Thursday 25 March 2021

*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*

*जिला ब्यूरो*
   अंशिका सक्सेना 
(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)
*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*
पलिया क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में लगी भयानक आग में दिल्ली से सीधे पहुंचे विधायक रोमी साहनी ग्राम त्रिलोकपुर और अग्निपीड़ितों को दिए 75000 पचहत्तर हजार रूपये ग्राम त्रिलोकपुर में अचानक आग लगने से कई घर जल कर रख हो गए विधायक के पहुंचे पर अग्निपीड़ितों  साहबदीनपुत्र बोधे,लवकुश पुत्र साहबदीन, सुकई पुत्र कल्लू, मेलाराम पुत्र कल्लू,रोहित पुत्र सुकई, अर्जुन पुत्र मुसाफिर व प्रदीप पुत्र अर्जुन व अयोध्या पुत्र शारदा लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद से अग्निपीड़ितों को धन राशि देते हुये सभी चेहरो पर मुस्कराहट खिल उठी और विधायक आभार जताया।

Wednesday 24 March 2021

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल प्रवासी मजदूर की संगोष्ठी की गई

*जिला ब्यूरो*
      अंशिका सक्सेना 
  (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)
उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल प्रवासी मजदूर की संगोष्ठी और रोजगार मेले का आयोजन पलिया के ब्लॉक सभागार में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पलिया विधायक रोमी साहनी उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक मे उदय वीर सिंह  उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  के बी गुप्ता जी , रिंटू शर्मा, सुनील गुप्ता सीएचसी अधीक्षक  हरेंद्र वरुण, विकास खंड अधिकारी डॉ  विनय मिश्रा ,उत्तम राजपूत ,अभिनव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक प्रवासी मजदूर व रोजगार मेले में आए अभ्यर्थी उपस्थित रहे.....

नगर अध्यक्ष भाजपा 
पलिया कलाँ खीरी

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)“ #योगी_सरकार के #4_साल_बेमिसाल “

*जिला ब्यूरो*
  अंशिका सक्सेना
(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)

“ #योगी_सरकार के #4_साल_बेमिसाल “

#BJYM_युवा_सम्मेलन_बेहजम_तृतीय #वार्ड  
में #प्रदेश_सरकार के #4_वर्ष_पूर्ण होने पर बेहजम मंडल के कस्बा नीमगांव में कल किसान इंटर कॉलेज में #भाजपा_युवा_मोर्चा_द्वारा आयोजित किये गये युवा_सम्मेलन में मुख्य_वक्ता के रुप में धर्मेंद्र राठौर उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा मोर्चा से जिला मंत्री दिनेश सिंह देवा भाजपा युवा मोर्चा से राम पांडे जी, टप्पू , मंडल महामंत्री जसकरण लाल चौहान, भाजपा कार्यकर्ता हरिशंकर वर्मा, कार्यक्रम संयोजक शोभित शुक्ला , ग्राम प्रधान सविता दिन वर्मा , अनुपम चौहान , संदीप गौतम इसमे समस्त आए हुए सभी सम्मानित जनता जनार्दन को संबोधित किया गया...!!

गोला(खीरी)22/03/2021प्रतिदिन की भांति अपने फार्म हाउस पर जन समस्याओं का निराकरण करने के उपरांत ग्राम अहमदनगर में सुखदेव गिरि जी के शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया जिनका गंभीर बीमारी के चलते आज निधन हो गया था।

गोला(खीरी)22/03/2021
प्रतिदिन की भांति अपने फार्म हाउस पर जन समस्याओं का निराकरण करने के उपरांत ग्राम अहमदनगर में सुखदेव गिरि जी के शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया जिनका गंभीर बीमारी के चलते आज निधन हो गया था।
तत्पश्चात गोला तहसील परिसर में पहुंचकर महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा कन्या सुमंगला योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये तकता सभा मे उपस्तिथ आशा कार्यकत्री व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज का निर्माण करने में महिलाओं का बहुत बड़ा हाथा है महिलाओं को स्वालंबी बनाने व सुरक्षा प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ तथा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत सी योजनाओं को प्रारंभ किया ताकि हमारे  समाज की महिलाओं का जीवन स्तर में सुधार हो वे शिक्षित हो तथा हर तरह से अपने जीवन को मज़बूती से एक नई दिशा दे सके।
उन्होंने सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला जैसी योजनाए इस बात का प्रतीक है कि जन्म के समय से ही हमारी बच्चियों को ऐसी आर्थिक सहायता मिले ताकि उन्हें शिक्षा से  वंचित न होना पड़े।
अपने वक्तव्य में माननीय ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सभा मे सभी को संबोधित करते हुए जल संरक्षण पर बल देने को कहा इन्होंने बताया कि सरकार ने 25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रकार्तिक वातावरण और  स्वच्छ हो सके

