Sunday 8 August 2021

आर्य समाज मंदिर के पुनः जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक बैठक की गई जिसमें आर्य समाज मंदिर की पूरी टीम और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी शामिल रहे

आर्य समाज मंदिर के पुनः जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक बैठक की गई जिसमें आर्य समाज मंदिर की पूरी टीम और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी शामिल रहे
मोहम्मदी खीरी की एक आवश्यक बैठक 8अगस्त2021 रविवार सायं 5 बजे आर्यसमाज मंदिर, बाजार खुर्द मोहम्मदी में श्री राजेन्द्र प्रसाद रस्तोगी की अध्यक्षता में तथा अतुल रस्तोगी के संचालन में सम्पन्न हुई,जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। आर्यसमाज मोहम्मदी के सचिव व पुरोहित स्व0 अनिल कुमार पांडेय एड0 के आकस्मिक निधन के बाद मंदिर में हवन आदि के कार्य बाधित हुए,बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी शनिवार से नियमित रूप से साप्ताहिक हवन प्रातः 8बजे से मंदिर परिसर में होगा जिसे कुछ समय के लिए शाहजहांपुर के श्री सत्येंद्र शास्त्री जी सम्पन्न कराएंगे, मोहम्मदी में इस बीच आर्यसमाज पुरोहित की नियुक्ति की जायेगी,बैठक में सुझाव आये कि जर्जर भवन का पुनः जीर्णोद्धार कराया जाये,पुस्तकालय की स्थापना की जाए,साप्ताहिक धार्मिक सत्र शुरू किए जाए,भवन की संपत्ति बनी रहे तथा मासिक खर्च सुचारू रूप से चलते रहे इसकी व्यवस्था करना। बैठक में शाहजहांपुर से मुख्यअतिथि के रूप में आये श्री सत्येन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि आर्यसमाज ने हमेशा सही को सही व गलत को गलत बताया हैं हिन्दू समाज की बहुत सेवा की व समाज को जाग्रत किया है, यज्ञ नियमित रूप से होना चाहिए,आगामी 22अगस्त2021 से शाहजहांपुर आर्यसमाज में एक सप्ताह का पुरोहित प्रशिक्षण शिविर लगेगा , जिसमे इच्छुक पात्र व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।बैठक को मुख्य रूप से श्री प्रवीण मेहरोत्रा, श्री अमित भसीन (जिला संघ चालक)श्री राकेश कटियार, श्री शोभित मेहरोत्रा,श्रीमती सुमन पाण्डेय, संदीप मेहरोत्रा कन्हैया (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद) श्री डॉ रामशंकर गुप्त, श्री नरेन्द्र मेहरोत्रा,श्री रामजी गुप्ता,श्री प्रवीण गुप्ता टेनी श्री देवेंद्र भारद्वाज, श्री आनन्द गुप्ता ने संबोधित किया।

*लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड पसगवां की कई ग्राम पंचायतों की हालत अति पिछड़ी, विकास के नाम पर लाखों रुपए का किया गया गमन*। *क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड पसगवां की कई ग्राम पंचायतों की हालत अति पिछड़ी, विकास के नाम पर लाखों रुपए का किया गया गमन*। 

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*


सिर्फ कागजों पर ही हुआ है विकास, जमीनी स्तर में विकास दर शून्य, साथ ही साथ ग्राम पंचायत की जमीनों के भारी मात्रा में किए गए अधिकारियों और प्रधानों की मिली भगत से अवैध व अपात्र पट्टे। ह्यूमन राइट्स की अंडर कवर इन्वेस्टिगेशन जारी, शीघ्र होगी ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक रूप से जांच, किए गए विकास कार्यों का अधिकारियों से ह्यूमन राइट्स करवाएगी सत्यापन। खुलेगी किए गए भ्रष्टाचार की पोल।

*भ्रष्टाचार में संलिप्त है ब्लाक बेहजम की पैला ग्राम पंचायत जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वही कुछ सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधानों की भ्रष्टाचारी भी बड़े जोर शोर से चल रही है नहीं मानते योगी सरकार की नीतियों को*

*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*भ्रष्टाचार में संलिप्त है ब्लाक बेहजम की पैला ग्राम पंचायत जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वही कुछ सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधानों की भ्रष्टाचारी भी बड़े जोर शोर से चल रही है नहीं मानते योगी सरकार की नीतियों को*
*बनाए जा रहे मनरेगा कार्ड जिसमें सारे अपात्र लोगों को सम्मिलित किया जा रहा है और जो पात्र लोग थे उनको मनरेगा से वांछित कर धांधली की जा रही है*

*आज खबर को प्रकाशित हुऐ दो-तीन दिन हो रहे हैं किसी भी कर्मचारी ने ना तो जांच की है और ना ही कोई उचित करवाई करने की कोशिश की ऐसे ही रहा तो 1 दिन माननीय श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी के नीतियों पर पानी फेर देंगे भ्रष्टाचारी लोग*

*जबकि इसका शिकायती पत्र ब्लाक बेहजम में सोमेश कुमार मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा के माध्यम से दिया गया है जिसकी अभी तक ना तो कोई जांच की है और ना ही कोई उचित कार्रवाई की गई है* 

