Sunday 21 February 2021

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुआ भतीजी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विनय के साथी को लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने नाबालिग बताया था वो 24 घंटे बाद बालिग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया है। एक गांव में तीन दिन पहले सरसों के खेत में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन गंभीर हालत में मिली थी। स्वॉट टीम ने पड़ोस के गांव पाठकपुर निवासी हत्यारोपी विनय उर्फ लंबू व उसके साथी सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोपी सचिन को नाबालिग बताया गया था। इसलिए आईजी ने खुलासे में सचिन का नाम उजागर नहीं किया था।
पुलिस ने रात में सचिन की मां से उसका आधार कार्ड मंगवाया। इसमें उसकी उम्र 19 वर्ष निकली। इस पर पुलिस ने सचिन के बालिग होने का दावा कर शनिवार शाम मुख्य आरोपी विनय के साथ उसे भी सीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अभी दोनों को बक्खाखेड़ा स्थित अस्थाई जेल में रखा गया है।
*माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*
एसपी आनंद कुलकर्णी ने सचिन के बालिग होने की पुष्टि की है। वहीं लगातार चौथे दिन शनिवार को भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णीं सहित अन्य अधिकारी गांव गए और हालात का जायजा लिया। बैरीकेटिंग लगाकर पुलिस गांव में आने वाले बाहरी लोगों से पूछताछ करती रही। बेवजह आ रहे लोगों को लौटाया गया। एसपी ने बताया कि खुफिया विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल  फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है 
सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS
जनपद मे फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है कितनी आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाली जाती है कितने गरीब व्यक्तियों को न्याय मिलता है सब झूठी आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है दलितों को कितना न्याय मिला सही घटना घटित होने पर सीओ या एसपी लेकिन गरीबों को न्याय नहीं जहां कानून व्यवस्था कि बात हो या न्यायालय की बात होगी पैसों के आगे और सफेदपोश के आगे न्याय व्यवस्था कोई मायने नहीं रखती। कोई या बताने का कष्ट करे है जिले में कितने गरीब दलितों के  मेटर आए कितने पंजीकृत किए गए

Saturday 20 February 2021

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक 
लखीमपुर खीरी 19 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के मोहम्मदी बाबा जंगली नाथ मंदिर का पर्यटन विकास व निघासन स्थित काली माता मंदिर व बाबा रामदास मोटे बाबा* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल समिति द्वारा आकलित लागत के अनुसार प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसकी प्रथम किस्त की 25-25 लाख धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्था के खाते में भेज दी गयी।

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खननजिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायतगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन  माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खनन
जिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायत
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर कस्बे में गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया खुलेआम बीच बाजार से निकालता है भरकर बालू की ट्राली जिसकी उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसने एक पत्रकार व अधिवक्ता कोई जान माल की धमकी दे डाली आखिर इतनी बड़ी धमकी बिना किसी संरक्षण के नहीं दी जा सकतi hsi इससे पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौरव गुप्ता का बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक बार सीज किया जा चुका है फिलहाल उक्त मामले की लिखित शिकायत की जा चुकी है

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्लागुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्ला

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज


पलिया लखीमपुर खीरी।। आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में आठवीं तहसील पलिया लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार   समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की पलिया स्थित बजाज शुगर मिल है जिसने वर्ष 2019-20 खरीद में 13 फरवरी 2020 के बाद से अभी तक गन्ना किसानों का कोई भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण गन्ना किसान काफी परेशान है जबकि भारत का सर्वोच्च न्यायालय गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में कराने के लिए कह रहा है गन्ना किसानों का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए   विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन  तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पलिया दिनेश गुप्ता, सुदेश गुप्ता,अमित जायसवाल, सुभाष, कुलदीप जायसवाल अमित सिंह, पुनीत कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, तहसील मितौली अमित शुक्ला  कुलदीप शुक्ला, लक्ष्मीकांत दीक्षित, विकास शुक्ला,अखिलेश पंजाबी ,मोहित बाबा, राम औतार राठौर, अनिल गौतम,सैफ,बबलू आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। 
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संगतिन ऋचा सिंह ने किसानों से अपने हितों के लिए जागरूक रहने की बात कही। भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर कृषि बिलों के वापस होने तक यह लड़ाई जारी रखेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि यह सरकार झूठे आरोप लगाकर किसान संगठनों को बदनाम करने की जो साजिश रच रही है, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं किसान नेता अल्पना सिंह ने कृषि कानूनों को काले कानून बताते हुए सभी से इनका जमकर विरोध करने को कहा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि यह सरकार किसानों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है, और वार्ता के नाम पर केवल भरमाने का काम कर रही है। भारतीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने उपस्थित किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब एक साथ मिलकर किसानों पर हो रहे इस अत्याचार का विरोध करें। बैठक को अन्य जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें जितेंद्र मिश्रा, शोभा लोधी, दिनेश शुक्ला, काशिफ अंसारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी, आबिद अली, शैलेंद्र राज, राजू खान, मेराज, मोहित सिंह, तौफीक खान, साहेब आलम, मासूम अली, दिलीप वर्मा, रंजीत सिंह, जयदीप सिंह, परमप्रीत, सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जय वीर सिंह, केवल सिंह सहित क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक किसान व संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ
उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से देश में चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

*पानी में जहर मिलाकर साथ लाया था*
रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया।

*रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दी*
रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है।

*आईजी ने कहा, काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी*
मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज रावत की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का नाम लिख लिया गया है। आईजी ने बताया कि लंबू केवल रागिनी को मारना चाहता था। काजल और कोमल से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी।

*चिप्स के पैकेट ने दिया सुराग*
पुलिस के हाथ शुक्रवार की सुबह अहम सुराग लगा था। घटनास्थल के पास से फोरेंसिक टीम को चिप्स का पैकेट मिला था। इस पैकेट को सुंघने के बाद खोजी कुत्‍ता एक दुकान की तरफ बार-बार जा रहा था। चिप्स इसी दुकान से खरीदा गया था। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच की तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने दुकान से चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त कर लिये थे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...