Saturday 27 March 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज* 

किसान और मजदूर समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं। इसमें 22 मरीज होम क्वारंटीन है, जबकि अन्य दूसरे जनपदों के लिए रेफर किए गए है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 321035 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें 319155 की सैंपलों का जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 314659 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1880 सैंपलों की रिपोर्ट आना है। अब तक कुल 4496 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 4418 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं।
शनिवार को किसान-मजदूर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। देशभर में एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है। इसलिए घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूसरी का पालन करें। समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करते रहें। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्ति बिना झिझक कोरोना की जांच कराएं। इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने लोगो से त्योहारो के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील करी है ।

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहनउप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहन

उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

मोहम्मदी खीरी किसान नेता राकेश टिकैत के भारत बंद के आवाहन पर आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने गोमती मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सक्रियता के आगे किसानों द्वारा लगाया गया जाम पूरी तरह विफल रहा एसडीएम स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल व प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी लगातार वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे वही जाम लगाने आए किसान संख्या में इतने कम थे कि उनकी जाम लगाने की कोशिश बराबर विफल होती रही।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर आज किसान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गोमती मोड़ पर जाम लगाने के लिए पहुंचे लेकिन पहले से सतर्क प्रशासन ने उनकी योजना को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी  एक बार किसानों ने मोहम्मदी लखीमपुर व मोहम्मदी गोला मार्ग जाम भी कर दिया लेकिन तत्काल उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल और प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने उनसे वार्ता कर मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग को खुलवा दिया फिर किसान गोला रोड पर बैठ गए वहां भी प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बातचीत में उलझा कर बराबर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे इसके बाद किसान यूनियन के नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा कुल मिलाकर प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते किसानों के जाम से आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीएम गोला भी वहां मौजूद रहे
------------------------------------------------------------------------
किसानों के जाम को लेकर आज प्रशासन सुबह से ही अलर्ट पर रहा सुबह से ही भारी वाहनों को मोहम्मदी गोला मार्ग पर नहीं जाने दिया गया उन्हें पुवायां रोड पर डायवर्ट कर दिया गया इसके बाद 10:00 बजे से सीओ अभय प्रताप मल्ल  दल बल के साथ गोमती मोड़ पर डट गए और किसानों के बार-बार जाम लगाने के प्रयास को अपनी दूरदर्शिता से विफल करते रहे इसी बीच उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला भी वहां पहुंच गई उन्होंने भी किसानों को समझा-बुझाकर और उनसे वार्ता कर उन्हें सिर्फ गोला रोड पर जाम लगाने के लिए राजी कर लिया जिससे आने जाने वालों को राहत मिली और कोई परेशानी नहीं हुई

होली के पर्व पर विधायक रोमी साहनी ने गरीबों में बांटे एक लाख 100000

होली के पर्व पर विधायक रोमी साहनी ने गरीबों में बांटे एक लाख 100000           

                                                      बाँकेगंज खीरी।पलिया विधायक रोमी साहनी ने होली त्यौहार के शुभ अवसर पर गरीबो को दिल खोलकर बांटी खुशियां, पलिया क्षेत्र के गंगाराम को बेटे के इलाज कराने के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, व सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर में सुधीर कुमार पुत्र अवधेश को गले के इलाज कराने के लिए दी पांच हजार 5000 रुपये की आर्थिक मदद, सुमेरनगर के सुरेंद्र कुमार पुत्र रामसिंगार को इलाज के लिए दिए पांच हजार 5000 रुपये मो धोविनपुरवा पलिया के भूरेलाल पुत्र नत्थू को दी आर्थिक सहायता, गरीब परिवार की कामिनी देवी की शादी के लिए दिए पांच हजार 5000 रुपये, विजुआ ब्लाक के ग्राम भानपुर में बविता पुत्री सुरेश को फीस के लिए दी चार हजार 4000 रुपये की आर्थिक मदद, भीरा क्षेत्र के कंधई लाल को दिए दस 10000 रुपये व बांकेगंज ब्लाक के ग्राम इंदिरानगर ग्रंट न03 के रामदेव पुत्र रामसूरत को बिजली बिल जमा करने के लिए पैंतीस सौ 3500रुपये की आर्थिक सहायता दी, अरुण कुमार पुत्र त्रिभुवन व हेमंती देवी पत्नी सुकई व  रंजीत पुत्र मैकू को भी बिजली बिल जमा करने के लिए चार हजार 4000 रुपये दी आर्थिक मदद, विधायक रोमी साहनी ने गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए उनके परिजनों को दी 54000 चौवन हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम देवीपुर सुयाबोझ के  नन्हे लाल को दी आर्थिक मदद, संक्रांति को दी आर्थिक सहायता, ग्राम निपानिया ग्रंट न0 11 की सावित्री देवी,लीलावती, मुन्नीदेवी को दी आर्थिक सहायता, बाबूराम, राजकुमारी व पुष्पा देवी ग्राम दुर्जनपुर  ग्रामसभा संसारपुर को दी आर्थिक मदद,गुड्डी पत्नी अमर सिंह, दयावती पत्नी दयाशंकर, मूला देवी पत्नी मूलचन्द व पुष्पा देवी राजेन्द ग्राम निपानिया को दी मदद, फकीरे ,विशुना मंजू, नन्ही देवी व रेशमा देवी को दी मदद,कुसुमलता, अनीता देवी बाबूपुर,कलावती बरगदिया व मोहम्मदी की रूबी देवी पत्नी आनंद कुमार के लड़के के इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता, सुमन, उषा देवी ग्राम छत्तीपुर को दी मदद, रेनू देवी, सरला देवी ग्राम पुनर्भ ग्रंट को मदद दी, पार्वती, जगरानी ग्राम जनकपुर को दी आर्थिक सहायता, रेशमकलां,चम्पा देवी, सर्वत्ता देवी,रूपरानी,प्रेमलता,विमल देवी,सत्यवती, चमेली देवी, कैलाश कुमार व राजीव कुमार सहित तमाम लोगों को विधायक रोमी साहनी ने होली के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए दी 54000 चौवन हजार रुपए की आर्थिक सहायता॥