Monday 22 March 2021

*जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है रईस खां*

*जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है रईस खां*

*मोहम्मदी खीरी*

साइकिल यात्रा का समापन करने के उपरांत लौटे रईस खां नगर मोहम्मदी के निवर्तमान अध्यक्ष  इकरार अहमद खान व संतोष कुमार दिक्षित शमसुद्दीन लवली ने किया जोरदार स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी व समाजवादी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे एवं कद्दावर नेता आजम खां के समर्थन में रामपुर से लखनऊ तक चलने वाली साइकिल यात्रा का समापन कल लखनऊ में हुआ  साइकिल यात्रा का समापन कराकर लौटे क्षेत्र के वरिष्ठ  समाजवादी कार्यकर्ता रहीस खां खजुरिया का मोहम्मदी नगर अध्यक्ष इकरार अहमद खान ने  नगर आगमन पर समाजवादी नेताओं ने जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया  रईस खां उचौलिया से साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर लखनऊ तक साइकिल यात्रा को सफल बनाया था समापन कराने के बाद आज वह अपने घर वापस आए रईस खां से पूछने पर बताया जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है कहा काफिला हजारों का था और हम लोग धीरे-धीरे अपने करवा के साथ राजधानी लखनऊ की तरफ बढ़ते गए साइकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जगह-जगह स्वागत एवं अभिनंदन कर हमारे लोगों की हौसला अफजाई की इस मौके पर मौजूद एडवोकेट राजन वाल्मीकि,  मुन्ना अंसारी, एडवोकेट एहसान,तौहीद मंसूरी, मंसूरी शमसुद्दीन, सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday 20 March 2021

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मदी ब्लॉक में किया गयाभारत सरकार के पूरे होते वादे यही है भाजपा के इरादे

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मदी ब्लॉक में किया गया
भारत सरकार के पूरे होते वादे यही है भाजपा के इरादे
मोहम्मदी खीरी प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने किया इसके बाद ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया 

जहां मोहम्मदी विधानसभा में 4 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन विधायक द्वारा किया गया गोष्ठी में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का 4 वर्ष का कार्यकाल लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप रहा है शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली के क्षेत्र में तमाम कार्य हुए हैं मोहम्मदी विधानसभा में 4 पावर हाउस बन चुके हैं और दो पावर हाउस स्वीकृत हैं प्रत्येक मजरे का विद्युतीकरण हो चुका है शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई है 
मोहम्मदी विधानसभा के 30 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम हो चुके हैं मियापुर के विद्यालय को मुख्यमंत्री पोर्टल सहित राष्ट्रीय पटल पर जगह मिल चुकी है उन्होंने कहा कि उनका अगला कार्य मोहम्मदी से बाईपास निकलवाना है जिसके लिए वह प्रयासरत हैं  गोष्ठी को उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया, रमाकांत द्विवेदी, गोविंद गुप्ता बार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन रवि शुक्ला ने किया इससे पूर्व विधायक ब उपजिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में लगवाए गए शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग बाल पुष्टाहार विभाग गन्ना विभाग कृषि विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी  धर्मेंद्र पांडे ,खंड विकास अधिकारी पसगवां, जेई सतीश चंद्र मौर्य जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता राजापुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा बरबर चेयरमैन नसरीन बानो अधिशासी अधिकारी मोहम्मदी डीके मिश्रा अधिशासी अधिकारी बरबर सपना भरद्वाज ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता आलोक सिंह आदित्य प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे

*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...**शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता:- डॉ अखिलेश शुक्ल

जिला ब्यूरो 
अंशिका सक्सेना 
मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7

*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...*

*शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता:- डॉ अखिलेश शुक्ल*
गोण्डा/इटियाथोक:- शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं और सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई एवं नवागत शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। जिले के इटियाथोक ब्लॉक के सोमरही न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरमाफी के प्रांगण में सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सोमरही व कोनिया बनकट न्याय पंचायत के शिक्षकों ने शिरकत की। 

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ अखिलेश शुक्ल, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पांडेय, इस वर्ष ब्लॉक के एकमात्र सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक चंद्रदेव मिश्र, कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व सरस्वती वंदना से किया इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने चंद्र देव मिश्र जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय ने कहा कि श्री मिश्र विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन वो हम सभी के हृदय से कभी सेवानिवृत्त नही होंगे। इसके अलावा सभी अतिथियों ने श्री मिश्र के साथ कार्यानुभव साझा किए साथ हीं चंद्र देव मिश्र ने भी अपने कार्यकाल के खट्टे मीठे अनुभव सभी से बताया जिससे वहां उपस्थित शिक्षक भाव विभोर हो गए। अंत मे सभी शिक्षकों ने श्री मिश्र को स्मृति चिन्ह के रूप में विभिन्न सामग्री भेंट की जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सर्वेश कुमार शुक्ल, राम सुभाष मिश्र, आशीष शुक्ल, शौनक शुक्ल, शिवराज, सलमान, रोहिणी नंदन मिश्र, गोपाल प्रसाद, अरुण मिश्र, ओविन्द सोनकर, रमेश गुप्ता, शिवानंद चौरसिया, संतोष कुमार मिश्र, रामाशीष चौरसिया, अजय वायपेयी, महेश चंद्र, दयानंद तिवारी, विमल प्रजापति, शिव कुमार तिवारी, आलोक शुक्ल, राम प्रसाद वर्मा, शिव गोपाल सहित अन्य शिक्षकगण व निर्मल सिंह संवाददाता मवजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...