Friday 13 August 2021

*एसएसपी ने किये जिले मे इंस्पेक्टरो के तबादले* अमरोहा शुभम नागर सिटी रिपोर्टर

 

 *एसएसपी ने किये जिले मे इंस्पेक्टरो के तबादले* 
अमरोहा शुभम नागर सिटी रिपोर्टर

एसएसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार रात जिले में तीन इंस्पेक्टर बदले हैं। इनमें अमरोहा से आये इंस्पेक्टर को भी थाना प्रभारी बनने का मौका दिया गया है। इधर खाली चल रही दातागंज कोतवाली में विशाल प्रताप सिंह को भेजा है। यहां के इंस्पेक्टर के लाइन हाजिर होने व प्रभारी पर रिश्वत लेने के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इंस्पेक्टर उझारी विशाल प्रताप सिंह को एसएसपी ने दातागंज कोतवाली की कमान सौंपी है। दातागंज के इंस्पेक्टर अजीत सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद से कोतवाली पांच दिन से खाली थी। प्रभारी कोतवाल बने एसआई ओमपाल पर भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा इसी बीच दर्ज हो गया। इधर, इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा अजय चाहर को उझारी कोतवाली भेजा।

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के अध्यक्ष की लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन*

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के अध्यक्ष की लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन*
*बरवर खीरी*

हमारे बीच ओम प्रकाश भारती विधायक प्रतिनिधि अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन नगर पंचायत बरबर वरिष्ठ भाजपा नेता और रिटायर्ड रिटायर्ड सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश  लंबी बीमारी के बाद लखनऊ हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संगठन के पदाधिकारियों ने कसम ली हम लोग यह संगठन उनके पीछे भी चलाते रहेंगे और मजबूत बनाएंगे ओम प्रकाश भारती ने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए अपने बच्चों की शिक्षा ग्रहण कराई अभी कुछ सालों पूर्व इनकी पत्नी का लंबी बीमारी के चलते  देहांत हो गया था इन के तीन बेटे तीन बेटियां हैं जिसमें बड़ा बेटा योगेश अभिनेत्री बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक है छोटा बेटा अभिषेक उत्तर प्रदेश पुलिस में है एक बेटा सिविल की तैयारी कर रहा है दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं एक बेटी की शादी करना है यह जिम्मेदारी बड़े बेटे के ऊपर आ गई है काफी संघर्षों के बाद इनके बेटों ने नाम रोशन किया बड़े ही संघर्षशील व्यक्ति रहे हैं ओम प्रकाश भारती जी हमेशा सच का साथ दिया है उनके जाने से नगर में सन्नाटा सा छा गया है उनकी कमी हमेशा महसूस होगी

Wednesday 11 August 2021

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्ताररामलखन सिंह बरवर

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रामलखन सिंह बरवर
बरवर खीरी कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी इंचार्ज बरवर ने अभियान चला कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर
अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा लल्लू पुत्र नसरुल बरवर के पास 30लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ और सुरेश पुत्र बेचेलाल निवासी पैकीपुर को गोमती नदी से गिरफ्तार करके 600लीटर लहन नष्ट की गई तथा धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया  है। इस मौके पुलिस स्टाप हेड कांस्टेबल रमाशंकर का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, मौजूद रहे।

*मिशन 2022को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी इमरान अहमद ने किया विधान सभा क्षेत्र का दौरा*

*मिशन 2022को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी इमरान अहमद ने किया विधान सभा क्षेत्र का दौरा*
बरवर खीरी समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचने व वोट बढ़वाने को लेकर विधान सभा क्षेत्र मोहम्मदी से प्रत्याशी रहे हाजी इमरान अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा किया ग्राम मकसूदपुर, पैकीपुर, बरवर, भौनापुर, साहूपुर,सहित बूथ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इमरान अहमद ने कहा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश है की कोई बोट बनने से छूटे न।जो लोग 18वर्ष के हो गए हैं उनका फार्म भरकर संबंधित बीएलओ के जमा करें और कहा आने बाली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी और अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे ।और कहा की जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो एंबुलेंस, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लेपलॉप, एक्सप्रेसवे, किसानों को लाभकारी मूल्य दिया गया।आज जो युवाओं के सामने बे रोजगारी की समस्या है सरकार बनते ही रोजगार मुहया कराया जायेगा । समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए वो पूरे कर के दिखाए।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान सभा महासचिव जावेद खां किरयारा के आकस्मिक निधन की खबर पाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया, वहीं ग्राम छोला बारी निवासी सपा नेता डॉ जुबेर खान के भाई के निधन की खबर पाकर उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों से की मुलाकात। वहीं सामाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता निवसी छोला बारी गामा खां से मुलाकात की। वहीं ग्राम बौधी खुर्द में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रास्वरूप वर्मा के निधन होगया था सूचना मिलने पर उनके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा की उनकी मृत्यु से समाजवादी पार्टी को छेत्र में अपूर्णीय क्षति पहुंची है उनके साथ प्रवीण पटेल, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, तौफीक खां, हरिओम वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tuesday 10 August 2021