*आइए आपको अवगत कराते हैं पूरे मामले से यह मामला जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक बेहजम ग्राम पंचायत पैला का है जहां पर जो अपात्र लोग हैं उन लोगों को मनरेगा कार्ड व सरकार की तरफ से आई हुई सरकारी योजनाओं को आवंटित किया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत यह है कुछ नाम सूची में इस प्रकार हैं जो आज तक ना तो मनरेगा में काम करने कभी गए और ना ही वह मनरेगा का लाभ उठाने के पात्र हैं कुछ नाम तो इस प्रकार हैं जैसे कि एक ही परिवार के चार चार लोगों के नाम दिए हुए हैं जो इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं है जो पात्र लोग हैं जैसे कि जिनके पास रोजगार का कोई जरिया नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं ,,न तो उनका जॉब कार्ड बनाया जा रहा है ना ही उनको कोई सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत पैला की जनता काफी परेशान दिख रही है अब देखना यह है की जनपद लखीमपुर-खीरी के जिला अधिकारी महोदय व ब्लाक बेहजम के नवगत विकास खंड अधिकारी महोदय इस पर कोई जांच कर कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा*

*जनपद लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट*

मितौली-कार्यवाहक उप जिलाधिकारी**गुफरान खान संवादाता मितौली तहसील*

*मितौली-कार्यवाहक उप जिलाधिकारी*
*गुफरान खान संवादाता मितौली तहसील*

मितौली - कार्यवाहक उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने मैगलगंज,फत्तेपुर ,मितौली सहित क्षेत्र की दर्जनों पेस्टिसाइड व खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, इस दौरान कुछ दुकानों को नोटिस भी जारी किए है। उप जिलाधिकारी द्वारा की गई निरीक्षण की कार्रवाई के दरम्यान कई दुकानदार शटर गिरा कर नदारद हो गए।

*डीएम ने किया सौजन्या से राजापुर मार्ग का औचक निरीक्षण**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

*डीएम ने किया सौजन्या से राजापुर मार्ग का औचक निरीक्षण*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*
सौजन्या-राजापुर मार्ग पर डिवाइडर के दोनो साइड बनेगी हाटमिक्स सड़क, डीएम ने ईओ को दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 08 अगस्त 2021 : शनिवार को अचानक करीब रात्रि 10 बजे जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद लखीमपुर आरआर अंबेश के साथ नगर की सौजन्या चौक से राजापुर की ओर जाने वाली सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। 

सौजन्या से राजापुर मार्ग पर डिवाइडर के दोनों साइड के सड़कों पर गड्ढों से त्वरित राहत देने के उद्देश्य से हाल ही में नगर पालिका परिषद ने गड्ढों में रबिश भराई। इससे जहां एक और गड्ढों से थोड़ी राहत जरूर हुई मगर रबिश से उड़ने वाली धूल लोगों की परेशानी का कारण बन गई। आम जनमानस की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए डीएम ने स्वयं उक्त मार्ग का स्थलीय भ्रमण कर पूरी वस्तुस्थिति जानी। डीएम ने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि उक्त रोड का जल्द नियमानुसार टेंडर कराकर डिवाइडर के दोनों ओर हॉट मिक्स रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए। ताकि नगर वासियों को सुगम मार्ग उपलब्ध होने के साथ ही असुविधाओं का सामना न करना पड़े। 

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद आरआर अंबेश सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*ससुरालियो पर तेल छिड़ककर जान से मारने का आरोप,केस दर्ज* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

*ससुरालियो पर तेल छिड़ककर जान से मारने का आरोप,केस दर्ज* 
शुभम नागर  सिटी रिपोर्टर अमरोहा
विवाहिता का आरोप है कि ससुराली दहेज में पचास हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों लोगों पर हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के सुबोध नगर कालोनी चंदा वाली मढ़ैया का निवासी स्व. रामौतार की बेटी शांति की शादी वर्ष 2016 में बिजनौर जनपद के चांदपुर थानाक्षेत्र के रफी सराय कुम्हारी वाली गली निवासी नरेंद्र के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।आरोपियों ने विवाहिता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर मारने की कोशिश की।किसी तरह विवाहिता ससुराल वालों के चंगुल से छूटकर अपने मायके आ गई। आरोप है कि 26 जून को फिर ससुराल वाले मायके में आ गए और दहेज की मांग की। विरोध करने पर मारपीट की।पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की

नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*नगर पंचायत बरबर मोहल्ला मौलवीगंज के खाली तालाब के अंदर बढ़ता अतिक्रमण*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*
*बरबर खीरी* एक बार फिर से तालाब के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने फिर से करना शुरू कर दिया है नगर पंचायत ने जिस जमीन को खाली करवाया था उस जमीन पर फिर से अवैध अतिक्रमण करना शुरू हो चुका है अगर नगर पंचायत में ध्यान नहीं दिया है तो जल्दी पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है नगर ध्यान देने की जरूरत है के कर्मचारियों को इस चीज का ध्यान नहीं है कि कहां क्या हो रहा है अगर समय पर नजर डालते तो ये अतिक्रमण नहीं  हो पाता अधिशासी अधिकारी जल्द से जल्द मामले को जांच करके अतिक्रमण को हटवाने।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...