Tuesday, 7 September 2021

*भाजपा नेता ने किया यौन शोषण, 10 साल की लड़की का आरोप**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भाजपा नेता ने किया यौन शोषण, 10 साल की लड़की का आरोप*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही परिजनों ने यौन शोषण किया है. परिजनों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता भी शामिल है. इस सामूहिक बलात्कार की शिकायत लड़की ने अपनी मां के साथ अशोक नगर के महिला थाना में दर्ज कराई है. लड़की व उसकी मां का आरोप है कि पिछले कुछ समय से परिजन जिनमें एक भाजपा के कद्दावर नेता हैं, वो लड़की के साथ गंदा काम कर रहे थे. लड़की अपनी मां के साथ शनिवार 4 सितंबर को अशोकनगर पहुंची और उसने सारी घटना पुलिस को बताई. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की, आरोपी बीजेपी नेता के भाई के बेटे की बेटी है.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन पूरे मामले को कहीं ना कहीं छिपाती हुई नजर आ रही है. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने इस मामले को डीएसआर (रोजनामचे) में भी नहीं दर्शाया और ना ही अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई. मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई क्योंकि मामला बीजेपी के एक बड़े नेता से जुड़ा हुआ है. जिस भाजपा नेता पर आरोप है, वह इससे पहले कांग्रेस में हुआ करते थे और हाल में ही वह एक बड़े नेता के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. इन नेताजी का चंदेरी क्षेत्र में अच्छा दबदबा माना जाता है . खैर इस पूरे मामले में अब कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही लड़की के लिए न्याय मांगा है. अब देखना होगा कि क्या इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाएगी या एक नाबालिग इंसाफ के लिए अपनी मां के साथ भटकती रहेगी।

*180 लोगों के लगाई गई वैक्सीन वार्ड नंबर 21 में कैंप लगाकर किया गया कोविड-19 टीकाकरण**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*180 लोगों के लगाई गई वैक्सीन वार्ड नंबर 21 में कैंप लगाकर किया गया कोविड-19 टीकाकरण*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी खीरी* मोहल्ला सरैया वार्ड नंबर 21 में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मोहल्ले में 18 प्लस उम्र के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई सभासद पति अशफाक मंसूरी ने कहा कि टीकाकरण की सुविधा लोगों को आसानी से मिले इसके लिए उन्होंने मोहल्ले में ही कैंप लगवाया कोरोना वैक्सीन की पहली व किसी किसी को दूसरी डोज लगाई गई सभासद ने मोहल्ले का भ्रमण कर लोगों को कैंप के आयोजन की जानकारी दी उन्होंने लोगों को बिना किसी भागदौड़ के मोहल्ले में ही वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एनम आशा गौतम आदि वर्कर शामिल रहे।

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
मामले की एसआईटी जांच एवं दोषियों के कड़ी सजा की मांग  
 
हापुड (7 सितम्बर 2021)- साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध मो० शौकीन जिलाध्यक्ष  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया  हापुड ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश  की स्थायी निवासी 21 वर्षीय साबिया सैफी दिल्ली के संगम विहार में रहती थीं जिसे सिविल डिफेंस दिल्ली पुलिस की नौकरी करते हुए अभी 4 महीने हुए थे। उसकी ड्यूटी डीएम आफिस लाजपत नगर दिल्ली में थी साबिया सैफी  दिनांक 27 अगस्त 2021की शाम ड्यूटी करके संगम बिहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया थाने गए, कलेक्ट्रेट गए लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही कोई मदद  मिली। अगले रोज साबिया के परिजनों को पता चला कि साबिया सैफी की बर्बरतापूर्वक हत्या हो चुकी है उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म  हुआ है, 4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, लगभग  50 जगहों पर चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गये।  हत्यारों ने मृतक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गई है और यह साबित हो गया  है कि हमारे देश में बहू बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साबिया सैफी के परिजनों के अनुसार दिल्ली  पुलिस उक्त संगीन मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जिससे साबिया सैफी के कातिलों को सजा मिलने और उसे इन्साफ़ मिलने की उम्मीद कम है। जब तक उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी मृतिका को इंसाफ़ मिल नहीं मिल सकेगा और न ही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लग सकता है। 
    इस सम्बंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मांग की है कि साबिया सैफी हत्या एवं सामूहिक बलात्कार मामले की एसआईटी द्वारा निश्पक्ष जांच कराई जाये, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनायें जायें तथा राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। विरोध प्रदर्शन में शहजाद अब्बासी, जुल्फकार चौधरी, नूरहसन, अता मोहम्मद, शाहवेज, आदि लोग शामिल थे।

