Monday 6 September 2021

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने रफीक खान को सपा लोहिया वाहिनी का जिला सचिव बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर किया स्वागत**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने रफीक खान को सपा लोहिया वाहिनी का जिला सचिव बनाए जाने पर  मिठाई खिलाकर किया स्वागत*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी*  लंबे समय से बिना किसी लालच व बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा करने वाले  तेजतर्रार युवा सपा नेता रफीक खान को समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिला सचिव बनाए जाने पर बरबर कस्बे के सपा नेता आसिफ खान ने रफीक खान के आवास पर पहुंचकर माला पहना कर मिठाई खिलाई जिस पर रफीक खान ने आसिफ खान का आभार प्रकट किया।

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने स्वागत कर खिलाई मिठाई**गीता देवी मिनर्वा न्यूज*

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने स्वागत कर खिलाई मिठाई*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज*
*बरवर खीरी* हाल ही में समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने बाले संघर्ष शील तेजतर्रार युवा नेता महताब आलम सोनू को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला सचिव मनोनीत होने पर छात्र सभा का युवा तेजतर्रार जुझारू संघर्ष शील नेता आसिफ खां व छात्र नेता अजमल खां ने महताब आलम सोनू के घर पर जाकर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की महताब सोनू ने युवा नेता आसिफ खां का आभार प्रकट किया।

*किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता : प्रियंका गांधी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता : प्रियंका गांधी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ: यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहती हैं. रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया, साथ ही उत्तर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीनों किसान विरोधी काले कानून का एक बार फिर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की आवाज हैं. किसान देश का गौरव हैं. किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता. खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हो रही किसान महापंचायत के समर्थन में बयान दिया है.

*खण्ड विकास अधिकारी ने निर्माणधीनप्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*खण्ड विकास अधिकारी ने निर्माणधीनप्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*फत्तेपुर मितौली खीरी* खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पाण्डेय ने विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावन कला ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवास का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आवासों के शीघ्र निर्माण के लिए लाभार्थियों को निर्देशित किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अमीरचंद राणा एवं ग्राम प्रधान चंद्र कुमार सिंह को ग्राम पंचायत में जर्जर कुएं मरम्मत के साथ जगत ऊंची करने के लिए निर्देशित किया गया ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अत्यंत गरीब महिला जमुना देवी पत्नी नत्थू लाल की पेंशन के लिए अमीरचंद राणा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया खंड विकास अधिकारी मितौली स्पष्ट रूप से कहा विकास कार्यों में मानक के साथ गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए खंड विकास अधिकारी मितौली ने ग्राम पंचायत में निर्मित पंचायत भवन के निर्माण का सत्यापन किया गया वही ग्राम पंचायत में हो रहे वैक्सीनेशन को भी देखा गया प्राथमिक विद्यालय रावण कला का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र मीणा पाल अनुपस्थित मिली दोपहर 12:40 पर मिड डे मील का रजिस्टर भरा हुआ नहीं मिला साथ ही छात्रों का हजारी रजिस्टर भी अधूरा पाया गया ग्राम पंचायत में कोविड टीकाकरण के निरीक्षण के दौरान 260 लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाना था 12:00 बजे तक 80 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका था खंड विकास अधिकारी ने नागरिकों से वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की गई प्राथमिक विद्यालय में कुल 48 छात्र उपस्थित मिले विद्यालय की बाउंड्री वाल निर्माण के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान कराए जाने के निर्देश दिए गए छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए प्रेरित किया गया साथ ही ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को गड्ढों को तत्काल भरने के लिए निर्देशित किया गया तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर  पूर्व प्रधान संतोष अवस्थी एवं क्षेत्र व गांव के लोग उपस्थित रहे!

राशन की छह दुकानें आबंटित नही* *15 तक न हुई तो सस्पेंड होंगे डीएसओ**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*राशन की छह दुकानें आबंटित नही* *15 तक न हुई तो सस्पेंड होंगे डीएसओ*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 *लखीमपुर खीरी*। विकास कार्यक्रमो की समीक्षा के दौरान जब यह पता लगा कि राशन की छह दुकानें रिक्त पड़ी है तो कमिश्नर लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने डीएसओ विजय प्रताप सिंह को आड़े हाथ लिया । एक दुकान दो साल से रिक्त है। बाकी पांच भी महीनों से आबंटित नही की गई। कमिश्नर ने डीएसओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का डीएम को आदेश दिया। कहा 15 सितम्बर तक दुकानें आबंटित न हुई तो डीएसओ के निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इतनी गरीबी के बाद केवल 35 लाभार्थियों के चयन पर भी कमिश्नर ने सवाल उठाए। कहा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को नोटिस दे और स्पष्टीकरण मांगे।

*राष्ट्रीय किसान मंच संघठन द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*राष्ट्रीय किसान मंच संघठन द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
 *मितौली लखीमपुर खीरी*! तहसील मितौली क्षेत्र के गांव- गांव में जा कर चलाया  गया सदस्यता अभियान जिसमे सैकड़ो किसानो ने सदस्यता ग्रहण की तहसील मितौली के करीब आधा दर्जन गावों में संगठन के कार्यकारिणी सदस्य कपिल दीक्षित के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। आज की सभावों में सैकड़ों किसानों ने ली संगठन की सदस्यता ली जल्द ही सभी पदाधिकारी मिलकर चलाएंगे सदस्यता अभियान हर गांव की प्रमुख समस्या को लिखकर संगठन तैयार कर रहा ज्ञापन आने वाले दिनों में होने वाली किसान पंचायत में शाशन और प्रसासन से समस्याओं से निजात के लिए करेगा पहले अनुरोध फिर भी निजात न मिलने पर होगा बिरोध। आज के भृमण में तहसील मितौली से कार्यकारिणी सदस्य कपिल दीक्षित, कुलदीप सिंह, राम निवास, मुन्ना सिंह,आदेश यादव, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

*विकासखंड धौराहरा की ग्राम पंचायत अदलीशपुर**अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*

*विकासखंड धौराहरा की ग्राम पंचायत अदलीशपुर*

*अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*

*धौराहरा खीरी* ग्राम पंचायत में  आवास पर प्रधान द्वारा 20000 रुपए
सरकार गरीबों को देती है रहने के लिए छत लेकिन उसमें  भी प्रधान
 आवास 20000 लेकर आवास बनवाने का कार्य चालू करवाते हैं
ग्राम पंचायत अदलीशपुर लाभार्थी कोई भी नहीं पता है कि मनरेगा से भी 15000 से 18000 का एफडीओ पास होता है वह भी पैसा लाभार्थी को ही मिलता है लेकिन प्रधान अपने सगे संबंधी का नाम डालकर पैसा निकलवा लेते हैं शासन और प्रशासन की धज्जियां उड़ाने में जमकर काम कर रहे हैं प्रधान

योगी सरकार गरीब असहाय लोगों को रहने का आशियाना लेकिन नीचे बैठे भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों प्रदान कर रहे हैं बंदरबांट नहीं बन पा रहा है सही से गरीबों का आशियाना।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...