Saturday 29 August 2020

मोहम्मदी मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया

मोहम्मदी मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया




मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया, जिसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और पुलिस उपाधीक्षक विवेक उपाध्याय ने किया फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी, एसएसआई अमरनाथ राय, कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह, रहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक, एसआई मुस्ताक खान, कपेद्र सिंह, राजवीर सिह, सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने पीडी इंटर कॉलेज, नयथू चौराहा, पुवाया मार्ग, शुक्लापुर में फ्लैग मार्च किया, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कल मोहर्रम की दसवीं तारीख है शासन की गाइडलाइन और करौना महामारी को देखते हुए किसी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा, सभी सहयोग करते हुऐ अपना अपना पर्व मनाए और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, वहीं पुलिस उपाधीक्षक विवेक उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस रुट मार्च का उद्देश्य जनता में विश्वास पैदा करना है किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नही होगी, जो कानून का पालन नही करेगा तो कानून अपना काम करेगी, वही अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है।

Friday 28 August 2020

थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम गिरफ्तार

 थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के  साथ शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम गिरफ्तार

-----------------------------------------------------------------------------



 

 पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनाक 28.08.20 थाना सिंगाही पुलिस द्वारा क्लेशहरण तिराहे पर ट्रक यूनियन कार्यालय के पास से शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम नि0 ग्राम सिंगहा खुर्द थाना थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, हत्या, गुण्डा, आयुद्ध अधि0 आदि के करीब 02 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थान स्थानीय पर मु0अ0सं0 339/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानाों द्वारा 03 अवैध शस्त्र व 05 कारतूस के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानाों द्वारा 03 अवैध शस्त्र व 05 कारतूस के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।




1. थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र पुत्र बहादुर रैदास नि0 कुकरगोबी थाना मैगलगंज खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 395/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


2. थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त मुईजुद्दीन उर्फ मानू पुत्र पुत्र बसकद्दीन नि0 मूड़ा सरकटा थाना हैदराबाद खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


3. थाना मितौली पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त प्रधान पुत्र गजोधर नि0 अम्बेडकर नगर थाना मितौली खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 307/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Thursday 27 August 2020

29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा

 29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा




29 लोकसभा धौरहरा की सांसद आज संसदीय क्षेत्र की कस्ता विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम धवरपुर में छात्रा से दुष्कर्म और निर्ममहत्या के मामले में सख्त से सख्त दोषियों पर कार्यवाही करने के सम्बन्धितों को निर्देश दिए अपराधियों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही करने का परिजनों को भरोसा दिलाया।।  

पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।। 

पीड़ित परिवार को 5लाख रुपए की आर्थिक मदद के रुप में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज के द्वारा घोषित मदद की चैक बिटिया के माता पिता को सौपी राज्य सरकार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी ऐसा बिटिया के माता पिता को भरोसा दिलाया..!