*दिनेश गुप्ता 'बड़े भैय्या' को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' ने किया सम्मानित**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*दिनेश गुप्ता 'बड़े भैय्या' को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' ने किया सम्मानित*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज खीरी* आज दिनाँक 7 सितम्बर को जिला पंचायत कार्यालय परिसर लखीमपुर खीरी में माननीय केंद्रीय गृहमंत्री राज्यमंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी के द्वारा पसगवां पंचम से जिला पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ बड़े भैय्या जी को जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य में से जिला योजना समिति के सदस्य चुने जाने पर ससम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय नरेंद्र सिंह के साथ साथ काफी संख्या में प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

*Android Phone और Windows 10 यूज़र्स को बड़ा खतरा ! सामने आया नए तरह का खतरनाक वायरस**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*Android Phone और Windows 10 यूज़र्स को बड़ा खतरा ! सामने आया नए तरह का खतरनाक वायरस*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

रिसर्चर्स ने ब्लूटूथ सिक्योरिटी (bluetooth security) में एक खामी स्पॉट की है, जिससे लैपटॉप, (laptop) स्मार्टफोन, (Smartphone) IoT, कमर्शियल एयरक्राफ्ट और हैवी ट्रक जैसे 1,400 कमर्शियल प्रोडक्ट्स प्रभावित हुए हैं. विंडोज़ 10 (Windows 10) और एंड्रॉयड यूज़र्स (Android users) खतरनाक ब्लूटूथ क्लासिक खामी के चलते नए थ्रेट का सामना कर रहे हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक 16 खामियां पाई गई हैं, जिसके एक साथ ‘BrakTooth’ का नाम दिया गया है. इससे डिवाइसेज़ की बड़ी रेंज में खतरा है, जो कि ब्लूटूथ से कनेक्टेड होती हैं. इसमें एक्सटर्नल स्पीकर, हेडफोन, माइक, कीबोर्ड जैसे डिवाइस मौजूद हैं, जो खतरे की रेंज में आते हैं.

ये खामी क्वालकॉम, इंटेल, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट की चिप को भी प्राभिवत करता है. उदाहरण के तौर पर इन चिप को माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप्स, डेल डेस्कटॉप PC और टॉप-टियर एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे सैमसंग, गूगल पिक्सल, वनप्लस और भी कई स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जाता है.

रिसर्चर ने 13 चिप और 11 वेंडर पर स्टडी शुरू की, जिससे सामने आया कि सिंगापुर युनिवर्सिटी के पेपर में कहा गया है कि कम से कम 1400 एमबेडेड चिप प्रभावित हुई हैं और बग ने बड़ी रेंज के इलेक्ट्रॉनिक आइटम, जिसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टफोन गैजेट को अपना निशाना बनाया है. कुल मिलाकर 1 अरब डिवाइस प्रभावित हुई हैं जो कि ब्लूटूथ से चलती हैं.

नुकसान की बात करें तो ये यह चिपसेट के साथ डिवाइस के प्रकार पर निर्भर करता है. विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेट को खामी वाली चिप पर भेजे जाने के बाद कुछ डिवाइस क्रैश हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आसानी से रीस्टार्ट करके भी ठीक किया जा सकता है.

