Sunday 10 April 2022

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

मोहम्मदी नगर के समाजसेवी व कवि गोविन्द गुप्ता को कल पुवायां शाहजहांपुर में देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में  स्व रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया श्री गुप्ता ने सामाजिक जीवन व काव्य ,सहित्य के छेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है जिससे जनपद के नाम को विश्व भर में पहुंचाया है ,पुवायां के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला जी। पूर्व विधायक व सुधीर गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन बरिष्ठ कबि बिजय तन्हा के संयोजन में हुआ बड़ी संख्या में स्थानीय साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया और उत्साहित करते रहे, श्री गुप्ता को सभी साथियो व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है,

Saturday 9 April 2022

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक 


मैं हूँ उत्तर प्रदेश l राम – मात्र दो अक्षर ......लेकिन सबके जीवन में इस शब्द के अलग अलग मायने हैं, अलग-अलग विचार हैं l भारत की भूमि पर लोग श्रीराम को महान संत तुलसी की राम चरित मानस के नायक के रूप में जानते हैं l जब से धरती पर जीवन का सृजन हुआ, तब से यहाँ राम-नाम की महिमा गायी जा रही है l  कण- कण में व्याप्त हैं राम l किसी ने उन्हें नहीं देखा, किन्तु महाराज तुलसीदास की लेखनी ने उनके आकर्षक व्यक्तित्व का जो खांका खींच दिया, उससे जनमानस में यह सन्देश चला गया कि श्याम वर्ण के राम के व्यक्तित्व का सम्मोहन ऐसा था कि जो उन्हें एक बार देख लेता था, उनका ही हो जाता था l
राम ब्रह्म विचार हैं, राम साकार हैं, राम निराकार हैं, राम स्वयं ब्रह्म हैं, राम ज्ञान हैं, राम असक्त से सशक्त की ओर जाने वाली नाज़ुक डोर हैं, राम मर्यादा हैं, राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, राम जीवन के हर क्षण के लिए पाठ हैं, राम एक विश्वास हैं, राम साधना हैं, राम अनुशासन के पक्षधर हैं, राम संसार को जीतने और उस पर नियंत्रण के नहीं, बल्कि स्वयं पर जीत और स्व नियंत्रण के हितैषी हैं l अब यह रुचिकर है कि राम तो एक ही हैं परन्तु व्यक्ति के स्वभाव व आचार-विचार के कारण राम की परिभाषा भी अलग-अलग स्थापित हो गयी है l या यूँ कहें कि भक्त जैसा चाहता है, अपने भगवान को वैसा ही रचता है l जहाँ वाल्मीकि के राम “संसारी श्रेष्ठ पुरुष, धीर पुरुष और वीर पुरुष हैं, पर हैं मानव l वहीँ तुलसी के राम तुलसी के हृदयपति हैं, तुलसी के रामप्यारे हैं, राम के संगी प्यारे हैं, राम के भक्त प्यारे हैं, तुलसी के लिए तो पूरा जगत ही राममय है, तुलसी ने संसार को जो राम दिया, वह एक नायक की भांति सर्वगुण संपन्न है और उसने पुत्र, भाई, पति और महान राजा की भूमिका के लिए श्रेष्ठतम मापदंड निर्धारित कर दिया है l तुलसी के राम कण कण में हैं
"सियाराम मय सब जग जानि,
करहु प्रणाम जोरि जुग पाणि||"
यदि तुलसी के राम शील, सौन्दर्य और शक्ति, तीनों गुणों के स्वामी हैं तो कबीर के राम दशरथ के पुत्र न होकर परमब्रह्म हैं, वह निराकार हैं, वह साधना का माध्यम हैं, राम यानि ईश्वर के सहारे ही कबीर समाज में सुधार/ज्ञान की गंगा बहाना चाहते थे l
और इन सबसे ऊपर, भगवान शिव के राम ! महादेव ने जब अपने तीनों पुत्रों देव, दानव और मानव के बीच एक करोड़ श्लोकों का विभाजन कर दिया और अंत में जब उनके पास मात्र एक श्लोक बचा, जिसमें 32 अक्षर थे l दस-दस अक्षर तो महादेव ने अपने तीनों पुत्रों को दे दिए और बाकी बचे दो अक्षर “रा” और “म” अपने पास रखते हुए उन्होंने कहा – ‘अब सुखपूर्वक रहो मेरे पुत्रों ! अब इन्हीं दो अक्षरों “राम” के सहारे मैं अपना सम्पूर्ण जीवन सुख से व्यतीत करूंगा l

राम के बारे में इतनी बातें करके मैं भी राममय हो गया हूँ l अंत में, सभी को रामनवमी की हार्दिक बधाई l इस पावन अवसर पर यही आशा करता हूँ कि सभी जन भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों, मर्यादाओं और नैतिकता को अपने अंतः में ले जाएँ और उनका अनुसरण करें, तभी उनका नाम लेना सार्थक होगा l जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम............

