Tuesday 13 October 2020

बैंक कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए थे रुपए बाद में वापस किये

बैंक कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए थे रुपए बाद में वापस किये
अमित कुमार कश्यप रिपोर्टर
पसगवां खीरी


 जंगबहादुरगंज की जिला सहकारी बैंक से एक खाता धारक के खाते से पैतीस हजार रुपये गबन के मामले में उच्चधिकारियों को शिकायत के बाद कैशियर ने खाता धारक को नकद पैतीस हजार रुपये दिये। बताते हुए चलें कि बीते माह सत्ताइस तारीख को खाता धारक के बैंक आये बिना खाते से पैतीस हजार रुपए निकल गए थे जिसका मैसेज खाता धारक के मोबाइल पर आने के बाद वह शाखा प्रबंधक से मिला शाखा प्रबंधक द्वारा संतोष जनक उत्तर न मिलने पर खाता धारक ने बैंक प्रशासन सहित शासन के उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच जांच अधिकारी एडीसीओ राकेश कुमार मिश्रा मोहम्मदी ने की । जांच में बैंक स्टाफ की ही गबन की बात सामने आई जिसपर खाता धारक व्यपारी प्रदीप कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी अल्लीपुर को जिला सहकारी बैंक जंगबहादुरगंज के कैशियर ने नकद भुगतान किया। पैतीस हजार रुपये गबन के मामले में शाखा प्रबंधक अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मैं उस दिन छुट्टी पर था सीसीटीवी कैमरा भी खराब था जिससे यहां से पूरी तहकीकात नहीं हो सकी उच्चधिकारियों के जांच के बाद मामला पूर्णतः बैंक कैशियर पर आया है खाता धारक को नकद पैतीस हजार रुपये की धनराशि देकर विधिक कार्यवाही की गई हैं। अव सवाल उठता है कि किसी भी दोसी के विरुद्ध आखिर कार्यवाही क्यूँ नहीं की गई हैं। जो एक गम्भीर विषय है। जबकि इस गम्भीर मामले में सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे ग्रहकों का भरोसा बैंक के प्रति बना रहे। जो आवश्यक है। पंरतु किसी भी दोसी के विरुद्ध कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की गई हैं जिससे आम जनता मे चर्चा बनीं हुईं हैं। बैंक कर्मचारी पर होनी चाहिये कार्यवाही जो अभी तक नहीं की गई।

Monday 12 October 2020

दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग देखिये खबर

दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग*

फत्तेपुर खीरी। फतेहपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आशिक नगर मैं बेखौफ दबंगों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी जिसके बाद क्षेत्र में सियासत गरमा गई।
बताते चलें रंजीत भार्गव आशिक नगर में ग्राम समाज की जमीन पर लगभग 10 साल से रह रहे हैं।रविवार शाम तकरीबन पाँच बजे खुर्रम नगर निवासी मोहम्मद लतीफ अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को लेकर रंजीत भार्गव के घर के पास आ धमका। लतीफ ने रंजीत भार्गव से ग्राम समाज की जमीन को खाली करने को कहा तथा झगड़ा शुरु कर दिया। इसी झगड़े के बीच लतीफ तथा उसके साथियों ने पीड़ित रंजीत की झोपड़ी में आग लगा दी। जिसकी सूचना चौकी फतेहपुर को देने पर भी पुलिस ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया। जब इसकी जानकारी हिन्दू यूवा वाहिनी मैगलगंज के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने तुरंत मामलों को संज्ञान ने लिया प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मितौली सुधांशु कुमार मौके पर पहुचे उन्होंने दबंगो पर मुकदमा दर्ज करने का असबस्न दिया की बात कही साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्र ने हिन्दू उत्पीड़न पर नाराजगी जताई साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने का असबस्न भी दिया उपस्थिति रहे मितौली तहसील प्रभारी इन्दु पांडेय मैगलगंज नगर अध्यक्ष इंजीनियरअभिषेक मिश्र,नगर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी नगर प्रभारी प्रानसू सुक्ला संगठन मंत्री रजनीश गुप्ता आदि पूरी टीम के साथ पहुच कर संज्ञान लिया।मामले में हिन्दू मुस्लिम के मसले को तूल पकड़ता देख मौके पर चौकी प्रभारी फत्तेपुर प्रेम चन्द्र दलबल के साथ पहुँचे।इस बीच चौकी प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है,तथा बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा  पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी।

