Thursday 23 May 2024

अनियंत्रित ऑटो कार ने चार कोरौंदा चालक फरार।

अनियंत्रित ऑटो कार ने चार कोरौंदा चालक फरार।
मोहम्मद खीरी एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने नई बस्ती में चार लोगों को रौंदा एक बच्चे की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती चालक मौके से फरार चालक राजू पुत्र सुआले मोहल्ला सराईयां का बताया जा रहा है

आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी।*

*आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी।* 

 *गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट✍️✍️* 

मोहम्मदी खीरी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने एक बस जो कि पुणे से आ रही थी और यात्रियों ने बताया कि रास्ते कई जगह बनी भी जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी ये बस मोहम्मदी मे खराब हो गई जिसमे पुरुष, महिलाए और बच्चे भी थे जैसे ही सूचना चौकी प्रभारी बाबू राम को मिली तत्काल आशीर्वाद मैरिज हॉल के समीप पहुंचे और यात्रियों से उनका हाल चाल लिया और उन्होंने कहा परेशान मत हो समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बस के ड्राइवर से मालिक को फोन लगाने को कहा मालिक से बात कर दूसरी बस बुलवाई और यात्रियों को दूसरी बस में भेजा जिससे सभी यात्री काफी खुश नजर आए। यात्रियों को भेज कर चौकी प्रभारी बाबू राम ने राहत की सांस ली।
लखीमपुर परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बिना फिटनेस के ही दौड़ रही लखीमपुर से पुणे तक डग्गामार बसे वही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आखिर ऐसी बसों पर कार्यवाही करने से क्यों कतराते हैं परिवहन विभाग के जिम्मेदार क्यों नहीं दे पा रहे ध्यान जिम्मेदार अधिकारी। जिम्मेदारों को को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

बिजली विभाग की लापरवाही

ब्रेकिंग मोहम्मदीनगर में रामलीला मैदान स्थित रोड पर एक खंभे के पोल में लगातार  स्पार्किंग हो रही है स्पार्किंग के साथ-साथ हल्की-हल्की आग की लपटे  निकल रही हैं जो की जमीन पर गिर रही है रोड पर लगातार लोगों का आवागमन रहता है ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर लगाने पर स्विच ऑफ आ रहा है अन्य प्राइवेट कर्मचारियों का नंबर लगाने पर भी नहीं उठ रहा है और इस स्थिति में बिजली विभाग का क्या हाल है जबकि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिम्मेदारों को विशेष तौर पर संज्ञान में लेने की आवश्यकता है।

पसगवाँ पुलिस ने तीन वांछितो को किया गिरफ्तार

पसगवाँ पुलिस ने तीन वांछितो को किया गिरफ्तार
 
*पसगवां खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना पसगवां प्रभारी दीपक राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 206/2024 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP एक्ट से सम्बन्धित नामित/वांछित नफर अभियुक्तगण धनीराम पुत्र भग्गा व धनवती पत्नी धनीराम व विपिन कुमार पुत्र धनीराम निवासीगण ग्राम नकटी थाना पसगवां जनपद खीरी को नकटी तिराहा वह्द ग्राम नकटी थाना पसगवां जनपद खीरी से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया।जिनका चालान मा0 न्यायालय किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रनजीत सिंह,हे0का0 शिशुपाल सिंह,हे0का0 दिनेश सिंह,म0आ0 साधना यादव मौजूद रहे।*

आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी।गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट

आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी।

गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट✍️✍️

मोहम्मदी खीरी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने एक बस जो कि पुणे से आ रही थी और यात्रियों ने बताया कि रास्ते कई जगह बनी भी जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी ये बस मोहम्मदी मे खराब हो गई जिसमे पुरुष, महिलाए और बच्चे भी थे जैसे ही सूचना चौकी प्रभारी बाबू राम को मिली तत्काल आशीर्वाद मैरिज हॉल के समीप पहुंचे और यात्रियों से उनका हाल चाल लिया और उन्होंने कहा परेशान मत हो समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बस के ड्राइवर से मालिक को फोन लगाने को कहा मालिक से बात कर दूसरी बस बुलवाई और यात्रियों को दूसरी बस में भेजा जिससे सभी यात्री काफी खुश नजर आए। यात्रियों को भेज कर चौकी प्रभारी बाबू राम ने राहत की सांस ली।
लखीमपुर परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बिना फिटनेस के ही दौड़ रही लखीमपुर से पुणे तक डग्गामार बसे वही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आखिर ऐसी बसों पर कार्यवाही करने से क्यों कतराते हैं परिवहन विभाग के जिम्मेदार क्यों नहीं दे पा रहे ध्यान जिम्मेदार अधिकारी। जिम्मेदारों को को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

Wednesday 22 May 2024

दंपति की पिटाई करने में पांच के खिलाफ केस दर्ज

दंपति की पिटाई करने में पांच के खिलाफ केस दर्ज
मोहम्मदी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मस्तीपुर में दलित के सहन में खड़े पेड़ को काटकर दरवाजा लगाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक राय होकर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बचाने दौड़ी उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी और जाति सूचक गालियां देने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मस्तीपुर निवासी रमाकांत ने पुलिस - को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार 10:30 बजे करीब पड़ोसी
देशराज यादव, अंकित राहुल संतोष और अंकुर यादव ने एक राय होकर सहन में खड़े नीम के पेड़ को काटकर दरवाजा लगाने लगे थे। विरोध करने पर सभी लाठी डंडा लेकर एक राय होकर घर में घुस पड़े और हमला कर दिया चीख पुकार मचाने पर बचाने थोड़ी उसकी पत्नी रिंकी देवी की पिटाई कर दी थी। पीड़ित के डायल 112 पर कॉल करने पर लाइन बिजी बताता रहा। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर सभी नाम जद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना सीओ अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...