Saturday 3 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *नील गाय से टकराई बाइक,महिला की मौत*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *नील गाय से टकराई बाइक,महिला की मौत* 

रहरा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से लौट रहे मां बेटे की बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में दोनों मां बेटा घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय मां की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मंदद का भरोसा दिया।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगानगर निवासी छोटन की पत्नी नन्ही(40) अपने बड़े बेटे बिरजू के साथ थाना रहरा क्षेत्र के भावली गांव स्थित रिश्तेदारी से गुरुवार शाम को वापस लौट रही थी। हसनपुर-रहरा मार्ग पर गांव छपना के नजदीक रास्ते पर अचानक नीलगाय आ गई। बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में दोनों मां बेटा घायल हो गए।मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। जहां महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Thursday 1 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *हथकड़ी से हाथ निकाल कर चोरी का आरोपी फरार, दरोगा व सिपाही निलंबित*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *हथकड़ी से हाथ निकाल कर चोरी का आरोपी फरार, दरोगा व सिपाही निलंबित* 

पेट में दर्द की शिकायत पर बुढ़नपुर अस्थायी जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बंदी दो घंटे बाद ही हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया। बंदी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिलेभर में नाकेबंदी कर उसे तलाशा गया लेकिन वह हाथ नहीं आया। एसपी सुनीति ने उसकी तलाश के लिए पांच टीमें गठित की हैं, जबकि लापरवाही के आरोप में एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी भी है।
अस्पताल से फरार हुआ बंदी नवाबपुर भूड़ निवासी हुकम सिंह था। उसे मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के चुचैला कलां के ग्रामीणों ने जंगल में ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी करते हुए पकड़ा था।गुरुवार की सुबह हुकम सिंह ने पेट में दर्द की शिकायत की। सुबह  पुलिस लाइन के एसआई जवाहर सिंह और कांस्टेबल अविनाश उसे लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने वार्ड में भर्ती करवा दिया।
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उसकी निगरानी में लगाए गए दरोगा जवाहर सिंह करीब दो घंटे बाद किसी काम से वार्ड के बाहर चले गए। इस बीच सिपाही अविनाश टॉयलेट गए। इसी बीच बंदी हुकमसिंह हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग गया। जिलेभर में नाकेबंदी करके उसे तलाशा गया लेकिन रात तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अमरोहा ज़िले में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग,दो बच्चों को नोंचकर मार डाला ।*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अमरोहा ज़िले में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग,दो बच्चों को नोंचकर मार डाला ।* 

अमरोहा जिले में आवारा कुत्तों द्वारा आतंक मचने का मामला सामने आया है. हसनपुर थाना इलाके में कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों को अपना शिकार बनाया है. कुत्तों ने दो मासूम बच्चों को बुरी तरह नोच दिया. कुत्तों के हमले में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चों की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाली ये वारदात रामपुर और दीपपुर गांव की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है.
ये घटना उस समय हुई जब गांव में खेत पर काम कर रहे परिवार के साथ दो बच्चे भी खेत गए हुए थे. तभी जंगली कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चों को नोच-नोच कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.बच्चों को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद लोगों ने दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी है. घटना के बाद लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लोगों ने विभाग पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जल्द आदमखोर कुत्तों को पकड़ने की बात कही है.

Sunday 28 March 2021

आदर्श आचार् संहिता लागू होने के बाद भी क्षेत्र में नहीं हटाए गए बैनर पोस्टर

आदर्श आचार् संहिता लागू होने के बाद भी क्षेत्र में नहीं हटाए गए बैनर पोस्टर                                                                                                                                       बाँकेगंज खीरी। इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगा जिला प्रशासन भावी उम्मीदवारों नेताओं के बैनर पोस्टर हटवाने मैं पूरी तरह फेल साबित हो रहा है शहर और ग्रामीण इलाकों में अभी भी बैनर पोस्टर भारी मात्रा में लगे हुए हैं जिले में आदर्श अचार संहिता लागू है चुनाव की घोषणा होने से पहले जिस तरह से जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा था उससे लगा की चुनाव की घोषणा होते ही शहर और गांव से सभी बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटा दी जाएं गे मगर हाल यह है कि अभी भी क्षेत्र में क्षेत्र बैनर और पोस्टर लगे हुए हैं।राज्य मे आचार संहिता लागू होने के बाद गली नुक्कड़ो पर लोगो की भारी भरकम भीड़ उभरी रहती है।जिसको हटवाने और आचार संहिता के हो रहे उल्लँघन पर भी नियन्त्रण नही लगा पा रहा है।आखिरकार ऐसा क्यो हो रहा है? क्या प्रशासन चुनाव मे बने नियमो को सख्ती से पेश आने मे लापरवाही बरत रहे है या सफेदपोश नेताओं और चुनावी उम्मीदवारों की चाटुकारिता के बाध्य है?

