Wednesday 4 August 2021

कब्र से खोदकर किया गया बॉडी का पोस्टमार्टम*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

कब्र से खोदकर किया गया बॉडी का पोस्टमार्टम

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर खीरी*

लखीमपुर खीरी। 
दो महीने पहले दफ़्न किये गए शव को पोस्टमार्टम के लिए क़ब्र खोद कर निकाला गया।
परिजनो ने लगाया है हत्या का आरोप।
क़स्बा खीरी का है मामला।

भाकियू के प्रयासों से हो रहा छिड़काव**इन्तेजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*भाकियू के प्रयासों से हो रहा छिड़काव*

*इन्तेजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*मैगलगंज खीरी।* आज पसगवा ब्लॉक के अब्बासपुर ग्राम पंचायत में स्थित मुर्गी फार्म में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के अथक प्रयास से छिड़काव कार्य चौथे दिन भी जारी रहा वाह पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपम सिंह जी 1 सप्ताह से डेरा डाल के यह मक्खियों से निजात दिलाने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्नेही गुप्ता व पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर अनुपम सिंह जी का बहुत-बहुत आभार वाह क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद किया।

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*आबकारी टीम ने की शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*मोहम्मदी खीरी*
शासन के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ,प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों का  आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर आरके मिश्रा मौजूद रहे,सभी दुकानो को नियमानुसार बिक्री करने के आदेश दे दिए गए।

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव**क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*समाजवादी पार्टी के संघर्ष वादी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव*

*क्राइम ब्यूरो रियाज़ सिद्दीकी खीरी*

*मोहम्मदी खीरी* । जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा मोहम्मदी में मोहम्मदी में समाजवादी के संघर्ष वादी के रूप में पहचाने जाते हैं राम कैलाश यादव यह नाम ऐसा है हर कोई समाजवादी ही नहीं क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति इस नाम से वाकिफ है क्षेत्र में अलग पहचान समाजवादी के लिए 24 घंटे खड़े रहने वाले एक सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं राम कैलाश यादव चाहे दिन हो चाहे रात हो हर वक्त समाजवादी के लिए तैयार रहते हैं इन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए बहुत धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जेल भी गए लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए खड़े रहे कितनी विषम परिस्थिति रही हो हर विषम परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहे और संघर्ष करते रहे हर गरीब मजलूम बेसहारा लोगों का सहारा बनते हैं राम कैलाश यादव यादव जी समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए मोहम्मदी विधानसभा के अखिलेश यादव की सरकार में सफल विधानसभा अध्यक्ष भी रहे सत्ता में रहते हुए हर गरीब मजलूम बेसहारा असहाय लोगों की मदद करना इनकी पहली प्राथमिकता रही है राम कैलाश यादव एक अच्छे अधिवक्ता के रूप में भी जाने जाते है राम कैलाश यादव से खास बातचीत में राम कैलाश यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव जो हमें प्रेरणा दी है समाजवाद के रास्ते पर चलने की हम उसी रास्ते पर आज भी चल रहे हैं सबसे पहले जिला अध्यक्ष रामपाल यादव को माननीय अखिलेश यादव ने सपा का जिला अध्यक्ष बनाकर अच्छा फैसला लिया है और रामपाल यादव समाजवादी पार्टी को काफी मजबूत करते नजर आ रहे हैं जब से रामपाल यादव जिला अध्यक्ष बने हैं जब से बराबर समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है समाजवादी पार्टी अच्छा काम कर रही है हर गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की आवाज उठाने का काम करती है और समाजवादी पार्टी का कुनबा बराबर बढ़ता जा रहा है और आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और विकास पुरुष  माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे और फिर उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।

Tuesday 3 August 2021

*सीतापुर में दिनदहाड़े डाक्टर की तलवार से काटकर हत्या**रिपोर्टर इंतजार खान*

*सीतापुर में दिनदहाड़े डाक्टर की तलवार से काटकर हत्या*
*रिपोर्टर इंतजार खान*

*हरगांव सीतापुर* । थाना हरगांव इलाके में मंगलवार की सुबह एक डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने डाक्टर के एक हाथ को भी काट कर अलग कर दिया। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी तलवार से ताबड़तोड़ वार किए।दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई।वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।अखिलेश ने कहा कि पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना भाजपा सरकार में अपराधियों के बैखौफ हौसलों को दर्शाता है।हरगांव थाना क्षेत्र मुंद्रासन में कमला चिकित्सालय के नाम से मुनेन्द्र वर्मा (45) का दवाखाना गांव के बाहर है। रोज की तरह मुनेन्द्र अपने दवाखाने पर मरीजों को देख रहा था। दोपहर करीब दो बजे गांव का अक्षयलाल तलवार लेकर आ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आरोपी ने ताबड़तोड़ डाक्टर पर वार करना शुरू कर दिया। मुनेन्द्र का हाथ कटकर अलग गिर गया। गर्दन भी आधी कट गई। हमलावर के रौद्र रूप को देख किसी की हिम्मत उसे पकड़ने की नहीं हुई। डाक्टर पर कई वार करने के बाद वह फरार हो गया। गला कटने के कारण मौके पर ही डाक्टर ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर एसपी आरपी सिंह मौके पर पहुंच गए। इलाकाई पुलिस भी फास्ट हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि आरोपी और मृतक के बीच जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा था। पूछताछ में अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। जिस धारदार हथियार से वारदात हुई है उसको बरामद कर लिया गया है।

*मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल**रिपोर्टर इंतजार खान*

*मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल*

*रिपोर्टर इंतजार खान*

*मितौली खीरी* । जनपद में मितौली पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों में दहशत का माहौल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में मितौली पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती जा रही है। पहले की अपेक्षा जहाँ एक तरफ अपराध में गिरावट आई है तो वही दूसरी तरफ अपराधियों की लगातार धरपकड़ जारी है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के क्रम में मितौली पुलिस ने लालाराम पुत्र बाबूराम, निवासी मूसेपुर थाना मितौली को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियुक्त पर अपराध संख्या 260/2021 धारा 60(2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चतम न्यायालय भेज दिया। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने शराब बनाने के उपकरण व लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया।

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं**रिपोर्टर इंतजार खान*

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं*

*रिपोर्टर इंतजार खान*

*मैगलगंज खीरी*। भारतीय जनता पार्टी के कस्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू ने ग्रामीण क्षेत्रो की जनता से सीधा संवाद करने मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत अशिकनगर व हुसैनपुर पहुँचे। गाँव पहुचने के बाद विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी तथा जल्द से जल्द उन समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया। भाजपा विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व की भांति फिर से सहयोग की अपील की तथा लोगो को यह भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या नही होगी। विधायक के स्वागत के लिए ग्राम पंचायत अशिकनगर के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...