Thursday 21 January 2021

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा  किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। 

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड कुम्भी के अन्तर्गत आने वाले गांव कोटनाथ में अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा प्रयास ऑफ इंडिया एनजीओ के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें क्षेत्र के गरीब व असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए । संगठन के अध्यक्ष एड. आनन्द कुमार अर्कवंशी ने बताया कि अर्कवंशी युवा एकता मंच गरीबों व मजदूरों के हित में कार्य करता हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग संगठन की ओर से किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्कवंशी युवा एकता मंच की अनुशासन समिति के सदस्य  अर्जुन सिंह अर्कवंशी, देवेंद्र सिंह अर्कवंशी रहे व कार्यक्रम में अर्कवंशी युवा एकता मंच के  संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह अर्कवंशी, सह जिला प्रभारी खीरी डॉ दीपू सिंह अर्कवंशी विशेष कार्य समिति के सदस्य अनुज सिंह अर्कवंशी  व जयसिंह अर्कवंशी, रवि प्रकाश सिंह,  धनपतिराम , शिव कुमार, विनोद अर्कवंशी, विकास सिंह , खुशीराम ,विवेक सिंह,आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्जश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्ज

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी


जिला लखीमपुर खीरी की थाना भीरा के अंतर्गत ग्राम कचनारा निवासी सुधीर कुमार को अज्ञात द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात द्वारा लगभग 1:30 बजे गोलियां चला दी गई जिससे उसके पिता घायल हो गए। गोली की आवाज से जब घर के परिजन बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पिता
 घायल अवस्था में पड़े थे। इस पर आनन-फानन में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए खीरी लेकर चले गए। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों के संदेह पर कुछ लोगों के नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Wednesday 20 January 2021

लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है।

मोहित कुमार लखनऊ Minerva News 24×7 
लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है। पुनर्गठन के लिए गठित कमेटी ने कई ऐसे विभागों के विलय की सिफारिश की है, जिनके वर्तमान में अलग-अलग मंत्री हैं। सरकारी विभागों के समायोजित होते ही इन विभागों के मंत्रियों का काम खत्म हो जाएगा। उन्हें या तो दूसरा विभाग आवंटित किया जाएगा या फिर कुर्सी जाएगी। वीआरएस लेकर आए गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को विधान परिषद में भेजे जाने के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके अलावा पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही थी।

विभागों के पुनर्गठन के लिए समिति के सुझावों और संस्तुतियों के आधार पर शासन स्तर से अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों की राय मांगी गई है। अफसरों से कहा गया है कि प्राथमिकता पर वे प्रस्तावित कार्यवाही के सम्बंध में वे अपनी आख्या 20 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। 21 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं और सरकार के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। चर्चा योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है।

Thursday 14 January 2021

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षणगायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ  के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने  कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण

गायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा 
  तमाम खामियाँ मिलने से  स्थानीय जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखेंगे पत्र 

पुवायाँ, शाहजहाँपुर।
गुरुवर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल ने कान्हा पशु आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
 गायों को सूखा भूसा डाला गया था ।
 गायों की स्थिति देखकर कई अधिकारियों को फोन कर दुर्बल हो रही गायों की जानकारी गौशाला के अध्यक्ष जिला अधिकारी शाहजहाँपुर इंद्र विक्रम सिंह और उप जिलाधिकारी पुवायाँ दशरथ कुमार से फोन पर बात कर गौशाला की स्थिति दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए। गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल अचानक पुवायाँ के जेवाँ रोड स्थित सरकार द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल और गौशाला पहुंँचे ।
जहाँ पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था केवल एक चौकीदार मिला जिससे पता चला कि सुबह सूखा भूसा डाला गया था ।
वह भी लगभग समाप्त होने के कगार पर था ।
गायों की स्थिति बहुत खराब थी कई गाय तो इतनी दुर्बल थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। जिससे देखकर उनका पारा गरम हो गया और तत्काल जिलाधिकारी इंद्र कुमार विक्रम सिंह से मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन किसी मंत्री की सभा में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी।
 फिर तत्काल उप जिलाधिकारी दशरथ कुमार से फोन पर बात की और व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए।
 उन्होंने कहा यदि स्थानीय अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत करेंगे।
 उनके साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता सत्येंद्र शुक्ला संजीव कुमार  योगेश गुप्ता यादव देवेंद्र गुप्ता गुप्ता कवि प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।

