Friday 20 November 2020

एक तरफ दिखावे में वृक्षारोपण तो दूसरी तरफ अवैध कटान पसगवां में होता हुआदीपक शुक्ला रिपोर्टर पसगवांपसगवां खीरी।

एक तरफ दिखावे में वृक्षारोपण तो दूसरी तरफ अवैध कटान पसगवां में होता हुआ
दीपक शुक्ला रिपोर्टर पसगवां
पसगवां खीरी। 




अवैध हरे भरे आम नीम के पेड़ों पर चला आरा जिसका ना तो कोई परमिट जारी हुआ है और ना ही कोई रमन्ना जारी हुआ है। योगी जी का वृक्षारोपण अभियान को फेल करने में लगे  कुछ ठेकेदार हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार।  कोतवाली पसगवां के गांव रामापुर ,नरदी ,बरबर क्षेत्र में कई  हरे नीम आम के पेड़ों को काट डाला जिसका कोई परमिशन नहीं था। आखिर क्यों हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार मामले को वनविभाग के अधिकारियों को संज्ञान लेना  व कार्यवाही करनी चाहिए कभी-कभी तो फर्जी परमिट के सहारे  पूरे के पूरे बाग काट  डाले जाते हैं यह सब प्रशासन की मिलीभगत से होता है

समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता। कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....

 समाजसेवी/साहित्यकार गोविंद गुप्ता जी के द्वारा लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी के क़स्बा मोहम्मदी पर एक सुंदर कविता।

कविता ने पढ़ने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लिया.....



लोगो ने पूंछा यह आपका शहर मोहम्मदी क्या है तो हमने यह लिखा,,

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

सब रहते है मिलजुलकर मेरी जान मोहम्मदी है,

देविस्थान में मुस्लिम रहते ,इस्लामाबाद में हिन्दू,

फिर भी देखो कभी न लड़ते यह शान मोहम्मदी है,

गुरुद्वारा ,मन्दिर ,मस्जिद सब आसपास ही है,

आरती गुरुवाणी और कुरान मोहम्मदी है,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,

मुद्दों पर लड़ते है देखो कभी नही झुकते है देखो,

पर विकास की खातिर एकजुट लड़ते है देखो,

सबके सपनो में देखो परवान मोहम्मदी है,,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

है पवित्र गोमती तट भी कुछ ही देखो दूर,

महाभारत कालीन तीर्थ है देखो शक्ति से भरपूर,

खानपान के लिये बहुत मशहूर मोहम्मदी है,,प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,,

भले रेलवे यहाँ नही है और न हवाई अड्डा,

पर यहाँ सबको प्यारा है बहुत पुराना बस अड्डा,

रेल यहाँ से चले यही करती अरमान मोहम्मदी है,

प्यार मोहब्बत की देखो पहचान मोहम्मदी है,

Monday 16 November 2020

राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

 राम जानकी सेवा समिति ने हनुमान जयंती महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।


*पलियाकलां-खीरी।*

राम जानकी सेवा समिति ग्राम निहाली पुरवा के तत्वाधान में आठवां हनुमान जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर ग्राम निहाली पुरवा पलिया कला खीरी में मुख्य अतिथि शशिशंकर शुक्ला अध्यक्ष मां शारदा मंडल भाजपा व विजय गुप्ता नगर महामंत्री भाजपा तथा विशिष्ट अतिथि कौशल प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पलिया द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन वंदन किया गया तत्पश्चात कवि अरविंद कुमार द्वारा सरस्वती वंदना शारदे मां हमें ज्ञान का सार दे मार दे मार दे अज्ञान को मार दे से कवि सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। कवि पीयूष अग्निहोत्री ने समां बांधते हुए यह गम है मुझे यह वह हुआ ना मेरा मगर गीत के माध्यम से उन लोगों को मंत्रमुग्ध किया। हास्य कवि पवन पाल ने श्रोताओं को चाहा के मरने पर विवश करते हुए एक कविता का पाठ किया जो सभी के मन को छू गई चमके चम चम चांदनी चंदा चकोर। श्रंगार के कवि सुनीत बाजपेई ने बेबसी है किंतु बेचारी नहीं हूं मुश्किलों जग से हारा नहीं हूं इस दिवाली तुम नहीं हो साथ मेरे पर तुम्हारी याद में दिल जल रहा है से मंत्रमुग्ध किया। वरिष्ठ कवि श्रीकांत ने वीर रस की कविता जहां पर तुम खड़े हो जमीन में मेरा सीना लगा है तुम्हारी रौनक चमक-दमक मेरे गांव का पसीना लगा है सुना कर श्रोताओं के मन को जीता। शाहजहांपुर की धरती से पधारे अरविंद पथिक ने वीर रस की कविता पढ़ते हुए कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, प्रणय के गीत लिखने की कोशिश जब करता हूं मेरी आंखों में एक चमक आती है यही तो वक्त है चेतना को जागृत करने का। कवि सम्मेलन में आए हुए समस्त कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर्म का स्वागत किया गया कार्यक्रम के उपरांत समस्त कवियों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम को विराम दिया गया। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीकांत की कार्यक्रम में श्री राम जानकी सेवा समिति के संस्थापक महंत स्वामी गुरमुखदास महाराज अध्यक्ष दौलत राम शर्मा, तोताराम, सुशील वर्मा, रामासरे, रामनिवास भास्कर, नीरज स्वामी गुप्ता, रामसागर गांधी सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Sunday 15 November 2020