Friday 26 March 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *नेशनल हाईवे स्थित सी ल गुप्ता फेक्टरी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग,भारी नुकसान का अनुमान*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *नेशनल हाईवे स्थित सी ल गुप्ता फेक्टरी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग,भारी नुकसान का अनुमान* 

अमरोहा में हाईवे पर स्थित सीएल गुप्ता फर्म में शुक्रवार रात आग लग गई। आग लगने के पीछे शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अमरोहा व मुरादाबाद के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना से हड़कंप मचा रहा। किसी कर्मी के झुलसने की खबर नहीं है। घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर अमहेड़ा गांव में सीएल गुप्ता फर्म है। शुक्रवार को कर्मी रात्रि शिफ्ट में काम कर रहे थे। रात लगभग एक बजे गोदाम की तरफ अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग से फर्म के एक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां काम करने श्रमिकों में भगदड़ मच गई।लगभग आधा घंटा बाद अमरोहा और मुरादाबाद जनपद से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फर्म के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे। घटना से हड़कंप मचा रहा। कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी थमा रहा।

फर्म के मैनेजर अजय जौहरी से संपर्क नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना में लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। गनीमत रही कि कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ है।

*आज रजबपुर में हाइवे धनोरा तहसील और चंदनपुर चीनी मिल के सामने मार्ग करेंगे जाम* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*आज रजबपुर में हाइवे धनोरा तहसील और चंदनपुर चीनी मिल के सामने मार्ग करेंगे जाम* 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो) 

अमरोहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 मार्च को देशबंदी का जिले के किसानों ने समर्थन दिया है। जिले के किसान संगठन तीन जगहों पर सड़क जाम करेगा। रजबपुर मे हाईवे, मंडी धनौरा तहसील के सामने और चंदनपुर चीनी मिल के सामने किसान सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है। उधर, प्रशासनिक और पुलिस अमला कानून व्यवस्था के लिए माथापच्ची में जुटा है।
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 26 मार्च को बंदी का ऐलान किया गया है। भाकियू असली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। वरना किसान पीछे नहीं हटेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के रजबपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया जाएगा। इसके अलावा धनौरा तहसील के सामने, चंदनपुर चीनी मिल के सामने सड़क को किसान जाम करेंगे। माना जा रहा है कि दिन में 11 बजे के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है।
किसान अब अपने अधिकार के लिए जाग चुका है। सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की योजना तैयार की है। किसानों की जमीन को कॉरपोरेट के हवाले करने की योजना है। इससे किसान अपनी जमीन में मजदूर हो जाएगा। पूंजीपति अपने हिसाब से फसल उगाएंगे और मनमाने कीमत पर बेचेंगे। यह किसानों के लिए सबसे बड़ा नुकसान है।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील* 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नौगांवा सादात क्षेत्र अंतर्गत अतीक अहमद की नमकीन फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की । मौके पर नमकीन निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिक्री हेतु तैयार निदा नाइस गोल्ड नमकीन तथा नमकीन तैयार करने में प्रयोग हो रही रिफाइंड पाम ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया गया।
मौके पर तैयार रखें14 कट्टो में 1 किलो के 420 पैकेट को मौके पर सील कर दिया गया। उसके बाद नसीर स्वीट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर मिठाई हेतु प्रयोग लाए जा रहे मावा का नमूना जांच हेतु लिया गया। की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानें बंद हो गई । उसके बाद टीम द्वारा अमरोहा का रुख किया गया।नमूना जांच के लिए लिया गया। नफीस अहमद की दुकान से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। अभियान के दौरान 5 किलो दूषित मिठाई और 6 किलोग्राम मावा मौके पर नष्ट कराया गया। डीओ सुनील कुमार ने बताया छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। वर्क वाली और रंगीन मिठाई खरीदने और बेचने से परहेज करने को कहा गया। खाद्य टीम में पीके जयंत, यदुवीर सिंह, विजय कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे l

Thursday 25 March 2021

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)गोला गोकर्णनाथ (खीरी) दिनांक- 25/03/2021 को पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण के दौरान उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

*जिला ब्यूरो*
    अंशिका सक्सेना 
(मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)

गोला गोकर्णनाथ (खीरी) दिनांक- 25/03/2021 को पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण के दौरान उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ
 इस कार्यक्रम में गोला विधायक अरविंद गिरि के अनुज धर्मेंद्र गिरि, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, अवधेश मिश्रा,विमल वर्मा,राम ग़ुलाम पांडेय,विनोद भार्गव,दिलीप यादव,राहुल भारती,शकील ( पूर्व प्रधान-गोला देहात), राम प्रसाद शुक्ल(पूर्व प्रधान-मगदापुर)देवेंद्र प्रताप सिंह (खंड विकास अधिकारी) कुम्भी गोला, व ब्लॉक के कर्मचारीगण उपस्थित रहे और अपना आशीष वर वधु को प्रदान किया साथ ही तत्पश्चात आयोजन में (101) 20 वर वधु बिजुआ ब्लॉक से तथा 81 कुम्भी ब्लॉक गोला से परिणय सूत्र में बंधे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 35000 रुपये वधु के खाते में और विवाह हेतु 10000 रुपये( अन्य खर्च) हेतु वधु के खाते में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हस्तान्तरित किये जाते गये साथ ही इस कार्यक्रम के अंत मे नव वर वधु (लाभार्थियों) को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...