Sunday 8 August 2021

मितौली-कार्यवाहक उप जिलाधिकारी**गुफरान खान संवादाता मितौली तहसील*

*मितौली-कार्यवाहक उप जिलाधिकारी*
*गुफरान खान संवादाता मितौली तहसील*

मितौली - कार्यवाहक उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने मैगलगंज,फत्तेपुर ,मितौली सहित क्षेत्र की दर्जनों पेस्टिसाइड व खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, इस दौरान कुछ दुकानों को नोटिस भी जारी किए है। उप जिलाधिकारी द्वारा की गई निरीक्षण की कार्रवाई के दरम्यान कई दुकानदार शटर गिरा कर नदारद हो गए।

*डीएम ने किया सौजन्या से राजापुर मार्ग का औचक निरीक्षण**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*डीएम ने किया सौजन्या से राजापुर मार्ग का औचक निरीक्षण*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*
सौजन्या-राजापुर मार्ग पर डिवाइडर के दोनो साइड बनेगी हाटमिक्स सड़क, डीएम ने ईओ को दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 08 अगस्त 2021 : शनिवार को अचानक करीब रात्रि 10 बजे जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद लखीमपुर आरआर अंबेश के साथ नगर की सौजन्या चौक से राजापुर की ओर जाने वाली सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। 

सौजन्या से राजापुर मार्ग पर डिवाइडर के दोनों साइड के सड़कों पर गड्ढों से त्वरित राहत देने के उद्देश्य से हाल ही में नगर पालिका परिषद ने गड्ढों में रबिश भराई। इससे जहां एक और गड्ढों से थोड़ी राहत जरूर हुई मगर रबिश से उड़ने वाली धूल लोगों की परेशानी का कारण बन गई। आम जनमानस की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए डीएम ने स्वयं उक्त मार्ग का स्थलीय भ्रमण कर पूरी वस्तुस्थिति जानी। डीएम ने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि उक्त रोड का जल्द नियमानुसार टेंडर कराकर डिवाइडर के दोनों ओर हॉट मिक्स रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए। ताकि नगर वासियों को सुगम मार्ग उपलब्ध होने के साथ ही असुविधाओं का सामना न करना पड़े। 

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद आरआर अंबेश सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*ससुरालियो पर तेल छिड़ककर जान से मारने का आरोप,केस दर्ज* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

*ससुरालियो पर तेल छिड़ककर जान से मारने का आरोप,केस दर्ज* 
शुभम नागर  सिटी रिपोर्टर अमरोहा
विवाहिता का आरोप है कि ससुराली दहेज में पचास हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों लोगों पर हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के सुबोध नगर कालोनी चंदा वाली मढ़ैया का निवासी स्व. रामौतार की बेटी शांति की शादी वर्ष 2016 में बिजनौर जनपद के चांदपुर थानाक्षेत्र के रफी सराय कुम्हारी वाली गली निवासी नरेंद्र के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।आरोपियों ने विवाहिता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर मारने की कोशिश की।किसी तरह विवाहिता ससुराल वालों के चंगुल से छूटकर अपने मायके आ गई। आरोप है कि 26 जून को फिर ससुराल वाले मायके में आ गए और दहेज की मांग की। विरोध करने पर मारपीट की।पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की

नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*
*बरबर खीरी* एक बार फिर से तालाब के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने फिर से करना शुरू कर दिया है नगर पंचायत ने जिस जमीन को खाली करवाया था उस जमीन पर फिर से अवैध अतिक्रमण करना शुरू हो चुका है अगर नगर पंचायत में ध्यान नहीं दिया है तो जल्दी पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है नगर ध्यान देने की जरूरत है के कर्मचारियों को इस चीज का ध्यान नहीं है कि कहां क्या हो रहा है अगर समय पर नजर डालते तो ये अतिक्रमण नहीं  हो पाता अधिशासी अधिकारी जल्द से जल्द मामले को जांच करके अतिक्रमण को हटवाने।

Saturday 7 August 2021

*रात्रि गश्त पर मितौली पुलिस**गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*

*रात्रि गश्त पर मितौली पुलिस*

*गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*
*मितौली खीरी* थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत मढिया चौकी क्षेत्र में कस्ता सीतापुर रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिया चारपहिया सीट बेल्ट डी एल संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली गई। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी चौकी प्रभारी मढिया बाजार दीपक राय अपने हमराही साथियों के साथ सघन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई

*दरोगा को दी गयी सम्मान पूर्वक बधाई**गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*

*दरोगा को दी गयी सम्मान पूर्वक बधाई*

*गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*
*मितौली खीरी* कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव के स्थानांतरण पे विदाई समारोह में समस्त पत्रकार एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित सम्मानित नागरिकों द्वारा माल्यर्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गयी।

पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* *सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*

*पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* 

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*
  
*निघासन खीरी* निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वालेग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर में पत्रकार के घर पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला मौके पर मौजूद लोगों ने की पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश  ग्राम पंचायत मुरगहा में दबंग खुलेआम कर रहे गुंडागर्दी इन दबंगों पुलिस का भी खौफ नहीं  पत्रकार के घर पर दो बार कर चुके हमला आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर तहसील निघासन, दशरथ पुत्र दयाराम, कमलेश पुत्र श्री राम ,लव कुश पुत्र राम भजन ,छविनाथ पुत्र दशरथ ,मनोरमा देवी पत्नी दशरथ ,आदि लोगों ने पत्रकार अश्वनी कुमार चौहान पुत्र दया  बांकेलाल निवासी मुर्गहा थाना निघासन के रहने वाले पहले एक बार पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश की थी दोबारा फिर से धारदार कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा पीटा और धमकी दी अगर कहीं भी कार्यवाही करोगे तो पूरे परिवार को ही जान से मार देंगे जिससे पत्रकार के पिता बुरी तरह से घायल हो गए और और आनन-फानन में वहां से आनन-फानन में इलाज के लिए निघासन के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया दबंग लोग इसी तरह पत्रकारों के घर पर व परिवार वालों पर हमला करते रहेंगे तो क्या पुलिस बल भी दबंगों का साथ देगी देखना यह है की पुलिस टीम क्या करती है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...