Tuesday 12 January 2021

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनावछिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।श्रीकांत सिंह शाक्य

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव
छिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।
श्रीकांत सिंह शाक्य
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही दो ग्राम प्रधानों का ताज हमेशा के लिए छिन गया. अब 1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा.
लखीमपुर खीरीः यूपी के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव का शोर गूंजने लगा है. खीरी में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधानों का चुनाव ही होगा. दो ग्राम प्रधानों की प्रधानी इस बार हमेशा के लिए छिन गई है. 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद आरक्षण तय होगा. इसके बाद 72 जिला पंचायत सदस्य और 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की किस्मत का फैसला 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है. सहायक निर्वाचन अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया हमारी टीम चुनाव चिह्न की स्टेशनरी लेने दिल्ली रवाना हो गई है. विभागों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है. डाटा फीडिंग चल रही

1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा
निघासन और मोहम्मदी की एक-एक ग्राम पंचायत हुई कम
खीरी जिले में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधान ही जीत का सेहरा पहनेंगे. दरअसल निघासन ग्राम पंचायत से गांव का दर्जा छीन लिया गया है. शासन ने निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. इसके साथ निघासन से सटी रकेहटी ग्राम सभा भी आंशिक रूप से निघासन नगर पंचायत में शामिल हो गई है. जिले की मोहम्मदी तहसील की एक और ग्राम सभा भानपुर बनवारी को भी मोहम्मदी नगर पालिका में परिसीमन के बाद शामिल कर लिया गया है. इसलिए जिले में 2015 में 1167 ग्राम पंचायतों की अपेक्षा इस बार 1165 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे.

मतपत्र लेने रवाना हुई 38 सदस्यीय टीम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए खीरी जिले से पंचायत चुनाव विभाग की 38 सदस्यों की एक टीम सोमवार को दिल्ली रवाना की गई. यह टीम दिल्ली में देशबंधु रोड करोल बाग से मतदान सामग्री और चुनाव चिह्न वाले मतपत्र लाएगी. सहायक पंचायत चुनाव अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया कि दिल्ली की कैपिटल बिजनेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड करोल बाग स्थित ऑफिस से मतपत्रों को लेने के लिए 38 लोगों की टीम जिले से भेजी गई है, जो जल्द ही सामग्री लेकर वापस आएगी.

जिला पंचायत के 72 और क्षेत्र पंचायत के 1804 सदस्य चुने जाएंगे 
जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बनने की होड़ बढ़चढ़कर दिख रही है. जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव यही सदस्य मिलकर करते हैं. इस बार जिला पंचायत के 72 सदस्य चुने जाने हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करने वाले बीडीसी के 1804 सदस्यों का चुनाव भी होना है. सबसे ज्यादा मारामारी और उत्साह प्रधान बनने को लेकर देखा जा रहा.

22 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक किया जाना है. डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अन-अंतिम सूची 16 जनवरी तक प्रकाशित हो जाएगी. इसके बाद 22 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद ही सीटों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होगी

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं-----------------------------------

