को जनता से जोड़ दिया 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने 33 हजार वोटों से जीत का परचम लहराया और पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी विधायक बनने के बाद फिर पार्टी में 2018 से 2019 तक एक वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष का कार्य भार सौपा गया लगातार अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहे हमेशा से कार्यकर्ताओं का सम्मान करने बाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता रहे विधायक लोकेन्द्र ने  रात आधी रात को सबका फोन उठाया लगातार क्षेत्र की जनता के सम्पर्क में रहे बहुत सारे विकास कार्य कराये प्रत्येक विभाग में काम किया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन का सर्वाधिक लाभ पीडितो को दिलवाया आक्सीजन प्लांट मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व साथ ही एक एक्स रे मशीन व दो  कंसंट्रेटर दिए   रपटा पुल सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में सडके कई पावर हाउस सहित अनेकों कार्य करवाये हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने निजी धन से 14 लाख रुपये खर्च कर के मोहम्मदी विधानसभा में भाजपा कार्यालय बनाकर पार्टी कार्यो हेतु दिया सदन में भी अपने क्षेत्र की जो समस्या थी उनको भी उठाया सदन में भी  उपस्थिति अधिकतम रही इतनी बड़ी जुम्मेदारी होने के बाबजूद मोहम्मदी विधानसभा सहित व जनपद अन्य जनपदों में भी अपने सम्बंधित लोगों से हमेशा की तरह मिलना रहा विधायक होने के बाबजूद एक नया सिक्के के बराबर गरूर घमंड विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के अंदर नहीं देखने को मिला सादगी की मिशाल कायम करने बाले विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मोहम्मदी विधानसभा के पहले विधायक बने

Saturday 21 August 2021

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में
*नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन नारी सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पसगवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमराजानीपुर और ग्राम पंचायत गलरई ग्राम पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष का उद्धाटन फीता काट कर किया गया इस दौरान बरवर चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह, प्रधान संगीता देवी सिमराजानीपुर पूर्व प्रधान अरविन्द सिंह प्रधान गलरई बहादुर लाल जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर शास्त्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुएं समेत तमाम महिलाएं तथा अन्य लोग उपस्थित रहे|*

Friday 20 August 2021

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत गढ़वा न्यूज़ पीलीभीत जिला कार्यालय का उद्घाटन घाट में बहुत से लोग मौजूद रहे कार्यालय का उद्घाटन चैनल के संपादक उत्कर्ष शुक्ला के पिताजी श्री उमा शंकर शुक्ला ने किया उसके बाद प्रीति तिवारी को चैनल अथॉरिटी लेटर देकर आईडी प्रूफ देकर पीलीभीत जिला कार्यालय का कार्यभार सौंपा

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...