Saturday 20 February 2021

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खननजिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायतगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन  माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खनन
जिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायत
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर कस्बे में गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया खुलेआम बीच बाजार से निकालता है भरकर बालू की ट्राली जिसकी उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसने एक पत्रकार व अधिवक्ता कोई जान माल की धमकी दे डाली आखिर इतनी बड़ी धमकी बिना किसी संरक्षण के नहीं दी जा सकतi hsi इससे पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौरव गुप्ता का बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक बार सीज किया जा चुका है फिलहाल उक्त मामले की लिखित शिकायत की जा चुकी है

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्लागुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्ला

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज


पलिया लखीमपुर खीरी।। आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में आठवीं तहसील पलिया लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार   समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की पलिया स्थित बजाज शुगर मिल है जिसने वर्ष 2019-20 खरीद में 13 फरवरी 2020 के बाद से अभी तक गन्ना किसानों का कोई भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण गन्ना किसान काफी परेशान है जबकि भारत का सर्वोच्च न्यायालय गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में कराने के लिए कह रहा है गन्ना किसानों का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए   विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन  तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पलिया दिनेश गुप्ता, सुदेश गुप्ता,अमित जायसवाल, सुभाष, कुलदीप जायसवाल अमित सिंह, पुनीत कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, तहसील मितौली अमित शुक्ला  कुलदीप शुक्ला, लक्ष्मीकांत दीक्षित, विकास शुक्ला,अखिलेश पंजाबी ,मोहित बाबा, राम औतार राठौर, अनिल गौतम,सैफ,बबलू आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। 
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संगतिन ऋचा सिंह ने किसानों से अपने हितों के लिए जागरूक रहने की बात कही। भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर कृषि बिलों के वापस होने तक यह लड़ाई जारी रखेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि यह सरकार झूठे आरोप लगाकर किसान संगठनों को बदनाम करने की जो साजिश रच रही है, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं किसान नेता अल्पना सिंह ने कृषि कानूनों को काले कानून बताते हुए सभी से इनका जमकर विरोध करने को कहा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि यह सरकार किसानों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है, और वार्ता के नाम पर केवल भरमाने का काम कर रही है। भारतीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने उपस्थित किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब एक साथ मिलकर किसानों पर हो रहे इस अत्याचार का विरोध करें। बैठक को अन्य जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें जितेंद्र मिश्रा, शोभा लोधी, दिनेश शुक्ला, काशिफ अंसारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी, आबिद अली, शैलेंद्र राज, राजू खान, मेराज, मोहित सिंह, तौफीक खान, साहेब आलम, मासूम अली, दिलीप वर्मा, रंजीत सिंह, जयदीप सिंह, परमप्रीत, सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जय वीर सिंह, केवल सिंह सहित क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक किसान व संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ
उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से देश में चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

*पानी में जहर मिलाकर साथ लाया था*
रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया।

*रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दी*
रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है।

*आईजी ने कहा, काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी*
मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज रावत की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का नाम लिख लिया गया है। आईजी ने बताया कि लंबू केवल रागिनी को मारना चाहता था। काजल और कोमल से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी।

*चिप्स के पैकेट ने दिया सुराग*
पुलिस के हाथ शुक्रवार की सुबह अहम सुराग लगा था। घटनास्थल के पास से फोरेंसिक टीम को चिप्स का पैकेट मिला था। इस पैकेट को सुंघने के बाद खोजी कुत्‍ता एक दुकान की तरफ बार-बार जा रहा था। चिप्स इसी दुकान से खरीदा गया था। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच की तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने दुकान से चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त कर लिये थे।

*बेरोजगारों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी में 50 हजार पदों पर होने जा रही भर्तियां*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*बेरोजगारों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी में 50 हजार पदों पर होने जा रही भर्तियां*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को बड़ा अवसर देने जा रही है। योगी सरकार राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की नई भर्ती प्रक्रिया पर अपनी सहमति जता दी है। अब जल्दी ही आयोग इन पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्ररंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। इसके साथ ही चयन आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी कर देगा।
यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों के इन रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि योजना बना ली गई है। इस संबंध में सरकार को भी जानकारी दे दी गई है। सरकारी विभागों के रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली तैयार कर उसका प्रजेंटेशन बीते दिनों सीएम योगी के समक्ष किया गया था। उसके बाद अब आयोग ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने की तैयारी शुरू की है। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

