Monday 13 September 2021

*दुलही बिनौरा हल्का ग्राम सेवक शैलेन्द्र मिश्रा ने किसान से मांगे 1100 रु प्रति सट्टा किसान के मना करने पर दी जाति सूचक गालिया एवं की हाथापाई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दुलही बिनौरा हल्का ग्राम सेवक शैलेन्द्र मिश्रा ने किसान से मांगे 1100 रु प्रति सट्टा किसान के मना करने पर दी जाति सूचक गालिया एवं की हाथापाई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 
*निघासन -खीरी*:-  ग्राम मिर्जागंज अजय कुमार जिला खीरी निघासन में आज दोपहर 12:00 बजे दिन में किसान अपने मौसोते भाई संतोष गौतम पुत्र गुरचरण लाल निवासी सेमरा पुरवा मजरा दुलही व  साथी गुड्डू राज पुत्र शिवराम निवासी गडरियन पुरवा बिनौरा अपना सट्टा बनवाने के लिए हल्का ग्राम सेवक शैलेंद्र मिश्रा स्थित पेट्रोल पंप के पास रहते हैं ग्राम सेवक शैलेंद्र मिश्रा के पास किसान व साथी संतोष कुमार और उसका साथी 2 सट्टे बनवाने के लिए गए थे ग्राम सेवक शैलेंद्र मिश्रा ने  1100 प्रति सट्टा के हिसाब से रुपए मांगे तो किसान ने कम पैसे लेने की बात कही इसी बात पर ग्राम सेवक शैलेंद्र मिश्रा ने किसान को जाति सूचक गालियां देते हुए हाथ पकड़कर भगाने लगे जब गाली देने से मना किया तो हाथापाई करने लगा तभी संतोष कुमार और उसके साथी बीच बराव करने लगे व विडियो बनाना चाहा तो उन लोगो को भी जाति सूचक गालियां देते हुए झाड़ू से प्रहार करते हुए  वहां से हाथ पकड़ कर भगा दिया। किसान व साथी निघासन कोतवाली में प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...