किसान कल्याण संघ ने बांटे चौराहों पर निशुल्क दिए और कहा कि सबके घर हो दिवाली

किसान कल्याण संघ ने बांटे चौराहों पर निशुल्क दिए और कहा कि सबके घर हो दिवाली

लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ द्वारा आज लीला कुआं में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया किसान कल्याण संघ लखीमपुर खीरी की कार्यकारिणी द्वारा पूरे लखीमपुर में 25000 दियो का वितरण किया गया ऐसे ही पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा दीपक किसान कल्याण संघ द्वारा वितरित किए है  दीपदान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग खुशियों से दिवाली मनाए हर घर में रोशनी आए । प्रदेश अध्यक्ष अनुज मौर्य ने बताया कि किसान कल्याण संघ भारत के कई राज्यों में कार्यकारिणी का गठन कर चुका है उत्तर प्रदेश में भी 40 से ज्यादा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया जा चुके हैं किसान कल्याण संघ का मुख्य उद्देश्य किसान वर्ग के युवाओं को जोड़ना किसानों को जागरूक करना हर संभव प्रशासन द्वारा अथवा किसान कल्याण संघ के कार्यकर्ता द्वारा हर किसान की हर संभव मदद करना ,अनुराग पटेल जी ने बताया कि वह टीम बनाकर के किसानों के घर-घर जाकर के उन्हें किसानों की योजनाएं पहुंचा रहे हैं किसानों की शिकायतों पर उनकी समस्याओं पर लिखित रूप से अधिकारियों से संपर्क कर उसका निवारण करवा रहे हैं
कार्यक्रम में विशेष मुख्य रूप से अनुज मौर्य प्रदेश अध्यक्ष , अनुराग पटेल प्रदेश प्रधान महासचिव, राहुल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव , अनुपम तिवारी प्रदेश महासचिव, विकास वर्मा  जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष विशाल वर्मा जिला महासचिव अभिषेक वर्मा जिला कोषाध्यक्ष आकाश वर्मा जिला महासचिव अनिरुद्ध कुमार जिला सचिव सौरभ मौर्य जिला सचिव प्रदीप वर्मा जिला सचिव मुकेश विश्वकर्मा जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला सचिव विशाल वर्मा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकील सोशल मीडिया प्रभारी उत्कर्ष पटेल सोशल मीडिया प्रभारी कौस्तुक रंजन पटेल जिला प्रवक्ता अखिलेश मौर्य व वाकई पत्रकार बंधु राधेश्याम दीक्षित खुर्शीद आलम राहुल वर्मा कई किसान भाई वह साथी गण उपस्थित रहे

Saturday 14 November 2020

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली 
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर
मोहम्मदी खीरी - कस्वे के मोहल्ला इस्लामाबाद में दीपावली के मौके पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने पहुच कर निर्धन व असहाय परिवारों में जाकर मिठाई , पूजा का सामान , मोमबत्ती , बच्चों को पटाखे , जरूरतमंदों को कम्बल इत्यादि वितरित कर मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली । बात करने पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया वैसे कहा जाए तो मैं अपने परिवार से दूर हूँ लेकिन इन लोगो के साथ दीपाली की खुशियां   बाट कर मुझे प्रतीत हुआ जैसे अपने परिवार के ही बीच हूँ । लोगो के चेहरों पर खुसी देखकर बोले यही मेरी दीवाली की सबसे बड़ी खुशिया है जो शायद मैं बया नही कर सकता । ठड़ से ठिठुर रहे बुजुर्गो ने कम्बल पाकर श्री सिंह को आशिर्बाद दिया , और बताया मोहम्मदी में कोई ऐसे पहले दरोगा आये है जिनकी वजह से हम सभी असहाय बुजुर्गों के चेहरे पर खुसी की एक झलक साफ साफ दिखाई दी ।

Friday 13 November 2020

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट
मोहम्मदी गोला मार्ग पर दून पब्लिक स्कूल के निकट मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई पालिकाध्यक्ष द्वारा संचालित एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया घायल के पास रुपये मोबाइल जरूरी कागजात उनके परिजनों को दिए एक की हालत गंभीर अस्पताल रेफर कराया

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।
प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

लखीमपुर खीरी

धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त पर पूरे जनपद में हज़ारों की संख्या में  टू व्हीलर बिक गए। लेकिन एक भी डीलर ने नंबर प्लेट पर नम्बर अंकित किये बगैर ही वाहन बेंच दिये।
परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक *बगैर नम्बर अंकित किये गए वाहन की बिक्री अवैध मानी जाती है। पूरे जनपद के टू व्हीलर  डीलर्स ने नियम कायदे ताक पर रखकर बिक्री की।
बताया जाता है कि बगैर नम्बर की टू व्हीलर की 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने पर डीलर की प्रति वाहन पांच हज़ार रुपये जमा कराने की जद्दोजहद करनी पड़ती है।
क्या परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करते हुए,प्रति वाहन डीलर से  पांच हज़ार रुपये वसूलने की कार्यवाही कर पायेगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...