*जनहित में एसएसबी गदनिया का पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान युद्ध स्तर पर जारी भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर लगाए 1000 पौधे*

*जनहित में एसएसबी गदनिया का पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण  अभियान युद्ध स्तर पर जारी भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर लगाए 1000 पौधे* 

भारत सरकार के आदेश पर एसएसबी 39 वीं वाहिनी गदनिया द्वारा  पलिया  क्षेत्र में युद्ध स्तर पर जनहित में प्राकृतिक ऑक्सीजन रूपी वृक्षारोपण अभियान युद्धस्तर पर जारी है पलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर रिलायंस पंप से लेकर नगला जाने वाली रोड पर एसएसबि डिप्टी कमांडेंट संजय जी के आदेश एवं एसएसबी इस्पेक्टर अभय यादव की अगुवाई में एसएसबी की पूरी टीम ने 1000 पौधे रोड के दोनों ओर वृक्षारोपण किए आने वाले समय में एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे इस जनहित कार्य से पूरा क्षेत्र हरा भरा नजर आएगा अमृत रूपी ऑक्सीजन की कमी    नहीं होगी और आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा वृक्षारोपण अभियान में भाजपा *मां शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला* ,नगला ग्राम प्रधान श्री राम ,विकास बाजपेई ,एवं आकाश गुप्ता ,भी प्रमुखता से मौजूद रहे

*माजन मोड़ से चल रहे कोल परिवहन पर कब लगेगी रोक..? जिला प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां**पैसे में बिक रही खाखी*सम्वाद सूत्र

*माजन मोड़ से चल रहे कोल परिवहन पर कब लगेगी रोक..? जिला प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां*

*पैसे में बिक रही खाखी*

सम्वाद सूत्र
सिंगरौली।। गिने चुने लोगों को माजन मोड़ से पुलिस के संरक्षण में आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होती है । वही  ट्रांसपोर्टरों की माने तो  कोल परिवहन मार्ग में पड़ रहे थाना चौकी जो में एंट्री दी जाती है  उपखंड अधिकारी के मुताबिक किसी भी ट्रांसपोर्टर को मुख्य मार्ग माजन मोड़ से कोल परिवहन करने का आदेश नहीं है लेकिन दिखावे के लिए यातायात पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन कोल परिवहन बंद नहीं होता है ट्रांसपोर्टरों के सूत्रों ने बताया कि माजन मोड़ से एस्सार, हिंडाल्को,सहित छत्तीसगढ़  भी भारी मात्रा में गाड़ियां कोयले का लोड लेकर जाते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती माजन मोड़ पर लगभग चार कैमरे लगे हैं। अगर किसी भी दिन का वीडियो उठाकर देख लिया जाए तो पुलिस विभाग की पोल खुल जाएगी।

माजन मोड़ से चल रहे कोल परिवहन का संरक्षण देने वाला यातायात विभाग बताया जा रहा है। जिसके बदले में मोटी रकम पुलिस को मिलती है तब कहीं जाकर 4 कैमरों की निगरानी में माजन मोड़ से कोल परिवहन प्रतिबंधित मार्ग से चल रहा है।

कोल परिवहन की जानकारी प्रशासनिक अमला को है लेकिन कार्यवाही सिर्फ चलानी रह जाती है। जिसके वजह से ट्रांसपोर्टरों एवं मोटर मालिकों का हौसला इतना बढ़ जाता है कि प्रतिबंधित मार्ग से रूढ़ के विपरीत होकर कोल परिवहन चलता है । पुलिस एवं जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहता है पुलिस की काली कमाई का जरिया बन गया है ।कोल परिवहन करने वाले मोटर मालिकों की तानाशाही एवं ट्रांसपोर्टरों की मनमानी की वजह से जिला प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था बे पटरी पर आ गई है।।

शेष अगले अंक में

*थाना एवं चौकियों में कितना देते है ट्रांसपोर्टर एंट्री*

*बरवर पुलिस चौकी पर मोहर्रम-रक्षाबंधन को लेकर पीस कमेटी की बैठक इंस्पेक्टर सन्दीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।।*अमित कुमार रिपोर्टर बरवर

*बरवर पुलिस चौकी पर मोहर्रम-रक्षाबंधन को लेकर पीस कमेटी की बैठक इंस्पेक्टर सन्दीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।।*

अमित कुमार रिपोर्टर बरवर 
इस्पेक्टर सन्दीप सिंह-चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने मोहर्रम व रक्षाबन्धन को लेकर सभी से सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की। तथा कोविड गाइडलाइन का सभी लोग पालन करे एवं छोटे-छोटे ताजियों को बनाए बड़ा ताजिया न बनाए। जुलूस न निकाले या हुसैन की सदाए बुलन्द करे ।।
इस मौके पर मिर्जा साहिद बेग,मौलाना जलीश दिलकश,मौलाना जावेद असलम,राहत जैदी,हिकमतुल्ला खां, तहसीन हैदर,रामचन्द्र सक्सेना,हनीफ मेम्बर,राहुल शुक्ला आदि।।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...