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है… जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है…   

जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE


आगरा, 09 अप्रैल। आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता के बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भाजपा नेता के बेटे ने सुसाइड नोट लिख तीन लड़कों पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

आगरा के थाना न्यू आगरा नगला पदी क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अनूप तिवारी के बेटे धनंजय तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक धनंजय तिवारी आगरा के ही कॉलेज में बीटेक फोर्थ ईयर का छात्र था। आज शनिवार सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर जब घर वालों ने जांच पड़ताल की तो धनंजय का शव कमरे में पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कमरे की जांच पड़ताल पर पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में धनंजय ने तीन लड़कों मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और एक मयंक के भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और अपनी आत्महत्या को सुसाइड नहीं, काइंड ऑफ मर्डर बताते हुए तीनों लड़कों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मृतक धनंजय तिवारी के परिजनों के अनुसार छह दिन पूर्व ही मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और मयंक के भाई ने धनंजय के साथ मारपीट की थी जिसे उन्होंने बच्चों का मामला समझ टाल दिया था। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम देने की बात की जा रही है।

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक


औरंगाबाद/बिहार :- बिहार के औरंगाबाद में प्यार में नाकाम एक किशोरी और उसकी 5 सहेलियों ने जहर निगल लिया। तीन की मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार वाले डर गए। रात में ही तीनों किशोरियों का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना शुक्रवार रात जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है। किशोरी अपने भाई के साले से प्यार करती थी, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया था,मरने वाली दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं। तीन किशोरियों के मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बघौरा पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने बताया कि गांव की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गुरारू गई थी। उसके साथ बहन और 4 किशोरियां भी गई थीं। प्रेमी और इन लोगों के बीच कुछ बात हुई। गांव लौटने के बाद सभी ने जहर खा लिया। सभी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छह में से एक किशोरी का प्रेम-प्रसंग भाई के साले से चल रहा था, वह गुरुआ का रहने वाला है। उसका नाम बिट्‌टू है। किशोरी ने प्रेमी से शादी के लिए बात की, लेकिन प्रेमी ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सभी सहेलियां घर से निकली और जहर खा लिया, जिससे तीन की मौत हो गई।

इधर, तीनों किशोरियों की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। मृत दो किशोरियों के पिता का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं पता है। वे लोग काम पर निकल गए थे। सिर्फ इतना पता है कि बेटी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Monday 4 April 2022

अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

*अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा*   

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

    समाज ने इंसानों के लिए अपने हिसाब से हर चीज के लिए उम्र तय कर दी है. 21 तक पढ़ाई, फिर नौकरी और 27 तक शादी. अलग-अलग समाज में ये उम्र ऊपर-नीचे हो सकती है मगर अमूमन इसी के भरोसे लोग समाज में रहते हैं. जब कोई तय किये गए पड़ावों के हिसाब से नहीं रहता है तो लोग उनकी आलोचना करने लगते हैं जैसे आजकल अमेरिका की एक दादी मां  की आलोचना हो रही है. वो इसलिए क्योंकि महिला ने अपने 7वें बच्चे को जन्म दिया है.

अमेरिका के मिसूरी (Missouri, America) की रहने वाली किंबर्ली चैस्टीन (Kimberly Chasteen) ने साल 1987 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. तब वो महज 16 साल की थीं. अब तक उनके 6 बच्चे (51 year old mother of 6 children give birth to 7th child) हो चुके थे. उनकी सबसे बड़ी बेटी जेसिका 33 साल की है, दूसरे नंबर पर कायला 33 साल की है, तीसरे पर बेटा रिचर्ड है जो 31 साल का है, फिर 20 साल का ब्लेक है, पांचवें पर 19 साल की ब्रायर है और आखिर में 17 साल का बेटा बैलिन है.

23 लाख रुपये खर्च कर सातवें बच्चे को दिया जन्म

यही नहीं, किंबर्ली के 5 नाती-पोते भी हैं मगर उन्हें इस उम्र में भी सातवें बच्चे की चाहत थी. तीन साल पहले जब वो अपने नए पार्टनर से मिलीं तो उन्होंने उनके साथ बच्चा प्लान किया हालांकि इस बच्चे को पैदा करने के लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक को अपनाया. उन्होंने करीब 23 लाख रुपये खर्च कर इसी साल अपने सातवें बच्चे टायरीक को जन्म दिया है.