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं
-----------------------------------
दुकान में आग के दौरान जले एक व्यक्ति का शव फेंक कर पुलिस ने किया था मानवता को शर्मसार गुत्थी आज भी उलझी
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन शाहजहांपुर जिले की थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस पर इसका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है वैसे भी रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया के कारण लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है आपको बता दें 10 जनवरी को पुलिस प्रतिज्ञा समाचार पत्र के संवाददाता ब्रजकिशोर निवासी बिंलंदापुर जो एक विकलांग व्यक्ति है जिसे तहसील प्रशासन द्वारा मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा आवंटित किया गया है जिसमें वह अपनी मछलियां तालाब पर रखा रहा था इसी बीच रोजा नगर पंचायत क्षेत्र के मठिया कॉलोनी निवासी रामनरेश पुत्र इतवारी एवं उनके पुत्र नीरज, अजीत, अंकित, विनीत, कुछ अज्ञात लोगों को साथ लेकर तालाब पर जा धमके और पंपसेट लगाकर तालाब से पानी निकालने लगे बताया जाता है इस दौरान उन्होंने मछलियां भी पकड़ ली जब बृज किशोर ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से मारा पीटा जिसमें उसके शरीर में सिर सहित कई जगह चोटें आई इस दौरान पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया पत्रकार इस घटना की जानकारी देने थाना रोजा पहुंचा जहां से उसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया लेकिन पुलिस की मनमानी के चलते आज तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है वहीं पत्रकार के मुताबिक क्षेत्रीय हलका इंचार्ज पत्रकार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे!

 आग में जले  एक व्यक्ति का शव पशु का शव बताकर  पुलिस ने तालाब में फेंका मानवता को किया शर्मशार 
------------------------------------
वैसे भी थाना रोजा पुलिस के कारनामे किसी से छिपे हुए नहीं हैं पुलिस ने कुछ दिन पूर्व रोजा अड्डे पर एक मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग के दौरान एक व्यक्ति के जल जाने के बाद उसके शव को पशु का शव बताकर घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रेलवे अस्पताल  के पीछे तालाब में फेंक कर मानवता को शर्मसार कर दिया था जिसे कौवा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे जब ग्रामीणों ने दोबारा में पुलिस को सूचना दी कि शव जानवर का नहीं इंसान का है तो पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया जिसने डॉक्टरी परीक्षण में शव इंसान का होने की पुष्टि की तब कहीं अपनी करतूत को छिपाने के लिए रोजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पुलिस पर आज भी तमाम सवालिया निशान उठ रहे हैं की आखिर वह व्यक्ति बंद दुकान में अंदर कैसे पहुंचा क्योंकि जिस समय  दुकान में आग लगी दुकान बंद थी पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर सकी है कि यह शव कहां का है किस व्यक्ति का है जिसका खुलासा आज भी पुलिस नहीं कर सकी जिसकी खबर अखबारों में सुर्खियां बनी रही
जो आज भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन पुलिस इस मामले में आज भी किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर सकी है क्षेत्र में थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है इसका मुख्य कारण पुलिस प्रशासन द्वारा छुटपुट घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज ना करना है आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जब एक पत्रकार की रिपोर्ट 3 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक नहीं दर्ज हो सकी है तो आम व्यक्ति की रिपोर्ट थाना रोजा में कैसे दर्ज की जाती होगी

Monday 11 January 2021

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*सुमन वर्मा

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*

सुमन वर्मा 

 मैगलगंज खीरी- कुछ दिन पहले हुए पत्रकार पर जान लेब हमले को मैगलगंज पुलिस ने मामूली झगड़े का दे दिया रूप क्या कस्बे मे सच लिखने बाले क़लमकारो पर होते रहेगे जान लेबा हमले या यूही गवाते रहेगेअपनी जान 
आखिर कब तक सच्चाई लिखने वाला  कलमकार होता रहेगा बेइज्जत पत्रकार पर हमल करने बाले गुनाहगारो को क्यों नही पकड़ पाई अब तक मैगलगंज पुलिस और पकड़े भी क्यू जब पत्रकार पर हमला करने बाल ही  कोतवाली इस्पेक्टर का हो खस नाम जद एप्लिकेशन और मौके पर बनाये गये ऑडियो के बाद भी अब तक नही हुई है कोई कानूनी कार्यबाही क्या योगी राज में ऐसे ही होते रहेगे सच्चई दिखने बालो पर जनलेब हमले या पैसे की चमक में इस्पेक्टर साहब भूल गए अपना फर्ज
क्या  अपनी सच्चाई की कलम से   आईना  दिखाना गुनाह है आखिर 
पुलिस ने क्यू नही की कार्यबाही अगर पुलिस ने नही की कोई कार्यबाही तो मजबूरन खटखटाना  पड़ेगा कोट का दरबाजा

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...