Saturday 27 March 2021

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार
(नितिन शर्मा  जिला ब्यूरो)* 
गजरौला। होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई गई हरियाणा मार्का शराब के समेत पुलिस ने गांव भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद के दावेदार को पकड़ा है। पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। वहीं एक अन्य युवक को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि हलका इंचार्ज एसआई देवेंद्र कुमार ने सूचना पर गांव भीकनपुर शुमाली निवासी धर्मवीर सिंह को हरियाणा मार्का शराब के 39 पव्वों समेत पकड़ है। धर्मवीर गांव में प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है और बरामद शराब उसने मतदाताओं को बांटने के लिए लाना स्वीकार किया है। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।इसके अलावा इसी गांव में रहने वाले दीवान चंद्र को एसआई मनोज कुमार ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। बता दें कि होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संबंधित लोगों ने अवैध शराब का स्टाक किया हुआ है। कई गांवों में शाम ढलते ही जाम टकराने शुरू हो जाते हैं। हालांकि एसपी सुनीति के सख्त आदेश हैं कि किसी भी गांव में शराब खासतौर से कच्ची शराब की बिक्री अथवा सेवन न होने पाए।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज* 

किसान और मजदूर समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं। इसमें 22 मरीज होम क्वारंटीन है, जबकि अन्य दूसरे जनपदों के लिए रेफर किए गए है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 321035 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें 319155 की सैंपलों का जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 314659 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1880 सैंपलों की रिपोर्ट आना है। अब तक कुल 4496 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 4418 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं।
शनिवार को किसान-मजदूर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। देशभर में एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है। इसलिए घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूसरी का पालन करें। समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करते रहें। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्ति बिना झिझक कोरोना की जांच कराएं। इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने लोगो से त्योहारो के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील करी है ।

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहनउप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहन

उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

मोहम्मदी खीरी किसान नेता राकेश टिकैत के भारत बंद के आवाहन पर आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने गोमती मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सक्रियता के आगे किसानों द्वारा लगाया गया जाम पूरी तरह विफल रहा एसडीएम स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल व प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी लगातार वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे वही जाम लगाने आए किसान संख्या में इतने कम थे कि उनकी जाम लगाने की कोशिश बराबर विफल होती रही।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर आज किसान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गोमती मोड़ पर जाम लगाने के लिए पहुंचे लेकिन पहले से सतर्क प्रशासन ने उनकी योजना को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी  एक बार किसानों ने मोहम्मदी लखीमपुर व मोहम्मदी गोला मार्ग जाम भी कर दिया लेकिन तत्काल उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल और प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने उनसे वार्ता कर मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग को खुलवा दिया फिर किसान गोला रोड पर बैठ गए वहां भी प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बातचीत में उलझा कर बराबर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे इसके बाद किसान यूनियन के नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा कुल मिलाकर प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते किसानों के जाम से आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीएम गोला भी वहां मौजूद रहे
------------------------------------------------------------------------
किसानों के जाम को लेकर आज प्रशासन सुबह से ही अलर्ट पर रहा सुबह से ही भारी वाहनों को मोहम्मदी गोला मार्ग पर नहीं जाने दिया गया उन्हें पुवायां रोड पर डायवर्ट कर दिया गया इसके बाद 10:00 बजे से सीओ अभय प्रताप मल्ल  दल बल के साथ गोमती मोड़ पर डट गए और किसानों के बार-बार जाम लगाने के प्रयास को अपनी दूरदर्शिता से विफल करते रहे इसी बीच उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला भी वहां पहुंच गई उन्होंने भी किसानों को समझा-बुझाकर और उनसे वार्ता कर उन्हें सिर्फ गोला रोड पर जाम लगाने के लिए राजी कर लिया जिससे आने जाने वालों को राहत मिली और कोई परेशानी नहीं हुई

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...