Sunday, 8 August 2021

नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*
*बरबर खीरी* एक बार फिर से तालाब के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने फिर से करना शुरू कर दिया है नगर पंचायत ने जिस जमीन को खाली करवाया था उस जमीन पर फिर से अवैध अतिक्रमण करना शुरू हो चुका है अगर नगर पंचायत में ध्यान नहीं दिया है तो जल्दी पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है नगर ध्यान देने की जरूरत है के कर्मचारियों को इस चीज का ध्यान नहीं है कि कहां क्या हो रहा है अगर समय पर नजर डालते तो ये अतिक्रमण नहीं  हो पाता अधिशासी अधिकारी जल्द से जल्द मामले को जांच करके अतिक्रमण को हटवाने।

Saturday, 7 August 2021

*रात्रि गश्त पर मितौली पुलिस**गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*

*रात्रि गश्त पर मितौली पुलिस*

*गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*
*मितौली खीरी* थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत मढिया चौकी क्षेत्र में कस्ता सीतापुर रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिया चारपहिया सीट बेल्ट डी एल संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली गई। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी चौकी प्रभारी मढिया बाजार दीपक राय अपने हमराही साथियों के साथ सघन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई

*दरोगा को दी गयी सम्मान पूर्वक बधाई**गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*

*दरोगा को दी गयी सम्मान पूर्वक बधाई*

*गुफरान खान संवाददाता मितौली तहसील*
*मितौली खीरी* कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव के स्थानांतरण पे विदाई समारोह में समस्त पत्रकार एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित सम्मानित नागरिकों द्वारा माल्यर्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गयी।

पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* *सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*

*पत्रकार के पिता पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला* 

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो - लखीमपुर खीरी*
  
*निघासन खीरी* निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वालेग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर में पत्रकार के घर पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला मौके पर मौजूद लोगों ने की पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश  ग्राम पंचायत मुरगहा में दबंग खुलेआम कर रहे गुंडागर्दी इन दबंगों पुलिस का भी खौफ नहीं  पत्रकार के घर पर दो बार कर चुके हमला आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मुर्गहा पोस्ट वाली अलीपुर बल्लीपुर तहसील निघासन, दशरथ पुत्र दयाराम, कमलेश पुत्र श्री राम ,लव कुश पुत्र राम भजन ,छविनाथ पुत्र दशरथ ,मनोरमा देवी पत्नी दशरथ ,आदि लोगों ने पत्रकार अश्वनी कुमार चौहान पुत्र दया  बांकेलाल निवासी मुर्गहा थाना निघासन के रहने वाले पहले एक बार पत्रकार के पिता को जान से मारने की कोशिश की थी दोबारा फिर से धारदार कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा पीटा और धमकी दी अगर कहीं भी कार्यवाही करोगे तो पूरे परिवार को ही जान से मार देंगे जिससे पत्रकार के पिता बुरी तरह से घायल हो गए और और आनन-फानन में वहां से आनन-फानन में इलाज के लिए निघासन के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया दबंग लोग इसी तरह पत्रकारों के घर पर व परिवार वालों पर हमला करते रहेंगे तो क्या पुलिस बल भी दबंगों का साथ देगी देखना यह है की पुलिस टीम क्या करती है।

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार**इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*बरवर खीरी* कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी इंचार्ज बरवर ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर
अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा विजेंदर पुत्र गजोधर  निवासी खुर्रमनगर को 20 लीटर कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया  है इस मौके पुलिस स्टाप हेड कांस्टेबल रमाशंकर का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, मौजूद रहे।

बन्द रहेगा रेलवे फाटक**इंतजार खान संवाददाता ब्लाक पसगवां*

*बन्द रहेगा रेलवे फाटक*

*इंतजार खान संवाददाता ब्लाक पसगवां*

*मैगलगंज*-- मैगलगंज कस्बे से मढ़िया घाट एवं बरगाबा रोड पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग दोहरी रेलवे पटरी बिछाने के परिपेक्ष में 8 अगस्त को प्रातः 8 बजे से शाम 5बजे तक आवागमन के लिए पूर्णता बंद रहेगी ।
रूट डायवर्जन के लिए जमुनिया स्थित गेट नंबर 26 एवं खखरा अंडर पास गेट नंबर 29 से आवागमन चालू रहेगा। यह सूचना मैगलगंज स्टेशन मास्टर श्री सिद्दीकी जी ने जनहित में दी है जिससे आम आदमी प्रभावित न हो ।

*भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन कार्यसमिति की बैठक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन कार्यसमिति की बैठक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*
भारतीय जनता पार्टी मंडल निघासन की कार्यसमिति की बैठक संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक पुरी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पारचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l जिले से आए दीपक पुरी जी द्वारा व्रत एवं संगठन की समीक्षा तथा प्रमुख अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि जान से जुटे l मोनू भैया जी के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए इस अवसर पर समस्त पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l इस दौरान अरविंद सिंह संजय, कनक पाल राणा, नागेंद्र सेंगर, अन्य सभी मंडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य सभी लोग उपस्थित रहे l

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...