Wednesday, 4 August 2021

*बियर फैक्ट्री लगी तो होगा बड़ा आंदोलन-सोनू क्षत्रिय**रियाज़ सिद्दीकी - क्राइम ब्यूरो, लखीमपुर (खीरी)*

*बियर फैक्ट्री लगी तो होगा बड़ा आंदोलन-सोनू क्षत्रिय*

*रियाज़ सिद्दीकी - क्राइम ब्यूरो, लखीमपुर (खीरी)*
*मैगलगंज खीरी*।पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत डंडौरा में लगने जा रही बियर फैक्ट्री को लेकर भाकियू के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सोनू क्षत्रिय ने बड़ा बयान दिया है।आज एक प्रेस वार्ता के दौरान सोनू ने कहा कि इस बियर फैक्ट्री के लगने से गांव के किसानों को अनेक दिक्कतें हैं।किसानों की उपजाऊ जमीन के बंजर होने का भी खतरा है।क्यों कि बियर के निर्माण में तरह तरह के रसायनों का इस्तेमाल भारी मात्रा में होता है।जिससे कि आसपास के जल के दूषित होने का भी खतरा है।इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ना तय है।किसान नेता ने इस बाबत प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द किसान हितों को ध्यान में रखते हुए फैक्ट्री के निर्माण को रुकवाया जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा

*सुयश गुप्ता ने नाम किया रोशन**इंतजार खान संवादाता ब्लॉक पसगवा*

*सुयश गुप्ता ने नाम किया रोशन*

*इंतजार खान संवादाता ब्लॉक पसगवा*
 *मैगलगंज-खीरी*!मैगलगंज निवासी गायत्री परिजन एवं दवा व्यापारी दीपक गुप्ता के पुत्र सुयश गुप्ता ने सीतापुर जनपद में 97.80 प्रतिशत नम्बर प्राप्त कर अपने क्षेत्र एवं गुरुजनों का मान बढ़ाया है, जानकारी अनुसार सुयश गुप्ता सीतापुर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,इस छात्र की शुरू से ही प्रतिभावान छात्रों में गिनती रही है, बीते दिन आये हाईस्कूल की केन्द्रीय बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में सुयश गुप्ता ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

मानक विहीन बेग देने की तैयारी**गुफरान खान - संवाददाता तहसील मितौली खीरी*

*मानक विहीन बेग देने की तैयारी*

*गुफरान खान - संवाददाता तहसील मितौली खीरी*
*मितौली खीरी* केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों को राशन लाने ले जाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत एक बैग निशुल्क वितरित किया जाना है ।लेकिन मितौली पूर्ति निरीक्षक द्वारा शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जैसा बैग वितरित किया जाना है वैसा बैग वितरित नहीं किया जा रहा है ।और जो बैग शासन के आदेश अनुसार  वितरित किए जाने हैं ।जिसकी ऊंचाई 17, चौड़ाई 14 व मोटाई 4 इंच होनी चाहिएं कोटेदारों को मानक विहीन 19-19 बैग दिए जा रहे हैं। उसमें मोटाई बिल्कुल नहीं है। कोटेदारों को मानक विहीन बैग देकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

कब्र से खोदकर किया गया बॉडी का पोस्टमार्टम*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

कब्र से खोदकर किया गया बॉडी का पोस्टमार्टम

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

लखीमपुर खीरी। 
दो महीने पहले दफ़्न किये गए शव को पोस्टमार्टम के लिए क़ब्र खोद कर निकाला गया।
परिजनो ने लगाया है हत्या का आरोप।
क़स्बा खीरी का है मामला।

भाकियू के प्रयासों से हो रहा छिड़काव**इन्तेजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*भाकियू के प्रयासों से हो रहा छिड़काव*

*इन्तेजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*मैगलगंज खीरी।* आज पसगवा ब्लॉक के अब्बासपुर ग्राम पंचायत में स्थित मुर्गी फार्म में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के अथक प्रयास से छिड़काव कार्य चौथे दिन भी जारी रहा वाह पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपम सिंह जी 1 सप्ताह से डेरा डाल के यह मक्खियों से निजात दिलाने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्नेही गुप्ता व पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर अनुपम सिंह जी का बहुत-बहुत आभार वाह क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद किया।

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*मोहम्मदी खीरी*
शासन के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ,प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों का  आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर आरके मिश्रा मौजूद रहे,सभी दुकानो को नियमानुसार बिक्री करने के आदेश दे दिए गए।

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव**क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव*

*क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*मोहम्मदी खीरी* । जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा मोहम्मदी में मोहम्मदी में समाजवादी के संघर्ष वादी के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव यह नाम ऐसा है हर कोई समाजवादी ही नहीं क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति इस नाम से वाकिफ है क्षेत्र में अलग पहचान समाजवादी के लिए 24 घंटे खड़े रहने वाले एक सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं राम कैलाश यादव चाहे दिन हो चाहे रात हो हर वक्त समाजवादी के लिए तैयार रहते हैं इन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए बहुत धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जेल भी गए लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए खड़े रहे कितनी विषम परिस्थिति रही हो हर विषम परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहे और संघर्ष करते रहे हर गरीब मजलूम बेसहारा लोगों का सहारा बनते हैं राम कैलाश यादव यादव जी समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए मोहम्मदी विधानसभा के अखिलेश यादव की सरकार में सफल विधानसभा अध्यक्ष भी रहे सत्ता में रहते हुए हर गरीब मजलूम बेसहारा असहाय लोगों की मदद करना इनकी पहली प्राथमिकता रही है राम कैलाश यादव एक अच्छे अधिवक्ता के रूप में भी जाने जाते है राम कैलाश यादव से खास बातचीत में राम कैलाश यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव जो हमें प्रेरणा दी है समाजवाद के रास्ते पर चलने की हम उसी रास्ते पर आज भी चल रहे हैं सबसे पहले जिला अध्यक्ष रामपाल यादव को माननीय अखिलेश यादव ने सपा का जिला अध्यक्ष बनाकर अच्छा फैसला लिया है और रामपाल यादव समाजवादी पार्टी को काफी मजबूत करते नजर आ रहे हैं जब से रामपाल यादव जिला अध्यक्ष बने हैं जब से बराबर समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है समाजवादी पार्टी अच्छा काम कर रही है हर गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की आवाज उठाने का काम करती है और समाजवादी पार्टी का कुनबा बराबर बढ़ता जा रहा है और आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और विकास पुरुष  माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे और फिर उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...