Monday, 28 June 2021

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*

अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन
ढकेरवा खीरी
उत्तर प्रदेश योगी सरकार चौबीस घंटे बिजली देने के आदेश दे रही है लेकिन बिजली विभाग की लापवाही से ढखेरवा क्षेत्र के लखन पुरवा लवेद पुर, कंचनपुर जगतापुर मल्लबेहड  , इसी तरह दर्जनों गांवों में लोग हुए परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं बिजली विभाग की लापवाही के चलते गांवों में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही एक तरफ़ गर्मी से परेशान मनुष्य दूसरी तरफ बिजली की कटौती से परेशान बिजली की कटौती दिन में ज्यादा रहती है उधर रात 10 बजे से बिजली कटौती हो जाती है फिर कोई समय नहीं है कि किस टाइम बिजली आएगी कोई समय नहीं है

Monday, 21 June 2021

*मैगलगंज खीरी* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* *इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*मैगलगंज खीरी*
 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

*इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पसगवां राधेश्याम जिला पंचायत सदस्य दिनेश गुप्ता तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू ,करमोलिया प्रधान डॉ0 विशाल राठौर,हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह राठौर,शिवेन्द्र गुप्ता आदि वरिष्ठ खाता धारकों की उपस्थिति में हुआ एटीएम का उद्घाटन*

Saturday, 12 June 2021

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* *_मैगलगंज खीरी_* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_*

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* 

 *_मैगलगंज खीरी_* 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

 _जिस समय कोविड महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है।और सरकार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम व विज्ञापन आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।ऐसे समय मे मैगलगंज के निवासी लखीमपुर खीरी के ब्यूरो चीफ युवा पत्रकार  ने एक अनूठी पहल कर देश की जनता को जागरूक करने की ठानी है।लखीमपुर खीरी  की मीडिया टीम ने अपने  साथियों के साथ वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करा पसगवां सी एच सी में टीकाकरण कराया है।और सभी जनता से अपील की कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन की मुहिम का हिस्सा बनकर टीकाकरण करा कोरोना से जंग जीतने में सहयोग करें।टीकाकरण कराने वाले ग्रामीण सेवा महासभा के प्रदेश प्रभारी, एवं लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला अध्यक्ष एवं हिंदी संवाद न्यूज़ पोर्टल एवं हिमालय उजाला एवं नोएडा परिक्रमा के ब्यूरो चीफ अमित कुमार राठौर , राष्ट्रीय मीडिया संघ के लखनऊ मंडल प्रभारी अजय कुमार राठौर , अमर भारती (पत्रकार) सर्वेश कुमार, आदि सभी लोग मौजूद रहे।_

Tuesday, 8 June 2021

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों  ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय के निर्देशन में जनपद पीलीभीत के समस्त थानों द्वारा आज बैंक चैंकिग अभियान के दौरान  सीसीटीवी कैमरों तथा इमरजैंसी सायरन/फायर अलार्म की स्थित को चेक किया गया तथा आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे  सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तथा जो कैमरों चालू हालत में नहीं है उन्हें तत्काल सही करवाने हेतु पैट्रोल पंम्प मालिकों को कहा गया। बैंक के बाहर आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों को चैक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया ॥ 


Sunday, 6 June 2021

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

लखीमपुर खीरी।। आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ के जिला उपाध्यक्ष खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहम्मदी क्षेत्र के गरीब नाथ धाम पर किया गया जिसमें एनजीओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार व वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान गरीबों असहाय वृद्धा वेवाओ की मदद व अनाथालय बच्चों की शिक्षा के विषय पर चर्चा की गई।और उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से हमारा एनजीओ संपूर्ण भारत में गरीब असहाय वृद्धा वेवाओ अनाथालय बच्चों की मदद करता चला आ रहा है और मैं आप सभी से यही आशा करता हूं। कि आप सब हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और समाज में हो रही बुराइयों को दूर करेंगे वह महिलाओं की आवाज को उठाएंगे वह उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस कोरोना काल में हमारी संस्था के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है और हम सब भी मिलकर कर रहे हैं कहीं पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो और प्रकृति सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और इसी दौरान एनजीओ के जिला सचिव रामप्रताप ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह,शिवकरण मौर्य,जसकरण मौर्या,श्यामपाल,गोविंद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*हर बेसहारा का सहारा बने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*

*हर बेसहारा का सहारा बने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*


 *मोहम्मदी खीरी* आपको बताते चलें चाहे गरीबों की भूख मिटाना हो या उनके कपड़ों की समस्या हो समाज में कैसे भी कार्य हो गोवंश  की सुरक्षा हो या दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाना हो ऐसे में मोहम्मदी से N.B.T. समाजसेवी पत्रकार  शिवम राठौर सामने निकल कर आते हैं।
ऐसा ही एक दृश्य आज सामने आया, जी हा मोहम्मदी  शाहजहांपुर मार्ग पर आज एक महिला मिली जोकि छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखी प्यासी बैठी हुई थी  जिसकी जानकारी समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर को प्राप्त हुई तो समाज सेवी  पत्रकार शिवम राठौर में छोटे-छोटे बच्चों और उस महिला को ताजा भोजन घर से बनवा कर दिया।
*आपका यह कार्य गरीबों और असहाय लोगों के लिए अंधेरे में चिराग का कार्य करता है*

*MINERVA NEWS 24×7 LIVE*

मोहम्मदी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के निर्देश में वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की गई।

 मोहम्मदी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के निर्देश में वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की गई।
आज मोहम्मदी 144 विधानसभा विधानसभा मैं आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रवि तिवारी जी के निर्देशन में 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहम्मदी तहसील के इस्लामाबाद प्राथमिक विद्यालय में पीपल का पेड़ लगाकर वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की इसमें विधानसभा प्रभारी रवि तिवारी जी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...