Sunday 11 October 2020

ग्राम सिमरा जानीपुर में दुर्गा माता का जन्मदिन मनाया गया बहुत हिई धूमधाम से।

ग्राम सिमरा जानीपुर में दुर्गा माता का जन्मदिन मनाया गया बहुत हिई धूमधाम से।

राम लखन सिंह कैमरामैन वरवर

लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत पसगवां थाने की वरवर चौकी के पास मौजूद हैं गॉव सिमा जानी पुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दुर्गा माता का जन्मदिन।
सन 2018 में स्थापित हुआ था सीमरा जानी पुर में यह मंदिर।
इस कार्यक्रम में सत्यपाल सिंह, विकास सिंह, नरेश सिंह, अनुज सिंह, ओंकार सिंह, राघवेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, बलराम जी, तथा  अन्य ग्राम सभा के सभी युवा मौजूद रहे काफी भीड़ में मनाया गया माता का जन्मदिन।

_हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देशभर के किसान संगठनों की बैठक में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक का _प्रतिनिधित्व करके वापस आ रहे भारतीय किसान यूनियन (अरा0) लोकतांत्रिक के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान पहुचे मैगलगंज_*

*_हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देशभर के किसान संगठनों की बैठक में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक का _प्रतिनिधित्व करके वापस आ रहे भारतीय किसान यूनियन (अरा0) लोकतांत्रिक के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान पहुचे मैगलगंज_* 

 _मैगलगंज में संगठन की लखीमपुर खीरी इकाई के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण गौतम की अगुआई में हुआ भव्य स्वागत_ 

 _इस मौके पर जिला प्रभारी खीरी रामसनेही गुप्ता,जिला महासचिव सन्दीप पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सोनू क्षत्रिय, नगर अध्यक्ष मैगलगंज विनीत वाजपेयी,मुकेश गुप्ता,प्रेम कुमार,एज़ाज़ हुसैन,शशांक गुप्ता,सर्वेश प्रजापति सहित तमाम किसान मौजूद रहे।_ 

 _इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों पर लगे फ़र्ज़ी मुकदमे यदि वापस नही हुए तो संगठन एक्शन लेगा।_ 
 
*_मैगलगंज रिपोर्टर रामरतन राठौर_*

Friday 9 October 2020

मोहम्मदी खीरी तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया

मोहम्मदी खीरी आज तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ  जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया

, बैठक की अध्यक्षता  विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने की , बैठक में विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष ,वरिष्ठ  पदाधिकारी व  कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बैठक में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा  अधिकारी जन समस्याओं का निराकरण तत्काल करें जनता की समस्याओं के निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके अलावा बैठक में तमाम जन समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान निकालने की बात की गई बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतारिया ,भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता नगर महामंत्री रवि शुक्ला, नीरज रस्तोगी ,राजापुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ,बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, पसगवां  मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बहादुर नगर मण्डल अध्यक्ष अद्वेत कुमार सिंह, रमाकांत द्विवेदी आईटी प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक दिवाकर सिंह, मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला तहसीलदार विकास धर दुबे पुलिस उपाधीक्षक प्रभारी निरीक्षक और विद्युत विभाग के अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे

डग्गामार बसों से चरमराती है यातायात व्यवस्था

● डग्गामार बसों से चरमराती है यातायात व्यवस्था

● *मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे का मामला*
● मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर कुछ इस तरीके से खड़ी होती है यह बसें

● स्थानीय पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई भय

● शाम 3 बजे से पूरी तरीके से सड़कों पर होता है इन डग्गामार बसों का कब्जा

● जबकि कस्बे के मुख्य चौराहे पर तैनात रहते हैं पुलिसकर्मी, बावजूद इनके आड़े बेड़े तिरछी खड़ी होती है डग्गामार बसें

● अभी कुछ दिन पूर्व एक डग्गामार बस चालक के द्वारा पुलिस जीप को टक्कर मारने की की गई थी कोशिश लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा इन डग्गामार वाहनों के विरुद्ध नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

● शाम होते ही सड़कों पर फर्राटा भरती है यह डग्गामार बसें

Wednesday 7 October 2020

उप जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
रिपोर्टर अमित कुमार कश्यप कैमरा मैन राम लखन के साथ
धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों को दिए उचित दिशा निर्देश शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कुछ सेंटर न खुलने पर जिले  संबंधित अधिकारी को लिखा उप जिलाधिकारी ने पत्र
 किसानो का अभी तक धान न खरीद रहे  क्रय केंद्रों के  प्रभारी की लगाई जमकर लताड़

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...