*इस प्रकार है पदों का ब्यौरा* : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों, राजस्व परिषद में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक-ग्रुप -सी के 1817 पदों, राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के 1137 पदों, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पदों, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पदों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पदों, वन विभाग में वन रक्षक के 694 पदों, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पदों और चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पदों पर भर्ती करने के लिए कार्यवाही शुरू की गई है। इस साल इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी कई अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आयोग कर रहा है।

*भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द* : चयन आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की नियुक्तियां द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार की जाएगी। अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले पीईटी आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होगी। एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक काट दिया जाएगा। पीईटी का रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगा। पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी। स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग करेगा। मुख्य परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों के भी रिक्त पद इसी प्रक्रिया से भरे जाएंगे।

*जल्द जारी होंगे अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट*: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बीते दो वर्षों में कराई जा चुकी प्रारंभिक परीक्षाओं के भी घोषित करने जा रहा है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अवर अधीनस्थ सेवा का अंतिम परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार मंडी परिषद में टंकन एवं आशुलेखन परीक्षा बीते माह हो चुकी है, इसका अंतिम परिणाम अगले माह मार्च में घोषित कर दिया जाएगा। कनिष्ट सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के लिए हुई परीक्षा के अंतिम परिणाम अगले माह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। चयन आयोग के पुर्नगठन के बाद 17,243 अभ्यर्थियों को नौकरी देने की संस्तुति आयोग के स्तर से की जा चुकी है, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को सरकार के स्तर से नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं।

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक निर्देश जारी करते हुए कहाकि, यूपी के करीब ढाई करोड़ वाहन चालकों की आंखों की जांच होगी। इसकी जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग को सौंपी है। साथ ही इस पर आने वाले खर्च को गृह और परिवहन विभाग आपसी सहमति से वहन करेंगे। ऐसा मानना है कि आंखों की जांच से लगभग 12 फ़ीसदी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
लखनऊ के इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कहाकि, वाहन चालकों की आंखों की जांच के लक्ष्य को एक साल में पूरा करें। साथ ही यह भी कहाकि, जितने भी हाईवे हैं उनके किनारे ट्रामा सेंटर खोलने के लिए सरकार उनको बहुत ही कम कीमत पर जमीन मुहैया कराएगी। हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के ट्रामा सेंटर मददगार साबित होगा। घायलों को समय से उपचार मिल सकेगा, जिस वजह से मृतकों की संख्या में कमी आएगी।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहाकि, हर साल सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 37 फीसदी मौतें ओवर स्पीड से होती हैं। जिनमें सर्वाधिक 18 से 35 साल के युवा शामिल हैं।

Thursday 18 February 2021

दिवंग को परेशान करने वाले युवक की हुई गिरफ्तारी


दिवंग को परेशान करने वाले युवक की हुई गिरफ्तारी



कल रात्रि में रामचंद्र नामक व्यक्ति ने थाना गुडंबा में तहरीर देकर न्याय की मांगी थी गुहार

तो वहीं दिव्यांग रामचंद्र का कहना था आए दिन  किया करता थे परेशान

तहरीर को संज्ञान में लेते हुए थाना गुडंबा प्रभारी फरीद अहमद ने किया परेशान करने वालों को गिरफ्तार

परेशान करने वाला व्यक्ति का नाम है दुर्गेश आए दिन रामचंद्र की पान की गुमटी के सामने करता था  पेशाब रामचंद्र के मना करने पर देता था  गालियां  तो वही कल हद को पार करने के बाद कल मारपीट भी की रामचंद्र के साथ में रामचंद्र परेशान होकर पुलिस की ली सरण पुलिस ने भरपूर तरीके से की मदद आरोपी को किया गिरफ्तार


रामचंद्र उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है पान की गुमटी खोल कर अपने परिवार का कर रहे थे पालन-पोषण वहीं पर कुछ दबंग आकर आए दिन किया करते थे परेशान तो वहीं थाना प्रभारी फरीद अहमद ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...