Friday 9 October 2020

मोहम्मदी खीरी तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया

मोहम्मदी खीरी आज तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ  जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया

, बैठक की अध्यक्षता  विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने की , बैठक में विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष ,वरिष्ठ  पदाधिकारी व  कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बैठक में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा  अधिकारी जन समस्याओं का निराकरण तत्काल करें जनता की समस्याओं के निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके अलावा बैठक में तमाम जन समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान निकालने की बात की गई बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतारिया ,भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता नगर महामंत्री रवि शुक्ला, नीरज रस्तोगी ,राजापुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ,बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, पसगवां  मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बहादुर नगर मण्डल अध्यक्ष अद्वेत कुमार सिंह, रमाकांत द्विवेदी आईटी प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक दिवाकर सिंह, मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला तहसीलदार विकास धर दुबे पुलिस उपाधीक्षक प्रभारी निरीक्षक और विद्युत विभाग के अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे

डग्गामार बसों से चरमराती है यातायात व्यवस्था

● डग्गामार बसों से चरमराती है यातायात व्यवस्था

● *मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे का मामला*
● मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर कुछ इस तरीके से खड़ी होती है यह बसें

● स्थानीय पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई भय

● शाम 3 बजे से पूरी तरीके से सड़कों पर होता है इन डग्गामार बसों का कब्जा

● जबकि कस्बे के मुख्य चौराहे पर तैनात रहते हैं पुलिसकर्मी, बावजूद इनके आड़े बेड़े तिरछी खड़ी होती है डग्गामार बसें

● अभी कुछ दिन पूर्व एक डग्गामार बस चालक के द्वारा पुलिस जीप को टक्कर मारने की की गई थी कोशिश लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा इन डग्गामार वाहनों के विरुद्ध नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

● शाम होते ही सड़कों पर फर्राटा भरती है यह डग्गामार बसें

Wednesday 7 October 2020

उप जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
रिपोर्टर अमित कुमार कश्यप कैमरा मैन राम लखन के साथ
धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों को दिए उचित दिशा निर्देश शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कुछ सेंटर न खुलने पर जिले  संबंधित अधिकारी को लिखा उप जिलाधिकारी ने पत्र
 किसानो का अभी तक धान न खरीद रहे  क्रय केंद्रों के  प्रभारी की लगाई जमकर लताड़

Thursday 24 September 2020

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक फिर किसानो के सामने समस्या की बडी लकीर खींच दी है

 मैगलगंज खीरी

तेज  हवाओं के साथ हुई बारिश  ने एक फिर किसानो के सामने समस्या की बडी लकीर खींच दी है





 धान के खेतों मे  किसानो का हुआ बडा नुकसान लगभग 70% धान खेतों की खड़ी फसल हुई बर्बाद  । 


 *वैसे ही किसानो को हर तरफ से ठगा,छला जा रहा है  । ऊपर से कुदरत का  कहर भी किसानो के पर ढह  रहा है*। 


कुदरत  के इस कहर ने किसानो को खून के आशु  रोने पर किया मजबूर । 


 *किसानो के खेतों मे दहहानी फसलो का हुआ बुरा हाल* । 

 *मूंगफली  की अब बारिश के बाद खुदाई करना होगा मुश्किल।   खेत गिला  होने चलते मूंगफली    खेत मे फिर से जमना शुरू  कर देगी* । 


 तिल,  उड़द बाजारा  की भी फसलो  को नुकसना।  


  *धान  की बिक्री रेट भी बहुत कम मिल पा रही है  । किसान का आज के मौसम को देखने के बाद हाल हुआ बेहाल* ।

Friday 18 September 2020

भारतीय जनता पार्टी की मोहम्मदी नगर टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान चलाया

 भारतीय जनता पार्टी की मोहम्मदी नगर टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान चलाया






  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज तहसील परिसर देवस्थान मंदिर और मोहल्ला शंकरपुर छावनी स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे तथा वहां सफाई की इसके बाद देवी स्थान मंदिर और शंकरपुर छावनी स्थित मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई की गई इसके बाद सभी ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया इस अवसर पर नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला दिवाकर रस्तोगी अवनीश प्रताप सिंह रजनीश बाजपेई संजय सिंह चौहान संजय चतुर्वेदी निकुंज रस्तोगी सुशील वर्मा आलोक वर्मा हनी मेहरोत्रा राममिलन त्यागी सौरभ त्यागी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान

 भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया गया



भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के तहत बर्बर मंडल में साधु बाबा के स्थान पर कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला महामंत्री अनुज सिंह चौहान जिला  कार्यसमिति सदस्य अखिलेश त्रिवेदी जी जिला कार्य समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा जी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यश कुमार वर्मा जी मंडल उपाध्यक्ष संतोष प्रधान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल दीक्षित जी मुन्ना सिंह जी नागेश्वर चंद्र वर्मा जी आलोक मिश्रा जी प्रांशु दीक्षित प्रेम नारायण विद्यासागर मोहन लाल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सीतापुर में भी आज़म खाँ की यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर खुशी मनाई गई

 सीतापुर में भी आज़म खाँ की यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर खुशी मनाई गई 



शारिब खाँ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा सीतापुर की तरफ से देशवासियों सहित रामपुर वासियों को  माननीय मोहम्मद आजम खान साहब संस्थापक मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी रामपुर के 15वाँ स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एक सपना जो माननीय आजम खान साहब ने देखा था ,की मुल्क के बच्चे यहां पढ़ कर डाक्टर इंजीनियर बने वो चाहे किसी जाति धर्म के हो यूनिवर्सिटी बनी भी और सभी जाति धर्म के बच्चे अच्छी शिक्षा  लेे भी रहे हैं यहां पर स्टाफ भी  सभी जाति धर्म के है

पर यह मौजूदा सरकार यूनिवर्सिटी को तबाह करने पर आमादा है इसके संस्थापक और उनके परिवार को जेल में डाल रखा है

आशा ही नहीं उम्मीद है आप जल्द ही जेल से बाहर होंगे

 देश ही नहीं विदेश में नंबर एक ये उच्च शिक्षा संस्था मानी जाएगी 

 जो काले बादल आपके परिवार और यूनिवर्सिटी के ऊपर छाए हैं वह छठ जाए यही दुआ है हम सब की

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...