हालांकि बैक ब्लूटूथ क्लासिक खामी का फायदा उठा कर रिमोटली मैलिशियस कोड को चला सकते हैं. इससे डिवाइस पर वायरस अपने आप इंस्टॉल हो जाता है. रिसर्चर के मुताबिक वेंडर को इसकी जानकारी कुछ महीने पहले ही दे दी गई थी .

कैसे कर सकते हैं Windows 10 का बचाव…

आपको ध्यान देने की ज़रूरत है कि आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आप मैन्यूफैक्चर द्वारा जारी किए गए पैच से सेफ रह सकें.

*अगले कुछ दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक , जाने से पहले चेक करें लिस्ट**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*अगले कुछ दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक , जाने से पहले चेक करें लिस्ट*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर (Bank Holidays) के मुताबिक, सितंबर महीने में बैंक की कुल 12 छुट्टियां हैं, लेकिन अगर आप आने वाले 5 दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि आपके शहर के बैंकों में कामकाज होगा या नहीं. इस सप्ताह कई त्योहार और साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. तो आप अपने काम की प्लानिंग इन छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस महीने कुल 12 छुट्टियां थी, जिसमें से 5 सितंबर का अवकाश निकल चुका है.

8 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on 8 September 2021)

8 September 2021 – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि
आपको बता दें इस त्योहार की वजह से गुवाहाटी के बैंकों में काम नहीं होगा.

9 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on 9 September 2021)

9 September 2021 – तीज हरितालिका
हरितालिका तीज और इंद्रजात्रा की वजह से गंगटोक के बैंकों में 9 और 10 सितंबर को काम नहीं होगा.

10 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on 10 September 2021)

10 September 2021 – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत
गणेश चतुर्थी की वजह से 10 सितंबर को बैंकों में काम काज नहीं होगा. इस दिन हमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

11 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on 11 September 2021)

11 September 2021 – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
11 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है इसके अलावा पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरा दिन भी बैंक बंद रहते हैं.

12 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on 12 September 2021)

12 सितंबर को रविवार की वजह से सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.

*योगी सरकार ने लिया बड़ा कदम , शुरू होने वाली है ये नई सेवा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*योगी सरकार ने लिया बड़ा कदम , शुरू होने वाली है ये नई सेवा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

आजकल आने जाने के लिए बहुत सुविधाएं हो गई हैं. लेकिन फिर भी बढ़ती आबादी और संसाधनों के चलते ट्रैफिक की काफी दिक्कत रहती है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द एक ऐसी योजना शुरू करने जा रही है, जिससे वहां आने वाले टूरिट्स को बहुत फायदा होगा. ये सुविधा होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी की. यूपी में ये सेवा पर्यटन विभाग शुरू करने जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर टैक्सी की सेवा इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है. प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने के लिए ये टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. अब यूपी आने वाले टूरिस्ट को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए लोग भीड़-भाड़ से बचने के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, ऐसे में हेलिकॉप्टर टैक्सी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है.

आगरा में बन चुका है हेलीपोर्ट
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार आगरा में इस सेवा को शुरू करने के लिए हेलीपोर्ट बनकर तैयार है, वहीं अन्य कई टूरिस्ट प्लेस पर भी हेलीपोर्ट तैयार करने का काम चल रहा है. यह योजना पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगी. प्राइवेट कंपनियों को खोजने के लिए दो सप्ताह के भीतर एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा.

एक ही दिन में घूम के वापस आ सकेंगे
सचिव ने बताया कि ज्यादातर टूरिस्ट खासकर विदेशी लोग आगरा में अच्छी कनेक्टिविटी के कारण ताजमहल देखने के लिए आते हैं, लेकिन वहीं वे खराब कनेक्टिविटी के कारण प्रदेश की अन्य महत्वपूर्ण जगहों को नहीं देख पाते. ऐसे सभी टूरिस्ट अब इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा का भरपूर फायदा उठा पाएंगे. अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस सेवा से लोग एक ही दिन में प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस को देखकर वापस आ सकते हैं.

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...