Thursday 20 August 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है

 राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है 

राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है  जोकि हमेशा गरीबो, शोषितों, की मदद और महिलाओं ,बेटियों पर हो रहे अत्याचार व शोषण जैसी घटनाओ पर हमेशा आवाज उठाते है  ताकि शोषित परिवार को न्याय मिल सके इसी संबंध में ईशानगर के ग्राम - पकरिया में 13 साल की बच्ची के साथ 15 अगस्त को कुछ दरिंदो द्वारा उसे हवस का शिकार बना कर उसकी हत्या कर दी गयी थी इस सम्बंध में संघ के (खीरी ) जिला अध्यक्ष संजीत कुमार वर्मा जी ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच रिपोर्ट संघ के उच्च पदाधिकारियों को सौंप दी थी और परिवार को आश्वासन दिया कि आपको न्याय मिलेगा कोई भी दरिन्दा कानून से बच नही सकता इस प्रकरण की जाँच रिपोर्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार जी को सौप दी है अध्यक्ष जी ने परिवार की हर संभव मदद करने को कहा साथ ही सभी पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार से जानकारी लेते रहने के भी आदेश दिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी (खीरी) व पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद कहा क्योंकि खीरी संबंधित  आलाधिकारियों के द्वारा शीघ्र ही  मामले को संज्ञान में लेकर कार्यबाई सुनिश्चित की गई थी मानवाधिकार आयोग ने खीरी प्रकरण व कानपुर के थाना गोविंद नगर जैसी घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक से भी रिपोर्ट तलब की है जिला खीरी के अंतर्गत ईशानगर के ग्राम- पकरिया  में जो  दुष्कर्म बच्ची के साथ हुआ इसमे मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट ने शौचालय में हुए भ्रष्टाचार को भी जिम्मेदार माना है इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को आयोग ने नोटिस जारी करके जबाब मंगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा ने संघ के सभी जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि गरीब, शोषित , असहाय, पीड़ित, महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार की अबाज उठाना आपकी प्राथमिकता होगी जिसे उनको न्याय दिलाया जा सके अन्त में राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत (नई -दिल्ली)के प्रदेश उपाध्यक्ष(उ.प्र.) सन्त कुमार वर्मा ने  मानवाधिकार आयोग को धन्यवाद कहा

जहाँ भी जाऐगी वना लेगी जगह अपने लिऐ इन्हें आता है हुनर दिल मे उतर जाने का


 जहाँ भी जाऐगी वना लेगी जगह अपने लिऐ

इन्हें आता है हुनर दिल मे उतर जाने का


***************

ऐ पकतिया मोहम्मदी उपजिलाधिकारी पर पूरी तरह सटीक बैठती है,कैसे लिखूं एक अ7धिकारी के तारीफ के कसीदे अल्फाज कम पड़ जाए लेकिन तारीफ.मे शब्द कोष कम पड़ जाए सहनशीलता ,स्वच्छ और निर्मल ह्रदय की मालिक ,जरूरतमंदों के लिए फरिश्ते का रूप, फरियादियों के लिए एक नरम दिल अधिकारी, जनता के प्रति संवेदनशील, मुस्कुराते हुए मिलने की आदत और दिल भी आइने की तरह स्वच्छ और साफ मैं बात कर रहा हू मोहम्मदी की उपजिलाधिकारी  स्वाती शुक्ला की  ज्यादातर  लोग  उनकी इस आदत पर  तारीफ में कसीदे  पढते है कहते है कि  ऐसा कर्मठ ,ईमानदार व जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली उप जिलाधिकारी  की जनता को ऐसे अधिकारी पर गर्व है ,जो सुबह 10बजे से 12बजे तक निरंतर आफिस में बैठ कर, जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करती है ,,,उसके बाद छेत्र में प्रतिदिन भ्रमण पर रहती है ,कोरोना काल जैसी महामारी में उप जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में बेहतर काम करने का हौसला दिखाया ,जिसकी जिलाधिकारी ने खुले दिल से  प्रशंसा की सबसे आगे रहकर जनता की सेवा की है , मुस्कुराते हुए विरोधियों पर अपने कार्यों के माध्यम से अपना बनाने की कला इन्हें आती है*

भाजपा शासन में बेलगाम हुए अधिकारी और कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नहीं दे रहे तवज्जो

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी की बड़ी खबर


भाजपा शासन में बेलगाम हुए अधिकारी और कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नहीं दे रहे तवज्जो



भाजपा नेता अवध क्षेत्र के संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ने लगाया उप जिलाधिकारी मोहम्मदी पर अनदेखी का आरोप लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर श्याम किशोर अवस्थी करेंगे शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर देंगे जानकारी एसडीएम मोहम्मदी के रवैया से मायूस दिख रहे भाजपा नेता शिकायतों को भी संज्ञान में लेने का लगाया आरोप आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायतप्रदेश में आए दिन हो रही भाजपा नेताओं को अपमानित करने की घटना सत्ता पक्ष का नहीं रहा अस्तित्व

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...