Thursday 19 August 2021

*तेल पेराई करते समय एक महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*निघासन खीरी*

*तेल पेराई करते समय एक  महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन
 निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी के अंतर्गत आने वाली दरेरी ग्राम सभा के ग्राम जदीदपुरवा(लोनियनपुरवा) गांव के छड़ीराम की पत्नी जानकी देवी शाम  लगभग 8:00 बजे  मशीन में सरसो का तेल पेराई कर रही थी उसी समय इंजन का पट्टा उतर गया तुरंत जानकी देवी ने  मशीन में झुक कर पट्टा चढ़ाने लगी उसी वक्त उसका बाल खुला होने के कारण मशीन के शापट में खोपड़ी के बाल पुरी तरह फस गये । बाल फंस जाने के कारण बाल और खाल दोनो एक साथ ही खोपड़ी से अलग हो गई । आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*ढखेरवा पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था*

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

ढखेरवा खीरी l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है एकता बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है ढखेरवा पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस रहा है l ग्रामीणों का आरोप है के अधिकारियों का घेराव करेंगे l और तो और बिजली विभाग की इतनी लापरवाही से किसी ना किसी दिन हो सकता है बहुत बड़ा हादसा आपको बताते चलें लौखनिया पुल के पास से जो तराई नहर की जाती है कुछ ही दूर पर लगे खंभे पूरी तरह जमीन पर झुक गए हैं कहीं पर तो बास से तार को लपेटा गया है कहीं तो लकड़ी लगी हुई है

Monday 16 August 2021

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।



लखीमपुर खीरी 

 गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत न्यू चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्राम घरथनिया के आनंद धाम होली चौक में "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि जसकरन लाल वर्मा एवं प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम वर्मा ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कराया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बेनीराम अंजान ने की। गोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से कवि शशिकांत मिश्र ने किया। काव्य गोष्ठी में  कृष्णा तिवारी कृष्णा ने अपनी कविता के माध्यम से बताया की
जाने कितना संघर्ष हुआ तब जाकर यह आवाद हुआ, आजाद तो माना न रहा मगर यह देश तेरा आजाद हुआ। शशिकांत मिश्र शशि ने भारत का अभिमान तिरंगा हम सबका है मान तिरंगा बलिदानों की झड़ी लगाकर मिला हमें वरदान तिरंगा।
हितेश सुशांत द्वारा रचित पंक्तियां
भूल सकता हूं सब स्मृति के लिए छोड़ सकता हूं जग स्वीकृति के लिए आंखों के रास्ते मेरे दिल में बनी जान हाजिर है उस आकृति के लिए तथा आलोक तिवारी ने अपनी पंक्तियों तीन रंग से बना तिरंगा है अपनी पहचान हमारा क्रांति के महायज्ञ से निकला है यह ज्ञान के माध्यम से काब्य गोष्ठी में देशप्रेम की धारा प्रवाहित की।
अध्यक्षीय कविता में कवि बेनीराम अनजान ने अपनी कविता कहते हैं अनजान पाक यदि आगे बढ़कर आएगा ,भारत के रणवीर उसे अपना शीश कटाएगा के द्वारा श्रोताओं में वीर रस का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने समस्त कवियों श्रोताओं तथा सोसाइटी के अध्यक्ष आलोक तिवारी, महामंत्री संजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, कार्यक्रम आयोजक सरोज कुमार और राजेश कुमार वर्मा को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

Sunday 15 August 2021

*राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया ध्वजारोहण*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया ध्वजारोहण*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन
लखीमपुर खीरी - शारदा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैं आज 15 अगस्त के दौरान प्रधानाचार्य डॉ कमलेश सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें धन प्रकाश,प्रेम प्रकाश,आलोक कुमार वर्मा,शंकर वैश्य,रजनीश वर्मा,आज शिक्षक भी मौजूद रहे व कुछ विद्यार्थी भी मौजूद रहे तथा इस कार्यक्रम के दौरान covid 19 का पूरा पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रोग्राम हुआ इसके साथ साथ आज शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया की हमारा देश कितनी मुश्किलो के साथ आजाद हुआ वह हमारे देश को आजाद करने में कितने महापुरुषों ने अपनी जान की आहुति दे दी व  कितने वीर हमारे लिए सैनिक सरहद पर अपनी जान निछावर कर दी जो दिन रात हमारे लिए अपनी जान की परवाह ना करके हमारी रक्षा करते हैं इसी बात पर चर्चा करके व मिष्ठान बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया

Friday 13 August 2021

*एसएसपी ने किये जिले मे इंस्पेक्टरो के तबादले* अमरोहा शुभम नागर सिटी रिपोर्टर

 

 *एसएसपी ने किये जिले मे इंस्पेक्टरो के तबादले* 
अमरोहा शुभम नागर सिटी रिपोर्टर

एसएसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार रात जिले में तीन इंस्पेक्टर बदले हैं। इनमें अमरोहा से आये इंस्पेक्टर को भी थाना प्रभारी बनने का मौका दिया गया है। इधर खाली चल रही दातागंज कोतवाली में विशाल प्रताप सिंह को भेजा है। यहां के इंस्पेक्टर के लाइन हाजिर होने व प्रभारी पर रिश्वत लेने के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इंस्पेक्टर उझारी विशाल प्रताप सिंह को एसएसपी ने दातागंज कोतवाली की कमान सौंपी है। दातागंज के इंस्पेक्टर अजीत सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद से कोतवाली पांच दिन से खाली थी। प्रभारी कोतवाल बने एसआई ओमपाल पर भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा इसी बीच दर्ज हो गया। इधर, इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा अजय चाहर को उझारी कोतवाली भेजा।

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के अध्यक्ष की लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन*

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के अध्यक्ष की लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन*
*बरवर खीरी*

हमारे बीच ओम प्रकाश भारती विधायक प्रतिनिधि अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन नगर पंचायत बरबर वरिष्ठ भाजपा नेता और रिटायर्ड रिटायर्ड सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश  लंबी बीमारी के बाद लखनऊ हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संगठन के पदाधिकारियों ने कसम ली हम लोग यह संगठन उनके पीछे भी चलाते रहेंगे और मजबूत बनाएंगे ओम प्रकाश भारती ने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए अपने बच्चों की शिक्षा ग्रहण कराई अभी कुछ सालों पूर्व इनकी पत्नी का लंबी बीमारी के चलते  देहांत हो गया था इन के तीन बेटे तीन बेटियां हैं जिसमें बड़ा बेटा योगेश अभिनेत्री बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक है छोटा बेटा अभिषेक उत्तर प्रदेश पुलिस में है एक बेटा सिविल की तैयारी कर रहा है दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं एक बेटी की शादी करना है यह जिम्मेदारी बड़े बेटे के ऊपर आ गई है काफी संघर्षों के बाद इनके बेटों ने नाम रोशन किया बड़े ही संघर्षशील व्यक्ति रहे हैं ओम प्रकाश भारती जी हमेशा सच का साथ दिया है उनके जाने से नगर में सन्नाटा सा छा गया है उनकी कमी हमेशा महसूस होगी

Wednesday 11 August 2021

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्ताररामलखन सिंह बरवर

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रामलखन सिंह बरवर
बरवर खीरी कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी इंचार्ज बरवर ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर
अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा लल्लू पुत्र नसरुल बरवर के पास 30लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ और सुरेश पुत्र बेचेलाल निवासी पैकीपुर को गोमती नदी से गिरफ्तार करके 600लीटर लहन नष्ट की गई तथा धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया  है। इस मौके पुलिस स्टाप हेड कांस्टेबल रमाशंकर का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...