Saturday, 7 August 2021

पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* *सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*

*पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* 

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*
  
*निघासन खीरी* निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वालेग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर में पत्रकार के घर पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला मौके पर मौजूद लोगों ने की पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश  ग्राम पंचायत मुरगहा में दबंग खुलेआम कर रहे गुंडागर्दी इन दबंगों पुलिस का भी खौफ नहीं  पत्रकार के घर पर दो बार कर चुके हमला आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर तहसील निघासन, दशरथ पुत्र दयाराम, कमलेश पुत्र श्री राम ,लव कुश पुत्र राम भजन ,छविनाथ पुत्र दशरथ ,मनोरमा देवी पत्नी दशरथ ,आदि लोगों ने पत्रकार अश्वनी कुमार चौहान पुत्र दया  बांकेलाल निवासी मुर्गहा थाना निघासन के रहने वाले पहले एक बार पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश की थी दोबारा फिर से धारदार कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा पीटा और धमकी दी अगर कहीं भी कार्यवाही करोगे तो पूरे परिवार को ही जान से मार देंगे जिससे पत्रकार के पिता बुरी तरह से घायल हो गए और और आनन-फानन में वहां से आनन-फानन में इलाज के लिए निघासन के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया दबंग लोग इसी तरह पत्रकारों के घर पर व परिवार वालों पर हमला करते रहेंगे तो क्या पुलिस बल भी दबंगों का साथ देगी देखना यह है की पुलिस टीम क्या करती है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...