लोगों ने महिला की आलोचना की

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार किंबर्ली ने प्रेग्नेंट होने के लिए डोनर एग का इस्तेमाल किया था. किंबर्ली के दो बार पहले ही फैलोपियन ट्यूब्स को बंद किया जा चुका है. डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि ट्यूब बंद होने के बाद उनके टिशू डैमेज हो चुके थे जबकि एग की क्वालिटी भी काफी वीक हो चुकी थी. मगर उन्होंने ठान लिया था कि वो बच्चे को जन्म देंगी. एक ओर जहां वो और उनका परिवार इस बच्चे से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक शख्स ने हैरानी जताई कि महिला को ये कदम उठाने के लिए आखिर डॉक्टरों ने कैसे इजाजत दे दी. जबकि एक शख्स ने कहा कि बच्चा जब तक 25 का होगा, तब तक शायद महिला इस दुनिया में ही ना रहे. तीसरे शख्स ने महिला के लिए कहा कि ये बेहद गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है.

Friday 25 March 2022

घूस मांगने पर BEO निलंबित, कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग का आरोप।ललिता मिश्रा एंकर UP

घूस मांगने पर BEO निलंबित, कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग का आरोप।

ललिता मिश्रा एंकर UP 
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में खेलकूद सामग्री की केन्द्रीयकृत खरीदारी व कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में 10 प्रतिशत कमीशन मांगने और सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका से 50 हजार रुपये घूस मांगने के मामले में गाजीपुर जिले के करंडा विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। 
      अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलबंन अवधि के दौरान रमेश कुमार श्रीवास्तव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर से संबद्ध रहेंगे। प्रकरण की जांच मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक वाराणसी को दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न।

 योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री 0.2
1. केशव प्रसाद मौर्य -- उप मुख्यमंत्री
2. ब्रजेश पाठक -- उप मुख्यमंत्री
3. सूर्य प्रताप शाही -- मंत्री
4. सुरेश कुमार खन्ना -- मंत्री
5. स्वतंत्र देव सिंह -- मंत्री
6. बेबी रानी मौर्य -- मंत्री
7. लक्ष्मी नारायण चौधरी -- मंत्री
8. जयवीर सिंह -- मंत्री
9. धर्मपाल सिंह -- मंत्री
10. नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' -- मंत्री
11. भूपेंद्र सिंह चौधरी -- मंत्री
12. अनिल राजभर -- मंत्री
13. जितिन प्रसाद -- मंत्री
14. राकेश सचान -- मंत्री
15. अरविंद कुमार शर्मा -- मंत्री
16. योगेंद्र उपाध्याय -- मंत्री
17. आशीष पटेल -- मंत्री
18. संजय निषाद -- मंत्री
19. नितिन अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
20. कपिल देव अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
21. रवींद्र जायसवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
22. संदीप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
23. गुलाब देवी -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
24. गिरीश चंद्र यादव -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
25. धर्मवीर प्रजापति -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
26. असीम अरुण -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
27. जेपीएस राठौर -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
28. दयाशंकर सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
29. नरेंद्र कश्यप -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
30. दिनेश प्रताप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
31. अरुण कुमार सक्सेना -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
32. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. मयंकेश्वर सिंह -- राज्यमंत्री
34. दिनेश खटीक -- राज्यमंत्री
35. संजीव गोंड -- राज्यमंत्री
36. बलदेव सिंह ओलख -- राज्यमंत्री
37. अजीत पाल -- राज्यमंत्री
38. जसवंत सैनी -- राज्यमंत्री
39. रामकेश निषाद -- राज्यमंत्री
40. मनोहर लाल मन्नू कोरी -- राज्यमंत्री
41. संजय गंगवार -- राज्यमंत्री
42. बृजेश सिंह -- राज्यमंत्री
43. के पी मलिक -- राज्यमंत्री
44. सुरेश राही -- राज्यमंत्री
45. सोमेंद्र तोमर -- राज्यमंत्री
46. अनूप प्रधान 'वाल्मीकि' -- राज्यमंत्री
47. प्रतिभा शुक्ला -- राज्यमंत्री
48. राकेश राठौर गुरू -- राज्यमंत्री
49. रजनी तिवारी -- राज्यमंत्री
50. सतीश शर्मा -- राज्यमंत्री
51. दानिश आजाद अंसारी -- राज्यमंत्री
52. विजय लक्ष्मी गौतम -- राज्यमंत्री

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...