Thursday 13 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️घरेलू गैस सिलेण्डर से रिफिलिंग के दौरान कार में लगी आग,लोगों में फैली दहशतजनपद लखीमपुर खीरी के कस्बे मोहम्मदी में रात करीब 8 बजे घरेलू गैस सिलेण्डर से इको कार में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच पेट्रोल पंप के सामने गली में घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग से इको कार धूं-धूं करके जल..........!!

Hey!, check out this story https://pasthi.com/u/sanjay/comment/2lHdI1SI8/

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️ मोहम्मदी खीरी विधुत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिजली न मिलने से नाराज जनता*लगातार विद्युत सप्लाई न मिलने से जनता में आक्रोश

*ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाए जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई --------------------------------------- *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवाददाता* ✍️✍️----------------------------------------*आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की गयी अपील*क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु कल दिनांक 12.06.2024 को पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसा कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

मोहम्मदी पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मोहम्मदी पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.06.2024 को थाना मोहम्मदी पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुवायां बैरियर के आगे पैट्रोल पम्प के सामने गोला रोड थाना मोहम्मदी जिला खीरी से अभियुक्तगण 1.विवेक उर्फ राजा नि0 ग्राम झखरा थाना मोहम्मदी जिला खीरी 2.विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल नि0 मनीष कुमार वर्मा का मकान मोहल्ला भारत भूषण कालोनी गोला खीरी 3.सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम नि0 ग्राम घरथनिया थाना हैदराबाद जिला खीरी को चोरी की मोटरसाईकिलों जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तगणों से मौके से 02 मोटरसाईकिलें चोरी की बरामद हुई व अभियुक्तगणों की निशांदेही पर 03 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलें कुल 05 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
1.विवेक उर्फ राजा पुत्र ओम कुमार नि0 ग्राम झखरा थाना मोहम्मदी जिला खीरी
2.विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल मनीष कुमार वर्मा का मकान मोहल्ला भारत भूषण कालोनी गोला खीरी
3.सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम नि0 ग्राम घरथनिया थाना हैदराबाद जिला खीरी

बरामदगीः-
05 अदद मोटरसाइकिल

पंजीकृत अभियोगः-
अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल-
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
4.मु0अ0सं0 255/2021 धारा 306 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
5.मु0अ0सं0 231/2020 धारा 352/504/506 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
6.मु0अ0सं0 142/2019 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना हैदराबाद खीरी
7.मु0अ0सं0 164/2027 धारा 506 भादवि थाना गोला जिला खीरी

*अभियुक्त विवेक उर्फ राजा पुत्र सियाराम -*
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी

*अभियुक्त सुमित उर्फ फट्टू पुत्र सियाराम-*
1.मु0अ0सं0 420/2024 धारा 41 CrPC व 411/413/414/420/379 IPC थाना मोहम्मदी खीरी
2.मु0अ0सं0 339/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी
3.मु0अ0सं0 248/2024 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदी खीरी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 बाबूराम
2.उ0नि0 संजीत तिवारी
3.हे0का0 अरविन्द चन्देल
4.हे0का0 नीरज सिंह
5.का0 शिवम राणा
6.का0 पुनीत कुमार
7.का0 सुधीर कुमार
8.का0 नितिन कुमार
9.का0 योगेश कुमार
10.का0 गौतम कुमार

Tuesday 11 June 2024

*मोहम्मदी खीरी

मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समस्त पुलिस स्टाफ के सौजन्य से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
 *
 *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज लाइव चांदनी खान संवाददाता** ✍️✍️

मोहम्मदी कोतवाली पर पावन ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक  चंद्रशेखर सिंह ने उपवास रखकर पूजन अर्चना करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में  राहगीरों को हलवा शरबत छोले चावल तरबूज प्रसाद वितरित किया गया तीसरे बड़े मंगल को लोगो ने खूब छका भंडारा पिया शरबत तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया मोहम्मदी पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर आरके तिवारी कस्बा इनचार्ज बाबूराम उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक संजीत तिवारी उप निरीक्षक रामचंद्र उप निरीक्षक टीटू कुमार हेड कांस्टेबल शिव बहादुर कांस्टेबल चंदेल सिंह काo नीरज सिंह का0 अवधेश कुमार का0 करण शर्मा का0 पंकज मिश्रा का0 सत्यवीर समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया
*मोहम्मदी खीरी

मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समस्त पुलिस स्टाफ के सौजन्य से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
 *
 *ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज लाइव चांदनी खान संवाददाता** ✍️✍️

मोहम्मदी कोतवाली पर पावन ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस परिवार के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक  चंद्रशेखर सिंह ने उपवास रखकर पूजन अर्चना करने के उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में  राहगीरों को हलवा शरबत छोले चावल तरबूज प्रसाद वितरित किया गया तीसरे बड़े मंगल को लोगो ने खूब छका भंडारा पिया शरबत तपती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गले को तर किया मोहम्मदी पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह क्राइम इंस्पेक्टर आरके तिवारी कस्बा इनचार्ज बाबूराम उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक संजीत तिवारी उप निरीक्षक रामचंद्र उप निरीक्षक टीटू कुमार हेड कांस्टेबल शिव बहादुर कांस्टेबल चंदेल सिंह काo नीरज सिंह का0 अवधेश कुमार का0 करण शर्मा का0 पंकज मिश्रा का0 सत्यवीर समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे सेवा भाव के साथ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...