Tuesday 23 February 2021

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*

नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

बजट 2021-22 देश की संसद में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं, लेकिन बजट आने के बाद लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि अब क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, तो आइये पूरी लिस्ट देखते हैं।
देश का आम बजट 2021-22 पेश हो चुका है। जब बजट पेश होता है तो बहुत से लोगों की नजर इस पर भी रहती है कि अब क्या सस्ता होगा और किसके लिए जेब ढीली करनी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्क उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो वहीं वहीं सोने-चाँदी, स्टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमतों में कमी भी आएगी।
वित्‍त मंत्री ने बजट पेश करते समय सोने और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आएगी, जबकि मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा जिस कारण ये उपकरण महंगे होंगे।

*ये चीजें होंगी महंगी:-*
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
आयातित रत्न (कीमती पत्थर)
चमड़े के उत्पाद
आयातित ऑटो पार्ट्स
सिल्क उत्पाद
पेट्रोल-डीज़ल
सोलर सेल

*ये होगा सस्ता:-*
सोना-चांदी
इस्पात (स्टील)
लोहा
नायलॉन वस्त्र
तांबे की वस्तुएं
बीमा
बिजली
स्टील के बर्तन
पेंट
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा और एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गई।
वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र के लिहाज से 2,23,846 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा है। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के 94,452 करोड़ रुपए के बजट परिव्यय की तुलना में 137 प्रतिशत का इजाफा प्रस्तावित है।

Sunday 21 February 2021

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh Barwar kheri

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh

 Barwar kheri
 Medical camp was organized by One Beat Hospital Bhira in Ichhnapur Gurdwara of Magalganj area, whose main sources were Baba Gurnam Singh and Sardar Bahadur Singh of Mahaangapur Gurdwara organized the said medical camp. In this medical camp, registration of gall kidney history stone operation was registered  Went and registered about 500 patients for cataract and nail and other eye diseases, provided medicines etc. to them, along with the blood donation camp at One Beat Hospital through its blood bank in which Samajwadi Party  Leader of Kranti Kumar Singh and his other companions Baldev Singh Prem Kanaujia Balwant Singh Jasvir Singh etc. donated their blood to motivate people to donate blood, mainly on this occasion Baba Sukhdev Singh Wazir Singh Mansukhlal Social activist Sher Singh Rathore Ramkumar  Amrik Singh Anurag stars and medical staff of One Beat Hospital and servicemen of Ichhnapur Gurdwara were present.

Dawood Ahmed, the biggest face in the strong claim from Mohammadi Assembly

Dawood Ahmed, the biggest face in the strong claim from Mohammadi Assembly

 Barwar kheri

 In the forthcoming assembly elections, the leaders of Kai SP are presenting their claim for the Samajwadi Party ticket from Mohammadi Assembly, but so far the faces of former MP former MLA Dawood Ahmad are considered to be the biggest face among them.  If the regional people are to be believed, then Dawood has a very old relationship with Mohammadi Assembly. When Dawood Ahmed was elected Lok Sabha MP from Shahbad, then former MP Dawood Ahmed ran a wave of development in Mohammadi Assembly during his tenure.  Dawood Ahmad has been a leader of a strong and honest image, once MLA from Pihani region has also been elected, after that former MP Dawood Ahmad Mohammadi has settled the assembly in his heart and left the BSP and rode on the bicycle, even though he is new in the party but  Former MP Dawood Ahmad is a veteran of politics, in the 2012 Assembly elections, Dawood Ahmed's wife Simmi Ban Gola was contesting from the BSP ticket on the assembly seat, but at that time, the SP wave and the difference of the regional candidate was very small.  From to  The election was defeated but during that time SP wave Dawood Ahmad's wife Simmi Ban gave a tough fight to Vinay Tiwari after that Dawood Ahmad contested the election of MP from Dhaurahra Lok Sabha but lost the election due to Modi wave but number two  In the 2017 elections, there were two regional candidates, one from the alliance of SP Congress and the other from the Bharatiya Janata Party at that time, also former MP Dawood Ahmad.  It did very well, got the third place but SP was third from Votto, very less than the Congress candidate. At this time in view of the current situation, the strongest claimant from Mohammadi Assembly is Dawood Ahmad.

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइडगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 


*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट फिर से दहशत कोरोना की**पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

फिर से दहशत कोरोना की*
*पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़े मामले


*मुम्बई में 1305 इमारतें सील,*

*इन 1305 इमारतों में 71 हजार 838 फ्लैट है*

*जिनकी पौने तीन लाख आबादी आयी फिर से लॉक डाउन की चपेट में*

केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर विशेष ध्यान दे नही तो *आगामी दिनों में फिर से हालात बिगड़ सकते है*



वही *उत्तरप्रदेश में भी पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी*

तीन दिन पहले तक 100 के अंदर आ गया था आंकड़ा

शनिवार को मिले 114 केस

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*

मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन शुरू हो चुका है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। इसी तरह रेलवे अन्य 35 ट्रेनों का संचालन भी 22 फरवरी से शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व थी।अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सफर के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।

*इन रूटों से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें*
इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बलामू से शाहजहांपुर, भटिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...