Sunday 31 January 2021

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर
 मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया


 _मितौली तहसील के मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरमखेड़ा में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से छोटेलाल पुत्र उमराव के यहां घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई आग ने पास के दूसरे घर को भी अपने आक्रोश मैं लेकर जब तक मकान मालिक व पास के लोग जान पाते उससे पहले ही आग की चपेट में दो मकान आ गए जिसमें  मवेशी सहित दैनिक सामग्री राशन  कपड़े व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया बड़ी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पा सके आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चला है सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर तहसील प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया है_

Saturday 30 January 2021

खबर मैगलगंज से

नलकूप चालक  60me पर शुक्ला पुर में मेरी दूरसंचार से बात हुई तुम्हारे खंड में कितने खंड हैं मैगलगंज खंड में नलकूप खंड कितने चल रहे हैं मैगलगंज में शत-प्रतिशत नलकूप चालू है नलकूप खंड दितीय के सीतापुर मैं नलकूप सत प्रसादी चालू है क्योंकि किसानों को पानी किसानों को समय से मिल रहा है नलकूप खंड दितीय में कोई भी शिकायत नहीं है नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर के शत-प्रतिशत नलकूप चालू है
मंडलअध्यक्ष मोहम्मद अजमल खान

आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण द्वितीय चक्र का हुआ समापनजिले की सविता मौर्य द्वारा दिया जा रहा विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन संस्कृत का प्रशिक्षण

आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण द्वितीय चक्र का हुआ समापन
जिले की सविता मौर्य द्वारा दिया जा रहा विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन संस्कृत का प्रशिक्षण
लखीमपुरखीरी।उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में डायट में14 दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ 15 जनवरी को आरंभ हुआ जिसमें सोनभद्र जिले से 50 शिक्षकों ने संस्कृत प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा संस्कृत भाषा के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि पैदा करने की शिक्षण विधियों का ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम में  प्रशिक्षुओं ने परिचय, लिंग ज्ञान, विभक्ति ज्ञान, धातु रूप ज्ञान, शब्द रूप तथा सरल संस्कृत में व्याकरण संबंधी सर्वविध प्रशिक्षण प्राप्त किया उक्त कार्यक्रम का समापन 29 जनवरी को हुआ जिसमें संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ वाचस्पति मिश्र तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के निदेशक अजय कुमार सिंह तथा संस्कृत संस्थान के निदेशक आईएस पवन कुमार तथा 25 जिलों से 1200 प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यक्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निदेशक अजय कुमार सिंह जी ने इस कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत आम जनता की भाषा बने इसके लिए हमें अपने व्यवहार में संस्कृत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बच्चे देखकर और सुन कर जल्दी सीखते हैं।कार्यक्रम में सोनभद्र जिले से मधुबाला,निशा चतुर्वेदी ज्ञानदेवी मंगलाप्रसाद, आदिनाथ,चिंतामणि सहित 50 शिक्षक उपस्थित रहे इसी प्रकार मऊ, हरदोई, अमरोहा,कानपुर, बाराबंकी सहित 25 जिलों से  जिले से 50-50 शिक्षकों ने सरल संस्कृत विधि से प्रशिक्षण प्राप्त किया सोनभद्र तथा मिर्जापुर जनपदों में सविता मौर्य तथा श्रीकांत शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

*कस्बे में चला श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान*मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*कस्बे में चला श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान*
मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
मैगलगंज खीरी। प्रांतीय प्रचारक  कौशल जी की अध्यक्षता में आज मैगलगंज कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के लोगों ने श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी निधि समर्पित की।जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने श्री राम मंदिर निर्माण में ₹51000 की सहयोग राशि भेंट की।मैगलगंज सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति ने भी ₹51000 की सहयोग राशि भेंट की।इसके अतिरिक्त अंकुर यादव,बिपिन बिहारी गुप्ता,पप्पू तिवारी भारत सक्सेना,ने भी चेक के माध्यम से समर्पण निधि भेंट की।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी अरविंद मिश्रा गुड्डन, छविनाथ सिंह यादव,राधेश्याम गुप्ता, राम मोहन गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा,पवन गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, आशू गुप्ता, उमा शंकर शुक्ला विद्यालय प्रधानाचार्य जय सिंह,श्याम मनोहर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।

मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा ट्रक और टैंकर से टकराई बस,10 की मौत, 12 घायलमो० गुफरान खान रिपोर्टर

मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा ट्रक और टैंकर से टकराई बस,10 की मौत, 12 घायल

मो० गुफरान खान रिपोर्टर


मुरादाबाद।उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक मिनी बस, ट्रक‍ और कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।घायलों को मुरादाबाद जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह में यह दुर्घटना हुई। यह निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। नानपुर के पास यह एक ट्रक और टैंकर से टकरा गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। मौके पर डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर राहत कार्य का खुद जायजा लिया।

मुरादाबाद सड़क हादसे में मौतों पर सीएम योगी ने जताया गहरा दु:ख, मुआवजे का ऐलान

एसएसपी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। उन्‍होंने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। तीन वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। उन्‍होंने बताया कि मौके पर राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  दुर्घटना में 10 लोगों की दु:खद मौत हुई है।सीएम ने दिए घायलों के उचित इलाज के निर्देश
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्‍होंने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

धमाके से कापा अजमेर जोरदार विस्फ़ोट में उड़ गए चिथड़े 9 लोग हुए बुरी तरह घायल। विपिन राठौर यूपी हेड

 धमाके से कापा अजमेर जोरदार विस्फ़ोट में उड़ गए चिथड़े 9 लोग हुए बुरी तरह घायल। 

विपिन राठौर यूपी हेड 



राजस्थान: राजस्थान के अजमेर शहर में पेट्रोल पम्प पर एक जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण आग लग गई। यह घुटना अजमेर शहर के आदर्श नगर स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर हुआ जिसमें धमाके के साथ आग लग गई। जिसके कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।


एलपीजी टैंक को सीएनजी में बदलते समय हुआ धमका


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम को तब घटित हुई जब पेट्रोल पंप परिसर में बने एलपीजी टैंक को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया चल रही थी।

ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

 ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।
कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।

मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

घटना के वक्त प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे वह परेड में पुलिस लाइन में थे।

थाने पर मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया था और मामूली कहासुनी का मामला था आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी किया गया था और एनसीआर दर्ज कर दोनों पक्ष संतुष्ट थे।

प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा गाली-गलौज का मामला होने का सवाल ही नहीं है।

अलीगंज रहते हुए भी 2 साल तक ऐसी कोई घटना नहीं आई जिसमें प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद फरियादी के साथ गाली गलौज या कोई ऐसी अभद्रता की हो।

*प्रभारी निरीक्षक का व्यवहार फरियादियों के प्रति बहुत ही बेहतरीन रहा है यह बताने की जरूरत नहीं उनका कार्यकाल देखा गया है।*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...